Chaypatti Ka Business kaise Kare 2023 : [वो भी बिना चायपत्ती की खेती किए]

Free Join Our Telegram

वैसे अंग्रेज़ हमारे देश से अपना बोरिया-बिस्तर बांधकर कब के जा चुके हैं  लेकिन जाते -जाते वो अपनी दो चीज भी छोड़ते गए। 

एक तो अपना Engish भाषा और दूसरा-चाय। 

जी हाँ,

अब अगर चाय की बात करें तो ,ठंडी-गर्मी या बरसात मे से चाहे कोई भी मौसम क्यों न हो।  

बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक लगभग हर कोई चाय पीना पसंद करते हैं।

आज राजनीति मे क्या चल रहा है , India मैच जितेगा या नहीं यह सब ढाबा मे , चाय पीते-पीते लोग Decide कर लेते हैं।

कईयों के दिन की शुरुआत तो , बिना चाय के होती ही नहीं है। 

और मै पक्के से कह सकता हूँ कि आपने भी,  आज अपने दिन की शुरुआत चाय से की होगी? 

खैर छोड़िए , मेरा Topic यह है कि अगर आप चायपत्ती का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं ,और इस Business मे बिल्कुल नए हैं। 

तो आज Earningmitra आपको बताएगा कि How To Start Tea Leaves Business In Hindi यानि आप खुद के Chayptti ka Business Kaise Shuru Kar Sakte Hain? 

तो  

इससे पहले कि हम Detail मे जाए , आइये बात करते हैं कि आप इस Business को किन-किन तरीकों से शुरू कर सकते हैं-

  1. चाय की खेती करके इसका Business किया जा सकता है। 
  2. और थोक Rate मे चायपत्ती खरीदकर इसकी Packing करके भी इसका Business किया जा सकता है। 

लेकिन पहले तरीके से चायपत्ती का Busines करना सभी के लिए Affordable नहीं है क्योकि इसके लिए कुछ खास चीजों की जरूरत होती है। जैसे कि-

  • खेत  
  • उर्वरक जमीन 
  • और सबसे जरूरी चीज ठंडी जलवायु  का होना। 

मै समझ सकता हूँ कि आपके पास अपनी जमीन तो , हो सकता है या फिर आप इसे खरीद भी सकते है। 

लेकिन ठंडी जलवायु कहाँ से लेकर आएगे? 

इसलिए Chaypatti ka Business शुरू करने के लिए दूसरा तरीका ज्यादा Best और आसान है। 

आप खेती-किसानी के झंझट से भी बच जाएगे और Business भी शुरू हो जाएगा। 

तो बात करते हैं कि , आप बिना चायपत्ती की खेती किए ही ,चायपत्ती का Business कैसे शुरू कर सकते हैं? 

दूसरे तरीके से चायपत्ती का Business करने के लिए जरूरी चीजें-

1. कच्चा माल यानि चायपत्ती। 

2.  वजन नापने की मशीन 

3. Packing Material 

4. Packing Machine 

5. License और Registration 

Table of Contents

Step 1  Brand Name चुने 

अगर आप खुद के Brand के नाम से चायपत्ती बेचते हैं तो इससे आपको बहुत फायदा होगा। 

क्योकि आज लोग Branded चीजें ही लेना पसंद करते हैं, यहाँ तक की आपका Mobile Phone भी एक Branded Company का है। 

तो अपने चायपत्ती का Brand Name चुनने के  लिए कुछ Tip जान लीजिए- 

  • केवल एक बार बोलने भर से याद हो जाए। 
  • बोलना आसान रहे। 
  • लोगो को अच्छा लगे। 

आपने ताजा हो ले , वाह ताज ,और टाटा टी जैसे चायपत्ती के Brand Name तो सुना ही होगा। 

आपको भी अपना Brand Name Specific यानि सबसे हटके रखना है। 

Step- 2  Licesens और Registration 

चाहे कोई भी Business क्यों न हो , उसमे कुछ न कुछ License या फिर 

Regitration की जरूरत तो होती ही है। 

इसलिए खुद का चायपत्ती के Business शुरू करने के लिए आपको जिन License और Registration की जरूरत पड़ेगी , उनकी Detail जान लीजिए-

फ़र्म का Registration 

जी हाँ , अगर आप खुद के Brand के नाम से Company या Firm शुरू करना चाहते हैं तो आपको अपने Firm का Registration करना होगा। 

आप इनमे से किसी भी Type का Regitration करा सकते हैं- 

Proprietorship – अगर आप One person Company खोलना चाहते हैं तो यह Registration आपके लिए है। 

LLP- अगर आप किसी के साथ Pertnership मे यह Business करना चाहते हैं तो आपको  LLP यानि Limited Liability Partnership 

या Private Limited Company के Type का Registration करना चाहिए।  

GST Registration 

यह रजिस्ट्रेशन कराना , सभी Business के लिए Important है। 

Trade License 

यह License भी सभी Business Man के लिए जरूरी होता है , और इस License को बनवाने के लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है , आप इसे अपने Local Authority से बनवा सकते हैं।

MSME/SSI 

SSI यानि कि Small Scale Industry। यानि की जो Business Small Scale Industry के अंतर्गत आते हैं उनको यह Registration कराना होता है।  और चायपत्ती का Business भी कुछ ऐसा ही है। 

अगर आप इस Registration को करा लेते हैं तो सरकार के तरफ से  Small Scale Industry से जुड़े Business Scheme और Offers का फायदा आप उठा सकते हैं। 

BIS Certification 

आपके Business के Specsific Quality Standard के लिए यह Certificate होना चाहिए। 

Trade Mark 

यह Registration होने के बाद आपके Brand Name से कोई भी व्यक्ति दूसरा Company शुरू नहीं कर सकता है। 

ESI Registration 

ESI यानि Employee State Insurence। अगर आपके Manufacturing Unit मे 10 या इससे अधिक Worker काम करते हैं तो आपको इस Registration को कराने की जरूरत पड़ेगी। 

FSSAI

FSSAI यानि Food Safety and Standards Authority of India,

FSSAI Liecense और Registration कराना हर उस Business के लिए जरूरी होता है जो खाने-पीने वाले Product से जुड़ा हो। 

आपने अगर कभी Chips या Kurkure खाया होगा तो उसमे FSSAI Certificate Number जरूर देखा होगा। 

जो यह बताता है कि कि इस Food मे सभी Required Quality मौजूद हैं। 

FSSAI के बारे मे अधिक जानकारी हमने पहले ही दे रखी है। 

इन सभी Registration को करवाने के लिए आपको अपने Area के किसी Expert की मदद लेनी चाहिए जो इसमे आपकी Help कर सके। 

Step -3 थोक रेट मे चायपत्ती खरीदे 

अगर आप खुद चायपत्ती नहीं उगाना चाहते हैं तो इसका मतलब है कि आपको इसे खरीदना पड़ेगा। 

और आज ऐसे कई Businessman हैं जो थोक Rate मे चायपत्ती बेचते हैं। तो आप इनसे Contact करके चायपत्ती खरीदे। 

कहते हैं कि असम और दार्जिलिंग से आने वाली चायपत्ती बहुत Best होती है , जिसकी Demand हमारे देश के साथ-साथ विदेश मे भी इसकी अच्छी ख़ासी Demand रहा करती है। 

अगर आपको किसी Supplier से यहाँ की चायपत्ती मिल जाती है , तो आपके लिए सोने मे सुहागा रहेगा। 

लेकिन ध्यान रहे कि पूरा order एक-साथ देने से पहले चायपत्ती का नमूना ले , और इसकी Quality Check करने के पर अगर यह खरा उतरती है तभी आप ज्यादा माल Order करे। 

अब आपके दिमाग मे यह Question आ सकता है कि- 

थोक रेट मे चाय पत्ती खरीदने के लिए इसकी क्वालिटी कैसे पहचानते हैं? 

तो इसके लिए आप अपने नजदीकी लैब मे Test कराकर इसकी Quality को check कर सकते है। अगर इसमे PPM की मात्रा 250 तक है तो बढ़िया है। और अगर ज्यादा पाया जाता है तो ऐसे चायपत्ती Health के लिए अच्छा नहीं होता है। 

अगर आप लैब-वैब का चक्कर नहीं काटना चाहते हैं तो आप Manually भी चायपत्ती की Quality Check कर सकते हैं- 

रंग देखकर 

इसके लिए-

  • एक गिलास  ठंडा पानी ले। 
  • इसमे एक चम्मच चायपत्ती डाले 

अगर 3 मिनट के अंदर पानी रंगीन हो जाता है, तो समझ लीजिए कि इसमे कोई न कोई मिलावट जरूर की गई है। क्योकि एक Quality चायपत्ती इतना जल्दी रंग नहीं छोड़ती है। 

सूंघकर देखे

वैसे सभी चायपत्ती की सुगंध एक जैसे नहीं होती है, लेकिन जो Quality चायपत्ती होती है , उसकी सोंधी सुगंध आती है। और खराब चायपत्ती से लकड़ी जैसी सुगंध आती है। 

छूकर देखे

अगर छूने के तुरंत बाद कुछ Second भी आपके अगुलियों मे इसकी सुगंध नहीं टिकती है। तो इसका मतलब है कि इसमे Quality की कमी है। क्योंकि अच्छी चायपत्ती का सुगंध देर तक बना रहता है। 

आप चायपत्ती के Quality का ध्यान तो रख ही लेगें लेकिन अगर आपको कुछ Wholeseller के नाम भी बता दिया जाए तो आपके लिए कैसा रहेगा? 

आपको थोक Rate मे चायपत्ती खरीदने के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा और आपका काम काफी आसान हो जाएगा। 

है न ?

इसलिए आपके साथ Wholeseller के नाम ,Contact Number और उनका  Share करते हैं- 

नामContact Number Other Detail 
sudarshan singh9082479095sales head- Vibhamfoods,vibham tea and spicesour wholesale rate Rs 120 to Rs 210
gaurav jat

——-
GURU TEA COMPNAYNEEMUCH ROAD CHOTI SADRIDIST. PRATAPGRAHSTAD. RAJASHTANPIN . 312604
Suraj07756027274——-
Sourav8209577019contact for black tea purchasing

अगर आप अपने Area के नजदीकी Wholeseller के नाम और Contact Number जानना चाहते हैं तो आप यहाँ से जान सकते हैं। 

Step-4  Packing करे। 

अब जब आपको चायपत्ती मिल जाए , तो इसे packing करने की बारी आती है। 

Packing करने के लिए आप वजन नापने की मशीन से आप कितना प्रॉफ़िट मार्जिन निकालना चाहते हैं उसके हिसाब से 125 ग्राम ,250 ग्राम या 500 ग्राम Size के पाउच मे चायपत्ती भरे। 

और लेबलिंग मशीन की मदद से लेवेल लगा दे। 

आपके दिमाग मे यह सवाल आ सकता है कि पाउच कहाँ से खरीदे?

तो Indiamart.com से आप Packing Machine और पाउच खरीद सकते है। 

और इस Pouch मे अपने Brand Name ,Company Detail ,Concact Info , जैसी चीजे अच्छे से Mention करवाए। 

और ज्यादा जानने के लिए आपके घर मे जिस भी Brand के चायपत्ती का पाउच और उसके आगे-पीछे आप देख सकते हैं कि उन्होने क्या-क्या चीजे Print कराया है। 

Step-5  Personal Branding के साथ Marketing करे

जो दिखाता है वही , बिकता है। 

अक्सर हमे यह कहावत सुनने को मिला करता है। 

और यह बिलकुल सही भी है। 

अगर आप चाहते हैं कि आपकी बनाई हुई चायपत्ती को लोग खरीदे या Market मे ज्यादा से ज्यादा Sell हो। 

तो इसमे यह Formula , आपके लिए बहुत बड़ा कमाल कर सकता है। 

बस , इसके आपको अलग-अलग चीजों की हेल्प से अपने Product का प्रचार-प्रसार करना होगा , Advertisement करना होगा। 

इसके लिए आप Digital Marketing यानि Facebook , Youtube या Google Ad की Help ले सकते हैं, जो कि आपको Poster , banner या TV ads के मुक़ाबले काफी सस्ता पड़ेगा। 

Step- 6  अपनी चायपत्ती किसे बेचे। 

तो जहां तक सवाल है कि चायपत्ती किसे बेचे तो आप अपनी Branded चायपत्ती को कई जगह Supplie कर सकते हैं। 

जैसे कि  

  • लोकल मार्केट में और थोक में
  • Mols या बड़े-बड़े Shoppig Store मे बेचे
  • इसके अलावा आप अपने एरिया के Distributor से Contact कर सकते हैं , जो आपके माल को एक-साथ उठा ले जाएगे। 

Investment 

वैसे Investment तो हर Business मे करना पड़ता है। लेकिन चाय के Business मे आपको दूसरे Business की तरह लाखो रूपये लगाने की जरूरत नहीं है। 

आप इस Business को 70,000 रूपये या इससे भी कम Investment मे शुरू कर सकते हैं। 

हालाकि इस Business को शुरू करने मे आने वाला Investment कई चीजों पर Depend करता है जैसे कि – आपका Business Size , Business Type यानि wholeseller , Distributor या Manufacturer। 

Profit Margin 

वैसे इस Business मे आपको एकाएक ज्यादा Profit मिलना शुरू नहीं हो जाएगा। 

लेकिन धीरे-धीरे जब Market मे आपके बनाए Product की Demand बढ़ जाएगी तो उस दिन से आपको असली मुनाफा मिलना शुरू हो जाएगा। 

हालाकि इससे पहले भी आप Profit कमा रहे होंगे , पर उतना नहीं जितना Profit सोचकर आप इस Business को शुरू करना चाहते हैं। 

अगर आप असम और दार्जिलिंग की चायपत्ती लेकर यह Business करते हैं तो थोक भाव में 140 से 180 रूपये किलो पड़ेगी। 

जिसे आप Market में 200 से 300 रूपये किलो के भाव में बेच सकते हैं। 

ऐसे में यदि आप शुरूआत में रोजाना 20 Kilo gram  चायपत्ती भी Sell करते है तो  बेचते हैं तो आपको प्रतिदिन 1,200 रूपये की कमाई होगी।

तो इस हिसाब से आप हर महीने 18 से 24 हजार रूपये की कमाई आराम से कर सकते हैं।   

अगर मोटे तौर पर कहा जाये तो जब आपका Business तरक्की करने लगेगा ना , 

तो आप आराम से महीने का 1,00,000 रूपये तक कमा सकते हैं। 

But इसके लिए आपको अपनी Marketing Stratergy और Product Quality बहुत तगड़ी रखनी पड़ेगी। 

चायपत्ती का Business करने से होने वाले फायदे- 

खराब नहीं होता

जी हाँ , दूसरे Product के मुक़ाबले चायपत्ती ज्यादा दिन तक चलता है, जिससे खराब होने के chances कम होते हैं।  

रोजाना की जरूरत 

अगर दुनिया मे पानी के बाद सबसे ज्यादा जो चीज पिया जाता है ,तो वो है चाय है और इसकी Demand कभी भी कम नहीं होगी। 

कम Investment 

अगर आपके पास बहुत ज्यादा पैसे नहीं हैं तो कम पूंजी मे भी आप इस Business को शुरू कर सकते हैं।

FAQ: लोग यह भी पूछते हैं

Q: गाँव मे चाय पत्ती का Business शुरू करने के लिए Chaaypatti कहाँ से खरीदे , पैकिंग मशीन कहाँ से खरीदे , पाउच कहाँ से खरीदें। 

Ans: चाहे आप शहर मे चायपत्ती का Business करना चाहते हैं या गाँव मे दोनों के लिए ही जिन-जिन Basic चीजों की जरूरत पड़ती है उसकी जानकारी मै आपको इस पोस्ट मे दे चुका हूँ। 

Q:कौन-सी चाय पत्ती खरीदे?

Ans: India मे दर्जलिंग चाय और असम की चाय काफी Famous है, तो आप इसे ले सकते हैं। 

Q:क्या हमे असम जाकर चायपत्ती खरीदना पड़ेगा? 

Ans: देखिए, अगर आप असम के नजदीक रहते हैं तो बिलकुल जा सकते हैं, नहीं तो आप किसी Wholseller से खुल्ले मे भी खरीद सकते हैं। 

Q: खुद की Brand बनकर बेचना हो तो  पैकेट पर क्या क्या जानकारी देनी होती है? 

Ans: ओह ! यह बहुत ही आसान है। बस इसके लिए आपको अपने घर मे मौजूद चायपत्ती के पैकेट के देखना है कि दूसरे कंपनी वाले ने क्या-क्या Print कराया है। उसी तरह की अपनी जानकारी भी आप Print करा सकते हैं। 

Q: ऑटोम्मैटीक पँकींग मशीन कम बजट कि कितने तक और कहा मिलेगी?

Ans: अगर आप चायपत्ती पैकिंग से जुड़ी मशीन खरीदना चाहते हैं तो आप dir.Indiamart.com से Order कर सकते हैं। यहाँ आपको Packing Machine के Cost की भी जानकारी मिल जाएगी। 

Q: पैकेट प्रिटिंग कहा से होगी ? 

Ans: पैकेट Printing का नजदीकी Center जानने के लिए Google मे Search करे Pouch Printing Near Me

Q: चायपत्ती  खरीदने के लिए किससे संपर्क करना चाहिए ?

Ans: इसकी जानकारी भी आपको Google मे मिल जाएगी। 

बस आपको Type करना है Tea Leaf wholeseller Near Me। 

इससे आपको अपने नजदीकी चायपत्ती Wholeseller का नाम, पता, Contact number जैसी सारी Important Information मिल जाएगी। 

Q: यदि मै घर से ही छोटे स्तर पर चाय बेंचता हूँ तब भी क्या मुझे FSSAI का पंजीकरण कराना होगा। 

Ans: जी नहीं , यह कानून ,बड़े-बड़े  व्यापारी के लिए होता है लेकिन फिर भी अपने Safty के लिए आप यह Registration करा सकता है। 

Q: चायपत्ती का Business शुरू करने के लिए कितना Investment करना जरूरी है? 

Ans: अगर आप चायपत्ती के Business को करना चाहते हैं तो आप इसे 70 हजार रूपये या फिर इससे भी कम मे शुरू कर सकते हैं।

निष्कर्ष

I Hope कि अब आप जान चुके हैं कि Chay Ka Business Kaise Shuru kare ?

क्योकि आज इस Post मे मैंने आपको सारी-की-सारी जानकारी दे दी है।    

जैसे कि-

1.क्या क्या लाइसेंस चाहिए

2. पैकिग करने कि मशीन,आदि

3.लेबल कैसे करे?

4. इस मे कितनी लागत आएगी?

वगैरा-वगैरा। 

फिर भी आपको किसी Special जानकारी की जरूरत है। 

तो Comment Box किसके लिए ? 

इसका इस्तेमाल करे। 

और लिख भेजिये अपनी परेशानी , अभी के अभी। 

और हाँ , इसे अपने दोस्तों के साथ Share करना बिल्कुल न भूले।

तो अब Prakash को दीजिये इजाजत , फिर मिलेगे किसी और नए Topic के साथ।

4.5/5 - (2 votes)

2 thoughts on “Chaypatti Ka Business kaise Kare 2023 : [वो भी बिना चायपत्ती की खेती किए]”

  1. Sir muje tea packaging business start kar na he lekin mere paas investment bahut low he.
    kya me is ke liye mudra loan le sak ta hu? Muje kya documents dena hoga is loan ke ke liye ?
    Bank me apply kar ne par wo GST no. Bhi mang te he loan ke liye. jab ki mene business start hi nhi kiya to GSTno. Kaise de sak ta hu? marketing stretegy kya honi chaiye?
    Distributor kaise select kar sak ta hu un me kya quality honi chaiye ?

    distributor se kaise deal kar ni
    chaiye ?
    Kis aadhar per distributor ko select kar na chaiye ?
    Please sir muje is ka reply kare me aap ke reply ka wait kar raha hu

    Reply
  2. Sir muje Tea packaging business ke Distributor select kar ne ke liye Distributor ke liye Kya yogyata tay karni chaiye?
    Distributor ke liye kya sharte rakh ni chaiye ?
    Distributor ke liye distributorship cost kitna percentage rakhni chaiye?
    Or Distributor ko kitna percentage progit margin dena chaiye?

    Reply

Leave a Comment

x