कहते हैं कि जमीन इस दुनिया की सबसे सच्ची दौलत होती है।
क्योकि यह एक ऐसी चीज है जिससे हर चीज पाया जा सकता है चाहे भोजन के लिए अनाज हो , कपड़ा बनाने के लिए कपास हो या फिर रहने के लिए घर , घुमा-फिराकर सब कुछ हमे जमीन से ही मिलता है।
अगर किसी के पैसा तो खूब है लेकिन जमीन नहीं है ,तो वास्तव में वह व्यक्ति दौलतमंद नहीं है क्योकि उसके पास जमीन की दौलत तो, है ही नहीं।
लेकिन अगर आपके पास 10 गज या इससे ज्यादा की जमीन है और आप जानना चाहते हैं कि इस पर कौन-सा बिजनेस शुरू करके हर महीने 40 हजार तक की इनकम कमाई जा सकती है?
तो आज के इस Post मे Earningmitra आपको यही बताएगा कि अगर आपके पास है 10 गज या इससे ज्यादा जमीन तो शुरू करे ऐसा कौन-सा बिजनेस ,जिससे हर महीने हो 40,000+ रूपए तक की इनकम.
तो दोस्तों, आपको बता की आज के Time पे ऐसे बहुत से Business Idea हैं जिन्हे आप अपने 10 गज या इससे ज्यादा की जमीन मे शुरू कर सकते हैं और 40,000+ कमाई कर सकते हैं।
लेकिन आपके पास जमीन बस होना काफी नहीं है।
Business शुरू करने के लिए और कई चीजें भी मैटर करती हैं जैसे कि-
- आपके जमीन की Location कैसे जगह पर है?
- क्या वो जगह Business शुरू करने के सही भी है या नहीं?
- आपके जमीन की Quality कैसी है? पथरीला है , ऊबड़-खाबड़ वाला है या सपाट है?
- वहाँ पानी वगैरा का बंदोबस्त है या नहीं?
तो कौन-कौन से हैं वो Business idea जिन्हे आप 10 गज की जमीन मे शुरू कर सकते हैं ? आइए जानते हैं !
10 गज या इससे ज्यादा की जमीन में कौन-सा बिजनेस करे जिससे हर महीने हो 40,000+ इनकम?
#1 Farming
Farming – vacant land business ideas in hindi
अगर आप 10 गज के जमीन मे कोई Business शुरू करना चाहते हैं तो आप छोटे Level पर बकरी पालन , मुर्गी पालन जैसे धंधा शुरू कर सकते हैं।
ये ऐसी चीजें हैं जिनकी Demand market मे कभी भी कम होने वाली नहीं है।
इसलिए आप Farming Business के बारे मे सोच सकते हैं।
अगर आप बढ़िया से और मन लगाकर काम करेगे तो आपको इस Business से Result जरूर मिलेगा।
फिर जब आपका Business Grow करने लगे तो 10 गज तो क्या आप 100 गज मे भी इस Business को Start कर सकते हैं।
#2 Outdoor Advertising
Outdoor advertising – vacant land business ideas in hindi
अगर आपकी जमीन किसी ऐसे जगह पर है जिसके आस-पास बहुत ज्यादा भीड़-भाड़ लगी रहती है या फिर जहां से लोग गुजरते रहते हैं,तो आप वहाँ एक Billboard का Setup लगा सकते हैं
और इस Billboard पर Advertiser के Ad दिखाने के लिए आप पैसे Charge कर सकते हैं।
वैसे आपने दुबई के बुर्ज खलीफा का नाम तो सुना ही होगा जो दुनिया की सबसे ऊंची Building है।
तो आप यह जानते ही होगे कि इस पर लगे Display पर Ad दिखाने के लिए लाखो-करोड़ो रूपए Charge किए जाते हैं।
अगर आप भी कुछ इसी तरह का Billboard लगाते हैं तो आप Long Time तक बैठे -बैठे Passive Income कमा सकते हैं।
10 गज की जमीन मे शुरू किया जाने वाला अब जो अगला Business idea है। वो है-
#3 Children’s Educational Centre
Education Centre – vacant land business ideas In Hindi
यह भी एक अच्छा Business Idea है इसलिए आप एक छोटा-सा Education Center खोलने का सोच सकते हैं।
और अगर आप ये सोच रहे हैं कि –
मैं कहाँ इतना पढ़ा लिखा हूँ कि Education Center खोल सकूँ ?
तो इसके लिए यह जरूरी नहीं है कि आप बहुत पढे लिखे ही हो या Ph.D किए हो।
आप पढ़ाने के काम के लिए Collage कर रहे कुछ Students को Hire भी कर सकते हैं।
अगर आप इस काम को शुरू करते हैं तो अलग-अलग Class के लिए अलग-अलग Shift लगाकर आप आराम से 40,000 या इससे ज्यादा की कमाई कर सकते है।
लेकिन आपको पहले ही बता दिया हूँ कि आपके जमीन की Location भी मायने रखती है।
क्या आप यह Center किसी शहर के आसपास खोलेगे या फिर गाँव-देहात मे।
#4 Cell Phone Towers
अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है न कि फोन पर किसी से बात करते-करते Line ही कट हो जाती है।
अगर आप ऐसे Area मे रहते हैं जहां Mobile मे Network नहीं दिखाता , तो आप इस बात को अच्छे से समझ सकते हैं।
और इसी Problem को Solve करने के लिए Telecom Company को ऐसे खाली जगह की तलाश होती है जहां पर वे अपने Tower लगा सके।
और आपको पता है , एक Mobile Tower किरायेदार महीने के 8,000 से लेकर 1.000 रूपए तक कमाते हैं।
यानि कि अगर आप भी अपने जमीन पर Mobile Tower लगाने के लिए जगह किराए पर देते हैं तो आपकी कमाई भी इसी के आस-पास हो सकती है।
लेकिन Total कमाई इस बात पर भी Depend करती है कि कब तक के लिए आप जमीन किराए मे दे रहे हैं जो कि Agreement पर Depend करता है।
क्योकि यह 12 महीने के लिए भी हो सकता है और सालो-साल के लिए भी।
और अगर आपकी जमीन सही जगह पर है, तो टावर लगवाने के लिए आप इन Online Website से Contact कर सकते हैं-
#5 Solar Energy
Solar Energy – vacant land business ideas in hindi
आज के Time पे TV से लेकर पंखा , कूलर और जितने भी Electronic चीज हैं सब को चलाने के लिए Electricity चाहिए।
लेकिन अब लोग जान चुके हैं कि Electricity पैदा तरीके के Traditional तरीको के मे Use होने वाले कोयल वगैरा धीरे-धीरे खतम हो रहे हैं।
इसी लिए लोगो ने सोलर Energy की तरफ अपना रूख किया है और सरकार भी इस चीज को Support कर रही है।
तो ऐसे मे आप अपने 10 गज के जमीन मे Solar पैनेल का Setup लगवाते हैं और बिजली Office से आने वाले बिजली बिल की तुलना मे कम फीस पर यदि बिजली मुहैया कराएगे तो बहुत सारे लोग आपसे ही Connection लेना चाहेगे।
तो ,है न कितना अच्छा Business Idea जिसे आप अपने 10 गज की जमीन मे छोटे लेवल से भी शुरू कर सकते हैं।
–>> Solar Energy का बिजनेस करने के लिए जानिए- [Top 5] Solar Business Ideas In Hindi
#6 Rent/Lease
अगर आपके पास ठीक-ठाक जमीन है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि इसका क्या किया जाए ?
तो आप इसे Rent यानि , किराए पर दे सकते हैं।
इससे जमीन भी आपकी रहेगी और आप पैसे भी कमा पाएगे।
और जब आपको कोई बढ़िया Business idea सूझ जाए तो आप अपना खुद का कुछ शुरू कर सकते हैं।
#7 महंगे पेड़ों का Business
अगर आपके पास 10 गज या इससे ज्यादा खाली जमीन है और इसका आप सही Use करना चाहते हैं तो आप सागौन जैसे कीमती पेड़-पौधे लगाकर 40,000 नहीं ,बल्कि 40,00,000 तक कमा सकते हैं।
लेकिन इतने पैसे कमाने के लिए आपको 6-7 साल का सब्र रखना पड़ेगा। वो इसलिए क्योकि पौधे को पेड़ बनने में कम से कम इतना Time तो लग ही जाएगा।
#8 Wind Energy (पवन चक्की)
अगर आपका जमीन किसी पहाड़ी Area मे है या फिर आपके यहाँ हवा बहती रहती है तो आप अपने 10 गज के जमीन पर पवन चक्की लगाने के बारे मे भी सोच सकते हैं।
क्योकि Solar Energy की तरह यह भी Energy Generate करने का एक बढ़िया Option है।
और इससे बनने वाली Electricity को आप लोगो के घर-घर तक Supply करके पैसे कमा सकते हैं।
अब जो अगला अगला Business Idea है- वो है
#9 Car Washing
चका-चक दिखने वाली कारों के ऊपर हर दूसरे -चौथे हफ्ते धूल बैठ जाती है।
और न जाने कहाँ-कहाँ से बहुत ज्यादा कीचड़ वगैरा लग जाया करती हैं।
ऐसे मे इनकी साफ-सफाई करना जरूरी हो जाता है। वैसे कुछ लोग खुद ही साफ-सफाई कर लेते हैं।
लेकिन कुछ लोगो के पास इतना Time नहीं होता कि वो कार को Wash करने के लिए समय निकाल पाए
और कुछ लोग ये लोग ये भी सोचते हैं कि आंखिर मैं ही सब कुछ करूंगा तो मेरा पैसा किस दिन काम आएगा?
इसलिए यही लोग कार के कोने-कोने की सफाई करवाने के लिए अपने Car को Car Washing Center ले जाते हैं।
तो अगर आपके पास 10 गज जमीन किसी बढ़िया जगह मे है जहां आप Car Washing Center खोल सके तो आप कार के साथ-साथ और भी छोटे-बड़े Vehicle को Wash करके 40,000+ रूपए काम सकते हैं।
#10 Gaming Center
वैसे Game हम सब बचपन से खेलते आए हैं लेकिन मैं Ludo Game या साँप-सीडी के खेल की बात नहीं कर रहा हूँ।
मै बात कर रहा हूँ Online Gaming जिसे आज बच्चे तो खेलते ही हैं उनकी बात छोड़िए , आपके और मेरे उम्र के लोग भी खेलते है। जैसे कि Pubg , Free fire वगैरा-वगैरा।
लेकिन Problem ये हैं कि ज़्यादातर लोगो के पास PC या Personal Computer नहीं होने के वजह से Gaming का Full मजा नहीं मिल पाता है।
तो ऐसे मे अगर आप इन लोगो के लिए अपने 10 गज जमीन मे एक छोटा-मोटा Gaming Center खोलते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही Benefit वाला Business हो सकता है।
आप खुद ही सोचिए कि जब लोगो के घर मे खुद की TV होती है तो फिर भी थिएटर मे movie देखने जाते हैं
क्यों?
क्योकि TV तो बहुत देखी होती है लेकिन थिएटर मे नहीं देखी है।
इसी तरह बच्चे भी Mobile मे Game तो खूब खेले हैं लेकिन Gaming Center मे जाकर PC मे Game खेलने का मजा या Experience उन्होने एक बार भी नहीं लिया है।
तो इस Business मे Success के Chances बहुत ज्यादा है। अगर आप इस Business को शुरू करते हैं तो आप हर घंटे Computer मे Game खेलने के हिसाब से पैसे Charge कर सकते हैं।
और अब बात करते हैं अगले Business Idea की जो है-
#11 Parking space:
अगर आपके पास 10 गज से ज्यादा जमीन है और यह किसी Public Area या Tourist Spot मे है तो आप अपने जमीन को कुछ समय के लिए Lease पर देकर Parking Space से अच्छा-खासा Business Generate कर सकते हैं।
#12 Mushroom farming:
वैसे यह तो है एक Farming Business Idea लेकिन है काफी शानदार क्योकि इसके लिए जगह की भी कम जरूरत होती है और Profit भी बढ़िया मिलता है।
आप आपने 10 गज के जमीन मे एक बंद कमरा बनवाकर छोटे Level पर इस Business को शुरू कर सकते हैं।
#13 ATM Franchise
जब Market मे ATM मशीन नहीं आया था तो पैसे निकालने मे बहुत किल्लत होती थी।
घंटे-घंटे Line पर लगे रहना पड़ता था।
वैसे अब बहुत सारे जगह पर ATM मशीन लग चुकी है लेकिन फिर ऐसे कुछ ऐसे जगह हैं जहां ATM Machine लगाने की जरूरत है।
अगर आपका 10 गज का जमीन, किसी ऐसे ही जगह पर हैं जहां ATM मशीन लगाया जा सके तो ये एक Best Business Option है।
क्योकि इसमे आपको हर Transaction पर Commission मिलेगा।
#14 Dairy Farm
जी हाँ , अगर आप Dairy Farming मे Interest रखते हैं तो शुरू मे 2-4 दूधारू गाय ,या भैस लेकर आप इस Business को शुरू कर सकते हैं। क्योकि Dairy Product लोगो के डेली की जरूरत होती है। तो आपका यह Business रूकेगा नहीं।
FAQ: लोग अक्सर इस तरह के प्रश्न पूंछा करते हैं –
Q: 10 गज के खाली जमीन पर कौन-कौन से Business को शुरू किया जा सकता है?
Ans: ऐसे बहुत से Business ऐसे हैं जिसे आप अपने 10 गज के खाली जमीन पर शुरू कर सकते हैं जैसे कि
1.Farming
2.Solar Panel
3.Dairy Farm
4.Cell Phone towers
5.Wind Energy
Q: जमीन खरीदने और बेचने का Business फायदेमंद रहेगा क्या ?
Ans: जी हाँ , बिलकुल रहेगा।
Q: सबसे बढ़िया Farming Business कौन-कौन सा है?
Ans: Best Forming Business के नाम इस तरह हैं-
1. Agricultural Farm
2. Flower Business
3. Poultry Farming
4. Fish Farming
Q: जमीन को Lease पर देने के लिए किसी तरह का Permission लेना पड़ता है क्या ?
Ans: चाहे आप 10 गज की जमीन को Lease पर दें या इससे ज्यादा जमीन को , जमीन तो जमीन है ।
तो इसके लिए आपको कुछ Permission की जरूरत पड़ती है। यह Permission आप अपने Local authority से ले सकते हैं.
अगर आपके पास है 10 गज या इससे ज्यादा की जमीन तो शुरू करें ये बिजनेस ,हर महीने होगी 40,000 रूपए की कमाई [निष्कर्ष]
I Hope कि अगर आपके पास है 10 गज की जमीन तो शुरू कर करे ये बिजनेस और कमाए 40,000+ रूपए पर लिखे गए इस Post से आपको काफी Help मिली होगी।
लेकिन एक बात याद रखिए कि कोई भी Business शुरू करने के लिए आपके जमीन का Location बहुत मैटर करता है।
तो Comment Box मे लिखकर जरूर Share कीजिएगा आपका प्यार , साथ ही साथ अपने Suggestion
For Example –
अगर आप किसी और Business idea के बारे मे जानते हैं या इस Post को पढ़ने के बाद आपके दिमाग मे कोई नया Business idea आ रहा जिसे आप 10 गज की जमीन मे शुरू कर सकते हैं तो Please हमे उसके बारे मे जरूर बताइये
ताकि उसे भी इस List मे Add कर सके और आपके Business Idea का Benifit और लोगो को भी मिल सके।
वैसे यह जानकारी आपको कैसी लगी।
और आगे किस बारे मे जानना चाहते हैं वो भी लिख भेजिएगा।
और आज जिन-जिन लोगो ने हमे Join किया है , First बार इस Post को पढ़ रहे हैं तो उनका Most Welcome है Earningmitra Blog मे
तो लगे हाथ एक काम और कर दीजिये।
ताकि आगे भी ये Connection यू ही बना रहे।
हमारे Blog के Push Notification भी Press कर दीजिए , जिससे इस तरह के कोई भी Post आपसे Miss न होने पाए।
तो Prakash को दीजिए अब इजाजत , बहुत जल्द मिलेगे एक और नई जानकारी के साथ
धन्यवाद………..☺️☺️☺️