2024 में ऐसे कमाए Glowroad App से पैसे, हर महीने होगी मोटी कमाई

दोस्तों अगर पैसे कमाने की बात हो, तो हर कोई इसमें इंटरेस्ट लेने लग जाता है. लेकिन जब बात घर बैठे पैसे कमाने की हो तो फिर कहना ही क्या?  

आज की इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने स्मार्टफोन से घर बैठे शुरू कर सकते हैं और वह भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के.  

जी हाँ, आपने एकदम सही सुना है.

बता दें कि बिना इन्वेस्टमेंट के इस बिजनेस को स्टार्ट करने के बावजूद भी आप भी आप यहां से बहुत मोटी कमाई कर सकते हैं. 

दरअसल, हम आपको Glowroad App से बिजनेस करने के बारे में बताने वाले हैं. अगर आप इस ऐप के बारे में नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं, एक-एक करके आपको पूरा जानकारी मिल जाएगा कि ये Glowroad App क्या है और आप कैसे इससे पैसे कमा सकते है? 

तो बिना देरी किए आइए इस खास जानकारी को शुरू करते हैं और स्टेप बाई स्टेप जानते हैं Growroad App क्या है इससे घर बैठे हजारो-लाखो कैसे कमाए.  

क्या है Glowroad App ?

अगर आप Glowroad App के बारे में नहीं जानते हैं तो आपके जानकारी के लिए बता दे कि यह Amazon के द्वारा लॉन्च किया गया एक ऑनलाइन रीसेलिंग ऐप है जिसके मदद से आप घर बैठ चीजो को बेचकर कमीशन के तौर पर पैसे कमा सकते हैं.

बता दे कि इस बिजनेस में आपको किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं पड़ेगा और सामान खरीदने-बेचने के लिए भी आपको कहीं आना-जाना नहीं है.  

इस बिजनेस में बस आपको कस्टमर ढूंढ़ना होगा और आर्डर लाने होंगे. ये सब काम आप अपने स्मार्टफोन से कर सकते है. 

आर्डर मिलने के बाद आपको मार्जिन सेट करना होगा और Glowroad App पर आर्डर लगा देना होगा. 

आगे हम आपको स्टेप बाई स्टेप डीटेल में बताएगे कि ये सब आपको कैसे करना होगा…….. ……..

कैसे डाऊनलोड करे Glowroad App 

Glowroad App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको यह App डाउनलोड करना होगा. इस ऐप को आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है. (App को डाउनलोड करने का लिंक नीचे भी दिया गया है.) 

glowroad app downlod kare

ऐप को डाउनलोड कर लेने के बाद इसमे अकॉउंट बनाने की बारी आती है. तो आगे अब हम आपको Glowroad App में Account बनाने की जानकारी दे रहे है… 

कैसे बनाए Glowroad App में Account 

ऐप डाउनलोड कर लेने के बाद Glowroad ऐप में अकॉउंट बनाने का तरीका बहुत ही आसान है. आगे बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से Glowroad App में अपना Account बना सकते है…….. 

स्टेप- 1 सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Glowroad App को खोलिए. अब Hindi  या English में से कोई लैंग्वेज सेलेक्ट कीजिए. 

glowroad app sign up step 1

स्टेप-2 अब उस मोबाइल नंबर को डालिए जिससे आप Glowroad App में अपना अकॉउंट बनाना चाहते है. 

glowroad aap sign up step 2

स्टेप-3 इसके बाद Sent OTP के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए और मोबाइल नंबर आए OTP को भरिए. 

glowroad aap signup step3

इतना सब करने के बाद आप Glowroad App के डैशबोर्ड में रेडिरेक्ट कर दिए जाएगे. 

glowroad app dashboard

डैशबोर्ड में आने के बाद आप My Profile के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने प्रोफाइल का सेटअप कर सकते है. 

इस तरह कुछ आसान स्टेप को follow करने के बाद आप बड़ी आसानी से Glowroad App में अपना Account खोल सकते है. और यहाँ से अपना रीसेलिंग बिजनेस स्टार्ट कर सकते है. 

ये खासियत है Glowroad App का 

अगर Glowroad App के फीचर की बात करे तो जब आप Glowroad App को खोलते हैं तो इसके डैशबोर्ड पर आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिलता है. 

5

सर्च बार : इस ऐप के सबसे ऊपर में आपको सर्च बार का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा. यहां से आप किसी भी प्रोडक्ट के कोड को एंटर करके उसे सर्च कर सकते है. इसके अलावा आप फ़ोटो खींचकर भी आप उस प्रोडक्ट को सर्च कर सकते है. 

glowroad app dashboard

टॉप पिक :  इस सेक्शन में आपको Glowroad App के टॉप और बेस्ट प्रोडक्ट देखने को मिल जाएगे. 

glowroad app categories

कैटेगोरी:  यहां आपको सभी प्रोडक्ट के कैटेगोरी देखने को मिल जाएगा. 

glowroad app my shop section

माय शॉप :  इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप Glowroad में अपना ऑनलाइन शॉप खोल सकते है.

glowroad app earn section


Earn:  इस सेक्शन में आप Glowroad App से पैसे कैसे कमाए से जुड़े वीडियो देख सकते हैं और इन वीडियो को देखकर अपने सभी डाउट दूर सकते है.

glowroad app my account section

माय अकॉउंट :  इस सेक्शन में आपको कई ऑप्शन देखने को मिल जाएगे. इन ऑप्शन के बारे में आगे विस्तार से बताया जा रहा है- 

  1. My Shared कैटलॉग में जाकर आप अपने Shared प्रोडक्ट की लिस्ट देख सकते है. 
  2. My Watchlist में आप अपने Watchlist में ऐड प्रोडक्ट को देख सकते है. 
  3. My Order में जाकर आप अपने आर्डर को देख सकते है. 
  4. My Earning में जाकर आप अपनी कमाई देख सकते है. 
  5. My Bank डिटेल वाले सेक्शन में जाकर आप अपने बैंक डिटेल को अपडेट कर सकते है. 
  6. रेट ग्लोरोड एप सेक्शन में जाकर आप इस ऐप को प्ले स्टोर में रेटिंग दे सकते है.
  7. मैं इसके नीचे हेल्प सेंटर का ऑप्शन दिया गया है यहां आप अपने सभी सवाल जवाब पा सकते हैं और किसी तरह की समस्या होने पर आपके टीम से कांटेक्ट कर सकते हैं.
  8. नीचे आपको चेंज लैंग्वेज और अपडेट ईमेल का ऑप्शन मिल जाएगा यहां से आप अपने आप की भाषा को बदल सकते हैं और ईमेल एड्रेस को भी अपडेट कर सकते हैं.
  9. इसके बाद आपको Allow व्हाट्सप्प का ऑप्शन दिख जाएगा. अगर आप इस ऑप्शन को Allow कर देते हैं तो आपके कस्टमर आपको Whatsapp के जरिए कांटेक्ट कर सकते है. 
  10. इसके बाद आपको Refer & Earn का ऑप्शन दिख जाएगा. यहाँ से आप इस ऐप को दोस्तोँ के साथ Refer करके भी पैसे कमा सकते है. 

यहाँ तक बने रहने के बाद अब आप Glowroad App के सभी फीचर को अच्छे से समझ चुके हैं. उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल से आपको जो जानकारी मिल रहा है वो आपको पसंद आ रहा होगा. 

आगे हम आपको Glowraod App और इससे Reselling Business कैसे करे टॉपिक पर और भी इंटरेस्टिंग जानकारी देने वाले हैं. इसलिए पिक्चर अभी बाकी है तो लास्ट तक बने रहिए…………… 

कैसे बनाए अपना ऑनलाइन शॉप Glowroad App में 

जिस तरह आपने Glowroad App में अपना Account बड़ी आसानी से बना लिया था उसी तरह आप इस ऐप में अपना ऑनलाइन शॉप भी बहुत आसानी से सिर्फ एक क्लिक में बना सकते है.  खुद ही देख लीजिए यह कितना आसान है. …… 

  1. सबसे पहले Glowroad App को खोलिए और इसके डैशबोर्ड/होम स्क्रीन पर आइए. 
  2. अब My Shop के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए. 
  3. नीचे अब आपको Creat Online Shop का का ऑप्शन दिख रहा होगा. इस पर क्लिक कीजिए. 
  4. इसके बाद आप अपने दुकान का कोई अच्छा-सा नाम लिखिए 
  5. अब जैसे ही आप Create Online Shop के ऑप्शन पर क्लिक करेगे. आपका ऑनलाइन शॉप बनकर तैयार हो जाएगा. 
  6. अब आप अपने ऑनलाइन शॉप के लिंक को सोशल मीडिया में शेयर कर सकते है. 
  7. Manage Shop के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने शॉप को मैनेज भी कर सकते है. 

तो दोस्त, इस तरह से Glowroad App में आप बिना इन्वेस्टमेंट का ऑनलाइन शॉप खोल सकते है. और यहाँ से अच्छी कमाई शुरू कर सकते है. 

ये फायदे होते हैं ऑनलाइन शॉप होने के 

जब आप Glowroad App पर अपना ऑनलाइन शॉप बना लेते हैं तो इसके आपको कई सारे फायदे होते है- 

  1. ऑनलाइन शॉप शुरु करके आप अपना बिक्री 10 गुना ज्यादा बढ़ा सकते है. 
  2. अगर ऑनलाइन शॉप रहता है तो हम खुद को प्रोफेशनल बिजनेसमैन की तरह महसूस करते है. 
  3. कस्टमर आपको E-commerce बिजनेस मालिक की तरह देखना शुरू कर देते है. 
  4. ऑनलाइन शॉप शुरू करके आप अपना समय बचा सकते है. क्योकि ऑनलाइन शॉप में कस्टमर बिना किसी रोक-टोंक के अपने पसंद के मुताबिक से खरीददारी कर सकते है.
  5. Glowroad App में आप बिना किसी चार्ज या फीस दिए खुद का ऑनलाइन शॉप शुरू कर सकते है. जो बहुत अच्छी बात है. 

कहाँ बेचें Glowroad के प्रोडक्ट को 

Glowroad App पर अकॉउंट खोल लेनें के बाद अब बात आती है कि इसके प्रोडक्ट को कहाँ शेयर करे जिससे प्रोडक्ट खरीदने के लिए आपको ऑर्डर मिल सके और जल्दी से आप अपनी कमाई शुरू कर सके.  

तो आपको बता दें कि इसके लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे कि फेसबुक , इंस्ट्राग्राम , लिंकडिन , टेलीग्राम और व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते है- 

  1. फेसबुक 

अगर आप रीसेलिंग से सचमुच पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके फेसबुक एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. बता दें कि बहुत से लोग फेसबुक फेसबुक पर रीसेलिंग करके अच्छी कमाई कर रहे है. 

फेसबुक में आपको मार्केटप्लेस का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा. यहाँ आप अपने Glowroad के प्रोडक्ट को बेच सकते हैं और अच्छे आर्डर ला सकते है. 

इसके अलावा आप Facebook में बहुत से ऐसे Group में जुड़ सकते हैं जो Buy और Sell करते हैं. आप यहाँ पर भी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है. 

इसी के साथ आप फेसबुक पर खुद का Facebook Page भी सकते हैं और वहाँ ज्यादा से ज्यादा लोगो को जॉइन करके अपने Glowroad के प्रोडक्ट को शेयर कर सकते है.  इस तरह Facebook से आप कई तरीको से ऑर्डर प्राप्त कर सकते है. 

  1. इंस्टाग्राम 

फेसबुक से सेल लाने के अलावा आपके पास एक और ऑप्शन हैं जहाँ से आप ऑर्डर ला सकते है. आप समझ गए होंगे कि हम इंस्टाग्राम की बात कर रहे है. 

Facebook की तरह आजकल हर कोई इंस्टाग्राम का यूज करने लगा है.                                                                           आप Instagram में अपने Glowroad के प्रोडक्ट को Post के तौर पर शेयर कर सकते. 

पोस्ट के अलावा आप इंस्टाग्राम रील का इस्तेमाल भी कर सकते है. इस तरह आप इंस्टाग्राम से भी अच्छे आर्डर ला सकते है. 

  1. व्हाट्सएप 

अगर आप अच्छे से काम करते हैं तो Whatsapp भी आपके लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म हो सकता है.  आप Whatsapp में एक ग्रुप बना सकते हैं और वहां डेली glowroad aap के प्रोडक्ट को शेयर कर सकते है.  

आपके Whatsaap Group में जुड़े किसी भी बंदे को अगर Glowroad aap का प्रोडक्ट पसंद आता है                                   तो उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए वह व्यक्ति आपको व्यक्तिगत रूप से संपर्क करेगा. 

इसी तरह आप लिंकडिन और टेलीग्राम में अपने बिजनेस को प्रमोट करके वहां से सेल ला सकते है. 

कैसे कमाए Glowroad App Se Paise 

अब अगर बात करें कि आप Glowroad App से पैसे कैसे कमा सकते हैं तो इसके लिए सबसे आपको अपने Glowroad App से किसी अच्छे प्रोडक्ट को चुनना होगा और उन्हें ऊपर बताए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करना होगा.  

अगर किसी को आपका Suggest किया हुआ प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह बंदा निश्चित रूप से आपको संपर्क करेगा.  

उस बंदे का नाम , पता , फोन नंबर और ईमेल एड्रेस जैसी जानकारी लेने के बाद आप आर्डर प्लेस कर सकते है. 

आर्डर लगाते समय आप जितना चाहे उतना मार्जिन रख सकते है. इसके बाद 7-8 दिनों के अंदर आपके कस्टमर तक आर्डर पहुँच जाएगा. 

प्रोडक्ट सफलतापूर्वक सेल हो जाने के 2-3 दिन के अंदर आपको आपका मार्जिन आपके Glowroad App से लिंक बैंक अकॉउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. अगर आपने पहले से Bank Account की जानकारी Glowroad App में अपडेट नहीं की है तो यह काम जरूर कर लें.  

कैसे अपडेट करें Glowroad App में अपना बैंक अकॉउंट डिटेल को 

अगर आप अपने कमाए हुए पैसे खाते में जल्दी से जल्दी पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Glowroad App में अपना बैंक अकॉउंट डिटेल जरूर से अपडेट कर लेना चाहिए. आगे हम आपको इसका प्रोसेस बता रहे है………. 

  1. सबसे Glowroad App खोलिए. 
  2. अब My Account के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए. 
  3. इसके बाद Bank Detail के ऑप्शन पर क्लिक करे. 
  4. अब अपना Bank Detail डालें. 
  5. इसके बाद Save पर क्लिक कर दें. 

इस तरह आप बड़ी आसानी से Glowroad App में अपना Bank Account डिटेल को अपडेट कर सकते है. 

अक्सर लोग इस तरह के प्रश्न पूछते है- 

पाठक: Glowroad App Real है या Fake 

Earning Mitra टीम: बहुत सारे लोगो को डाउट होता है कि आखिर Glowroad App Real है या Fake. 
तो आपके जानकारी के लिए बता दें कि यह एक Real ऐप है. इस ऐप की मदद से आप सच में पैसे कमा सकते है. 

इसलिए आप बिना किसी डाउट के इस ऐप को यूज करे और घर बैठे इससे पैसे कमाए.  

पाठक: Glowaroad App का कस्टमर केअर नंबर क्या है?

Earning Mitra टीम: अगर आपको Glowroad App से जुड़ा कोई प्रॉब्लम है तो आप Glowroad App में दिए हेल्पसेंटर ऑप्शन से कांटेक्ट कर सकते है और अपने प्रॉब्लम का सल्यूशन पा सकते है .  
क्या हम Glowroad App से डेली 500 रु. कमा सकते है? 
जी हाँ, बिल्कुल.  अगर आप अच्छी प्लानिंग के साथ मेहनत करते हैं तो Glowroad App से डेली 500 रु. कमाना कोई बड़ी बात नहीं है.  

पाठक: Glowroad App में Account खोंलने पर क्या किसी तरह का फ़ीस देना पड़ता है?

Earning Mitra टीम: जी नहीं , Glowroad App में Account बनाने के लिए किसी भी तरह का फीस नहीं देना पड़ता है. आप Glowroad App में बिल्कुल फ्री में अपना अकॉउंट खोल सकते है. 

पाठक: Glowroad App से हम कितना रु. कमा सकते है?

Earning Mitra टीम: इस सवाल का जवाब आपके मेहनत और काम करने के स्ट्रेटेजी पर निर्भर करेगा.  
आप जितने ज्यादा आर्डर आर्डर लाएंगे आपकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा होगी.  अगर एवरेज कमाई की बात करे तो आप Glowroad app से हर महीना 15-20 हजार रु की कमाई कर सकते है.  

पाठक: Glowroad App में डिलीवरी चार्ज कितना देना पड़ता है?

Earning Mitra टीम: Glowroad App में ज्यादातर Product पर आपको फ्री डिलीवरी चार्ज देखने को मिलेगा.  मतलब कि अगर आप Glowroad ऐप से किसी प्रोडक्ट को आर्डर करते हैं तो आपको जीरो रु. डिलीवरी चार्ज लगेंगे. 

पाठक: Glowroad Seller किसे कहते है?

Earning Mitra टीम: Glowroad ऐप में रीसेलिंग करने के अलावा आप इसमे Seller Account भी खोल सकते है.  
अगर आप पहले से कोई बिजनेस करते हैं तो इस Seller Account से आप अपने प्रोडक्ट को Glowroad App में लिस्ट करके ऑनलाइन बेचकर अपना बिक्री कई गुना सकते है. 

पाठक: Glowroad App से पैसे कैसे कमाए? 

Earning Mitra टीम: अगर आप Glowroad App से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Glowroad App में मौजूद प्रोडक्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करके ज्यादा से ज्यादा आर्डर लाने होंगे.  इन प्रोडक्ट को बेचकर आप मोटा मुनाफा कमा सकते है. 

पाठक: Glowroad App को बनाने वाले लोग पैसे कैसे कमाते है?  

Earning Mitra टीम: Glowroad App के मालिक इस ऐप के सेलर से हर महीने 500 रु. चार्ज करते है. इस तरह Glowroad App पैसे कमाता है.   Glowroad App में ऑनलाइन स्टोर खोलना बिल्कुल फ्री है लेकिन Premium फीचर का मजा लेने के लिए Resellers को पैसे देने होते है. 

Glowroad App Se Paise Kaise Kamaye [निष्कर्ष]

उम्मीद करते हैं अब आपको सब कुछ क्लियर हो गया होगा कि Glowroad App क्या है , Glowroad App से पैसे कैसे कमाए? 

अगर इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे और उन्हें भी बताए कि आपकैसे Glowroad से पैसे कमा रहे हैं. 

अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते हैं. 

धन्यवाद………………… 

2 thoughts on “2024 में ऐसे कमाए Glowroad App से पैसे, हर महीने होगी मोटी कमाई”

Leave a Comment