Counter Sales क्या होता है | counter sales meaning in hindi

Free join our 2k community
3.5/5 - (2 votes)

क्या आप काउंटर सेल के बारे में नहीं जानते हैं कि ये क्या होता है. Don’t worry आज हम आपको 2 मिनट के अंदर इसके बारे में सब जानकारी देने वाले हैं. 

Counter Sales Kya Hota Hai

काउंटर सेल्स किसी दुकान या ऑर्गनाइजेशन का वह एम्प्लाई होता है जिससे कस्टमर सबसे पहले मिलता है. 

एक सेल्स काउंटर कस्टमर को दुकान के प्रोडक्ट दिखाने से लेकर बेचने तक के प्रोसेस में हेल्प करता है. 

काउंटर सेल्स रिप्रेजेंटेटिव या एम्प्लॉई का सबसे बड़ा रोल कस्टमर के साथ अच्छा रिलेशनशिप बनाना और उन्हें बेस्ट सर्विस देना होता है.

Counter Sales आमतौर पर फास्ट फूड आउटलेट और रिटेल स्टोर पर देखने को मिलते है.   

counter sales representative की जिम्मेदारियाँ

  • प्रोडक्ट को लेकर कस्टमर के मन में जो भी डाउट है उसे क्लियर करना जैसे कि प्रोडक्ट को कैसे यूज करना है , इसका प्राइस कितना है आदि .
  • प्रोडक्ट बेचने के प्रोसेस में हेल्प करना जैसे कि ऑर्डर दर्ज करना, प्रोडक्ट को इन्वेंट्री से बाहर निकालना और डिलीवरी शेड्यूल करना या कस्टमर के ऑर्डर लोड करने में मदद करना 
  • शॉप में मेंटेनेंस बनाए रखना जैसे कि प्रोडक्ट स्टॉकिंग लेवल , साफ-सफाई और प्रोडक्ट के ब्रांच को सही से ऑर्गनाइज करना .  

काउंटर सेल्स रखने से पहले रखें इन बातों का ध्यान  

  • काउंटर सेल्स के लिए हमेशा उस व्यक्ति को चुने जिसकी कॉम्युनिकेशन स्किल अच्छी हो. 
  • उस व्यक्ति को कैश रजिस्टर का जानकारी होना चाहिए  
  • समाज में उसका सम्माजनक पहचान हो.  
  • किसी भी सिचुएशन को कैसे हैंडल करना है ये आता हों . 

तो उम्मीद करते हैं अब आपको Counter Sales Kya Hai से जुड़ी वो तमाम जानकारी मिल गया है जो आपके लिए जानना जरूरी था. 

वैसे आपको ये जानकारी कैसा लगा , अपना कीमती समय निकालकर हमे जरूर बताए. 

धन्यवाद……….. 

Hi there! I'm a blogger and my main goal is to help people by sharing precise and valuable information through my blog.

Leave a Comment