आज के Time पे पैसे कमाने के ढेरों तरीके मौजूद हैं लेकिन पैसे कमाने के लिए हर कोई हर काम तो नहीं कर सकता न?
क्योकि सब की अपनी Specility होती है , खूबिया होती है।
कोई Acting अच्छी कर लेता है तो कोई Singing अच्छी कर लेता है। कोई बढ़िया Player है तो कुछ बढ़िया Dancer है।
चाहे सिंगर मे बादशाह या नेहा कक्कर की बात कर लीजिए या फिर Player मे धोनी और कोहली जैसे लोगो की। हर कोई अपने Skill की Help से पैसे कमा रहा है।
और ऐसे मे अगर आपके पास भी Graphic Desiining से रिलेटेड Skill है और आप सोच रहे हैं कि- यार मुझे तो Graphic Desinging आता है लेकिन क्या , मै अपने इस Skill की Help से पैसे भी कमा सकता हूँ?
तो इसका जवाब है- जी हैं , जरूर कमा सकते हैं। क्योकि आपके जैसे Skilled लोग पहले से ही ग्राफिक डिज़ाइनिंग से पैसे कमा रहे हैं।
लेकिन कैसे?
वो तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद ही पता चलेगा कि ये लोग पैसे कैसे कमा रहे हैं और आप भी ग्राफिक डिज़ाइनिंग से पैसे कैसे कमा सकते हैं।
इसीलिए आज के इस Post मे Earningmitra आपको बताने वाला है कि How to Make Money From Graphic Desinging In Hindi यानि ग्राफिक डिज़ाइनिंग से पैसे कैसे कमाए?
Designing से पैसे कैसे कमाए?
Designing करना अपने आप मे एक Prefession है और आज के Time पे ऐसी कई Designing Sevice मौजूद है जिसके लिए काम करके आप ग्राफिक डिज़ाइनिंग से पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके पास एक अपना Portfolio हो ताकि आपके Clients को पता चल सके कि आप क्या-क्या Design करते हैं? किस तरह के Designing मे आपका Expertise है?
वैसे Portfolio आपके Facts ,Idea और Working Experice का Record होता है। जिसे देखकर आपके Client आपके बारे मे Basic चीजें जान जाते हैं और अगर उन्हे लगता है कि आप उनका काम कर सकते हैं तो फिर वो आपसे Contact करते हैं।
अब आप आगे कुछ ऐसे Ideas के बारें जानने वाले हैं जिससे आप Graphic Desinging के लिए जरिए पैसे कमा सकते हैं-
1. Templates बनाए और इसे Sell करके पैसे कमाइए
अगर आप Graphic Designing से Passive Income कमाना चाहते हैं तो Graphic Templates Sell करना आपके लिए Best तरीका हो सकता है। बस इसके लिए आपको आपको Ebook , Poster ,Invitation या Pinterest Graphic बनाना होगा।
और आप इस Templates को Online Sell करके Graphic Designing पैसे कमा सकते हैं।
आपका यह Business इसलिए भी चलेगा क्योकि ऐसे कई Blogger हैं जिनके पास इतना Time नहीं होता कि वो अपने Website के लिए Graphic Design कर सके या फिर Graphic Designing सीख सके। अगर आप उन्हे Graphics Template Offer करते हैं तो वो इसे अपने हिसाब से Customize करके और अपना काम बना सकते हैं।
जब आप एक बार Template बना लेते हैं तो आप आराम से पैसे कमाने लग जाएगे।
2. Workshops या Webinars के जरिए अपनी Knowledge शेयर करके पैसे कमाए।
आज हर कोई Online Learning या Education से अच्छी तरह वाकिफ है। और हो सकता है कि आपने भी कोई Online Class Attend की हो और Graphic Designing की पढ़ाई की हो।
ऐसे में अगर अब आपको Graphic Designing के बारे मे काफी कुछ पता है तो अपने इस Knowledge को आप उन लोगो के साथ Webinaar या Online Classes लेकर Share कर सकते है और बदले मे पैसे कमा सकते हैं।
क्योकि बहुत सारे लोग हैं जो Graphic Desinging तो सीखना चाहते हैं , लेकिन उन्हे इसका Basic भी नहीं पता है।
तो यह आपके लिए एक अच्छा Opportuity है। Graphic Designing से पैसे कमाने का। अपने Online Courses को आप Udemy जैसे Plateform मे Sell कर सकते हैं।
3. Design Consultant बनकर पैसे कमाए।
आप अपने Graphic Designing Skill से दूसरे लोगो को Consult कर सकते हैं। और हर घंटे के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं।
बस आपको उन बंदों को आपको Advice देना होगा कि Graphic Designing मे वो कहाँ पर Mistake कर रहे हैं , क्या Improvment की जरूरत है? वगैरा-वगैरा।
आप इस तरह के Job को FlexJobs, Upwork या Fiverr मे आराम से ढूंढ सकते हैं।
4. Creative Market या Etsy के लिए Fonts Designing करके पैसे कमाए।
अगर आप Typography मे Interest रखते हैं तो आपको Fonts बनाना तो आता ही होगा।
Fonts बनाकर भी Graphic Designer Passive Inocme कमाते हैं। वैसे Fonts बनाना उतना भी टफ काम नहीं है। ऐसे कई तरीके हैं जिससे आप Fonts बना सकते हैं।
और आप अपने इस Font को Creative Market या Etsy जैसे Website मे $100 यानि करीब 7,000 रूपये तक मे Sell सकते हैं।
5. बनी-बनाई Logo बेचकर पैसे कमाए।
यह काम थोड़ा Templete बनाने जैसे ही है।
बस इसके लिए Vector Form मे आपको कई वैराइटी मे अलग-अलग तरह के लोगो बनाकर रखने होगे।
आपका यह Logo सेल इसलिए हो सकता है क्योकि कई ऐसे लोग हैं जो Logo बनवाने के लिए पैसे Afford कर सकते हैं।
ऐसे अगर उन्हे बना-बनाया सस्ते कीमत मे Logo की तलाश होती है।
6. अपना Blog या Youtube Channel शुरू कीजिए
You can also start your own blog or YouTube channel to make money from it. ग्राफिक डिज़ाइनिंग से पैसे कैसे कमाए? के लिए आप अपना खुद का Blog या Youtube Channel शुरू कर सकते हैं।
मै किसी ऐसे Blog की बात नहीं कर रहा हूँ , जहां आप केवल अपने Thought शेयर करे।
मै एक ऐसे Blog की बात कर रहा हूँ जहां से आप पैसे कमा सके।
For example-
आज Creative Market और Envato Elements जैसे कई Designing Markeplace या Platform है जो अपना Affiliate Program चलती है
तो आप इस तरह के Affliate Program को Join कर इन प्रॉडक्ट को अपने Blog के जरिए Pramote करके पैसे कमा सकते हैं।
क्योकि अगर कोई आपके Link से Graphics Template से जुड़े Product को Purchase करेगा तो इसके बदले Affliate Programme चलाने वाली Company आपको कुछ % Commission देगी।
लेकिन इसके जरिए Sucess पाने मे आपको थोड़ा Time लग सकता है।
अब आप आगे कुछ और ऐसे Ideas के बारें जानने वाले हैं जिससे आप Graphic Desinging के लिए जरिए पैसे कमा सकते हैं-
HOW TO MAKE MONEY WITH GRAPHIC DESIGN ONLINE IN HINDI
अगर Online , Graphic Desinging से पैसे कमाने की बात करे तो Blogging करना Best रहेगा।
लेकिन इसके जरिए Sucess पाने मे आपको थोड़ा Time लग सकता है। अगर आप मे धीरज की कमी है तो Blogging आपके लिए नहीं है।
अगर आप चाहते हैं कि आपके Client आपको Hire करे , और काम दे तो इसके लिए आपको शुरू-शुरू मे कई Sample दिखाना होगा और खुद को Proof भी करना होगा कि आप एक अच्छे Graphic Designer हैं।
अगर आप Graphic Designing से Online Money Making करने की सोच रहे है तो इसके लिए आपको Adobe Photoshop , Flash Amimation जैसे Useful टूल को Use करते आना चाहिए।
वैसे अगर Graphic Designing की बात की जाए तो यह कई तरह का होता है जैसे कि- .
- corporate design जिसमे Company के Brand का Logo Design किया जाता है।
- Brand identity design,
- web designs,
- flash designs,
- creative art,
- layout designs वगैरा-वगैरा
HOW TO MAKE A LIVING AS A GRAPHIC DESIGNER IN HINDI
अगर आप चाहते हैं कि आप Graphic Desinging से इतने पैसे कमा ले कि आपको कोई और दूसरा काम न करना पड़े।
यानि आपकी Life Graphic Desingin Profession के Base पर आराम से चलती रहे।
तो यह तभी हो सकता है जब आप इस Field के Expert बन जाए।
और किसी भी चीज मे Expertise के लिए Proctice करना होता है।
अगर आप Internship करते हैं तो आपको इस Field मे काम करने का काफी अच्छा Experience मिल सकता है। आज ऐसे कई Pltform मौजूद हाँ जिनसे आप Internship ले सकते हैं।
और फिर इसके बाद आराम से Job के लिए Apply कर सकते हैं।
एक Graphic Designer के तौर पर Life जीने और इससे अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए आपको आपने Skill पर काम करना होगा और इसे update करते रहना होगा।
और हाँ , आपको Socila Meadia Site के उन Groups मे भी Active रहना होगा जहां से आपको Client मिल सके।
आप Community मे जितने ज्यादा Active रहेगे , Different-Different Client से आपको उतने ज्यादा काम भी मिलते रहेगे।
और इस तरह आप Graphic Designer के तौर पर अपने Life को जी सकते हैं और इससे अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
HOW TO EARN MONEY FROM LOGO DESIGN in 2022-23 IN HINDI
Logo Design एक Profession है और यह एक ऐसा Field है , जहां आपके Creativity मे Uniqueness का होना बहुत मायने रखता है।
Logo Designing करके Graphic Designers बहुत पैसे कमाते हैं। अगर आप भी Logo Designing मे माहिर हैं तो आप यहाँ से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए शुरुआती Time मे ऐसे Company से Contact करना होगा जिन्हे Logo की जरूरत हो।
HOW DO DESIGNERS MAKE MONEY IN HINDI
Designers के पास पैसे कमाने के एक नहीं बल्कि अपने तरीके होते हैं जैसे कि- video editing, animation वगैरह से।
इसके अलावा ग्राफिक डिज़ाइनर T-shirt Desigining , Batches जैसे Services देकर भी पैसे कमाता है।
WEBSITES FOR GRAPHIC DESIGNERS TO MAKE MONEY IN HINDI
आज Graphic Designer के लिए कई Website Forum मौजूद हैं जहां से Graphic Designer पैसे कमाते हैं-
- इसके लिए आपको अलग-अलग Forum Website मे अपना Profile बनाना होगा।
- अपने Skill के बारे मे Details डालनी होगी।
- कुछ अच्छे Assignments भी Share करने होंगे।
CREATIVE MONEY
यह Website Graphic Designer के लिए हैं , जहां से वो पैसे Earn कर सकते हैं। इस Platform पर आपको Graphic Designing से जुड़े अलग-अलग Projects मिल जाएगे जिस पर काम करके आप Graphic Designing से पैसे कमा सकते हैं।
HOW CAN GRAPHIC DESIGNERS MAKE A LOT OF MONEY IN HINDI
एक Graphic Designer कई तरीकों से पैसे कमा सकता है। जैसे-
- Logo Design करके
- Video और Audio को Edit करके
- इसके अलावा अपना खुद का Blog बनाकर।
- छोटी-बड़ी Company के लिए काम करके
- खुद का कोई Product बनाकर। जैसे कि T-Shirt Designing, Mobile Cover Designing वगैरह।
Making money for freelance graphic designer IN HINDI
यहाँ तक की आप Graphic Designer के तौर पर Freelancing करके भी पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप Freelancing के बारे मे नहीं जानते हैं तो आपको बता दे कि यह एक तरह का Online Job होता है जहां लोगो को उनकी Sklll और Ebility के हिसाब से Project मिलता है। और इस Project पर काम के बदले Hire करने वाली Company उन्हे पैसे देती है। .
अगर आप Graphic Designer के तौर पर Freelancing करके पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको Graphic Designing से जुड़े Freelancing Company मे Apply करना होगा।
या फिर किसी ऐसी Company मे Apply करिए जिन्हे Graphic Designing से Related काम के लिए Fresher लोगो की जरूरत हो।
Social Media के जरिए आप इस तरह की Company से आसानी से Contact कर लेंगे।
For Example – LinkedIn, Internshala, Naukri.com, etc.
और अगर आपने सोच ही लिया है कि मुझे एक Freelancer के रूप मे ही काम करना है तो आपको पता होना चाहिए कि अपना Portfolio कैसे लिखते हैं।
Is it hard to make a living as a graphic designer IN HINDI?
हर Job के शुरुआती Time मे कुछ Problem आती हैं। और Graphic Designing का काम भी कुछ इसी तरह है। क्योकि आपको अपने Client को ढूँढने मे थोड़ा मेहनत करना पड़ सकता है। और अगर Client नहीं मिल रहा है तो आपको धीरज भी रखना पड़ेगा।
अगर आपको कोई बढ़िया Company मिल जाती है जो पहले से ही Establish हो चुकी है तो आपके यह काफी अच्छा रहेगा क्योकि उनसे आपको नए-नए Experience मिलेगे और काम करने का तरीका भी पता चलेगा।
Passive income for graphic designers IN HINDI
Graphic Designing से Passive income तभी कमाया जा सकता है जब कोई Compnay अपने Website को और भी बेहतर बनाना चाहती हो और इस काम के लिए आपको Hire कर लिया जाए।
अगर आप Designing Team मे Select हो जाते हैं तो यहाँ आप Logo और Branding से Related काम भी कर सकते हैं।
और इस तरह से आप Graphic Desigining के जरिए Passive Income कमा सकते हैं।
How to make money as a graphic designer IN HINDI
साल 2018 की बात है जब Youtube मे Tutorial Vidoe का खूब Trend चलता था। हालाकि आज भी टूटोरियल Video चलते हैं।
और ये Tutorial उन Stuents के लिए होता था जो जानना चाहते थे कि ग्राफिक डिज़ाइनिंग से पैसे कैसे कमाए?
और इसी तरह आज Freelancing का Trend भी चल रहा है। तो आप Youtube पर Video बनाकर या Freelacing के जरिए Graphic Designing से पैसे कमा सकते हैं। ]
अगर आप ग्राफिक डिज़ाइनिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कई Skills मे महारथ यानि Expertise हासिल करना होगा।
क्योकि इन्ही Expertise के कारण Best Graphic Designer जिनका Portfolio बढ़िया होता है उन्हे Corporate और Government Work के लिए Hire किया जाता है।
Earn money online designing IN HINDI
Online designing करना एक Trend सा बन गया है। और इसके जरिए ढेर सारे Client भी मिल जाते हैं। अगर आप Online Designing करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Freelancing कर सकते हैं।
इसके अलावा Online Designing Tutorial Video बनाकर भी आप पैसे कमा सकते हैं।
Steps to make money online from Graphic Designs IN HINDI
अगर आपके पास Desigining Skill है तो Graphic Designing से पैसे कमाना आज के Time पे कोई कठिन चीज नहीं है।
अगर आप जानना चाहते हैं कि ग्राफिक Designing से पैसे कैसे कमाए तो इन स्टेप को गौर से पढिए-
1st step is how to make money from Graphic Designs IN HINDI
अगर आपके पास बढ़िया Designing Skill है तो आप अपने Client को Online ढूंढ कर उनके Project को Complete करके पैसे कमा सकते हैं।
अब आपके मन मे ये Question आ रहा होगा कि मुझे Clients कैसे मिलेगे तो आप इसके लिए Social Media का Use कर सकते हैं। क्योकि Social Media लोगो का एक बहुत बढ़ा Network है।
2nd step is how to make money online from Graphic Designs IN HINDI
तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना एक Portfolio बनाना होगा। इसके बाद अपना एक Website बनाइए । अगर आपके पास बजट नहीं है तो आप YouTube channel, Google blogger page, Shutterstock, Instagram, LinkedIn, Twitter या Facebook Page बनाकर भी काम चला सकते हैं।
3rd step is how to make money online in India IN HINDI
अगर आप India मे रहकर काम करना चाहते हैं तो ऐसी कई Company है अपने ज्यादार काम को Freelancer के जरिए करवा रही है।
और ऐसे कई शॉप ,Supplier हैं जिन्हे Website Banner , Facebook Cover Image ,Facebook post, YouTube cover images, YouTube thumbnail जैसे चीजों की जरूरत है। तो आप इनके लिए काम करके Online पैसे कमा सकते हैं।
4th step is How to create money through a LinkedIn account from Graphic Designs IN HINDI
(LinkedIn दुनिया का सबसे बड़ा Platform है जिस पर Professinal लोगो का Network है . तो आपको यहाँ पर कई सारे Opportuniy , Idea ,Thought मिल जाएगे और आप यहाँ Professinal लोगो के साथ Strong Connection बना सकते हैं। और Client से बात करके उनके Project के लिए काम करके पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको Linkedin मे एक बढ़िया-सा Profile भी बनाना होगा।
LinkedIn profile बनाने के लिए Tips.
- अपनी Real और Professinal दिखने वाली Photo लगाए।
- अपने Headline को Clear रखिए।
- अपने बारे मे Short Summary लिखिए।
- अलग-अलग SEO Keywords के साथ Optimize कीजिए।
- अपने Contact Information को Easy to use बनाइए।
- अपने Connection को फैलाइए।
- साथ मे अलग-अलग तरह की Skill भी सीखते रहिए। .
- Request और Recommedation को Accept कीजिए।
5th step is how to make money from Instagram with Graphic Designs IN HINDI?
Instagram भी पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया है । बस इसके लिए आपको Daily Post डालते रहना होगा।
इससे आपको जानने वाले लोग Impress हो जाएगे। लेकिन लोगो को impress नहीं करना है , आपको तो इससे पैसे कमाना है। तो इसके लिए आपको ये सब करना होगा-
- ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपनी पहुँच बनाइए।
- Followers को अपने Content मे Engage रखिए।
- हर एक Post मे Hash Tag का Use करिए।
- Time-Time पर Video भी बनाते रहिए।
- Infuencers और Businessman से अपने Relashtionship बनाइए।
6th step is how to make money from Facebook from graphic designs IN HINDI?
Facebook भी एक Best तरीका है Graphic Designing से पैसे कमाने का।
तो अगर आप Facebook से पैसे कमाना चाहते हैं तो इन Simple Step को Follow करिए-
- एक बढ़िया-सा Facebook Profile बनाइए।
- इस पर Post करते रहिए।
- Level बढ़ाने के लिए Facebook Masanger का Use कीजिए
- लोगो से जुड़े रहिए।
- अब Help करने के लिए ग्रुप बनाइए और Sales Team को Inspire कीजिए।
Freelance Graphic Designing जॉब कहाँ मिलेगा?
अगर आप Graphic Designing से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके Freelancing Job भी Best रहेगा।
लेकिन अब Question ये आता है कि आप इस तरह के Job ढूंढेगे कैसे ?
तो आपके इसी सवाल जवाब आगे मिलने वाला है-
Upwork
Upwork एक Easy To Use Plateform है , जहां आप अपनी Profile बनाकर Graphic Designing से Related काम को शुरू कर सकते हैं। यहाँ आप अपनी Price खुद से Set कर सकते हैं आप Client से कितना चार्ज करेगे?
Fiverr
Fivver भी Upwork के जैसा ही Platform है। जहां आप Freelancing Job पा सकते हैं।
इस Platform मे बनी-बनाई Services को Sell किया जाता है। जो कम से कम $5 यानि 350 रूपए के आसपास शुरू होता है।
Facebook Groups
अगर आप Facebook को सिर्फ Time Pass के लिए ही Use करते थे तो आपको जानकार हैरानी होगी कि आप यहाँ से अपने लिए Graphic Designing Job भी पा सकते हैं।
बस इसके लिए आपको Facebook मे Graphic Designing से जुड़े Group मे शामिल होना होगा। यहाँ आपको अक्सर Job से Related Post मिलती रहेगी।
Graphic Designing से पैसे कैसे कमाए [निष्कर्ष]
I Hope कि Graphic Designing से पैसे कैसे कमाए पर Full Case Study वाला यह Post आपको जरूर पसंद आया होगा।
और इस Industry के बारे मे आपकी Knowledge भी बढ़ी होगी।
अगर आप इस तरह के Post पढ़ना चाहते हैं तो Comment Box मे लिखकर जरूर बताइएगा।
हमारे Blog के Push Notification को Press जरूर कर दीजिए ताकि आपको इस तरह के हर Post की Notification हमेशा मिलती रहे।
तो Prakash मिलेगा आपको अगली जानकारी के साथ , तब तक के लिए Earningmitra के साथ जुड़े रहिए।
धन्यवाद।
Rahul