Asian paints डीलरशिप कैसे लें 2023 में

Free join our 2k community
3.3/5 - (3 votes)

Asian Paints Limited एक भारतीय multinational paint company है। इसे भारत की सबसे अच्छी paint company के रूप मे जाना जाता है। भारत के आजाद होने के पहले सन् 1942 मे Champaklal Choksey, Chimanlal Choksi, Suryakant Dani और Arvind Vakil ने मिलकर इस कंपनी को शुरू किया था। यह company आज 15 देशों मे अपना कारोबार करती है। इस company के 26  paint manufacturing units हैं। 

आज इस company के पास 55,000 से भी ज्यादा distributor का network है। आमतौर पर company नए-नए product लाती रहती है और अपने network और dealer की संख्या बढ़ाने पर भी काफी ध्यान देती है। 

यदि कोई Asian paints की dealership लेना चाहता है तो यह उनके लिए best है। अगर आप जानना चाहते हैं कि Asian paints dealership kaise le तो इसके लिए इस आर्टिकल को ध्यान और गौर से अंत तक पढ़िएगा जिससे आपको सबकुछ अच्छे से समझ मे आ जाए। किसी भी कंपनी से हाथ मिलाने से पहले company के बारे मे कुछ basic जानकारी होनी चाहिए। आइये एक नजर Asian paints company profile पर डालते हैं-

Table of Contents

Asian Paints company profile

Company   nameAsian Paints Limited
Nationality (राष्ट्रियता)Indian 
Contact  number 022 – 6218 1000   
Headquarters (मुख्यालय)Mumbai
Founder (संस्थापक)Champaklal Choksey, Chimanlal Choksi, Suryakant Dani और Arvind Vakil
Founded (स्थापना वर्ष)1 February 1942 
Revenue 20,515 crores INR (US$2.7 billion, 2020)
Official Websitewww.asianpaints.com     
CEO                                Amit Syngle (1 Apr 2020)

Asian Paint डीलरशिप क्यो लेना चाहिए?

निम्न कारणो से आपको Asian Paint Dealership लेना चाहिए-

  • Asian Paint india का एक trusted brand है। लोगो को इसके product के ऊपर विश्वास है। 
  • Asian Paint के पास customer का बहुत बड़ा network है। 
  • ये बहुत अच्छा profits & margin ऑफर करते हैं। 
  • आप कम investment मे इनके dealership को ले सकते हैं। 
  • यह india का सबसे बढ़िया brand है। 

Asian Paint डीलरशिप क्या है?

सभी company अपना network बढ़ाना चाहती हैं जिससे वो अधिक से अधिक customer तक अपने product को पहुंचा सके। लेकिन company सभी जगह पर काम नहीं कर सकती इसलिए deposit money के आधार पर company  अपने नाम से ब्रांच खुलवाती है इसे ही dealership कहते हैं। Asian Paint Dealership लेने पर company आपको paint और अपने दूसरे product का stock देती है और company के नाम का इस्तेमाल करते हुये आपको उन product को  sell करने का permission देती है। 

Asian Paint डीलरशिप लेने के लिए योग्यता 

Asian Paint Dealership लेने के लिए आपके (आवेदक ) के पास निम्न योग्यता होनी चाहिए-

  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
  • आवेदक की शैक्षिक योग्यता 10वी पास होनी चाहिए। 
  • आवेदक के ऊपर किसी तरह का criminal case नहीं होना चाहिए। 
  • आवेदक को Paint Business की समझ होनी चाहिए। 

Asian Paint Dealership लेने के लिए जरूरी चीजे

Asian Paint Dealership लेने के लिए आपको निम्न चीजों की जरूरत होगी- 

  • पर्याप्त निवेश (Proper Investment) 
  • पर्याप्त जगह (Proper Space)
  • महत्वपूर्ण दस्तावेज़(Important Documents) 
  • कर्मचारी (Staff Required) (3-4)
  • आवश्यक समान (Equipments required )
  • वाहन  (Vehicle)(optional)

Asian Paints Dealership Cost (Investment)

Asian Paints Dealership Cost की बात करे तो इसमे कम लागत आता है। Asian Paints dealership को आप बड़े शहर ही नहीं बल्कि छोटे शहर और rural area मे भी खोल सकते हैं। अगर आपके पास कम से कम 5 लाख रूपये और पर्याप्त जमीन है तो आप Asian Paints dealership के लिए apply कर सकते हैं। 

इस business को शुरू करने के लिए आपको एक mixing machine खरीदना होगा जो कि corporation के तरफ से आता है। 

साथ ही आपको stock खरीदने के लिए invest करना होगा और लेन-दें से जुड़े रोजाना के कामो का हिसाब रखने के लिए  आपके पास एक computer और printer होना चाहिए। इसके लिए भी आपको invest करना होगा।  

और अंत मे अपने shop को decorate करने के लिए आपको कुछ आवश्यक furniture खरीदने होंगे और इनका fitting भी करवाना होगा। अतः इसमे भी आपको कुछ invest करना पड़ेगा। 

आने वाले investment का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है-

  • Initial Stock Purchase & Fee:- 3 लाख से 5 लाख रूपये  (GST सहित)
  • Color mixing machine:- 1.5 लाख से 2 लाख रूपये (सेमी ऑटोमैटिक और फुली ऑटोमैटिक मशीन )
  • Shop Interior:- 1 लाख से 1.5 लाख रूपये (Racks, interior, signage boards, furniture etc.)
  • Computer system & printer:- 50,000 रूपये
  • Other Expenses:- 20,000 रूपये 
  • Shop deposit and first month rent:- (Depends on area)

Total investment- .कुल मिलाकर इस business को शुरू करने के लिए आपको 5-10 लाख रूपये खर्च करने पड़ेगे। 

Asian Paint Dealership लेनें के लिए कितने जगह की जरूरत होगी

Asian Paint dealership लेने के लिए आपको कम से कम 600-800 वर्ग फीट जगह की जरूरत पड़ेगी। Asian Paint dealership यदि आप कुछ और भी sell करना चाहते हैं तो फिर इसके लिए आपको अधिक जगह की जरूरत पड़ेगी। 

Shop Space: shop के लिए आपको कम से कम 150-200 वर्ग फीट जगह की जरूरत होगी। 

Godown: वहीं godown के लिए आपको 450-600 वर्ग फीट जगह की जरूरत पड़ेगी। 

Asian Paint Dealership लेने के लिए दस्तावेज़ (Documents)

अगर आप Asian Paint dealership लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास personal documents ,property document और business document होने चाहिए। 

personal document के अंतर्गत आपके पास निम्न document होने चाहिए-

ID Proof :-

  •  Aadhaar Card , 
  • Pan Card , Voter Card

Address Proof :-

  •  Ration Card , 
  • Electricity Bill ,

Bank Account With Passbook

Photograph Email ID , Phone Number ,

property document की बात करे तो इसके अंतर्गत आपके पास निम्न document होने चाहिए-

  • Rent agreement 
  • Shop agreement 
  • NOC 

Business document के अंतर्गत निम्न document आते हैं। Asian paints dealership लेने के लिए आपके पास निम्न document भी होने चाहिए-

  • GST Number
  • Outlet Trade licence
  • Food Licence

Asian Paint डीलरशिप लेकर कितना Profits & Margin कमा सकते हैं?

Asian paints dealership लेकर आप 5 से 10% तक का Profits & Margin प्राप्त कर सकते हैं। 

इस business मे profit margin आपके sell पर भी निर्भर करता है। यदि आप अधिक sell करते हैं तो इस business से बढ़िया profit कमा सकते हैं। 

शुरुआती महीने मे आपको company के द्वारा कोई target नहीं दिया जाएगा। जिससे आप आराम से tension free होकर अपने customer बना पाएगे। 

 जैसे ही इस business को करते हुए 5-6 महीने का समय हो जाएगा company आपको selling target देगी जिसे पूरा करने पर आपको कई scheme offer किए जाएगे जिससे आप और ज्यादा profit कमा सकते हैं

Note- Profits & Margin के बारे मे अधिक जानकारी के लिए Asian Paint Executive से संपर्क करे। 

Asian Paint डीलरशिप के लिए apply कैसे कैरे?

Asian paints dealership लेने के लिए आपको Asian paints corporation से contact करना होगा। इसके लिए आपके पास दो तरीके हैं  

पहला तरीका- Asian paints dealership लेने के लिए पहला तरीका यह है कि आप company को email करे। 

इसके लिए आपको अपना contact information इस email पते पर भेजना होगा-

customercare@asianpaints.com.

नोट- इस email का subject आपको  “Asian Paints Dealership Request”. रखना है। इसके बाद आपको अपना नाम ,Contact Address (with all the district), Shop का नाम, Contact Numbers — Mobile और Landline, Email Id लिखना है और इसे send कर देना है। 

जब company को आपका email मिल जाएगा तो company आधिकारिक रूप से जल्दी से जल्दी आपसे संपर्क करेगी। 

दूसरा तरीका – दूसरा तरीका यह है कि आप अपने area के asian paints local Sales Manager से contact करे। इसके बाद company staff व्यक्तिगत रूप से आपसे contact करेगे। dealership के लिए select हो जाने के बाद आपको corporation से dealership agreement मिल जाएगा। 

Asian Paints Dealership Contact Details

Head Office

Address : Asian Paints Limited, Asian Paints House 6A, Shantinagar, Santacruz (E), Mumbai – 400 055, India.

Telephone Number : 022 – 6218 1000

Fax Number : 022 – 6218 1111

Toll Free Number : 1800 – 209 – 5678

Asian Paints product list 

आमतौर पर company नए-नए product लाती रहती है। Asian paints company आज coatings, paints, home related products decor, और toilet fittings product का selling और manufacturing करती है। Asian paints exterior और interior walls के लिए कई तरह के product का production करती है। 

Interior wall के लिए company निम्न product बनाती है– 

  • plain finishes
  • Textures
  • wall coverings
  • kids’ planet
  • Stencils
  • and undercoats आदि। 

और Exterior wall के लिए company ये product बनाती है- 

  • plain finishes
  • Textures
  • wall art
  • tile shield
  • तथा undercoats आदि। 

Asian paints डीलरशिप से जुड़े कुछ प्रश्न जो आमतौर पर पूछे जाते हैं-

कोई भी asian paints का dealer कैसे बन सकता है?

Ans : यदि आप asian paints का dealer बनाना चाहते हैं तो इसके लिए बस आपको अपने बारे कुछ information देनी पड़ेगी जैसे कि -पूरे पते के साथ आपके registered shop का नाम,अपनी जानकारी ,contact number ,pan card detail (यदि है तो)। 
जैसे ही आपकी जानकारी asian paints के system मे record हो जाती है इसे संबंधित department मे भेज दिया जाएगा। और asian paints company आपसे संपर्क कर लेगी।

Asian Paints Dealership लेने के लिए कितने जमीन की जरूरत पड़ेगी?

Ans :  Asian Paints Dealership लेने के लिए 500 से 800 वर्ग फीट जमीन की जरूरत पड़ेगी

Asian product के product कितने समय तक useful होते हैं? 

Ans : Asian product के product 3 साल तक useful होते हैं। सील खोलने के 24 घंटे के अंदर इनका इस्तेमाल कर लेना चाहिए।  

Asian Paints Dealer के तौर पर मैं कितने तरह के product को sell कर सकता हूँ?

Ans :Asian Paints Dealer के तौर पर आप company के कई product को market मे sell कर सकते हैं। अधिकांश dealer interior और exterior walls, waterproofing products, metal, finished wood products, paints सेल करते हैं। 

Asian Paints किस Business Model को Follow करता है?

Ans : Asian Paints अपने customer तक product को पहुचाने के लिए B2C या business-to-consumer model को follow करता है। 

यदि shop किसी रिश्तेदार के नाम पर है तो कोई customer उसके नाम से asian paints का dealership ले सकता है?

Ans : आपको asian paints का dealership तभी मिल सकता है जब shop आपके नाम से registered हो। किसी तरह से आपको रिश्तेदार के नाम से dealership मिल सकता है लेकिन वो आगे चलकर आपके रिश्तेदार के नाम पर ही रहेगा। 

एशियन पेंट्स के मालिक कौन-कौन हैं। 

Ans : एशियन पैंट्स के मालिक Champaklal Choksey, Chimanlal Choksi, Suryakant Dani और Arvind Vakil है।

इस लेख मे मैंने आपको Asian paints dealership लेने के 2 तरीके बताए हैं जिसकी मदद से आप Asian paints कंपनी का dealership ले सकते हैं। 

Asian paints dealership लेने के लिए आपको इसके लिए कितना investment करना पड़ेगाहै और किन document की जरूरत होती है और इस business से आप कितना profit margin कमा सकते हैं इन सब की जानकारी मैंने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दे दी है। 

मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए helpful साबित हुई है। 

इस जानकारी को अपने उन चाहने वालों को भी साझा करे जिनको इस जानकारी की जरूरत है ताकि वो भी अपना business शुरू कर सके। 

अपनी तरफ से मुझे comment करके बताइये कि आपको यह जानकारी कैसी लगी। 

अच्छी या बहुत अच्छी ?

Hi there! I'm a blogger and my main goal is to help people by sharing precise and valuable information through my blog.

7 thoughts on “Asian paints डीलरशिप कैसे लें 2023 में”

  1. Sir is this rule to give dealer ship that company has not appointed other dealer in less than 2 km.plz. suggest. Companies T M says me this. Plz. Suggest

    Reply

Leave a Comment