3 लाख में बिजनेस: क्या आप 3 लाख रु. लगाकर कोई फायदेमंद बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं लेकिन आपके पास अच्छा बिजनेस आईडिया नहीं है?
अगर हां, तो आज के इस आर्टिकल के साथ लास्ट तक बने रहे क्योकि आपके इस समस्या का समाधान इस आर्टिकल में मिलने वाला है.
वैसे इंटरनेट पर आपको ऐसे ढेरो वीडियो और आर्टिकल मिल जाएगे जिनमे बिजनेस आईडिया के बारे में तो बताया गया है लेकिन वो ऐसे बिजनेस हैं जिनमे हर कोई आसानी से सफल नहीं हो सकता है.
और जब हम किसी बिजनेस की शुरुआत करते हैं उसमे खून-पसीने के पैसों की कमाई लगानी पड़ती है.
अब आप ही सोचिए कि अगर बिजनेस आईडिया ही अच्छा नहीं होगा तो उसमे सफलता क्या खाक मिलेगी?
इसलिए Earningmitra टीम ने आपके समय , पैसे और मेहनत को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में ऐसे फायदेमंद बिजनेस आईडिया की लिस्ट तैयार की है जिन्हें 3 लाख रु. के इन्वेस्टमेंट में शुरू करके आप सफलता पा सके.
तो बिना देरी किए आईए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं 3 लाख रु. में किए जा सकने वाले बिजनेस आईडिया.
3 लाख में बिजनेस | Business Ideas Under 3 Lakhs Rupee In Hindi 2024
राइस मिल का बिजनेस
अगर आपके पास 3 लाख रु. हैं तो आप राइस मिल का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं.
खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अनुसार मिनी राइस मिल लगाने के लिए करीबन 3.5 लाख रु. का लागत आता है.
अगर आपके पास पहले से ही जमीन है तो यह निवेश और भी कम हो जाएगा.
बता दें कि मिनी राइस मिल स्टार्ट करने के लिए आपको 1000 वर्ग फुट शेड लगवाने की आवश्यकता होगी.
शेड लगवाने पर आपको 2 लाख रु. तक का खर्च आएगा और 1 लाख राइस मिल से जुड़े सभी मशीनिरी खरीदने में खर्च करने पड़ेंगे. इसके अलावा कुछ पैसे वर्कर की सैलरी देने में भी खर्च करना पड़ेगा.
खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अनुसार 3.5 लाख रु. इन्वेस्ट करने के बाद राइस मिल से होने वाली कमाई का आंकड़ा इस तरह से है.
अगर आप एक साल में 369 क्विंटल धान का प्रोसेसिंग किया जाता है तो 1,200 रु. प्रति क्विंटल के हिसाब से इसका कीमत 4 लाख 43 हजार रु. होगा.
इसे बेचने पर 5 लाख 53 हजार रु. का सेल हो सकता है.
इस तरह आपका कुल कमाई 1 लाख 10 हजार रु. से ज्यादा होगा.
पेपर प्लेट और कप बनाने का बिजनेस
आजकल Market में पेपर से प्लेट और कफ की बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ रही है क्योकि एक तो इन्हें इस्तेमाल करना आसान होता है और दाम में सस्ते होते हैं.
बता दें कि कैटरिंग में डिस्पोजेबल प्रोडक्ट यानी पेपर प्लेट और कप का बहुत ज्यादा खपत होता है.
अगर आपके पास 3 लाख रु. में हैं तो आप मोटी कमाई वाला यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं.
इसके लिए आपको पेपर कप-प्लेट बनाने वाली ऑटोमैटिक मशीन खरीदना होगा जो 2-3 लाख में मिल जाती है.
मशीन खरीदने के बाद आप पेपर से बने कप-प्लेट बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
इस बिजनेस में होने वाली कमाई की बात करे तो इसका हिसाब आप इस तरह से लगा सकते हैं कि 1 किलोग्राम कच्चे माल से 300 प्लेट बनाया जा सकता है.
यह कच्चा माल 200-250 रु. प्रति किलोग्राम के भाव में मिलता है.
वहीं 100 पेपर प्लेट मार्केट में 200-300 रु. में मिलता है.
अगर आप दिन में 1 हजार पेपर प्लेट भी बनाते हैं तो हर महीने 60-80 हजार रु. कमा सकते हैं.
सोया पनीर का प्लांट लगाए
3 लाख में बिजनेस आईडिया की तलाश कर रहे हैं तो टोफू यानी सोया पनीर का प्लांट लगाना आपके लिए बहुत अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है.
यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमे कुछ ही महीनों के अंदर आप लाखो रु. की कमाई कर सकते हैं.
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको मशीनिरी और कच्चा माल खरीदने में पैसे खर्च करने होंगे.
अगर मशीनिरी की बात करे तो आपको सेपरेटर, जार, छोटा फ्रीजर,बॉयलर आदि सामान खरीदना होगा. इन सबमे आपको करीबन 2 लाख रु. का खर्च आएगा.
सभी जरूरी मशीनिरी और कच्चा माल खरीद लेने के बाद आपको एक कारीगर भी काम पर रखना होगा जो टोफू (Soya Paneer) बनाना जानता हो.
बता दें कि टोफू का बाजार भाव 300-400 रु. प्रति किलोग्राम है. अगर आप एक दिन 10 किलोग्राम सोया पनीर बनाते हैं तो इससे आपको 3-4 हजार रु. का कमाई होगा.
लेकिन अगर आप थोड़ी मेहनत और सूझबूझ से रोजाना 30-35 किलोग्राम टोफू बनाकर मार्केट में बेचने में कामयाब हो जाते हैं तो आप इस बिजनेस से हर महीने 1 से 1.50 रु. की कमाई कर सकते हैं.
पानी का बिजनेस
आजकल शहरो में साफ पानी मिलना एक आम समस्या बनता चला जा रहा है. इसलिए कई लोग अब RO वाटर खरीदकर इस्तेमाल करते हैं.
अब बहुत सारे ऑफिस में भी पानी के जार खरीदे जाते हैं. और आप जानते हैं ही है कि गर्मी के दिनों में पानी की कितनी किल्लत हो जाती है.
ऐसे में पानी का बिजनेस स्टार्ट करना भी काफी अच्छा बिजनेस आईडिया हो सकता है.
छोटे लेवल पर इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको कम से कम 1000 वर्ग फ़ीट जगह की जरूरत होगी. अगर आपके पास इतना जगह है तो अच्छी बात है , नहीं तो आप किराए पर लेकर भी काम चला सकते हैं. लेकिन वहां बोर होना चाहिए. या फिर आपको खुद ही बोर करवाना पड़ेगा.
इसके बाद आपको 500 या 1000 लीटर प्रति घंटे की क्षमता वाला RO प्लांट लगवाना होगा. इसका खर्च मशीन के प्रकार (सेमी ऑटोमैटिक या फुली ऑटोमैटिक) पर निर्भर करेगा जो कि 1-5 लाख के बीच हो सकता है.
प्लांट के लिए आपको अलग से बिजली कनेक्शन कराना होगा. साथ में 2-3 कर्मचारी भी काम पर रखना पड़ेगा. इसके अलावा पानी सप्लाई करने के लिए आपको लोडिंग ऑटो भी खरीदना होगा. अगर आपके पास बजट नहीं है तो आप ड्राइवर और गाड़ी किराए पर लेकर भी काम चला सकते हैं.
अब अगर इस बिजनेस से होने वाली कमाई की बात करे तो यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप रोजाना कितने कंटेनर पानी ग्राहक को बेचते हैं.
मानकर चलते हैं कि आप एक दिन 100-150 कंटेनर पानी बेचते हैं तो आप इस बिजनेस से हर महीने 75 हजार रु. की कमाई कर सकते हैं.
भविष्य में कस्टमर की संख्या बढ़ने के साथ आपका कमाई भी बढ़ने लगेगा.
पापड़ बनाने का बिजनेस
क्या आपको पापड़ खाना पसंद है?
अगर पसंद है तो अच्छी बात है और नहीं तो भी अच्छी बात है.
क्योकि आप पापड़ खाए या न खाए बाकी लोगो तो सुबह-शाम पापड़ खाते ही है. इसलिए Market में इसकी साल भर बहुत ज्यादा डिमांड रहती है.
ऐसे में अगर आपके पास 3 लाख रु. है तो इतने पैसों में आप पापड़ बनाने का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं.
बता दें कि इस बिजनेस को Best Business Ideas में गिना जाता है.
बैंडेज बनाने का बिजनेस
आज के टाइम पर यह सबसे अच्छा बिजनेस आईडिया है क्योकि गाँव से लेकर शहर तक के हर हॉस्पिटल में बैंडेज का इस्तेमाल किया जाता है.
इसके अलावा मेडिकल स्टोर में भी बैंडेज की बहुत ज्यादा डिमांड होती है.
अगर हमे शरीर में कहीं पर भी थोड़ा सा खरोच आ गया या कोई चोट लग गई तो हम जल्दी से जल्दी बैंडेज लगाते हैं.
अगर आप बैंडेज बनाने का बिजनेस स्टार्ट करते हैं तो शुरू में आपको सिर्फ 2-3 लाख रु. का ही खर्च आएगा.
अगर आप हमारी माने तो पहले इस बिजनेस को स्मॉल लेवल पर शुरू करें और जब Market में आपके बिजनेस की पकड़ बन जाए तो आप बड़े पर बिजनेस को कैसे ले जाए? इसके बारे में सोचें.
अगर आप इस तरह से बिजनेस स्टार्ट करेगे तो आपको बहुत फायदा होगा.
कार वाशिंग सेंटर शुरू करें
अगर आप 3 लाख में कोई आसान बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो आप कार वाशिंग सेंटर खोल सकते हैं.
यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको काफी भी नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा.
आपको पता है कि आज के टाइम पर हर किसी के पास दुपहिया या चारपहिया वाहन है.
ऐसे में हर कोई अपने वाहन को साफ-सुथरा रखना चाहता है.
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको कार वाशिंग से जुड़े मशीनिरी खरीदना होगा और किसी अच्छे लोकेशन पर बड़ा दुकान डालना होगा.
अगर आपके पास बजट है तो आप अपने साथ कुछ लोगो को काम पर भी रख सकते हैं.
DJ सर्विस बिजनेस
अगर आप 3 लाख में बिजनेस आईडिया की तलाश कर रहे हैं तो Dj सर्विस का बिजनेस भी बहुत अच्छा ऑप्शन है.
Dj की जरूरत शादी , बारात के साथ-साथ छोटी-मोटी पार्टी और अन्य कार्यक्रम में पड़ती रहती है.
बता दें कि शादी के सीजन में इस बिजनेस में सबसे ज्यादा कमाई होती है.
अगर आप इस बिजनेस को स्टार्ट करते है तो आपको केवल एक बार पैसे लगाना होगा फिर आप पूरे साल यहां से बार-बार कमाई कर सकते हैं.
खिलौने बनाने का बिजनेस
पिछले कुछ सालों से मार्केट में खिलौनों की डिमांड बढ़ रही है. अगर आप 3 लाख में यह बिजनेस स्टार्ट करते हैं तो आप यहाँ से साल के 12 महीने मोटी कमाई कर सकते हैं.
जैसा कि आप जानते हैं छोटे बच्चो को खिलौनों से खेलने में बड़ा मजा आता है. अगर बच्चे को कोई खिलौना पसंद आ जाता है तो वह उसे खरीदने की जिद करने लगता है और माता-पिता को बच्चे का जिद पूरा करना पड़ता है.
ऐसे में आप खिलौने बनाने का बिजनेस स्टार्ट करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च नहीं की जरूरत नहीं पड़ेगी.आप 2-3 लाख रु. के लागत में इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं.
रेस्टोरेंट का बिजनेस
रेस्टोरेंट बिजनेस शुरू करना Big Business Idea है. साथ ही ये हमेशा चलने वाला बिजनेस है।
क्योकि खना-पीना तो लोगो के जीवन का एक अहम हिस्सा है और अगर कुछ बढ़िया लजीज डिश खाना हो तो लोग रेस्टोरेंट का ही रूख करते हैं।
रेस्टोरेंट बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बिल्डिंग , फर्नीचर , फ़ूड बनाने के स्टाफ , होटल मैनेजमेंट मैनेजर,और FSSAI License की जरूरत होगी।
इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट का शोरूम
आपने नोटिस किया होगा कि पिछले कुछ सालों के इलेक्ट्रॉनिक चींजों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है।
इसका वजह ये है कि धीरे-धीरे जमाना डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ रहा है।
ऐसे में TV,कूलर , फ्रीज , PC जैसे Electronic चीज़ों का शोरूम खोलना भी Profitable बिज़नेस में से एक है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बड़े स्केल पर इन्वेस्टमेंट करना होगा। और Showroom का लोकेशन भी किसी ऐसे जगह चुनना होगा जहां से कस्टमर आते-जाते रहते हों।
3 लाख में बिजनेस [निष्कर्ष]
तो दोस्त, ये थे कुछ बिजनेस आईडिया जिन्हें आप 3 लाख रु. के इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं. उम्मीद हैं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा.