दोस्तों आजकल पैसा कमाना कितना मुश्किल हो गया है न? लेकिन यह उन्ही के लिए मुश्किल है,जो नहीं जानते कि पैसा कैसे कमाए जाते हैं ? आज के टाइम पर पैसे कमाने के ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे रियल पैसे कमा सकते हैं। इन्ही तरीको मे से आज मै आपको बताऊँगा कि Snapchat से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं जिससे आप 50 हजार महीना कमा सकते हैं।
अगर आप सच में जानना चाहते हैं कि Snapchat Se Paise Kaise Kamaye तो इस टॉपिक पर पूरी जानकारी के लिए अपने कीमती समय मे से केवल 5-7 मिनट इस शानदार आर्टिकल को दे। फिर आप खुद ही कहेगे कि हाँ यार, मै तो Snapchat App की हेल्प से पैसे कमा सकता हूँ।
तो बिना देरी किए आइए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और फटाफट जानते हैं कि Snapchat App Se Paise Kaise Kamaye
Snapchat App क्या है ? | What is Snapchat app
वैसे आप Snapchat App के बारे में तो जानते ही होंगे। अगर नहीं जानते तो इसके बारे मे एक छोटा-सा परिचय ले लेते हैं।
दरअसल, यह एक अमेरिकन मल्टीमीडिया इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐप है। इस ऐप से मिलने वाली सर्विस को snap Inc. द्वारा डेवेलप किया गया है।
बता दें कि इस ऐप को 8 जुलाई 2011 को रिलीज किया गया था। आज के टाइम पर यह ऐप 73 भाषाओं में उपलब्ध है।
Snapchat की खास बात यह है कि इसके द्वारा भेजे गए पिक्चर या मैसेज कुछ समय तक ही उपलब्ध होते हैं. समय निकल जाने के बाद जिस भी व्यक्ति को मैसेज भेजा गया था वह व्यक्ति इस मैसेज को एक्सेस नहीं कर सकता है।
इस ऐप के जरिए आप अलग-अलग फ़िल्टर का यूज करके बेहतरीन फ़ोटो खींच सकते हैं। साथ में इससे वीडियो शूट करके अपने दोस्तो को शेयर कर सकते है।
आपको बता दें कि हाल ही में इस ऐप में टेक्स्ट चैटिंग और वीडियो कॉल का ऑप्शन भी लांच किया गया है। जो इस ऐप को और भी स्पेशल बना देता है।
ये तो था Snapchat App का एक छोटा परिचय लेकिन हमारा मकसद आपको सिर्फ Snapchat App क्या है? इसके बारे जानकारी देना नहीं है ,बल्कि यह बताना है कि आप Snapchat App से फ्री में पैसे कैसे कमा सकते हैं।
आपके जानकारी के लिए बता दें कि आप Snapchat App से सीधे पैसे नहीं कमा सकते लेकिन आप Snapchat App की मदद से पैसे जरूर कमा सकते हैं। वो कैसे? आइए जानते हैं-
Snapchat App Se Paise Kaise Kamaye
यहाँ पर Snapchat App से पैसे कमाने की Best 9 तरीको की जानकारी दी जा रही है-
1. सर्विस या प्रोडक्ट सेल करें
Snapchat से पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका है। Snapchat से पैसे कमाने के लिए आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस बेचना शुरू कर सकते हैं। सर्विस के तौर पर आप लोगो को Snapchat से पैसे कैसे कमाए सीखा सकते हैं और इसके बदले उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं।
वहीं प्रोडक्ट के तौर पर आप चाहे तो खुद का कोई ईबुक लिखकर अपने फॉलोवर्स से खरीदने के लिए कह सकते है। अगर आपके पास खुद का कोई प्रोडक्ट नहीं है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं।
2. Affiliate marketing करके Snapchat App की मदद से पैसे कमाए
आप सोच रहे होंगे कि अब ये Affiliate marketing क्या होता है?
आपको जानकार हैरानी होगी कि जाने-अंजाने मे हम सब इस काम को बचपन से करते आ रहे हैं और अभी भी कर रहे हैं लेकिन तरीका थोड़ा अलग है। अगर आपको इसके बारे में समझने मे दिक्कत हो रही तो आइए एक उदाहरण से आपको बताते हैं-
आपके हाथ मे जिस कंपनी का मोबाइल है, जरा सोचिए कि आपने इसी कंपनी के मोबाइल को क्यो खरीदा ?
वजह साफ है आप कहेगे कि मेरे दोस्त या किसी रिश्तेदार ने मुझसे कहा था कि इस कंपनी के मोबाइल का बैटरी अच्छा चलता है, रैम अच्छा है और लुक भी बढ़िया है। वगैरा-वगैरा। और आपने जाकर मोइबल शॉप से उसी कंपनी के उसी मॉडल का मोबाइल खरीद लिया।
यहाँ पर आपके दोस्त या रिश्तेदार ने कंपनी के फ़ोन का प्रमोशन तो किया लेकिन इससे उनको कुछ भी नहीं मिला और कंपनी का मोबाइल भी बिक गया। अभी जो काम आपके दोस्त या रिश्तेदार ने किया उसी काम को आप Affiliate marketing मे करते हैं।
बस फर्क इतना सा है कि यह काम आपको online करना होता है और इस काम के लिए आपको commision के तौर पैसे मिलते हैं। अगर आप Affiliate marketing करके Snapchat App की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास दो चीजें होनी चाहिए-
पहला: आपके Snapchat aap के account मे Follower की संख्या अच्छी-ख़ासी होनी चाहिए।
क्योकि “Your network is your net worth”
Example– अगर आपके पास 50,000 हजार लोगो का network होता और आप किसी ऐसे प्रोडक्ट की affiliate marketing करते हैं जिसके हर sell पर आपको 2 रूपये का commission मिलता है।
तो ऐसे मे अगर यही 50,000 लोग आपके affiliate product को खरीद ले तो कमीशन के तौर पर आपकी कमाई 1,00,000 रूपये की हो जाएगी। है न? अब आप समझ ही गए होगे कि आपका network ही आपका networth है। (Your network is your net worth)
दूसरा: Affiliate marketing करके Snapchat App की मदद से पैसे कमाने के लिए यह जरूरी है कि आपने किसी कंपनी के affiliate programme को join किये हो ।
क्योकि बिना किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन किए आप एफिलिएट मार्केटिंग से कमीशन नहीं कमा सकते हैं। भले ही आपका नेटवर्क/फॉलोवर 1 करोड़ लोगो का ही क्यों न हो?
आजकल ऐसी कई कंपनी है जो अपना Affiliate program चलाती हैं। जैसे कि-
- Flipkart
- Amazon
- ebay
- Godaddy
- Shopclues आदि
अब आप जान चुके हैं कि Affiliate marketing करके Snapchat App की मदद से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं। चलिये अगले तरीके की ओर बढ़ते है कि और जानते है कि किन तरीको से Snapchat App की मदद से पैसे कैसे कमाया जा सकता है?
3. Brand Promotion करके Snapchat App से पैसे कमाए
जी हाँ, आप Brand Promotion करके Snapchat App की मदद से पैसे कमा सकते हैं।
दरअसल ,Brand pramotion का मतलब होता है लोगो को किसी brand और उसके खासियत के बारे मे बताना जिससे लोग उसके महत्व को समझे, उसके बारे मे जागरूक हो और उसके प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी करे।
उदाहरण के तौर पर:- आपने अलग-अलग हेरो या होरोइन को किसी ब्रांड का pramotion करते हुए देखा होगा।
हेरो-हेरोइन की बात को छोड़िए आपने जिस youtube channel को subscribe किया है उस यूट्यूबर को आपने कभी न कभी किसी ब्रांड के प्रॉडक्ट का प्रमोशन करते हुये देखा होगा। चाहे वह ludo supreme gold की बात हो या Dhani app की।
अपने Brand का प्रमोशन करवाने के लिए कंपनी खुद ही इन यूट्यूबर या फिल्मी हेरो-हेरोइन को contact करते हैं और इसके बदले अच्छा-खासा पैसा भी देते हैं।
आपको बता दें कि बड़ी-बड़ी कंपनी फिल्मी हीरो-हीरोइन को इसलिए contact करती है क्योकि इनके ढेर सारे fan होते हैं और इसी तरह youtuber के पास लाखो-करोड़ो मे सब्सक्राइबर। अब हो सकता है कि आप सोचे मै हीरो तो नहीं बन सकता और न ही youtuber जिसके पास लाखो-करोड़ो मे subscriber हो।
तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है इसी काम को आप Snapchat App की मदद से कर सकते हैं और ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन इसके लिए जिस तरह एक यूट्यूबर के पास subscriber हैं और हीरो-हीरोइन के पास फैन्स. उसी तरह आपके Snapchat App प्रोफाइल में ढेर सारे Follower होने चाहिए। फिर आप भी किसी brand का pramotion करके Snapchat App की मदद से पैसे कमा सकते हैं।
4. Referral program join करके Snapchat App से पैसे कमाए
आज ऐसी कई कंपनियाँ है जो खुद के brand का pramotion करने के लिए किसी celebribrity की मदद लेने के अलावा लोगो से ही अपने brand का promotion करवाती हैं। कहने का मतलब इसके लिए company Refer & Earn stretargy को अपनाते हैं।
इसके अंतर्गत अगर आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को कोई referral link भेजते हैं और आपके भेजे हुए link से आपके दोस्त या रिश्तेदार ने संबंधित aap को download करके उसमे अपना account बना लिया तो company अपने term & condition के तहत हर एक successful referral पर 10-50 रूपये तक का income देती है। हर company के द्वारा दिया जाने वाला यह पैसा अलग-अलग हो सकता है।
यहाँ पर Referral program चलाने वाली कुछ कंपनियों के नाम दिये जा रहे हैं जिनको आप अपने Snapchat App के followers को refer करके Snapchat App की मदद से पैसे कमा सकते हैं-
- Dhani app
- Amazon pay
- Paytm
- Phone pay
- yesense
5. Blog पर ट्राफिक भेजकर Snapchat App की मदद से पैसे कमाए
क्या आपको Blog के बारे मे पता है ये क्या होता है? यदि नहीं पता तो एक संक्षिप्त परिचय दे देते हैं।
दरअसल आप अभी अपने मोबाइल मे जिस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं इसे ही ब्लॉग कहते हैं और जो व्यक्ति लोगो तक जानकारी पहुंचाने के लिए इस ब्लॉग को लिखने का काम करता है उसे Blogger कहते हैं।
Blog पर ट्राफिक भेजकर Snapchat App की मदद से आप दो तरह से पैसे कमा सकते हैं-
पहला तरीका:
अगर आपके पास आपका कोई Blog है तो अपने Blog पर ट्राफिक भेजकर Snapchat App की मदद से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका यह है कि-
आप अपने Snapchat App के profile मे अपने Blog के बारे मे अपने Follower को बताए और उन्हे यह भी बताए कि उन्हे यहाँ क्या मिलेगा और अपने website/Blog का link दे दें।
जब आपके follower आपके Blog मे आएगे तो आपके Blog का traffic बढ़ जाएगा। अगर आपके Blog मे Google के विज्ञापन चालू होंगे (जैसा कि आपको इस Blog मे google के विज्ञापन दिख रहे हैं) तो इन विज्ञापन पर जब आपके followers क्लिक करेगे तो per click के हिसाब से आपकी कमाई होगी। इस तरह अपने Blog पर ट्राफिक भेजकर Snapchat App की मदद से आप पैसे कमा सकते हैं।
हर महीना 1 लाख कमाने के लिए जानिए खुद का ब्लॉग कैसे बनाए?
दूसरा तरीका:
अगर आपके पास कोई Blog नहीं भी है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं, आप फिर भी Blog पर ट्राफिक भेजकर Snapchat App की मदद से पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन कैसे?
आपके पास Blog नहीं है तो क्या हुआ, किसी और के पास तो है न?
अगर आपके Snapchat App के profile मे ठीक-ठाक संख्या मे Follower हैं तो इन Followers का इस्तेमाल किसी और के site की traffic बढ़ाने मे कर सकते हैं।
इसके लिए आपको Google मे search करके किसी भी blog मे चले जाना है। संबंधित blog के मालिक से संपर्क करने के लिए आपको contact us page ढूँढना है
और message वाले box मे अपना परिचय देते हुए लिखे कि-मै आपके Blog की traffic बढ़ाने मे मदद कर सकता हूँ ।
साथ मे अपने follower की संख्या का भी जिक्र कर दे जिससे वह व्यक्ति सोचे की इसकी पहुँच बहुत सारे लोगो तक है।
और जब वह व्यक्ति हाँ कर दे तो आपस मे payment method का बातचीत करके अपने Snapchat App के profile मे, संबंधित Blog के बारे मे अपने Follower को बताए और उस Blog का लिंक भी दे दें।
इस तरह आप दूसरे के Blog पर ट्राफिक भेजकर भी Snapchat App की मदद से पैसे कमा सकते हैं।
नोट:- अगर आपके Snapchat App profile मे अच्छे Follower हैं तो आप मेरे Blog पर ट्राफिक भेजकर Snapchat App की मदद से पैसे कमा सकते हैं।
6. youtube पर ट्राफिक भेजकर Snapchat App के जरिए पैसे कमाए
आज Youtube से हर कोई वाकिफ है यहाँ तक कि छोटे-छोटे बच्चे भी। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि Blog क्या है की तरह youtube के बारे मे भी बताने की जरूरत है।
जिस तरह आप Blog पर ट्राफिक भेजकर Snapchat App की मदद से आप दो तरह से पैसे कमा सकते हैं उसी तरह youtube पर ट्राफिक भेजकर Snapchat App की मदद से दो तरह से पैसे कमा सकते हैं-
पहला तरीका:
अगर आपके पास कोई youtube channel है तो आप अपने Follower को अपने youtube channel के बारे में बताकर पूरा traffic अपने youtube channel पर ला सकते हैं।
इससे ये होगा कि Youtube से जल्दी पैसे कमाने के लिए आपके 1,000 subscriber और आपके youtube channel पर 4,000 घंटे का watch time पूरा हो जाएगा।
(अगर आपको पता न हो तो मै आपको बता दूँ कि Youtube का ये condition है कि अगर आप youtube से पैसे कमाना चाहते है तो आपके channel पर 1,000 subscriber और 4,000 घंटे का watch time पूरा होना चाहिए।)
इसीलिए आपने अधिकांश youtuber को आपने यह कहते हुये सुना होगा कि हमारे चैनल को subscribe करे या channel को subscribe करना न भूले वगैरा-वगैरा।
तो अगर आप भी youtube से पैसे कमाना चाहते हैं तो अपने Snapchat App profile के Follower को youtube पर भेजकर 1,000 subscriber और 4,000 घंटे का watch time पूरा करके कहीं न कहीं Snapchat App की मदद से पैसे कमा सकते हैं।
जानिए:- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?
दूसरा तरीका:
youtube पर ट्राफिक भेजकर Snapchat App के जरिए पैसे कमाने का यह तरीका सबसे आसान है। इसके लिए बस आपको youtube ऐप मे चले जाना है और किसी ऐसे youtube को ढूँढना है जिसके subscriber 1,000 या इसके आस-पास हो
और उसे contact करके अपने बारे मे बताते हुये कहना है कि- भाई आपके youtube channel मे बहुत कम subsciber हैं मै आपके video के view और subscriber बढ़ाने मे help कर सकता हूँ और इस मदद के बदले आप उस youtuber से अपने Follower की संख्या के हिसाब से आपको कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं।
और बदले मे आप अपने Snapchat App के profile मे उस youtuber के बारे मे अपने Follower को बताए कि उन्हे उस youtube channel पर क्या मिलेगा?
इससे उन्हे क्या benefit हो सकता है? यहाँ से उनकी कौन-सी problem solve हो वगैरा-वगैरा। और उस youtube channel का link दे दें जिससे समझौता किया है।
इस तरह आप किसी और के youtube channel पर ट्राफिक भेजकर Snapchat App की मदद से पैसे कमा सकते हैं।
7. Link Shortening करके Snapchat App की हेल्प से पैसे कमाए
Link shortening शब्द पढ़कर आप कंफ्यूज मत होइए। Link Shortening कोई बहुत बड़ी चीज नहीं होती है। इसके बारे में जान लेने के बाद आप खुद कहेगे कि अरे ! यह तो मेरे बाए हाथ का काम है।
दरअसल वे website जो url या link के लंबाई को कम (short) करने का काम करती हैं उन्हे link shortening website कहते हैं इस काम को Link shortening कहते हैं।
यहाँ पर कुछ link shortening website के नाम दिये गए जिनके मदद से आप किसी भी link को छोटा कर सकते हैं-
- Shorte.st
- Adf.LY
- Za.gl
- Shortzon.com
- Shrinkme.io
- Ouo.io आदि ।
अगर आप इनमे से किसी भी website से link को short करके अपने Snapchat App के profile post मे लगाते हैं तो आपके जितने follower इस link पर क्लिक करेगे, उन्हें उस website की तरफ से कुछ second का ad दिखाया जाएगा
अगर आपके follower उस ad पर कोई क्लिक वगैरा नहीं करते हैं तो उन्हे उस साइट पर redirect कर दिया जाएगा जहां का आपने link दिया है।
हर क्लिक के लिए आपको निश्चित राशि दी जाएगी। जितना ज्यादा क्लिक होगा उतना ही ज्यादा इससे आपका earning होगा।
हैं न, यह आपके बाए हाथ का काम। link shortening के बारे मे practical जानकारी के लिए यह video आपके लिए Helpful साबित होगा।
इस तरह link shortening करके आप Snapchat app की मदद से पैसे कमा सकते हैं।
8. क्रॉस प्रमोशन करके Snapchat से रुपए कमाए
अगर आपके Snapchat account में अच्छे-खासे फॉलोवर हैं तो आप उन लोगो के Snapchat account को प्रमोट कर सकते हैं जो अभी नए-नए हैं और उनके पास कम फॉलोवर है।
इस तरह से आप दूसरे यूजर के Snapchat account को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।
9. Snapchat एकाउंट बेचे और मनी कमाए
Snapchat से पैसे कमाने का सबसे आखिरी तरीका है- अपने चैनेल को सेल करना।
अगर आप अपने Snapchat एकाउंट सेल करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपका Snapchat प्रोफाइल पॉपुलर होना चाहिए और इस पर अच्छे-खासे एक्टिव फॉलोवर भी हो। तभी आपको कोई व्यक्ति आपके Snapchat अकॉउंट को खरीदने के लिए मोटी रकम दे सकता है।
लेकिन हम आपको Snapchat Account को बेचने की सलाह तभी देंगे जब आपके पास इसे मैनेज करने के लिए टाइम न मिलता हो।
अक्सर लोग इस तरह के प्रश्न पूछते हैं-
kya snapchat paisa deta hai ?
जी नहीं , अभी स्नैपचैट पैसे नहीं देता है । लेकिन इस आर्टिकल में हमने आपको Snapchat से पैसे कमाने के तरीको के बारे में जानकारी दी है,तो आप उनका इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।
snapchat par paise kaise kamaye
अगर आप Snapchat से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ तरीके इस तरह से हैं – 1 . सर्विस या प्रोडक्ट सेल करके रुपये कमाए
2. Affiliate marketing करके Snapchat App की मदद से पैसे कमाए
3. Brand Promotion करके Snapchat App से पैसे कमाए
4. Referral program join करके Snapchat App से पैसे
5. Blog पर ट्राफिक भेजकर Snapchat App की मदद से पैसे कमाए
6. youtube पर ट्राफिक भेजकर Snapchat App के जरिए पैसे कमाए
7. Link Shortening करके Snapchat App की हेल्प से पैसे कमाए
8. क्रॉस प्रमोशन करके Snapchat से रुपए कमाए
9. Snapchat एकाउंट बेचे और मनी कमाए
स्नैपचैट कैसे काम करता है?
स्नैपचैट एक सोशल नेटवर्किंग ऐप होने के साथ मेसेजिंग ऐप भी है। इस ऐप से लोग फ़ोटो के साथ-साथ 10 सेकेंड का शॉर्ट वीडियो भी शेयर कर सकते है।
हाल ही में स्नैपचैट में नया अपडेट आया है जिसमे text chatting और वीडियो कॉल का ऑप्शन दिया गया है।
स्नैपचैट को कब लॉन्च किया गया था?
स्नैपचैट को 8 जुलाई 2011 में लॉन्च किया गया था।
Snapchat se paise kaise kamaye [निष्कर्ष]
दोस्तों इस आर्टिकल को यहाँ तक पढ़ने के लिए बाद शायद आप समझ गए होंगे कि Snapchat App से पैसे कमाने के कई तरीके हैं लेकिन इसके लिए एक शर्त है कि Snapchat प्रोफ़ाइल मे अच्छे-खासे फॉलोवर होना चाहिए।
अगर सीधे शब्दों में कहा जाए तो snapchat से पैसे कमाने के लिए पहले लोगो को कमाना जरूरी है , आपके प्रोफ़ाइल में जितने ज्यादा लोग होंगे , आप उतने पैसा कमा सकते हैं।
क्योंकि अगर आपके पास ढेर सारे लोगो का network (followers) है तो फिर आप Snapchat App से ही नहीं बल्कि Facebook ,Instagram और youtube से भी पैसे कमा लेगे।