Millionaire Track Company details In Hindi 2024

आपको पता है कि Millionaire Track क्या है? अगर नहीं पता तो आप बिलकुल सही जगह पर पहुँच आए हैं।

क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको Millionaire Track Company details In Hindi में बताने वाले हैं ।

तो बिना कोई बकवास किए चलिए सीधे काम की बात पर आते हैं और Millionaire Track kya hai? के साथ में आपको millionaire track company details in hindi में बताते हैं

Millionaire Track Company details

कंपनी का नाम Millionaire Track Affiliate Program
हेड्क्वार्टर GROUND FLOOR F/SIDE, S-555, GALI NO 4 ARA MACHINE WALI, JOGA BAI EXTN JAMIA NAGAR OKHLA NEAR MUMTAZ MASJID, New Delhi, Delhi, 110025
बिजनेस मॉडल B2C (बिजनेस टू कंज्यूमर)
फंडिंग डेट 27 अक्टूबर 2021
सी . ई. ओ. अहमद इरफान
कांटैक्ट डीटेल Mobile :+918447743784
Hotline :+911143065662
वेबसाइट millionairetrack.com

Millionaire Track kya hai?

दोस्तों Millionaire Track एक ऑनलाइन Ed-tech प्लेटफॉर्म है जो लोगो को ऑनलाइन स्किल एन्हांसमेंट कोर्स प्रोवाइड करता है। इसे YIEP के नाम से भी जाता है , जिसका फुल फॉर्म है – Young Inventor Entrepreneurs Program।

इनके ऑफिशियल वेबसाइट Millionairetrack.com से मिली जानकारी के मुताबिक, YIEP को अहमद इरफ़ान ने 17 अक्टूबर 2021 को शुरू किया था। YIEP अभी तक MCA के अंर्गत कानूनी रूप से रजिस्टर नहीं है, लेकिन दिल्ली गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स एक्ट और ISO से सर्टिफाइड है।

YIEP में 68,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स है तथा इसके साथ 99 से ज्यादा इंस्ट्रक्टर्स जुड़ चुके हैं जिन्होंने 1,395 प्रीमियम कोर्सेज़ ऑफर किए हैं। YIEP बहुत सारे ऑनलाइन कोर्से प्रोवाइड करता है जिससे आप अपने स्किल्स को इम्प्रूव कर सकते हैं और सर्टिफिकेट भी पा सकते हैं। दोस्तों आपको बता दें कि YIEP का affiliate program सबसे फेमस पार्ट है ।

YIEP के मार्केटिंग मटेरियल से पता चलता है कि उनके Affiliate Marketing Program से जुड़े लोगो को अब तक 1 करोड़ से भी ज़्यादा कमीशन दिया है। अगर आपको पता नहीं है कि ये Affiliate Marketing क्या होता है? तो आइए हम आपको इसके बारे में एक संक्षिप्त परिचय दे देते हैं-

Affiliate Marketing

दोस्तों अफ़िलिएट मार्केटिंग एक ऐसा ऑनलाइन मार्केटिंग प्रोग्राम है जिसमे दूसरे कंपनी के प्रॉडक्ट को प्रमोट करने पर कमीशन मिलता है। ऑनलाइन तरीके से प्रॉडक्ट प्रोमोट करने के लिए कंपनी के तरफ से एक लिंक दिया जाता है जिसे अफ़िलिएट लिंक कहते हैं।

इस लिंक को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म , ब्लॉग या वेबसाइट पर शेयर करके लोगो को प्रॉडक्ट खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना होता है। अगर किसी व्यक्ति ने उस लिंक से संबंधित वेबसाइट मे जाकर प्रॉडक्ट परचेस कर लिया तो लिंक शेयर करने वाले व्यक्ति (अफ़िलिएट) को कंपनी के तरफ से कमीशन दिया जाएगा। अगर उस लिंक से ख़रीदारी करने वाले लोगो की संख्या अच्छी-ख़ासी होती है तो कंपनी के तरफ से मोटा कमीशन मिलता है।

कुल मिलकर कहें तो अफ़िलिएट मार्केटिंग में सेलर, अफ़िलिएट्स और कस्टमर्स होते हैं। सेलर अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए अफ़िलिएट प्रोग्राम शुरू करता है, जिसमें अफ़िलिएट्स उनके प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते हैं और कस्टमर्स उन प्रोडक्ट्स को खरीदते हैं।

आजकल अफ़िलिएट मार्केटिंग बहुत कॉमन हो गया है। आपने कई YouTubers को प्रोडक्ट्स प्रमोट करते हुए देखा है। वह अफ़िलिएट्स होते हैं और उस विडियो को देखने वाले आप जैसे लोग उनके कस्टमर्स।

अगर आप YIEP के बारे में जानते हैं, तो आपको पता होगा कि उनके पास बहुत सारे ऑनलाइन कोर्सेज हैं और वह उन कोर्सेज को स्टूडेंट्स तक पहुंचाना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने एक अफ़िलिएट प्रोग्राम शुरू किया है, जिसमें आप भी उनके कोर्सेज को बेच कर कमीशन कमा सकते हैं। तो आप भी YIEP के साथ जुड़कर अपनी earning increase कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Qnet कंपनी क्या है और इसका बिजनेस कैसे काम करता है?

Joining YIEP & Courses

YIEP में शामिल होने के लिए मिलियनेयरट्रैक.कॉम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और “एन्रोल नाउ” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। वहां से आपको अपने ज़रूरी डिटेल्स के साथ एक रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म भरना होगा।

रजिस्ट्रेशन के दौरान, रेफरल कोड और रेफरल यूज़र नेम ज़रूरी है, इसलिए आपको YIEP के एक मौजूदा अफ़िलिएट से इसे लेना होगा। इसके अलावा, आपको एक ज्वाइनिंग पैकेज भी खरीदना होगा।

YIEP तीन प्रकार के पैकेज प्रदान करता है, जिन्हें नीचे दिए गए दामों के साथ सूचीबद्ध किया गया है। हर पैकेज अलग-अलग मॉड्यूल्स को कवर करता है, जैसे कि नीचे सूचीबद्ध किया गया है:

courses

  • इनका पहला का नाम Elite Course है, जिसकी कीमत 599 रुपये है। इसमें LinkedIn Marketing, Social media marketing, YouTube Marketing और Affiliate Marketing सीखने का मौका होता है।
  • इनका दूसरा कोर्स है Silver , जिसकी कीमत 2359 रुपये है। इसमें Lead Generation Mastery, Instagram Marketing और Sales Funnel सीखने का मौका होता है।
  • इनके तीसरे कोर्स का नाम है – Gold Course है, जिसकी कीमत 4130 रुपये है। इसमें Communication Mastery, Face book Ads, E-mail Marketing, Sales Closing और Website Designing सीखने का मौका होता है।
  • आप इनमें से किसी भी कोर्स को चुन सकते हैं और अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।

YIEP Affiliate Program

कंपनी के वेबसाइट के मिली जानकारी के अनुसार अगर कोई व्यक्ति YIEP एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना चाहता हैं तो इस प्रोग्राम में रजिस्टर करने और किसी भी पैकेज को खरीदने के बाद वह YIEP एफिलिएट प्रोग्राम का हिस्सा बन सकता है। हर यूजर को एक यूनिक रेफरल आईडी दी जाएगी जिसका इस्तेमाल करके वो वह व्यक्ति एफिलिएट सेल्स करके पैसे कमा सकता है। मानलीजिए कि कोई व्यक्ति आपके रेफरल आईडी के द्वारा Elite, Silver या Gold पैकेज को खरीदता है तो इस सेल का आपको कमीशन मिलेगा।

दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दें कि YIEP एफिलिएट प्रोग्राम दो तरह के इनकम प्रोवाइड करता है, डायरेक्ट और पैसिव इनकम-

Course NameDirect IncomePassive Income
Elite400 Rs100 Rs
Silver1700 Rs250 Rs
Gold3000 Rs400 Rs

आपको डायरेक्ट इनकम में आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को कोर्स बेचकर कमीशन कमा सकते हैं। जैसे कि एलीट पैकेज जो कि 599 रुपये का है, अगर आप इसे बेचते हैं तो आपको 400 रुपये का कमीशन मिलेगा। याद रखिए कि खरीदारों को रजिस्ट्रेशन के समय आपका रेफरल कोड डालना होगा।

और पैसिव इनकम में आपके रेफरल द्वारा की गई सेल्स पर आपको कमीशन मिलता है। जैसे कि अगर आपने अपने दोस्त राम को एलीट कोर्स में रजिस्ट्रेशन कराया तो आपको डायरेक्ट इनकम के रूप में 400 रुपये मिलेंगे। लेकिन इसके बाद जब भी आपका दोस्त राम किसी और को एलीट कोर्स पैकेज बेचेगा, तो आपको 100 रुपये का पैसिव इनकम मिलेगा।

डायरेक्ट और पैसिव इनकम को कंबाइन करके, YIEP 98% कमीशन पैकेज एमाउंट पर, GST को छोड़कर, ऑफर कर रहा है।

अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न

मिलियनेयर ट्रैक का फाउंडर कौन है?

मिलियनेयर ट्रैक का फाउंडर अहमद इरफान जी हैं।

क्या Millionaire Track कंपनी फर्जी है? Millionaire Track Is Real or fake

दोस्तों आपको बता दें कि मिलियनेयर ट्रैक एक बिल्कुल फेक कंपनी है। ये एक Ed-tech प्लेटफॉर्म नहीं है बल्कि मेक मनी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। इसका बिजनेस बहुत ही सिम्पल है “कोर्स को 10 गुना ज़्यादा दाम पे बेचो और ज़्यादा से ज़्यादा कमीशन दो”। इसमें हर वो जो इसके अफ़िलिएट प्रोग्राम से पैसे कमाना चाहता है, उसे इसके कोर्स को खरीदना पड़ता है। मिलियनेयर ट्रैक अफ़िलिएट मार्केटिंग के नाम पे डायरेक्ट सेलिंग का बिजनेस करता है।

हमे YIEP Affiliate Program जॉइन करना चाहिए या नही ?

इनके अफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करने के लिए आपको YEIP कोर्स पैकेज खरीदना होगा जो कि 599 रुपये से शुरू होता है।

मिलियनेयर ट्रैक का रिटर्न पॉलिसी क्या है?

अगर आप 24 घंटे के अंदर अपनी खरीदारी पर रिफंड मांगते हैं तो आपको रिफंड मिल जाएगा, लेकिन उसमे से 5% काट कर प्रोसेसिंग फी के रूप में रखा जाएगा।

मिलियनेयर ट्रैक किस तरह के पैकेज प्रोवाइड करता है?

मिलियनेयर ट्रैक एलीट, सिल्वर, और गोल्ड पैकेज प्रोवाइड करता है, जिनकी कीमत 599 Rs, 2359 Rs, 4130 Rs हैं।

क्या YIEP पैकेज खरीदना लायक है?

हमारे ख्याल से, आपको YIEP पैकेज नही खरीदना चाहिए। क्योंकि उनके सिलेबस को चेक करने पर कुछ खास नहीं मिला है। जो कुछ भी उनके सिलेबस मे दिया गया है , उन चीजों को आप फ्री में यूट्यूब या इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के ब्लॉग से सीख सकते हैं।
अभी के टाइम पर आप फ्री में इंटरनेट से डिजिटल मार्केटिंग से रिलेटेड सारी स्किल्स सीख सकते हैं तो फिर पैसे देखर कोर्स खरीदने की क्या जरूरत है। इंटरनेट पर YIEP जैसे बहुत सारे एफिलिएट प्रोग्राम्स हैं और इस तरह के एफिलिएट प्रोग्राम्स आगे भी आते रहेगे। लेकिन महत्वपूर्ण बात है कि बेस्ट प्रोडक्ट्स और सर्विस कौन दे रहा है।

Millionaire track company details in hindi [निष्कर्ष]

दोस्तों आपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे कई लोगो के स्क्रीनशॉट देखे होंगे जो YIEP से डेली 2k से 7k तक कमाने का दावा करते हैं। ये सच है कि कुछ लोग वास्तव में YIEP के कोर्से को बेचकर पैसे कमा रहे हैं। लेकिन सबसे इंपोर्टेंट सवाल ये है कि, YIEP के कोर्से खरीदना लायक भी है या नहीं?

अगर कोई आपको कोई व्यक्ति कमीशन के लिए गलत प्रोडक्ट बेचे तो आपको कैसा लगेगा?
आपको जरूर बुरा लगेगा, क्योंकि हम सब अपने पैसे की अहमियत समझते हैं और उसका इस्तेमाल किसी अच्छी चीज को खरीदने में करेगे जो हमारे काम आए। लेकिन बहुत सारे ऐसे एफिलिएट्स भी है जो कमीशन पाने के लिए बेकार प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते हैं।

दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग वर्ड-ऑफ-माउथ मार्केटिंग का हिस्सा है और हम सिर्फ विश्वसनीय लोगो से सलाह ले सकते हैं कि YIEP का कोर्स खरीदे या नहीं।

इसलिए हम YIEP से जुड़े किसी भी एफिलिएट्स पर भरोसा नहीं कर सकते, क्योंकि उन सभी का मकसद है ज्यादा से ज्यादा कमीशन कमाना। और इसीलिए वे इसे प्रमोट कर रहे हैं और कोर्स के पाठ्यक्रम (syllabus) से उन्हे कोई लेना देना नहीं है।

बिजगुरुकुल, लीड्सआर्क, बिजक्राउन और YIEP, ये सभी प्लेटफॉर्म अपने एफिलिएट प्रोग्राम्स के लिए जाने जाते हैं न कि कोर्से की क्वालिटी के लिए ।

वैसे दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़े किसी व्यक्ति का काम है कि वो ट्रांसपेरेंसी के साथ अपने ऑडियंस को बेस्ट प्रोडक्ट्स खरीदने का सुझाव दे , लेकिन YIEP एफिलिएट प्रोग्राम्स मेहनत से कमाए हुए पैसे को इधर से उधर करने के लिए हैं और इन्हे प्रोडक्ट्स की क्वालिटी से लेना देना नही हैं।

Leave a Comment