Project Report Banane Ka Tarika | Project Report PDF [फ्री]

Free join our 2k community
3.9/5 - (8 votes)

आपने इससे पहले कभी बिजनेस लोन के लिए अप्लाई नहीं किया है और न ही बिजनेस रिपोर्ट बनाया है. 

इसलिए आपको बिजनेस रिपोर्ट तैयार करना थोड़ा कठिन लग रहा है . लेकिन आगे मैं आपको बहुत ही आसान तरीके से बताऊँगा कि किसी भी Business Loan के लिए Apply करने हेतु कैसे और किस फॉर्मेट में बिजेनस रिपोर्ट बनाना चाहिए जिससे आपको लोन का अप्रूवल आसानी से मिल जाए. 

Business Project Report Meaning In Hindi

बिजनेस प्रोजेक्ट रिपोर्ट को बिजनेस प्लान के नाम से भी जाना जाता है. इसकी सिफारिश Bank के अधिकारी द्वारा तब की जाती है जब कोई व्यक्ति बिजनेस लोन के अप्लाई करता है. 

बिजनेस रिपोर्ट के आधार पर ही Bank के अधिकारी डिसाइड करते हैं , कि इस व्यक्ति का बिजनेस सक्सेसफुल हो पाएंगे या नहीं. 

अगर इनका बिजनेस सक्सेफुल नहीं हुआ तो प्रोफिट कमाने की दूर की बात बैंक का लोन भी चुकता कर पाएंगे. 

ऐसे में Bank घाटे में जा सकता है. 

इसलिए Bank वाले बिजनेस लोन देने से पहले बिजनेस रिपोर्ट की मांग करते हैं ताकि बिजनेस की सफलता को आंका जा सकते हैं. और डिसिजन लिया जा सके कि क्या Business Loan का Approval दिया जाए या नहीं. 

Business Project Report Banane Ka Tarika

अगर आप अपने Business के लिए Bank में लोन हेतु Apply करना चाहते है तो बिजनेस रिपोर्ट बनाते हैं समय इन चीजो का ब्योरा जरूर दें- 

1. Introductory Page – 

इसमे आप इस बिजनेस का पोटेंशियल , कस्टमर की जरूरत, इन्वेस्टमेंट आदि का शार्ट में डिटेल देंगे.

2. Scope Of The project-

बिजनेस रिपोर्ट के इस पार्ट में आप आपने बिजनेस के बारे में उन चीजो की संक्षिप्त जानकारी देंगे जो आप आगे करने की सोच रहे हैं. 

3.Details About Pramoter-

यहाँ आप बतायेगे कि आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने में , इसे प्रमोट करने में जो लोग आपका हेल्प करेगे , उनकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या है? यानी उन्होंने कितनी पढ़ाई-लिखाई की है? उनको इस फील्ड में काम करने का कितना एक्सपीरियंस है आदि. 

4.Product/Service-  

बिजनेस प्लान के इस पार्ट में आप मेंशन करेगे कि आप क्या चीज बेचना चाहते हैं , कस्टमर को कौन सी सर्विस देंगे? 

5. Location Details- 

आप किस जगह पर अपना बिजनेस यूनिट शुरू करना चाहते हैं. इस जगह में ऐसी क्या खास बात है इसका भी जिक्र करें. 

6. Plant & Machinery Details-  

अगर आप कोई ऐसा बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं जिसमें प्लांट और मशीनरी की जरूरत पड़ती है तो आप उसका विवरण भी दें.

7. Raw Materials 

अगर आपका Business Manufacturing से जुड़ा है तो इसके लिए आपको किन-किन रॉ मटेरियल की जरूरत होगी. इसे स्पष्ट करें. 

8. Market Potential And Marketing Strategy 

आप जिस बिजनेस को शुरू करने वाले हैं उसका Matket कितना बड़ा है. और आप अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए Marketing की कौन-सी टेक्निक को अपनाएंगे. इन चीजो की जानकारी अपने बिजनेस रिपोर्ट में लिखें. 

9. Employees Details 

अगर आप कोई ऐसा बिजनेस शुरू करने वाले हैं, जिसे आप खुद अकेले मैनेज नहीं कर सकते हैं तो इस बिजनेस को अच्छे से करने के लिए आपको कितना Emplyee काम पर रखना होगा, उनका एजुकेशन क्वालिफिकेशन, वर्किंग एक्सपीरियंस कितना होगा? इन सब का डिटेल दें.  

10. Project Cost 

इस प्रोजेक्ट को शुरू करने में आपको कितना इन्वेस्टमेंट लग सकता है. इसकी जानकारी बिजनस रिपोर्ट में शामिल करें. 

11. Application of Fund 

लोन/फण्ड मिलने के बाद आप इन पैसों को कहाँ-कहाँ और कितना इन्वेस्ट करेगे? इन सबका विवरण अपने बिजनेस रिपोर्ट में शामिल करें. 

इन सबके अलावा अपने बिजनेस रिपोर्ट में आपको ये चीज भी मेंशन करना होगा. तभी कहीं जाकर आपको बिजनेस लोन का अप्रूवल मिल सकता है- 

  • Means Of Financing 
  • Balance Sheet 
  • Profit And Loss Statements. 
  • Cash Flow Statements
  • General Ratios 
  • Break- Even Point Evaluations 

Business Project Banane Ka Tarika [अंतिम शब्द] 

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आज के पोस्ट से आपको समझ में आ गया होगा कि आप Bank से बिजनेस लोन लेने के लिए कैसे बनाए और इस Project report में क्या-क्या चीजें शामिल करें. 

आज के इस पोस्ट में हमने आपको project banane ka tarika और Project Report Meaning In Hindi दोनों को अच्छे से समझाया है. 

अगर आपको अभी भी प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने में समस्या आ रहा है तो आप इस सेम्पल PDF का हेल्प ले सकते है- 

Hi there! I'm a blogger and my main goal is to help people by sharing precise and valuable information through my blog.

Leave a Comment