ब्याज पर पैसा देने के 3 कानूनी नियम | ब्याज का धंधा कैसे करें

ब्याज पर पैसा देने के नियम क्या है और ब्याज का धंधा कैसे करें – लोगों को Loan पर पैसे देने का बिज़नेस कैसे करें और ब्याज पर पैसे देने के लिए license कैसे लें

इंसान की तीन जरूरते हैं- कपड़ा, रोटी और मकान और इन तीनों चीजों की पूर्ति एक चीज से हो सकती है और वो है पैसा। आम आदमी के साथ अक्सर ऐसा होता है कि बाकी समय तो पर्याप्त पैसे होते हैं लेकिन जरूरत के समय में ही पैसे की किल्लत होती है। ऐसी परिस्थियों में लोगों को पैसे की कमी खूब खौलती है और उस समय ऐसा लगता है कि काश! कहीं से थोड़े और पैसों का बंदोबस्त हो जाता तो मेरा ये काम हो जाता।  

ऐसे में आप जरूरतमंद लोगों की मदद करने के साथ ही ब्याज पर पैसे देकर अपना बिजनेस शुरू सकते हैं।ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो पहले से ही ब्याज पर पैसा देने के नियम को अपना करके इस बिजनेस से कानूनी तौर पर अच्छी-ख़ासी मोटी कमाई कर रहें हैं। 

रोजाना पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करें और पैसे कमाये।

आप भी इस बिजनेस को कर सकते हैं। बस, इसके लिए आपको कुछ बेसिक जानकारी होना चाहिए ताकि आपको ब्याज पर पैसे देने के बिजनेस को करने में किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। 

तो आइये जानते हैं कि ब्याज पर पैसे देने के क्या नियम हैं?

ब्याज पर पैसा देने के नियम 3 कानूनी नियम

ब्याज पर पैसे देने के नियम बहुत ही आसान है। भारतीय संविदा अधिनियम 1872 के अनुसार अगर आप कानूनी तरीके से ब्याज का धंधा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्न नियम का पालन करना चाहिए-

नियम 1:– 

संविदा अधिनियम 1872 के धारा 10 के अनुसार अगर आप किसी भी व्यक्ति को  ब्याज पर पैसे देते हैं तो इसके लिए आपको कर्ज लेने वाले से लिखित एग्रीमेंट ले लेना चाहिए जिसमे कर्ज के रूप में लिए गए रूपये, रूपये लेने का मकसद, रूपये वापसी करने की तिथि और ब्याज दर आदि का स्पष्ट उल्लेख हो। 

नियम 2:- 

संविदा अधिनियम 1872 के धारा 11 के अनुसार ब्याज पर पैसा देने के नियम यह है कि आप जिस भी व्यक्ति को पैसा ब्याज पर देना चाहते हैं वह व्यक्ति वयस्क होना चाहिए। यदि कर्ज लेने वाला व्यक्ति  नाबालिग पाया जाता है तो आपका पैसा शून्य माना जाएगा। 

इसके अतिरिक्त जिस भी व्यक्ति को आप ब्याज पर पैसा दे रहें हैं वह नशे की स्थिति में नहीं होना। क्योकि इस स्थिति में भी आपका पैसा शून्य माना जाएगा और इसकी वसूली में सरकार आपकी कोई मदद नहीं कर सकती है। 

नियम 3:-

संविदा अधिनियम 1872 के धारा 23 के अनुसार ब्याज पर पैसा देने के तीसरा नियम यह है कि अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को पैसा देते हैं जो उस पैसे से कोई अवैध काम करता है तो ऐसी स्थिति में उस अवैध काम में आपको भागीदार माना  जाएगा और इसके लिए आपको दंडित भी किया जा सकता है। 

यह भी जानिए- धनी ऐप से लोन कैसे लिया जाता है?

ब्याज का धंधा कैसे करें

ब्याज पर पैसा देने के नियमो का पालन करके आप बड़े आसानी से इसका धंधा शुरू कर सकते हैं। लेकिन इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास कुछ योग्यता होनी चाहिए तभी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है-

ब्याज पर पैसा देने के बिजनेस को शुरू करने के लिए योग्यता 

वैसे तो आप इस बिजनेस को इन योग्यताओ के बिना ही शुरू कर सकते है लेकिन अगर आप इस बिजनेस को कानूनी तरीके से करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास इसका लाइसेन्स होना चाहिए और लाइसेन्स लेने के लिए निम्न योग्यता की मांग की जाती है-

  • 10वी पास 
  • 18 वर्ष से अधिक की उम्र 
  • आवेदक संबंधित जिला का निवासी होना चाहिए। 

अगर आपके पास तीनों ही योग्यता है तो फिर आप money lending certificate या साहूकारी लाइसेंस के पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

साहूकारी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज़ 

money lending certificate (ब्याज का लाइसेंस) प्राप्त करने के लिए आप अपने जिले के पुलिस थाना या जिला न्यायालय में आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपके पास निम्न दस्तावेज़ होना चाहिए- 

1. Identity proof  {निम्न में से कोई एक}

  • Ration card
  • या Adhar card 
  • या voter id 

2. Residential address {निम्न में से कोई एक}

  • Ration card
  • या Pan card 
  • या Adhar card 
  • या Government id proof 

3. Age proof certificate  {निम्न में से कोई एक}

  • Birth certificate 
  • या Marksheet 

4. Education detail 

  • 10 pass 

5. Bank account detail 

6. Electricity bill invoice

Application form // Download money lending application form in pdf 

अगर आपके पास ये सभी दस्तावेज़ है तो फिर आप किसी एडवोकेट या सीए की मदद से जिला न्यायालय से साहूकारी प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। इस लाइसेन्स को बनवाने में आपको 10 रूपये के आस-पास का खर्चा आ सकता है। 

एक बार जब आप यह लाइसेन्स बनवा लेते हैं तो फिर कानूनी तौर पर ब्याज पर पैसा देने के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। 

ब्याज पर पैसा देने के बिजनेस में कितना रखे ब्याज दर 

ब्याज दर का निर्धारण आपके ऊपर होगा कि आप कितने ब्याज दर पर पैसे देते हैं। आप किसी भी व्याज दर पर पैसे उधार दे सकते हैं। इसमे आपको कोई रोक-टोक नहीं रहेगा। 

लेकिन शुरू-शुरू में ब्याज दर कम ही रखे तो अच्छा होगा इससे ब्याज लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी ओर आकर्षित होगें । अगर ब्याज निर्धारित करने में आपको दिक्कत आ रही है तो आप अपना ब्याज दर RBI के अनुरूप रख सकते है। 

जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाय फिर आप अपनी समझ के अनुसार ब्याज दर फिक्स कर सकते हैं। 

साहूकारी प्रमाण पत्र रिन्यू कराये 

एक साल बाद आपको अपने लाइसेन्स को रिन्यू कराना होगा। इस बार आपको केवल 3-5 हजार रूपये  के आस-पास खर्च आएगा। 

ब्याज पर पैसा देने के बिजनेस में फायदा 

हर चीज के दो पहलू होता है एक सकारात्मक तो दूसरा नकारात्मक। बिजनेस के शब्दों में इसे फायदा और नुकसान के नाम से जानते हैं। 

वैसे तो व्याज पर पैसा देने के बिजनेस में कई फायदे हैं। उनमे से कुछ फ़ायदों की जानकारी नीचे दी जा रही है-

दूसरों की मदद:- 

ब्याज पर पैसा देने के बिजनेस को करके आप एक प्रकार से दूसरों की मदद भी कर रहे होते हैं। आपको इसका लाभ अप्रत्यक्ष रूप से मिलता है।  

मूलधन पर कमाई :-  

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमे आपको मूलधन पर पैसा मिलता है। और आपका यह पैसा समय के अनुसार बढ़ता रहता है। अर्थात्  ब्याज पर पैसा देने के बिजनेस में समय ही आपका पैसा है।  

ब्याज पर कमाई:- 

इस बिजनेस के जरिये कमाए हुए ब्याज को कर्ज के रूप में देकर आप ब्याज पर भी अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं। 

अतः कहा जा सकता है इस बिजनेस में फायदा ही फायदा है। एक यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमे आप पैसे से पैसे बनाते है। 

ब्याज पर पैसा देने के बिजनेस में नुकसान 

इस बिजनेस के दूसरे पहलू नुकसान की जानकारी नीचे दी जा रही है- 

पैसा डूबने का खतरा:- 

इस बिजनेस की खूबसूरती के ऊपर सबसे बड़ा धब्बा यही है कि अगर कर्ज लेने वाला पैसे वापस न कर पाये तो ब्याज तो मिलना दूर की बात पूंजी तक नहीं मिल पाता है।

लेकिन इसका भी एक समाधान है। 

ब्याज पर पैसा देने से पहले रखे इन बातों का ध्यान 

कर्ज लेने वाले का पिछला कर्ज विवरण देखें:-  

जिस व्यक्ति को आप कर्ज देना चाहते है तो कर्ज देने से पहले उस व्यक्ति:का पुराना कर्ज विवरण देखे कि क्या वह व्यक्ति जितने भी लोगों से कर्ज लिया था, उसका पैसा चुकता कर दिया है या नहीं।

 इस आधार पर आप निर्णय लेकर इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि संबंधित व्यक्ति आपका कर्जा चुकाएगा अथवा नहीं। 

अगर कर्ज लेने वाले व्यक्ति के ऊपर आपका विश्वास नहीं। फिर भी वह आपसे बहुत विनती करे कि उसे पैसों की सख्त जरूरत है तो ऐसी स्थिति में आप यह कदम उठाए।  

कीमती वस्तु गिरवी रखवाए :-

कर्ज देने के लिए आप उस व्यक्ति को कहे कि एक शर्त में मै तुम्हें कर्ज दे सकता है। इसके तुम्हें अपना कोई कीमती समान मेरे पास गिरवी रखना होगा जिसका मूल्य कर्ज के रूप में लिए जा रहे पैसे के बराबर हो। गिरवी रखने के लिए आप अपने सुविधा अनुसार जमीन अथवा सोना कुछ भी लें सकते हैं।

ब्याज के बिजनेस से जुड़े आमतौर पर पूछे जाने वाले सवाल

ब्याज का लाइसेंस कैसे बनता है?

Ans: ब्याज पर पैसे देने /साहूकारी का प्रमाण पत्र जिला न्यालय अथवा पुलिस थान में आवेदन करने पर बन जाता है। 

ब्याज दर निकालने का सूत्र क्या है? 

Ans: ब्याज दर निकालने का सूत्र इस प्रकार होता है-
दर = ब्याज x 100 / मूलधन x समय

उधार दिया हुआ पैसा कैसे वापस ले?

Ans: उधार दिये हुये पैसे लेने के लिए उधार देते वक्त लिए हुये एग्रीमेंट के आधार पर पुलिस या कोर्ट में मुकदमा दर्ज करें । मुकदमें या पुलिस केस से बचने के चक्कर में संबंधित व्यक्ति आपको आपका पैसा वापस लौटा देगा।

ब्याज पर पैसा देना सही है या गलत

Ans: ब्याज पर पैसे देना सही है पर क़ानूनी तरीके से।

 फसा हुआ पैसा निकालने का मंत्र बताइए

अगर आपका पैसा कहीं फँसा हुआ है और आप उसे वापस लेना चाहते हैं, तो आप महाविष्णु गायत्री मंत्र का जाप कर सकते हैं। यह मंत्र है: “ओम नारायणाय विद्महे वासुदेवाय धीमहि तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्”। इस मंत्र को 48 दिन तक 48 बार रोजाना पढ़ें, तो आपको आपका पैसा मिल जाएगा। 

रुपया नहीं दे तो कौन सा टोटका करें

अगर किसी ने आपसे पैसा उधार लिया है और वो वापस नहीं दे रहा है, तो आप उससे बात करके समझाने की कोशिश करें। अगर वो अभी भी नहीं मानता, तो आप उससे लीगल नोटिस भेज सकते है। लीगल नोटिस में आप उससे पैसा देने की आंखरी तारीख बताएं और उसे धमकी दे कि अगर वो नहीं देगा तो आप उसके खिलाफ कोर्ट में केस कर देंगे।

उधारी वसूलने के कानूनी उपाय बताइए

किसी से पैसे लेने का तरीका : अगर आपने किसी को पैसा दिया है और उसने अभी तक पैसा वापस नहीं दिया, तो आप इन लीगल तरीकों से अपना पैसा वापस ले सकते हैं: 
आप उससे एक लिखित एग्रीमेंट बनाकर साइन करवाएं, जिसमें उसका नाम, पता, राशि, ब्याज दर, वापसी की शर्तें और तारीख लिखे हों। इससे आपको प्रूफ मिलेगा कि आपने उसे पैसा दिया है।

आप उससे एक चेक ले सकते हैं, जिसमें वापसी की राशि और तारीख लिखी हो। अगर वह चेक बाउंस हो जाता है, तो आप उसके खिलाफ चेक बाउंस केस कर सकते हैं।

आप उससे एक प्रमिसोरी नोट ले सकते हैं, जिसमें वह लिखे कि वह आपको पैसा कब और कैसे देगा। यह भी एक लीगल डॉक्यूमेंट होता है जो आपको प्रूफ देता है।

आप उससे एक I Owe You (मैं स्वीकार करता हूँ)ले सकते हैं, जिसमें वह लिखे कि वह आपको कितना पैसा देता हैं और कब देगा। यह भी एक लीगल डॉक्यूमेंट होता है, जो आपको प्रूफ देता है।

अगर इन सब से भी काम नहीं बनता, तो आप अपने वकील से बात करके,उसके ख़िलाफ civil suit file कर सकते हैं। क़ोर्ट में सभी डॉक्युमेंट्स और प्रूफ का ज़रूरत होगा ,और जज के डिसीजन का इंतजार करना होगा।

कोई पैसा नहीं दे रहा हो तो क्या करना चाहिए

अगर किसी ने आपसे पैसा लिया है और वह वापस नहीं दे रहा है, तो आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं: 
स्टेप 1: आप उसे प्रेम पूर्वक याद दिलाए कि वह आपको पैसा कब और कैसे देगा। आप उससे repayment plan बनाने की सलाह दे और उसकी मदद करे।

स्टेप 2: आप उससे लिखित आगारीमेंट बना कर साइन करवाए, जिसमें amount, interest rate, repayment terms और date लिखे हो। आप इस agreement को अपने पास रखे और उसका copy उसे दे।

स्टेप 3: आप उस व्यक्ति से नियमित तौर पर मिलते-जुलते रहे और करे। या फिर उसे messages या calls करके पैसा लौटने के लिए प्रोत्साहित करे।

स्टेप 4: अगर वह अभी भी नहीं देता है, तो आप अपने mutual friends या relatives से बात करके उन्हें involve कर सकते हैं। आप उन्हें situation बताए और उनसे पूछे कि वह आपसे मदद कर सकते हैं या नहीं।

स्टेप 5: अगर इन सब से भी काम नहीं बनता, तो आप अपने वकील से बात करके legal action ले सकते हैं। आप अपने सभी documents और proofs लेकर court में complaint file कर सकते हैं।

पैसे की वसूली के लिए कानूनी नोटिस format

पैसे की वसूली के लिए कानूनी नोटिस format (अँग्रेजी)

“If something is not applicable, then you can make changes according to your account in the format of a legal notice for the collection of money given below.”

To, (Name and address of the borrower)

Subject: Legal notice for recovery of money

Dear Sir/Madam,

I am writing this notice on behalf of myself, (your name and address), who has lent you money on (date) for (purpose). I am writing this notice as a lender and a friend.

I have lent you a sum of Rs. (amount) on (date) and you have agreed to repay it by (date) with an interest rate of (percentage) per month. I have a written agreement signed by you as a proof of this transaction. I also have a cheque of Rs. (amount) dated (date) issued by you as a security.

However, you have failed to repay the money as per the agreement and the cheque has also bounced due to insufficient funds in your account. I have tried to contact you several times through phone calls, messages and emails, but you have ignored my calls and messages and refused to answer my emails. You have also not paid any interest or penalty for the delay.

This is a clear case of breach of trust, fraud and cheating on your part. You have taken advantage of my friendship and goodwill and cheated me of my hard-earned money. You have also caused me mental harassment and financial loss.

Therefore, I hereby demand that you pay me the principal amount of Rs. (amount) along with the interest and penalty of Rs. (amount) within 15 days from the date of receipt of this notice. If you fail to do so, I will be forced to take legal action against you under the relevant sections of the Negotiable Instruments Act, 1881, the Indian Penal Code, 1860 and the Civil Procedure Code, 1908. I will also claim damages and compensation for the mental harassment and financial loss caused by you.

Please treat this as a final notice and take it seriously. I hope you will respect our friendship and clear your dues at the earliest.

Yours sincerely, (Your signature, date and place)

पैसे की वसूली के लिए कानूनी नोटिस format (हिन्दी)

*जो चीजें लागू न हो तो , नीचे दिए गए पैसे की वसूल के लिए कानूनी नोटिस के फार्मेट मे आप अपने हिसाब से बदलाव कर सकते हैं।

प्रति, 

(उधार लेने वाले व्यक्ति का नाम और पता ) 

विषय: पैसे की वसूली के लिए कानूनी नोटिस 

मान्यवर, 

   मैं यह नोटिस अपने तरफ़ से लिख रहा हूँ, (आपका नाम और पता ), जिसने आपको पैसा दिया था (तारीख) को (मकसद) के लिए। मैं यह नोटिस एक लेंडर और एक दोस्त की तरह लिख रहा हूँ।

मैंने (डेट) को आपको Rs. (अमाउंट) दिया था और आपने एग्री किया था कि आप उसे (डेट) तक इंटरेस्ट रेट (परसेंटेज) पर मंथ के साथ वापस देंगे। लिखित एग्रीमंट के तौर पर मेरे पास इस लेन-देन का प्रूफ है , जिसमे आपने साइन किया था। साथ में मेरे पास Rs. (अमाउंट) का आपके द्वारा दिया हुआ एक cheque भी है  जिसे आपने (तारीख) को , सिक्योरिटी के तौर पे दिया था।

लेकिन agreement के हिसाब से आपने अभी तक उधार का पैसा नही दिया है और आपके account में funds की कमी के कारण आपका चेक भी बाउन्स हो गया है। मैने आपको बहुत बार phone calls, messages, और emails से contact करने की कोशिश की है, लेकिन आपने मेरे calls और messages को अनदेखा कर दिया और उसका कोई उत्तर नही दिया है। आपने उधार का पैसा देने में विलंब करने पर interest या penalty भी नहीं दी है।

यह ब्रीच ऑफ ट्रस्ट, फ्रॉड और चीटिंग करने के लिए आपकी तरफ से एक क्लियर केस है। आपने मेरे फ्रेंडशिप और गुडविल का फायदा उठाया है और मुझे मेरे मेहनत से कमाए हुए पैसे न लौटाकर मुझे धोखा दिया है। इसके साथ आपने मुझे आर्थिक नुकसान भी पहुंचाया है।

इसलिए, मैं यहाँ से डिमांड करता हूं कि आप मुझे मूलधन राशि (amount) के साथ इंटरेस्ट और पेनल्टी रु. (amount) 15 दिन के अंदर इस नोटिस के रसीद के दिनांक से दें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो मैं  Negotiable Instruments Act, 1881, Indian Penal Code, 1860 और Civil Procedure Code, 1908 धारा के तहत आपके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगा का। 

कृपया इस नोटिस को अंतिम नोटिस समझे और इसमें लिखी बातों को गंभीरता पूर्वक लें। मैं उम्मीद करता हूं कि आप हमारी दोस्ती और प्रेम व्यवहार को बनाए रखने के लिए समय पर पैसे लौटा देंगे।  नहीं तो फिर आप जानते ही हैं कि आगे क्या होगा। 

आपका शुभचिंतक , ( अपना नाम लिखे , दिनांक लिखे और जगह लिखे जहां से यह नोटिस भेज रहे हैं)

ब्याज पर पैसा देने के नियम (निष्कर्ष) 

आपने देखा कि ब्याज पर पैसा देने का बिजनेस एक बहुत ही अच्छा बिजनेस हो सकता बशर्तें आप 

ब्याज पर पैसा देने के नियम (उधार देने के नियम) का पालन करते हो। 

अगर आप सही तरीका और ईमानदारी से काम करते हैं तो इस बिजनेस के जरिये आप अपने उम्मीदों से भी ज्यादा सफलता प्राप्त कर सकते हैं। 

मुझे यकीन ही नहीं, अपितु पूर्ण विश्वास है कि यह लेख आपके मददगार साबित हुआ है और इससे आपकी समस्याओ का समाधान भी हो गया है। 

तो मुझे comment करके अपनी ओर से बताइये कि आपको यह लेख कैसा लगा।

अच्छा या बहुत अच्छा।

23 thoughts on “ब्याज पर पैसा देने के 3 कानूनी नियम | ब्याज का धंधा कैसे करें”

    • Sr ji hme ek sujhaw chahiye tha 2017 me hmne 200000 liye the byaj pe lokdaun ke phle unko 150000de chuka hu byaj lokdaun se mera dhndha bnd ho gya market me paisa sb dub gya meri halt ekdm bigd gyi abhi mere paas paise nhi hai bich me wo hme bulaye the to pr jbrjsti mujhse 4chek liye signechar krwa ke aoor 100ke stam pe signechr krwaye sade stom pe abhi mujhe bhout presan kr rhe hai hmare paas paise bhi nhi hai agr 2mhine me kisi trh unko moldhan dedu to wo maan skte hai ya nhi kanuni toor pe kuch kr skte hai pllese sr btaye hme

      Reply
  1. मैने एक साल पहले 10 हजार रु 600/m ब्याज पर उधर लिऐ थे उस रु को 1 साल मे लौटने थे उन्होंने कहा था ब्याज हर महीने देना होगा लेकिन वो ना ब्याज लेने आइए और ना ही पैसा अब 1साल बाद पैसे लेने आइए बिना सूचना दिए 6 महीने का ब्याज दे चुका अब फिर 6 महीने बाद आइए
    मैने उन से कहा मैं आप को महीने के महीने पैसे दे दूंगा बट वो सब पैसा एक साथ मांगते है और ब्याज का ब्याज मागते हैं ऐसा पैसे देते हुए नही कहा था जीतने दिन का ब्याज दे दोगे वो उतने दिन बाद फिर आयेगे ना की अगले महीने exampil 3 महीने का ब्याज दो तो वो 3 महीने बाद ही आयेगे ना की अगले महीने plz sir give salution

    Reply
    • Mithun kumar ji

      आपका कहना है आपने 6 महीने का ब्याज दे दिया है ,तो आपके हिसाब से वे अगले 6 महीने बाद आने चाहिए?

      है न ?

      तो इसका जवाब हाँ भी है और न भी।

      एक तो वे समय पर पैसे लेने नहीं आए, इसलिए उनकी भी गलती है और दूसरा कि आप खुद भी उन्हे पैसे देने जा सकते थे लेकिन नहीं गए। तो इसमे आपकी भी गलती है।

      चूंकि अब वो समय निकल चुका है जितने समय के भीतर पैसे वापस करने की बात हुई थी।

      इसलिए हर महीने देने वाला रूल भी खत्म।

      अब उनकी मर्जी वे जब चाहे पैसे मांग ले।

      हालाकि उन्हे भी इंसानियत के नाते समझना चाहिए कि एकाएक किसी के पास पैसे नहीं भी हो सकते हैं।

      इसलिए उन्हे आपको कुछ और मोहलत देना चाहिए।

      अगर Problem ज्यादा बड़ी है तो आप अपने आस-पड़ोस के जाने-माने व्यक्ति से सही फैसला करवा सकते हैं,जिसकी सोच निष्पक्ष हो।

      Reply
  2. Aapne bataya ki ek saahukaar apne Mann ke mutaabik interest le sakta hain…kya wakai yeh kaanoon ya RBI ke rules ke hisaab se legal hain?
    Kya aap mujhe written proof dikha sakte hain?

    Reply
    • देखिए जो मैंने कहा था कि साहूकार अपने मन मुताबिक इंटरेस्ट रेट ले सकता है तो वहां इसका मतलब यह था कि उतना ही इंटरेस्ट रेट रखा जाना चाहिए जिससे उधार लेने वाला और उधार देने वाला दोनों पक्ष हैप्पी हो, खुश हो।

      इंटरनेट पर रिसर्च करने से पता चला था कि ब्याज पर पैसे उधार देने के लिए जो नियम हैं वह अलग अलग राज्य सरकार के विधानसभा द्वारा बनाए जाते हैं तो आपके राज्य के लिए क्या नियम हो सकता है यह गूगल सर्च करके आप जान सकते हैं जहां तक बात रही मन मुताबिक इंटरेस्ट रेट की तो जब आप लाइसेंस ले लेंगे तो आपको मनी लेंडिंग लाइसेंस के हिसाब से चलना पड़ेगा जो आपकी स्टेट गवर्नमेंट पर डिपेंड करेगा कि कितना interest rate लेने के लिए कहा गया है।

      इस बात की पुष्टि आप इस आर्टिकल को पढ़कर कर सकते हैं यह लिंक आपको ऑटोमेटिक उस पैराग्राफ में लैंड कर देगा जहां इसकी जानकारी दी गई है
      https://vinodkothari.com/2021/08/registration-under-money-lending-laws/#WHO_ARE_MONEY_LENDERS?

      हेडिंग के पैराग्राफ में कहीं पर आपको यह बात मिल जाएगा की इंटरेस्ट रेट सेंट्रल गवर्नमेंट नहीं बल्कि स्टेट गवर्नमेंट तय करता है जो कि हर स्टेट का अपना अलग-अलग रूल हो सकता है।

      Reply
  3. Maine ek Haan pahchan walon ko 2019 me usaki bahan ki shaadi ke liye bina koi agreement ke dusron se udhaar lekar 4% / m interest par 2,00000=00 rs diya, jo ki bhaichara, pyar, evm viswash par maine de diya, uski bahan ki shaadi thi Aur kaphi pareshan tha wo bola jahan se bhi ho 5% or 10% jo lega interest ham denge lekin hamko do nahi to meri bahan ki shaadi toot jayegi. Aaj 10/07/2022 hai usne aaj tak ek bhi rs wapas nahi kiya hai, kahne par aaj Kal aaj Kal Kar raha hai. Sir main paresaan ho chuka hun ki Kahan se usko rupya wapas denge. Sir Mera margdarshan kijiye.

    Reply
    • ये काफी जटिल है दोस्त पर बिकल्प तो हर समस्या छोर जाता है ,तीन साल हो चूका है समय पर अपना समझकर साथ दिया है ,
      सबसे पहले उसकी स्थिति पर विचार करना पड़ेगा,की उसकी स्थिति क्या है। यदि स्थिति पैसे देने लायक है फिर भी नहीं दे रहा है तो पहले उससे एक दो व्यक्तित्व वाला आदमी लेकर उसके सामने समय देने के बहाने पेपर कम्प्लीट करे ताकि आप बिच में फसे है वो पेपर एक सपोर्ट में होगा फिर समाजिक बंधन में डालकर उसे मंथली लेना शुरू करे जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके।
      विशेष ध्यान रखने वाली बात ये है की उसे आज भी आप अपना ही लगे ताकि वो आपसे इमोशनल जुराओ बनाले ताकि उसकी स्थिति में एक सलाहकार का भूमिका में आपको देखे। बिगारने से आप और फस सकते है
      धन्यवाद

      Reply
    • विशाल जी ,
      कीमती वस्तु के रुप में आप कोई ऐसा चीज रखिए जिसका कोई वैल्यू हो ,अगर उधार लेने वाला बंदा आपका पैसा वापस नहीं कर पाया तो आप उस चीज को बेचकर अपना पैसा वसूल सकते हैं.

      जहां तक बात रही पैन कार्ड या आधार कार्ड की तो , गुम हो जाने के बाद तो इन्हें फिर से बनवाया जा सकता है. तो इन्हें रखकर आप क्या करेगे.

      अपना प्रश्न पूछने के लिए धन्यवाद…..

      Reply
      • Sir g mene ek 83 years bavu g ko 500000 rupees udhar diye or unse 500 ka stamp likhvaya or promissory note likhvaya hai agar bavu g ki death ho jati hai to ye agriment or promeshory note valid rahega ya nhi
        Mene wo agrinment 3 years ka likhyaya hai

        Reply
  4. हमने किसी आदमी से 1 लाख रू बयाज पर लिए थे 12 month ke लिए ,,, लेकिन समय ने ऐसा करवट लिया हमारी आर्थिक स्थिति ओर खराब हो गई ,, की हम पैसे देने में अभि असमर्थ है हमारी नियत खराब नही है ,, अब वो बार बार मार दूंगा काट दूंगा गाली गलोच करता हूं अगवा कर लूंगा की धमकी देता है क्या करना चहिए 🤔🤔😰🤕🤕

    Reply
    • स्थिति किसीकी भी ख़राब हो सकती है यदि आपकी स्थिति वाकई में ख़राब है तो आप समाजिक सहयोग लेकर उसका मूलधन वापस करदे और ह ध्यान रखे की जिस व्यक्ति को आप बैठागे या उसके यहां लेकर जाएंगे वो व्यक्ति ईमानदार और व्यक्तित्व वाला हो समाज में स्थान रखता हो वो आपका अवश्य इस इस्थिति में मदद करेगा।
      गाली गलोच करने वाला व्यक्ति हमेशा कमजोर पाया गया है।

      आप अपने को कमजोर या मजबूर न समझे ये समर्थ को असमर्थ में बदल देता है..
      धन्यवाद

      Reply
  5. mujy 150000 rs udar ki ko deny hai 1 year k li stamp paper kitny rupess ka hona jaruri hai our notery test jaruri hai ja nahi es kay bary may mushna tha please answar me

    Reply
  6. बहुत अच्छा लगा आपका लेख
    1: क्या बिना लाइसेंस लिए अगर ये धंधा करे और कभी कोई आदमी पैसा वापस न कर रहा हो तो क्या कानून हमारी मदद करेगा हमारा पैसा वापस करने में या नहीं।
    2: अगर हम 100₹ में प्रति दिन 1₹ ब्याज मतलब 1000 ₹ में 10₹प्रतिदिन लगाकर पासे दे तो क्या यह ब्याज देने का तरीका या रेट सही है या नही
    कृपया हमारे दोनो प्रश्नों को हमे समझाए धन्यवाद

    Reply
    • पहले क्वेश्चन का ans है- नहीं,
      दूसरे का ans है – ब्याजदर से लेनदार और देनदार दोनों सहमत होने चाहिए।

      Reply
  7. Sir maine apne dost se 17000 liya tha stamp par likha kar usko har mahine 1000 de raha hu byaj ke tor par fir bhi wo meri bike lut liya hai aur pura Paisa turant Dene ke liye kah raha hai mujhe kya karna chahiye

    Reply
  8. Very nice, Important information
    🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

    Reply
  9. Sir जी मैं एक आदमी को 180000रुपया 5साल पहले दिए थे मकान बनाने के लिए तो उसमे से 50000 रुपया अभी तक जमा किए है जबकि उसका ब्याज 9 हजार रुपए प्रति माह था अभी तक वो पैसा nhi दे रहे है कैसे निकाले sir unko यहां से पैसा उनके पास घर के अलावा कुछ भी nhi hai खेत भी नही है सर कुछ सुझाव दीजिए कैसे निकाले अपना डूबा हुआ पैसा प्लीज हेल्प me sir

    Reply

Leave a Comment