क्या आपने अभी-अभी नया दुकान शुरू किया है और आपको अपने नए दुकान के लिए भगवान के नाम पर दुकान का नाम नहीं मिल रहा है या फिर आपके दिमाग मे जिस नाम का आइडिया आ रहा है उससे आप संतुष्ट नहीं है?
अगर हाँ , तो दोस्त आपके इस परेशानी का समाधान इस आर्टिकल मे मिलने वाला है। क्योकि हम आपको भगवान के नाम पर दुकान का नाम बताने वाले हैं जिसके आधार पर आप अपने दुकान का एक अच्छा-सा नाम रख सकते हैं।
वैसे दोस्तों चाहे आप अपने दुकान का कुछ भी नाम रखें लेकिन वह नाम छोटा और सरल होना चाहिए जिससे लोगो को याद रखने में आसानी हो. साथ ही बिजनेस नाम कुछ ऐसा होना चाहिए जिसे सुनते ही समझ आ जाए कि आप किस तरह का बिजनेस कर रहे हैं.
जब अपने दुकान के लिए कोई अच्छा सा नाम चुन लें तो इतने पर ही अपने बिजनेस का नाम फाइनल करने से अच्छा होगा कि एक बार आप अपने एरिया में मौजूद दूसरे दुकान का क्या नाम है, इसका भी रिसर्च कर लें.
इससे आपको अपने दुकान का क्या नाम रखें? के लिए खुद ही अच्छे-अच्छे बिजनेस नाम आईडिया मिल जाएगे. और आपको यह भी समझ में आ जाएगा कि किस तरह का रेस्टोरेन्ट नाम मार्केट में बहुत पॉपुलर है.
दोस्तों, इससे पहले कि हम Restaurant name Ideas In Hindi में जाने. आइए जानते हैं कि एक अच्छे बिजनेस नाम की क्या-क्या खासियत होती है-
- अच्छा बिजनेस नाम छोटा , बोलने में अच्छा और आसान होता है.
- अच्छा बिजनेस नाम एक बार देखने-सुनने मात्र से खुद ही याद हो जाता है.
- चाहे समय कितना भी बीत जाए , अच्छा बिजनेस नाम कभी भी पुराना नहीं लगता है.
- अच्छे बिजनेस नाम में संक्षेपाक्षर नहीं होते हैं.
- अच्छे बिजनेस नाम की पहचान होती है कि उस नाम से बिजनेस का आकर-प्रकार झलकता है.
- उस बिजनेस नाम को कभी किसी ने इस्तेमाल नहीं किया होता है.
आइए अब आपको भगवान के नाम पर दुकान का नाम रखने के लिए कुछ आईडिया देते हैं……
भगवान के नाम पर दुकान नाम लिस्ट 2023
आगे हम आपको अलग-अलग भगवान के नाम पर दुकान नाम बताने वाले हैं। जैसे कि भगवान कृष्ण के नाम पर जितने भी अच्छे-अच्छे नाम हैं उनकी लिस्ट , शंकर भगवान के नाम पर दुकान का नाम। इस तरह से आपको दुकान के लिए भगवान का नाम देखने को मिलेगा-
कृष्ण भगवान के नाम पर दुकान का नाम
- अच्युत किराना दुकान
- बाल गोपाल किराना शॉप
- देवकीनंदन जनरल स्टोर
- गोपाल किराना दुकान
- हरि जनरल स्टोर
- जगन्नाथ किराना दुकान
- केशव इलेक्ट्रॉनिक शॉप
- मदन किराना दुकान
- माधव जनरल स्टोर
- मधुसूदन इलेक्ट्रॉनिक शॉप
- मनमोहन किराना दुकान
- मनोहर इलेक्ट्रॉनिक शॉप
- मोहन किराना दुकान
- मुरलीधर जनरल स्टोर
- नंदगोपाल इलेक्ट्रॉनिक शॉप
- पुरुषोत्तम किराना दुकान
- श्याम इलेक्ट्रॉनिक शॉप
- श्यामसुंदर जनरल स्टोर
- सुदर्शन किराना दुकान
- वासुदेव जनरल स्टोर
शिव भगवान के नाम पर दुकान का नाम
- महाकाल जनरल स्टोर
- शिव जनरल स्टोर
- महेश्वर जनरल शॉप
- शंकर किराना दुकान
- श्रीकण्ठ किराना शॉप
- त्रिलोकेश इलेक्ट्रॉनिक शॉप
- गंगाधर जनरल स्टोर
- जटाधर मोबाइल शॉप
- मृत्युंजय जनरल स्टोर
- महादेव किराना शॉप
गणेश भगवान के नाम पर शॉप का नाम
- एकदन्त मोबाइल शॉप
- गजानन किराना शॉप
- गणपति मोबाइल शॉप
- लम्बोदर किराना शॉप
- महागणपति शॉप
- मंगलमूर्ति किराना शॉप
- सिद्दिविनायक मोबाइल शॉप
- भूपति किराना शॉप
- देवादेव किराना शॉप
- विघ्नहत्र्ता किराना शॉप
- विघ्नविनाशाय मोबाइल शॉप
- विनायक मोबाइल शॉप
हनुमान जी के नाम पर दुकान का नाम
- मारुति शॉप
- केसरीनंदन मोबाइल शॉप
- शंकरसुवन किराना शॉप
- रामदूत किराना शॉप
- अतुलित मोबाइल शॉप