जानिए डायरेक्ट सेलिंग का फ्यूचर क्या है 2024, क्यों सरकार भी करती है सपोर्ट?

दोस्तों चाहे बिजनेस कोई भी हो , हमे उसे तभी करना चाहिए जब उसका कोई फ्यूचर हो. आज भले ही लोग नेटवर्क मार्केटिंग से खूब पैसे कमा रहे हो और आपसे दावा कर रहे हों कि यह बहुत खूबसूरत बिजनेस है , तेरे सपने पूरे हो जाएंगे , आजा तू भी ज्वाइन कर लें वगैरह वगैरह. और इसी लालच में अगर आप इस बिजनेस से जुड़ गए या जुड़ने की सोच रहे हैं तो इस बिजनेस को अपना पूरा लाइफ समर्पित करने से पहले आपको पता होना चाहिए की आँखिर डायरेक्ट सेलिंग का फ्यूचर क्या है 2024 में ?

अगर किसी वजह से यह बिजनेस भविष्य में बंद हो गई तो फिर आपका और आपके नीचे जुड़े लोगो का क्या होगा? इसलिए आइए हम आपको बताते हैं कि आने वाले समय में नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्टिंग का फ्यूचर क्या होगा

डायरेक्ट सेलिंग का फ्यूचर क्या है 2023

दोस्तों अगर डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस के फ्यूचर के बात करें तो इंटरनेट पर रिसर्च करने तथा इस फील्ड में हमारे खुद के अनुभव के आधार पर इस बिजनेस के मार्केट साइज , वर्तमान समय में बढ़ती बेरोजगारी तथा जनसंख्या और दिन ब बी दिन जो नए टेक्नोलॉजी आ रहे हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इन सबका असर रोजगार पर पड़ रहा है. इसलिए सभी तरह के जॉब पर एक प्रश्न चिन्ह लग गया है. ऐसे में बेरोजगार लोगो को खुद का रोजगार शुरू करने के लिए डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस किसी कुबेर का खजाना मिल जाने से कम नहीं है. आइए हम आपको विस्तार से बताते हैं कि direct sell ka future kya hai

मार्केट साइज 

दोस्तों किसी भी बिजनेस में कितना पोटेंशियल और वह कितना आगे तक जायेगा , इसका अनुमान उसके मार्केट साइज से लगाया जाता है. 

आपके जानकारी के लिए बता दें कि मार्केट साइज का सीधा सा मतलब – संबंधित बिजनेस या प्रोडक्ट के अधिकतम सेल या कस्टमर की संख्या से होता है. 

रिसर्च के मुताबिक साल 2015-16 में इस इंडस्ट्री का मार्केट साइज 80 बिलियन रु. था और सिर्फ अगले 5 सालों 2019-20 में यह 236 बिलियन रुपए का हो गया.  KPMG और FICCI के रिसर्च बताते हैं कि साल 2025 तक में डायरेक्ट सेलिंग मार्केट साइज 645 बिलियन रुपए हो जाएगा. इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले 5 सालों में 16 % से भी ज्यादा डायरेक्ट सेल कंपनी रजिस्टर्ड हुए हैं और आने वाले समय में यह आंकड़ा और भी बढ़ेगा. 

आंकड़ों के मुताबिक डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस के मामले में हमारा देश 15 नंबर पर आता है.  साल 2019 में आए कोविड-19  के वजह से लगभग 12.2 करोड़ भारतीयों ने अपना नौकरी खोया था जिसके चलते  बहुत सारे लोग बेरोजगार हो गए थे. इनमे से बहुत से लोगो ने डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस को ज्वाइन कर लिया है.

बढ़ती जनसंख्या तथा बेरोजगारी

दोस्तों आंकड़े बताते हैं कि हमारे देश में हर सेकंड 1 बच्चा , हर घंटे 2,403 बच्चे , हर दिन 57,685 बच्चे तथा साल भर में 16,613,486 बच्चे पैदा होते हैं. और नीचे आप खुद लाइव देख सकते हैं कि किस तेजी से यह आंकड़ा बढ़ते जा रहा है-


Indian Population
(Live)

as at
at

दोस्तों जिस तेजी से देश की जनसंख्या बढ़ रही है , उतना तो सरकार नौकरी भी नहीं देती है. इससे आप एक बात समझ सकते हैं कि अगर समय रहते सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो आने वाले समय में बेरोजगारी और बढ़ेगी. वो दिन दूर नहीं होगा जब लोग खुद ही नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन होने के लिए कहेंगे.

टेक्नोलॉजी का विकास

दोस्तों बेरोजगारी तो पहले से ही है लेकिन अभी के टाइम पर जो रोजगार मौजूद भी है वो ChatGPT जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने से दिन-ब-दिन कम हो रहे । इसके अलावा –

  • आजकल ड्राईवर लेस कर आ गई है जिससे एक ड्राईवर की नौकरी छिनती जाएगी। 
  • ड्रोन कैमरा के आने से अधिकांश फोटोग्राफर की रोजी-रोटी छीन जाएगी।
  • फैक्ट्रियों मे काम करने के लिए इंसान के जगह Robot का Use किया जा रहा है, जो भविष्य में और भी ज्यादा बढ़ेगा।
  • और रेल्वे मे न जाने कितने लोगों को नौकरियाँ मिलती थी उनका भी धीरे -धीरे निजीकरण हो चुका है. और हो रहा है. ।

तो आज और आने वाले समय में इन सभी समस्याओ का एक ही समाधान है और वो है- Network Marketing

न्यू मार्केट , नो कंपेटिशन

दोस्तों retail.economictimes.indiatimes.com वेबसाइट के मुताबिक आज के डेट पर हमारे देश में सिर्फ 84 लाख लोग डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस कर रहे हैं. जबकि हमारे भारत की जनसंख्या 141 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है.

कहने का मतलब है कि यह मार्केट एकदम नया और इसमे से एक करोड़ लोग भी Network marketing नहीं कर रहें है. तो हम कह सकते है कि इस इंडस्ट्री का मार्केट पूरी तरह से खाली है. और इस बिजनेस में न के बराबर कंपीटीशन है. इस वजह से भी डायरेक्ट सेलिंग का फ्यूचर बहुत अच्छा है.

सरकार भी कर रही है सपोर्ट

दोस्तों Network Marketing की पावर (power of network marketing in hindi) को देखते हुये सन् 2016 मे भारत सरकार ने इस industry के लिए एक Guideline जारी की थी जिसमे कहा गया था कि-

कोई भी कंपनी किसी से सीधे पैसा नहीं ले सकती है. इसके बदले उसे कोई प्रॉडक्ट देना होगा और वही कंपनी Legal मानी जाएगी जिसने भारत सरकार के संगठन FICCI (Federation of chamber of commerce and industry) और IDSA (Indian direct selling association) से Registration कराया होगा ताकि कोई कंपनी धोखाधड़ी करके इस फील्ड का नाम खराब न कर पाएँ.

क्योकि अब भारत सरकार खुद इस बिज़नस के पक्ष मे है और नौकरी भी कम ही बची हुई है तो Finally हम कह सकते है Network Marketing का फ्यूचर बहुत सुनहरा है.

सरकार के उठाए ये कदम डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस के फ्यूचर को बनाते हैं सुनहरा

 दोस्तों भारत सरकार की ऐसी कई योजनाएं हैं जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस को सपोर्ट कर रही हैं. आपको सरकार के कुछ योजनाओं के नाम बता रहे हैं- 

  •  मेक इन इंडिया
  •  एंपावरिंग फीमेल
  • इंडिया स्टार्टअप
  • इंडिया डिजिटलाइजेशन 
  • स्किल इंडिया 

 डायरेक्ट सेलिंग की ये खूबियां बनाती है इसके फ्यूचर को ब्राइट

 दोस्तों आगे हम आपको डायरेक्ट सेलिंग के कुछ ऐसे फीचर बना रहे हैं , जिसके चलते इस बिजनेस फ्यूचर बहुत सुनहरा है- 

लो रिस्क , लो इन्वेस्टमेंट 

दोस्तों डायरेक्ट सेलिंग ही एक ऐसा बिजनेस है जिसे कम पैसों के साथ लो इन्वेस्टमेंट शुरू किया जा सकता है. बाकी दुनिया में जितने भी बिजनेस हैं , उनमें ज्यादा पैसे लगाना पड़ता है. अगर किसी वजह से बिजनेस नहीं चला तो , पैसे डूबने का रिस्क भी बहुत ज्यादा होता है. यही वजह है कि एक आम आदमी भी इस बिजनेस को कर सकता है. 

साइड बिजनेस 

दोस्तों डायरेक्ट सेलिंग में एक ऐसा बिजनेस मॉडल शामिल होता है जिसे करने के लिए पूरे दिन इस काम पर लगे रहने की जरूरत नहीं होती है. आप इस बिजनेस को पार्ट टाइम पर कर सकते हैं.

बन सकते हैं खुद का बॉस

डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस से आप आत्मनिर्भर बन सकते हैं और अपनी मनमर्जी से जब चाहे तब बिजनेस करने निकल सकते हैं. यही वजह है कि महिलाए इस फील्ड में ज्यादा आगे बढ़ रही है. इस बिजनेस की खूबी है कि महिलाए अपने घर के कामों को करने के साथ साथ अपने खाली समय में इस बिजनेस को करके खुद का बॉस बन सकती है. 

डायरेक्ट सेलिंग के बारे में यह चीजें आपको पता होनी चाहिए

  • वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन 2019-20 के मुताबिक पूरी दुनिया भर में लगभग 120 मिलियन लोग डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. (एक मिलियन में 10 लाख होता है , तो 10 लाख को 120 से गुणा करके आप सटीक संख्या जान सकते हैं)
  • पूरी दुनिया भर में से 15.2 मिलियन लोग फुल टाइम कैरियर के तौर पर नेटवर्क मार्केटिंग यानि डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस कर रहे हैं . 
  • पूरी दुनिया भर में से 44.2 मिलियन लोग अपने जॉब को करने के साथ-साथ पार्ट टाइम वर्क के रूप नेटवर्क मार्केटिंग यानि डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस कर रहे हैं . 
  • पूरी दुनिया भर में 60.5 मिलियन लोग ऐसे हैं जो प्रोडक्ट यूज करने के लिए ही डायरेक्ट सेलिंग में शामिल होते हैं. इसलिए डायरेक्ट सेलिंग में उन इन-एक्टिव लोगो की संख्या भी अधिक है. 
  •    डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में काम करने वाले महिला पुरुषों के आंकड़ों की बात करें तो इसमें 74% महिलाएं हैं और 26% पुरुष हैं. 

लोग अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछते हैं-

डायरेक्ट सेलिंग का फ्यूचर क्या है भारत में?

रिसर्च के मुताबिक साल 2015-16 में इस इंडस्ट्री का मार्केट साइज 80 बिलियन रु. था और सिर्फ अगले 5 सालों 2019-20 में यह 236 बिलियन रुपए का हो गया.  KPMG और FICCI के रिसर्च बताते हैं कि साल 2025 तक में डायरेक्ट सेलिंग मार्केट साइज 645 बिलियन रुपए हो जाएगा. इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले 5 सालों में 16 % से भी ज्यादा डायरेक्ट सेल कंपनी रजिस्टर्ड हुए हैं और आने वाले समय में यह आंकड़ा और भी बढ़ेगा.  तो इससे एक बात साफ है कि भारत में डायरेक्ट सेलिंग का फ्यूचर बहुत सुनहरा है.

डायरेक्ट सेल का फ्यूचर क्या है 2024?

आंकड़ों के मुताबिक डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस के मामले में हमारा देश 15 नंबर पर आता है.  साल 2019 में आए कोविड-19  के वजह से लगभग 12.2 करोड़ भारतीयों ने अपना नौकरी खोया था जिसके चलते  बहुत सारे लोग बेरोजगार हो गए थे. इनमे से बहुत से लोगो ने डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस को ज्वाइन कर लिया है. इससे आप डायरेक्ट सेल का फ्यूचर समझ सकते है कि यह आने वाले समय में बेरोजगारी को दूर करने का एक रामबाण तरीका साबित होगा.

क्या डायरेक्ट सेलिंग एक अच्छा बिजनेस है?

जी हां , बिलकुल डायरेक्ट सेलिंग एक अच्छा बिजनेस है लेकिन इसमें आपको कितनी सफलता मिलेगी यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप जिस कंपनी या लीडर से जुड़े रहे हैं , उनका स्वभाव , उनका माइंडसेट कैसा है. क्योंकि जैसे वो होंगे , आप भी वैसा ही बरताव करेगे.

डायरेक्ट सेलिंग का पावर क्या है?

डायरेक्ट सेलिंग इतनी पावर है कि आप अपने जीवन को बदल सकते हैं. अगर आप गरीब है तो इसमें काम करके आप अमीर बन सकते हैं, समय की कमी है तो आप अपना टीम खड़ा करके उन्हे बिजनेस करना सिखाने के बाद आपके पास इतना समय होगा कि आप अपने फैमिली के साथ कहीं भी घूमने जा सकते हैं. अगर आपको पैसे के साथ मान-सम्मान भी चाहिए तो वो आपको यहां से मिल सकता है. इतना ही नहीं आप डायरेक्ट सेलिंग करके अपने व्यक्तित्व को भी निखार सकते हैं. लेकिन एक बार बता दें कि यह सब साल छह महीने में नहीं हो जायेगा. इसके आपको कम से कम 3-4 साल का समय डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस को देना होगा.

डायरेक्ट सेलिंग का फ्यूचर क्या है 2024 [निष्कर्ष]

दोस्तों एक ऐसा समय था जब डायरेक्ट सेलिंग का मार्केट पूरी तरह से खत्म होने वाला था लेकिन कुछ अच्छी कंपनी के आने तथा धोखाधड़ी को रोकने के लिए सरकार के द्वारा नियम-कानून बनाए जाने के बाद इस बिजनेस मॉडल को एक नई पहचान मिली है. 

यह बिजनेस न सिर्फ लोगो को रोजगार के असवर देता है बल्कि अपने सपनों हकीकत में बदलने का मौका देता है.  क्योंकि इस बिजनेस के दम पर बहुत सारे लोगो ने अपने उन सपनो को पूरा किया है ,जिसके बारे में वो कभी सोचते भी नहीं थे.  

1 thought on “जानिए डायरेक्ट सेलिंग का फ्यूचर क्या है 2024, क्यों सरकार भी करती है सपोर्ट?”

Leave a Comment