भले ही आज के Time पे Tiktok हमारे India मे Ban हो चुका है लेकिन इसने लोगो के दिल मे जो जगह बना लिया था ,वह कभी Ban नहीं हो सकता।
क्योकि Tiktok के जाने के बाद ही इसी के याद मे कई नए App का इजात हुआ और जो App पहले से मौजूद थे उन्हे Market मे एक पहचान मिली।
और उन्ही मे से एक App है – Tiki
वैसे यह नाम जाना पहचाना-सा लग रहा है न?
मतलब Tiktok और Tiki , सुनकर ऐसा लगता है कि ये दोनों भाई-बहन है।
खैर आप जो भी समझिए।
इस तरह के Short Video वाले App लोगो को बहुत पसंद आते हैं।
और आए भी क्यों न ?
क्योकि 60 Second के Video को देखकर Entertainment , Knowledge और इश्क-मोहब्बत से जुड़ी सारी चीजें देखने-सुनने को मिल जाती है।
लेकिन अगर आप Tiki App के Short Video से मिलने वाले Entertainment तक ही सिमटकर नहीं रहना चाहते हैं बल्कि इससे कुछ पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो Earningmitra आपके इस सोच को सलाम करता है।
क्योकि ज़्यादातर लोग तो Tiki ऐप को सिर्फ Time-Pass की ही चीज , समझते हैं।
हालाकि उनका भी इसमे कोई कसूर नहीं है क्योकि उन्हे पता ही नहीं है कि Tiki App Se Paise Kaise Kamaye
लेकिन इस Post को पढ़ने के बाद आप बाकी लोगो को Share करके जरूर बता दीजिएगा।
तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि How To Earn Money From Tiki App In Hindi यानि कि टिकी ऐप से पैसे कैसे कमाए?
जानिए जोश ऐप से पैसे कैसे कमाए
Tiki App से धुँआधार पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें
जैसा कि आपको पता है एक Youtuber को पैसे कमाने के लिए जरूरी है कि उसके Channel पर Subscriber होने चाहिए, एक दुकानदार तभी पैसे कमा सकता है जब उसके यहाँ कोई ग्राहक समान खरीदने आए , एक व्यक्ति तभी नेता बनता है जब उसे लोग वोट दे और आज मुकेश अंबानी सिर्फ इसीलिए करोड़ो रूपए कमा रहा है क्योकि उसके पास ढेर सारे Customer हैं
सोचिए अगर एक Youtuber से उसके Subsciber , दुकानदार से उसके ग्राहक , एक नेता से जनता के वोट और मुकेश अंबानी जैसे Businessman से उनके Customer छीन लिए जाए तो भला इनमे से कौन पैसा कमा पाएगा?
आप कहेगे कि जवाब सीधा-सा है– कोई भी नहीं।
इसलिए आगे मै आपको Tiki App से पैसे कमाने के लिए जिन तरीकों के बारे मे बताने वाला हूँ , तो इसके लिए जरूरी है कि आपके पास भी लोग होने चाहिए।
इसे आप Customer , Subscirber या Follower जो भी कहिए करीब-करीब एक ही बात है।
अगर आपके पास लोग होगे तभी कहीं जाकर आप Tiki App से पैसे कमा पाएगे।
तो फिलहाल मै यहाँ मानकर चल रहा हूँ कि आपके Tiki Account Profile मे अच्छे-खासे Follower है और आप टिकी ऐप से पैसे कमाने के तरीके के बारे मे जानना चाहते हैं।
Tiki App से पैसे कमाने के तरीके-
इस Internet के जमाने मे पैसे कमाने के तरीकों की कमी नहीं है, बस आपको वो तरीके पता होने चाहिए।
इसीलिए आगे आपको कुछ ऐसे तगड़े तरीके के बारे मे बता रहे हैं जो बहुत ही Pupular हैं और इनकी Help से बड़े -बड़े Actor , Celebrities धुआंधार पैसे कमा रहे हैं।
अगर आप इन्हे Impeelement करते हैं तो Tiki App से आपकी कमाई भी अंधाधुंध होगी। उन तरीको के नाम हैं-
1. Collabration क्या है? इसके जरिए टिकी ऐप से रुपए कैसे कमाए?
Collabration का सीधा मतलब है कि मिलना-जुलना , और बातचीत करना।
अगर आपके Tiki ऐप के Profile मे ढेर सारे Followers हैं , तो इसका मतलब है कि आप लोगो के बीच बहुत Famosu हो चुके हैं।
इससे दूसरे छोटे-मोटे Tiki Short Video Creator की नजर भी आप पर पड़ेगी।
और जब कोई Popular हो जाता है न तो ऐसे लोग उनके साथ Video वगैरा बनवाना पसंद करते हैं ताकि उनके Help से वे खुद भी Popular हो जाए।
लेकिन अपने इस Popularty को आप Use करके पैसे कमा सकते हैं।
वो कैसे?
बस जो भी बंदा आपके साथ short Video वगैरा बनवाना चाहे तो आप यह काम Free मे न करिए।
बल्कि अपनी Profile Value के हिसाब से कुछ पैसे वगैरा चार्ज कीजिए।
और इस तरह Collabration के जरिए Tiki ऐप से आप पैसे कमा सकते हैं।
2. Paid Pramotion क्या है? इसके द्वारा टिकी ऐप से पैसे कैसे कमाए?
वैसे Pramotion या चीजों को Pramote करने का काम हम बचपन से करते आए है और आज भी कर रहे हैं।
अगर आपसे मै पूछूं कि आपने जिस Company की Mobile अभी रखी है। उसकी Performance कैसी है?
आप कहेगे बढ़िया है Battery भी अच्छी टिकती है , RAM और ROM वगैरा भी ठीक है। और Look भी कमाल का है।
मेरे जैसे हर बंदे को तो इसी तरह का Mobile चाहिए। बस आपने Company का नाम बताया कि अगले ही दिन कई लोगों के हाथ मे इसी Company की Mobile देखने को मिल जाएगा। यही तो है Pramotion।
अगर आप अपने किसी Short Video मे किसी Company के Product या Brand का Pramotion करते हैं तो इस काम के लिए आप उस Company से अच्छे-खासे पैसे Charge कर सकते हैं।
आप जिस Topic से Related Short Video बनाते हैं उसी से जुड़े Youtube Channel को अपने Follower को Subcriber करने के लिए कहकर उस Channel के Subscriber बढ़ाने मे Help करके भी पैसे कमा सकते हैं।
बस इसके लिए आपको किसी ऐसे Youtuber से Contact करना होगा जिसे Subsciber की जरूरत हो और आप इस काम के बदले मे पैसे Charge कर सकते हैं।
इसी तरह आप अपने Follower को किसी अच्छी Website के बारे मे बता सकते है , जो उनके काम की हो।
और यहाँ से भी आप Website Owner से बात करके पैसे ले सकते हैं।
आप हमारे Website का भी Tiki App से Pramotion करके पैसे कमा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए हमसे Contact करिए।
3. Self Pramotion क्या है? इसके जरिए टिकी ऐप से मनी कैसे कमाए?
Self Pramotion यानि कि दूसरे के Product ,Service को Pramote न करके खुद के चीजों को Pramote करना।
- दोस्त , आप Tiki ऐप की Help से अपने दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट को Grow कर सकते है। और वहाँ से भी Extra पैसे कमा सकते हैं।
For Example-
जिन लोगों ने आपको Follow किया है ,वो आपके बारे मे और ज्यादा नजदीक से जानना चाहते होगे तो आप उन्हे Facebook Page या Instragram जैसी चीजों पर Follow करने के लिए कह सकते हैं।
इस तरह आपके दूसरे Social Media पर बने Account भी तेजी से Grow करने लगेगे।
और Tiki App से पैसे कमाने के लिए जो चीज आप अभी सीख रहे हैं , उन्हे दूसरे Platform पर भी Apply करके पैसे कमा सकते हैं।
- अगर आप एक Freelancer है तो आप यहाँ पर अपने Services को Sell कर सकते है। इसके लिए आपको बस Demo Video अपलोड करना होगा।
- अगर आपका कोई Youtube Channel है तो आप यहाँ से अपने यूट्यूब को भी Grow कर सकते हैं। और फिर Youtube से पैसे कमा सकते हैं।
- और अगर आप कोई Blog भी है तो आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज कर भी Google Adsens वगैरा से पैसे कमा सकते है।
- अगर आपने खुद का कोई Ebook वगैरा बनाया है तो आप अपने इस तरह के Product को sell करके भी पैसा कमा सकते है।
4 Affiliate Marketing क्या है? इसके जरिए टिकी ऐप से धन कैसे कमाए?
आपने कभी तो Google या Youtube मे Search किया ही होगा कि Best Mobile Phone In 2022 या फिर ऐसा भी सर्च किया होगा Best Book In Hindi
तो इस बीच आपने एक चीज Notice जरूर किया होगा कि अगर आप Youtube मे इस तरह की जानकारी ढूंढ रहे होते है, तो जानकारी Complete होने के बाद Youtuber कहता है कि इस चीज को खरीदने के लिए आपको Description मे लिंक मिल जाएगा।
और Google मे सर्च करने पर जो Website आती हैं उनमे Product की जानकारी देने के बाद नीचे लिखा होता है ”Amazon से खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें”
तो ये सब क्या है?
बस यही तो है – Affiliate Marketing का Business.
अगर आपने इस तरह के Link से उस Product को खरीद लिया तो Youtuber या Website के मालिक को Affiliate Programe चलाने वाली Company से तरफ से Commision मिल जाता है।
तो Tiki ऐप से पैसे कमाने के लिए आप भी Affiliate Marketing कर सकते हैं। इसके लिए आपको Affilate Proramme Join करना होगा।
फिर आप Related product का Short Video बनाकर और डिस्क्रिप्शन मे उसका लिंक देकर Commission Base पर कमाई कर सकते हैं
Best Affiliate Programe Company के नाम है-
- Amazon Affiliate
- Flipkart Affiliate
- Godday Affiliate
- ebay Affiliate
- और Shopclues Affiliate
5. Sponshership क्या है? इसके द्वारा टिकी ऐप से पैसे कैसे कमाए?
अगर आप किसी Company के Product या Service के बारे मे अपने Follower/Fans को बताते हैं और उनके Business को Grow करने मे Help करते हैं तो इस तरह के काम को Sponshership कहते हैं।
बड़े-बड़े Creator Sposhership से भी अच्छे खासे पैसे छाप रहे हैं।
ऐसे मे आप भी Sponser Videos बनाकर भी Company से पैसे चार्ज कर कर सकते है।
Tiki ऐप से पैसे कमाने के दूसरे और भी तरीके-
- दोस्त , Tiki App में हर रोज Contest चलता रहता है जिसके अंदर आकर्षक ईनाम दिया जाता है। आप इस Contest में Participate करके भी Tiki App से पैसे कमा सकते है।
- किसी ऐसे App के बारे मे अपने Follower को बता सकते हैं जिसे ज्वाइन करने पर Signup Bonus मिलता है। इस तरह Signup Bonus से भी आपकी कमाई हो सकती है।
अभी तक आपने जितने भी तरीकों के जरिए Tiki ऐप से पैसे कमाने के बारे मे जाना उन सबसे पैसे कमाने के लिए Follower का होंगा जरूरी है।
लेकिन आप भी तो ऐसा सोचते ही होंगे न कि क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे बिना Follower के पैसे कमाए जा सके।
तो आगे आप यही जाने वाले हैं कि-
बिना Follower के पैसे कमाने का तरीका क्या है?
तो अगर आप अभी नए-नए और आपके Tiki App Profile मे ठीक-ठाक Follower नहीं है।
लेकिन फिर भी आप पैसे कमाना चाहते हैं
तो इसका एक ही तरीका है- Refer & Earn
इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपके Tiki Profile मे Follower होने चाहिए।
आप अपने Friends को Tiki ऐप में Invite करके पैसे कमा सकते है। टिकी ऐप आपको Invite करने के लिए करीब 1000 रुपए तक Pay करता है।
तो यह थी Tiki ऐप से पैसे कमाने के बारे मे कुछ Earning Idea यानि पैसे कमाने के तरीके।
FAQ: अक्सर लोग इस तरह के प्रश्न पूंछा करते हैं-
Q: Tiki App कौन से देश का है?
Ans: Tiki app सिंगापुर के Company- DOL Technology PTE. का App है।
Q: Tiki Short Video App का मालिक कौन है?
Ans: Tiki Short Video App के मालिक Alex Zhu और Luyu Yang है।
Q: Tiki ऐप को कब लॉन्च किया गया था?
Ans: Tiki ऐप को फरवरी 2021 मे लॉन्च किया गया था।
Q: Tiki App में कौन-कौन से Language का Option है ?
Ans: Tiki App में हिंदी, इंग्लिश, पंजाबी, तमिल , तेलगु ,कन्नड़ जैसे Indian Language का Option है।
Q: Tiki ऐप मे अपने Follower कैसे बढ़ाए?
Ans: Tiki ऐप ही नहीं ,बल्कि सभी Social Media App मे अपने Follower को बढ़ाने के लिए इन चीजों को इम्प्लीमेंट किया जाता है आप भी इसे अमल मे लाकर अपने Follower बढ़ा सकते हैं-
1. Trending Topic पर Short Video बनाना।
2. High Quality और Engaging Short Video बनाना जिसे देखे रहने का मन करे।
3. अपने [Tiki ] Profile Account को Pramote करना।
Q: Tikki App में Video कितने Time तक का बनता है ?
Ans: Tikki App में Video 1 सेकंड से 60 सेकंड तक का बनता है।
टिकी ऐप से पैसे कैसे कमाए ? [निष्कर्ष]
अगर आपके पास अच्छे-खासे Follower Base हैं तो आपके लिए Tiki आप से पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं है।
क्योकि आपने जिन तरीकों के बारे मे जाना है। उसके अलावा और भी ढेर सारे तरीके हैं जिनके जरिए आप Tiki ऐप से पैसे कमा सकते हैं।
फिलहाल आप इन्ही तरीकों पर काम कीजिए।
और हाँ , अगर आपके पास Follwer Base नहीं है तो पहले Follower बढ़ाइए।
क्योकि Your Network Is Your Networth
अगर आपने अपना Network [Follower] बढ़ा लिया तो Tiki ऐप से कमाई करने से आपको कोई माई का लाल नहीं रोक सकता है।
तो Earninmitra उम्मीद करता है कि एक बार फिर से आपका Blog , आपकी मदद कर पाया होगा।
कुछ नया जानने मे और कुछ नया आजमाने मे।
इसीलिए अगर आपको हमारा यह कोशिश पसंद आया है , तो Rating देकर Share जरूर करे।
क्योकि ज़्यादातर लोग तो Tiki ऐप को सिर्फ Time-Pass की ही चीज , समझते हैं।
ताकि बाकी लोगो को भी पता चल सके कि Tiki App Se Paise Kaise Kamaye जा सकते हैं।
और अगर आप पहली बार इस Blog पर आए हैं और ऐसी ही Earning से Related जानकारी चाहते हैं तो Blog के Push Notification को Press जरूर करें।
फिलहाल Prakash को दीजिए इजाजत।
मिलते हैं एक नए Post मे , नई जानकारी के साथ। तब तक बने रहिए Earningmitra के साथ।
धन्यवाद।
My tiki i.d _ afan_khan73645
My short video dokhoy
खान साहब , अगर आप टिकी ऐप से पैसे कमाना चाहते हैं तो यहां अपना टिकी ऐप का आई डी शेयर करने से काम नहीं चलेगा .
अपने कंटेंट को बेहतर बनाइए. खुद-ब-खुद आपके फॉलोवर बढ़ जाएगे फिर कमाई तो होनी ही है.