kahani likh kar paise kaise kamaye 2023:ये हैं Best 10 तरीके जिनसे आप कमा सकते हैं पैसे

Free join our 2k community
4.8/5 - (5 votes)

पिछले पोस्ट मे हमने अपने पाठकों को बताया था कि Kajal Contact App Se Paise kaise Kamaye. आज हम आपको कहानी लिखकर पैसे कमाने के बारे मे बताएगे।

दोस्तो अगर आपके पास कहानियाँ लिखने का टैलेंट हैं और आप अच्छे -अच्छे कहानियाँ भी लिख लेते हैं लेकिन आपको नहीं पता कि kahani likh kar paise kaise kamaye तो आप अपने टैलेंट का फायदा नहीं ले सकते हैं। 

ऐसे मे अगर आप जानना चाहते हैं कि आप कहानी लिखकर पैसे कमाने के कौन से तरीके हैं और इन तरीको से पैसे कैसे कमाए?

तो इसकी पूरी जानकारी के लिए इस खास आर्टिकल के साथ अंत का बने रहे 

#1 kahani likh kar paise कमाने के लिए Podcast शुरू करे। 

दरअसल ,podcast रेडियो से कुछ-कुछ मिलता-जुलता है। podcast मे आपको अपने लिखी हुई कहानी को audio Format मे record करके किसी podcast platform मे publish करना होता है।  हमारे india मे अभी-अभी एक नया podcast platform तैयार किया गया है जिसका नाम है Kuku FM। 

हो सकता है आपने इसका नाम सुना हो या फिर आज पहली बार सुन रहे हैं। 

इसमे आप अपने लिखी हुई कहानी को audio form मे बदलकर इसे पब्लिश कर सकते हैं। 

क्या आप जानना चाहते है कि आप अपने कहानी को Kuku मे पब्लिश करके Kuku FM Se Paise Kaise kama सकते हैं।  

#2 kahani  likh kar paise कमाने के लिए pocket FM App को आजमाए 

Pocket FM एक ऐसा mobile app है जिस पर आप कहानिया ,उपन्यास आदि पढ़ और सुन सकते हैं। लेकिन मेरा मकसद आपको कहानी या उपन्यास पढ़ने के लिए app की जानकारी देना नहीं बल्कि kahani  likh kar paise कमाने के लिए pocket FM App को कैसे इस्तेमाल करना है यह बताना है।

जैसा कि मैंने आपको बताया कि इस पर आप कहानी ,उपन्यास सुन सकते हैं। ऐसे मे अगर आप सोच रहे है कि इन कहानियों को लिखने के लिए कोई तो कहानीकार होगा ही।

जी हाँ, आप सही सोच रहे है लेकिन आप इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं इसकी जानकारी इस video मे दी जा रही है। आइये जानते हैं –

 Video credit: Satish kushwah

#3 kahani likh kar paise कमाने के लिए Youtube channel बनाए

अगर आप कहानी लिखकर पैसे कमाना चाहते हैं तो Youtube channel बनाने का idea आपके लिए काफी बढ़िया हो सकता है। आजकल छोटे-छोटे बच्चे कहानियों को video के फॉर्मेट मे देखना-सुनना पसंद करते हैं। 

आज समय मे youtube एक ऐसा platform बन चुका है जिसके जरिये आप अपने कहानी को लाखोzeel लोगो तक पहुंचा सकते हैं। 

अब आप सोच रहे होगे कि मै कहानी तो लिख लूगा लेकिन उसका  video कैसे बनाऊंगा किस तरह बनाऊंगा 

तो आप एक इस तरह की कहानी वाला video आराम से बना सकते हैं। 

Video credit: Kahaniyon ki kitab (youbube channel)

जब आपके youtube channel पर 1,000 subscriber और 4,000 घंटे watch time हो जाये तो आप Google adsense से monetize kahani likh kar Youtube channel की मदद से पैसे कमा सकते हैं। 

#4 kahani likh kar paise कमाने के लिए Ebook लिखे 

जी ,हाँ आप अपने कहानी को Ebook के रूप मे लिख कर पैसे कमा सकते हैं। आप अपने Ebook को बेचने के लिए Google play store या Amazon जैसे Platform मे लिस्ट कर कर सकते हैं। अगर आपकी कहानी मे दम रहेगा तो इसके सेल होने के बहुत ज्यादा chances हैं। 

अगर आप जानना चाहते हैं कि Ebook kaise likh सकते हैं तो इसके लिए यह video एक बार जरूर देखे इससे आपको Ebook मे अपनी kahani likh kar paise कमाने मे मदद मिलेगी-

Video credit: Satish kushwaha

#5 kahani likh kar paise कमाने के लिए प्रतिलिपि website का इस्तेमाल करे। 

प्रतिलिपि internet की दुनिया मे सबसे अच्छी website है जो न केवल कहानी लिखने के पैसे देती है बल्कि आप यहाँ कविताए, लेख आदि भी लिख सकते हैं। 

दरअसल प्रतिलिपि हर 2 महीने के अंतराल पर प्रतियोगिता आयोजित कराती है जिसमे विजेताओ को 1 हजार से लेकर 5 हजार रूपये तक का इनाम दिया जाता है। 

अगर आप एक अच्छे कहानीकार हैं तो इस प्रतियोगिता का विजेता बनकर आप न केवल पैसे कमाएगे बल्कि आप नाम-सम्मान भी कमाएगे। 

अगर आप जानना चाहते हैं कि प्रतिलिपि वेबसाइट मे kahani likh kar paise kaise kamaye तो इसकी अधिक जानकारी के लिए यह video आपके लिए helpful हो सकता है। 

Video credit: Creative aspak

प्रतिलिप की तरह paperwiff.com भी ऐसा ही platform हैं जिससे आप kahani likhkar paise कमा सटकते हैं।  

#6 kahani likh kar paise कमाने के लिए ब्लॉगिंग शुरू करे 

आप सोच रहे होगे कि ये blogging क्या होता है। 

दरअसल ,आप जिस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं यह एक blog है जो व्यक्ति इस काम को करता है उसे blogger कहते है और इस काम को blogging कहते हैं। 

आप अपने Blog मे अपनी कहानी को publish करके पैसे कमा सकते हैं। हालाकि इसमे आपको 6-7 महीने का समय लग सकता है लेकिन जब एक बार आप कामयाब हो जाएगे तो blogging आपके जेब को पैसे से भर देगा। 

अगर आप kahani likh kar paise कमाने के लिए Blogging करना चाहते हैं तो इसे कैसे करना है इसके बारे मे बारे मे अधिक जानकारी के लिए यह video देखे। 

(Note- इस video के Thumbnail को देखकर इसे ignore न करे । यह video आप जैसे कहानीकार के लिए ही है)

Video credit: Monica gupta

#7 kahani likh kar paise कमाने के लिए फ्रीलांसिंग करे 

ऐसे कोई लोग हैं जिनके कहानी से related youtube चैनल है और उन्हे अपने चैनल पर video डालना होता है video बनाने के लिए उन्हे script की जरूरत होती है। अगर आप ऐसे लोगो की मदद करते हैं तो आप आराम से kahani likh kar paise कमा सकते हैं। 

ऐसे लोग आपको facebook group या निम्न website मे मिल जाएगी। 

Upwork

Fivver

Freelancer

Guru.com

Freelancing के बारे मे अधिक जानकारी के लिए यह video देखिये।

Video credit: Quick support team

#8 kahani likh kar paise कमाने के लिए Book छपवाए। 

कहानी लिखकर पैसे कमाने का यह एक पुराना तरीका है लेकिन अगर बात पैसे कमाने की आती है तो इससे भी कहानीकार काफी अच्छी कमाई करते हैं। 

अगर आपके पास अच्छी-अच्छी कहानी का संग्रह है तो आप अपने उन कहानियो को कहानियो की पुस्तक के रूप मे प्रकाशित कर सकते हैं।

हालाकि इसके लिए आपको investment करने की जरूरत पड़ेगी। इससे पहले मैंने आपको तीसरे नंबर पर kahani likh kar paise कमाने के लिए Ebook लिखने का idea बताया था। इस तरीके से आप zero investment मे kahani likh kar paise कमा सकते हैं। 

#9 kahani likh kar storyNyou.com से पैसे कमाए 

यह भी एक अच्छा plateform है जहां से आप kahani likh kar paise कमा सकते हैं। इसके लिए आपको इस website मे आना है। और इस पर sign-up करके अपना account बना लेना है। बाकी की जानकारी इस video मे दी गई है। 

Video credit: Define Bharat (youtube channel)

#10 kahani likh kar Typewrighter से पैसे कमाए 

storyNyou.com की तरह यह भी एक अच्छा plateform है जहां से आप kahani likh kar paise कमा सकते हैं। इसके लिए आपको इस website मे आना है। और इस पर sign-up करके अपना account बना लेना है। kahani likh kar Typewrighter इसकी जानकारी इस video मे दी गई है।

Video credit: Tech with Gulfam

कहानी लिखकर पैसे कैसे कमाए से जुड़े कुछ प्रश्न जो आमतौर पर पूछे जाते हैं-

Q: क्या कहानी लिखकर पैसा कमाया जा सकता है?

Ans: जी,हाँ बिलकुल कहानी लिखकर पैसे कमाया जा सकता है।

kahani likh kar paise kaise kamaye [निष्कर्ष]

मै उम्मीद करता हूँ कि इस आर्टिकल और इन video से आपको kahani likh kar paise kaise kamaye जानने मे काफी हेल्प मिली है।

आप मुझे comment करके बताइये इस यह जानकारी आपको कैसी लगी ?

अच्छी या बहुत अच्छी।

comment here and bye animation

Hi there! I'm a blogger and my main goal is to help people by sharing precise and valuable information through my blog.

7 thoughts on “kahani likh kar paise kaise kamaye 2023:ये हैं Best 10 तरीके जिनसे आप कमा सकते हैं पैसे”

    • हेलो ओमप्रकाश जी ,

      अगर आपने अपनी स्टोरी लिख ली है तो आप इसे प्रतिलिपि ऐप पर पब्लिश करके पैसे कमा सकते हैं.

      यहाँ आपकी कहानी को पढ़ने वाले बहुत से लोग मिल जाएंगे.

      अगर आप जानना चाहते हैं कि pratilipi app se paise kaise kamaye तो गूगल में सर्च कीजिए आपको Earningmitra.com का Article मिल जाएगा.

      Reply
    • अपना प्रतिक्रिया देने के लिए धन्यवाद गोविंद जी.

      Reply

Leave a Comment