चाहे एक गरीब की बात कर लीजिए या फिर अमीर व्यक्ति की।
अपनी-अपनी हैसियत के हिसाब से दोनों ही Category के लोग Smoking करते हैं।
ये अलग बात है कि रहीस लोग सिगरेट पीते हैं और गरीब-मध्यम वर्गीय लोग बीड़ी पीते हैं।
लेकिन दूसरे Type के लोग ज्यादा है और सिगरेट पीने के लिए जेब पैसे नहीं है तो बीड़ी से ही सिगरेट का मजा उठाते हुए कभी नाक धुआँ निकालते हैं तो कभी मुंह से।
वैसे सिगरेट/बीड़ी पीना हर कोई बचपन से नहीं सीख जाता है , साथ मे रहने के कारण एक-आध बार कोई दोस्त-यार पिला देता है तो फिर धीरे-धीरे पीने की चुल हो जाती है।
लेकिन ऐसा नहीं है कि लोगो को पता न हो कि बीड़ी पीने से सेहत को बहुत नुकसान पहुंचता है।
पर करे भी तो क्या ,अपने आदत से लाचार हैं।
और सरकार भी इसमे कुछ नहीं कर सकती है क्योकि India के लगभग 20% लोगो को बीड़ी उद्योग से रोजगार मिल हुआ।
अगर सरकार इन्हे बंद भी करवाती है तो ये लोग रोड़ पर आ जाएगे। और देश का Finanacial Growth डगमागा जाएगा।
यानि कि बीड़ी का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे न तो सरकार बंद कर सकती है और न ही लोग पीना छोड़ सकते हैं।
ऐसे मे अगर आप बीड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करे? सोच रहे हैं, तो-
- इसके लिए आपको,क्या-क्या करना होगा?
- इसका Process क्या होगा?
- किन Licesne की जरूरत होगी?
ऐसे ही बहुत सारे सवालो के जवाब , आज आपको इस Post मे मिलने वाले है।
तो चलिए शुरू करते हैं और Step-By-Step जानते हैं कि-
Table of Contents
बीड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करें?बीड़ी बिजनेस शुरू करने का तरीका-
आप बीड़ी के बिजनेस को दो तरीके से शुरू कर सकते हैं-
- खुद से बनांकर
- या फिर किसी Company की Agency लेकर
इस Post मे आप जानेगे कि-
खुद का बीड़ी बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे ?
अगर आप खुद का बीड़ी बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इन स्टेप को Follow करना होगा-
स्टेप-1 Market रिसर्च कीजिए।
किसी भी बिजनेस की शुरुआत करने के लिए यह सबसे पहला और Important स्टेप होता है। यानि कि बीड़ी बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको भी Market रिसर्च करना होगा। इसके लिए आप यह देखिए कि-
- आपके Area मे पहले से कौन-कौन से लोग हैं जो बीड़ी बनाने का बिजनेस कर रहे हैं?
- क्या आपके Area मे बीड़ी बिजनेस मे बहुत ज्यादा Competition है?
- अगर हाँ , तो इस Competition को मात देने के लिए आप क्या Planing करेगे?
इस मार्केट रिसर्च से आपको बहुत सारी चीजें क्लियर हो जाएगी। जैसे कि-
- आपके बीड़ी का रेट कितना होगा?
- आपको किस Quality की बीड़ी बनानी होगी?
- और आपका बनाया हुआ बीड़ी ,कैसे Industry Leader बन सकता है?
स्टेप-2 कच्चा माल का बंदोबस्त कीजिए।
बीड़ी बनाने के बिजनेस के लिए ज्यादा कच्चा माल की जरूरत नहीं पड़ती है वैसे आप तो जानते ही हैं कि बीड़ी किन-किन चीजों से बनता है-
- तेंदू पत्ता।
- तंबाकू
मिलती-जुलती जानकारियाँ-
स्टेप-3 मशीन ले सकते हैं आप
अगर आप इस बिजनेस को बहुत बड़े Level पर करते हैं तो इसके के लिए आपको ऑटोमैटिक या सेमी ऑटोमैटिक मशीन की जरूरत भी पड़ सकती है। क्योकि इतने बड़े लेवल पर मैनुफेक्चुरिंग करना मे ज्यादा Man Power की जरूरत पड़ेगी। और Time भी बहुत वेस्ट होगा। तो मशीन लेने मे ही समझदारी है।
स्टेप-4 बीड़ी कैसे बनाया जाता है?
वैसे Manually यानि हाथो से बीड़ी बनाने का Process बहुत आसान होता है। बस इसके लिए तेंदू के पत्ते की कटिंग की जाती है और चोंगी के जैसे शंकु आकार बनाकर इसमे जरूरत के हिसाब से तंबाकू भरा जाता है और इसे पतली धागे से बांधकर सूखने के लिए रख दिया जाता। और बस कुछ इस तरह से बीड़ी बन जाता है।
स्टेप-5 बीड़ी की पैकिंग कीजिए
जब आपकी बीड़ी बनकर तैयार हो जाए तो अब बारी है इसकी पैकिंग की।
इसके लिए आपको अपने Brand Name से पैकेट प्रिंट करना होगा।
अगर आपको पैकेट प्रिंट कराने का कोई आइडिया नहीं है कि उसमे क्या-क्या लिखाया जाना चाहिए?
तो इसके लिए आप किसी बीड़ी कंपनी के पैकेट को उठाकर देख सकते हैं।
जैसे कि- मनोहर बीड़ी।
आपको इससे काफी Idea मिल जाएगा कि अपनी बीड़ी पैकेट पर क्या-क्या प्रिंट करवाना चाहिए।
वैसे आप हर कट्टे मे कितना बीड़ी रखना चाहेगे तो यह खुद से ही Decide कर सकते हैं कि आपको कितना Profit Margin चाहिए।
स्टेप-6 लाइसेन्स बनवाइए
बिना लाइसेंस के किसी भी बिजनेस को Illegal माना जाता है। चाहे वह बीड़ी का ही बिजनेस क्यों न हो?
तो इसके लिए आपको जिन Important लाइसेन्स की जरूरत होगी उनके नाम जान लीजिए-
- गुमास्ता लाइसेस
- ट्रेड लाइसेस
- GST नंबर
अगर आप सोचे कि बिना लाइसेस के ही आप अपना बिजनेस शुरू कर ले । तो आप जरूर कर सकते हैं लेकिन ऐसे मे एक न एक दिन आप Goverment की नजर मे आ जाएगे और आपको पुलिस दंड भी मिल सकता है।
स्टेप-7 अपने बीड़ी बिजनेस की मार्केटिंग कीजिए
जब आप इस Businss के लिए सभी जरूरी लाइसेस बनवा ले तो , अब आप इसकी Marketing आराम से कर सकते हैं। आपको कोई नहीं रोकेगा।
Marketing करना इसलिए जरूरी होता है कि जब कोई भी नया बिजनेस शुरू किया जाता है तो कोई भी उसके बारे मे नहीं जानता है।
और जिसके बारे मे लोग जानेगे ही नहीं तो उसे खरीदना तो दूर की बात उसे पूछेगे भी नहीं।
इसीलिए आपको भी अपने नए बिजनेस का Marketing करना होगा।
बीड़ी बिजनेस शुरू करने मे आने वाला कुल लागत
अगर आप इस बिजनेस को अपने घर से ही शुरू करते हैं तो इसमे आपको कोई खास लागत नहीं आयेगा। आप 15-20 रूपए मे भी इसे शुरू कर सकते हैं।
लेकिन अगर आप Company लेवल पर इस business को करते हैं तो आपको बड़ी Investment करने की जरूरत होगी।
क्योकि आपको इसके लिए मशीन खरीदना होगा , ज्यादा कच्चा माल का Order करना होगा और अच्छी ख़ासी-मार्केटिंग की करनी होगी।
तो आप खुद ही हिसाब लगा सकते हैं कि आपको लाख-डेढ़ लाख का खर्चा आ ही जाएगा। और इसमे आप जमीन खरीदने पर आने वाला खर्चा के साथ Godown और Office बनवाने का खर्चा भी जोड़ लीजिएगा।
कितना मुनाफा मुनाफा मिलेगा?
किसी भी बिजनेस मे कितना मुनाफा मिलेगा , यह उसके Investment Cost और Selling Cost पर Depend करता है।
और बीड़ी बनाने के बिजनेस मे कम Row Material की जरूरत पड़ती है तो आप इस बिजनेस को कम Investment मे छोटे लेवल पर अपने घर से भी शुरू करते हैं तो इससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
क्योकि लोग कितना भी बीड़ी क्यों न पी ले ,लोगो की यह प्यास कभी खतम ही नहीं होगी और आपका बिजनेस भी चलता रहेगा।
मिलती-जुलती जानकारियाँ-
अपनी बीड़ी किसे बेचे?
बीड़ी बेचने के लिए आपको अपने Customer बनाने पर मेहनत करना पड़ेगा, लोगो से Contact करना पड़ेगा ताकि वे आपके बीड़ी को खरीदे।
वैसे यह चीज आपको Market Research करते समय Clear कर लेना चाहिए कि आप अपनी बीड़ी किसे बेचेगे?
क्या आप Local Market को Target करेगे या किसी Distirbutor से Contact करके अपना माल बेचवाएगे।
या फिर आप दोनों ही करेगे। खुद भी बेचेगे local Market मे और किसी Distributor से भी बेचवाएगे।
क्या-क्या परेशानियाँ आएगी बीड़ी बनाने के बिजनेस मे?
अगर आप लाइसेस वगैरा बनवा लेते हैं तो इस बिजनेस मे कोई खास चुनौती या परेशानियाँ नहीं आएगी है। लेकिन अगर सरकार ने इस पर Tax बढ़ाया तो आपको यह बिजनेस थोड़ा-सा महंगा पड़ सकता है।
लोगो ने यह भी पढ़ा
बीड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करें [निष्कर्ष]
तो दोस्त यह था बीड़ी उद्योग का बिजनेस कैसे शुरू करें? टॉपिक पर खास और Important जानकारी जो आपके पास जरूर होना चाहिए था।
और आप समझ गए होगे कि बीड़ी का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको क्या करना होगा?
इसलिए Earningmitra उम्मीद करता है कि बीड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करें? से जुड़ी सारी जानकारी आपको मिल गया है ।
फिर भी कोई सवाल हो तो Please Comment Box मे लिखकर जरूर Share करें।
साथ ही ऐसी Interesting जानकारियों के Nofication को Miss नहीं करना चाहते हैं तो Please Earningmitra के Telegram Channel से जरूर जुड़िए।
और रखिए अपना बहुत सारा ध्यान।
धन्यवाद।
लोग ये भी पूछते हैं-
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? |
चायपत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करें? |
LED बल्ब का बिजनेस कैसे शुरू करें? |
Disclaimer– Earningmitra किसी भी तरह से बीड़ी के business को प्रमोट नहीं करता है। करे न करे, आपके ऊपर है।
Mere ko contact nambar chahiye ye mall kan se aata h un ka