कपड़ा बिजनेस कैसे शुरू करें [बिज़नेस शुरु करने से पहले इसे पढ़ लें ,नहीं तो पछताएंगे]

Free Join Our Telegram

आप कपड़ो का शॉप डालना चाहते हैं और कपड़ा बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं। 

लेकिन इससे पहले कपड़ों का बिजनेस शुरू नहीं किया है क्योकि आपको पता नहीं है कि कपड़ो का बिजनेस कैसे शुरू करे? 

या फिर आपको डर लगता है कि कहीं किसी गलत डिसीजन की वजह से कोई बड़ा नुकसान न हो जाए। 

अगर ऐसी बात है तो आप सही ब्लॉग में पहुंच आये हैं क्योकि आज के इस पोस्ट में Earningmitra आपको स्टेप बाई स्टेप बताएगा कि How to start Readymed cloth business in hindi यानि kapde ka business kaise kare से जुड़ी पूरी जानकारी देने देने वाला है जिसे पढ़ने के बाद आप खुद का कपड़ा बिजनेस शुरू करने के साथ-साथ इसमे सफलता भी पा सकते हैं। 

कपड़ों के बिजनेस का मार्केट स्कोप

McKinsey’s FashionScope के data के अनुसार इंडियन रेडीमेड गारमेंट्स का मार्केट 2022 तक में 59.3 बिलियन डॉलर का हो गया है। आज  इंडिया कपड़ों के मामले में पूरी दुनिया भर में छठे नंबर का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरर देश है 

इंडियन मार्केट में कपड़ों के बिजनेस के ग्रो करने का कारण यह भी है कि पॉपुलेशन यहां हर साल बढ़ती जा रही है और मिडिल क्लास लोगों की आय डबल हो रही है। इसलिए इन लोगों के फैशन और रहन-सहन में भी बदलाव आ रहा है और फाइनली कपड़ों की मांग बढ़ रही है।

kapde ka business kaise kare in hindi

  • स्टेप-1 डिसाइड कीजिए किस तरह के कस्टमर को टारगेट करना चाहते हैं।  
  • स्टेप-2 कपड़ों के बिजनेस के लिए तगड़ा बिजनेस प्लान बनाइए
  • स्टेप-3 कपड़ों के बिजनेस के लिए लोकेशन सेलेक्ट कीजिए
  • स्टेप-4 Funding इकठ्ठा कीजिए। 
  • स्टेप-5 कपड़ों का बिजनेस शुरू करने के लिए माल आर्डर कीजिए। 
  • स्टेप-6 कपड़ा के बिजनेस को करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट बनवाइए। 
  • स्टेप-7 Marketing Strategy बनाइए। 

डिसाइड कीजिए किस तरह के कस्टमर को टारगेट करना चाहते हैं? 

जब आती है तो कपड़ा का बिजनेस शुरू करने की तो कपड़ों की वेराइटी को लेकर हमारे दिमाग में बहुत सारे चित्र से आ जाते हैं। 

जैसे कि महिलाओं के लिए कपड़ा, पुरुष के लिए कपड़ा, छोटे बच्चों के लिए कपड़ा और यंग एज के युवा-युवतियों के लिए पहने जाने वाला फैशनेबल कपड़ा 

हर उम्र दराज के लोग अपनी अपनी पसंद के हिसाब से फैशनेबल कपड़े पहनते हैं।

तो कपड़ा बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको डिसाइड करना होगा कि आप किस कैटेगरी में जाना चाहते हैं।

क्योंकि आप सभी तरह के कस्टमर को खुश रह नहीं रख सकते हैं इसलिए आपको शुरुआत में किसी एक टाइप के कस्टमर को ही चुनना होगा।

अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है कि कौन से  कैटेगरी के लोगों के लिए कपड़ा बिजनेस शुरु करना चाहिए तो आप मार्केट का एक चक्कर लगा आइए। 

आपको काफी कुछ आईडिया मिल जाएगा कि मार्केट में किस चीज या किस टाइप के कपड़ों की ज्यादा डिमांड है और किस टाइप के शॉप की कमी है। 

कपड़ों के बिजनेस के लिए तगड़ा बिजनेस प्लान बनाइए

कोई भी चीज शुरू करने के लिए प्रॉपर प्लानिंग का होना बहुत जरूरी होता है चाहे वह कपड़ा का ही बिजनेस क्यों ना हो? 

अगर अपने कपड़े बिजेनेस को सक्सेसफुली शुरू करना चाहते हैं तो दोस्त इसके लिए अपने बिजनेस प्लान में अपने उन लक्ष्यों को लिखिए जो आप इस बिजनेस से पाना चाहते हैं 

For Example- आपका गोल कुछ है ऐसा  हो सकता है कि आप अगले 10 साल में मैं इसी तरह के 5 और शॉप शुरू करना चाहे या फिर अपने इस बिजनेस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाकर इसे और बड़ा करने का लक्ष्य रख सकते हैं।

इस बिजनेस प्लान से आप को समझने में मदद मिलेगी कि आगे आपको क्या करना है और कैसे करना है?

 इसके अलावा आपके बिजनेस प्लान में ये चीजे भी शामिल होने चाहिए- 

बिजनेस की मार्केटिंग & एडवरटाइजिंग 

बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट 

कपड़ो का बिजनेस में कितने स्टाफ की जरूरत हो सकती है?

कपड़ों के बिजनेस के लिए लोकेशन सेलेक्ट कीजिए

आपकी कपड़ों की दुकान का लोकेशन किसी ऐसी जगह पर होना चाहिए जहां से ज्यादातर लोगों का आना-जाना बना रहता है ताकि आपका शॉप लोगों को आसानी से दिखाई दे सके। 

For Example-  शॉप खोलने के लिए आप किसी शॉपिंग मॉल के आस पास कोई दुकान किराए पर ले सकते हैं क्योंकि यहां पर काफी लोगों का आना-जाना लगा रहता है इसलिए यह जगह आपके कपडों के बिजनेस के लिए फायदेमंद हो सकता है।

कपड़ों के शॉप  के अलावा आपके पास से एक गोडाउन भी होना चाहिए जहां आप अपने माल का स्टॉक रख सके।

अगर आपको किसी शोरुम के आसपास से ऐसी कोई जगह नहीं मिल रही है जहां आप अपने कपड़े का शॉप खोल सके तो आप कोई दूसरा जगह ढूंढ सकते हैं। बस वही लोगों की नजर में आना चाहिए।

Funding इकठ्ठा कीजिए। 

अगर इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं है तो आप अपने किसी दोस्त या फिर रिश्तेदार की हेल्प ले सकते हैं या उनके साथ मिलकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। 

अगर आपको किसी रिश्तेदार से पैसे मांगने में हिचकिचाहट हो रही हैं तो बैंक से लोन लेना भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।    

कपड़ों का बिजनेस शुरू करने के लिए माल आर्डर कीजिए। 

मैं तो अपने कपड़े खरीदने के लिए ऑनलाइन इंटरनेट करते हैं अपने आसपास आपको ऐसे होलसेल आज आया नहीं सोच रहे थे कि कांटेक्ट नंबर मिल जाएंगे दिल से आपको अपने कपड़ा खरीद सकते हैं। 

इसके अलावा आप चाहें तो उन लोगों से बात कर सकते हैं जो सालों से इस बिजनेस को कर रहे हैं कि वह अपना माल कहां से मंगाते हैं?  

कपड़ा बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

अगर आप ओके लेवल पर इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो उसके लिए एक खास तरह के डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन आगे चलकर चल आप अपना बिजनेस को फैलाने लगेंगे तो आपको डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी। तो कौन-कौन से हैं वह डॉक्यूमेंट उनके नाम जान लेते हैं-

  • GST रजिस्ट्रेशन
  • Shop एक्ट 
  • Business रजिस्ट्रेशन

Marketing Strategy बनाइए। 

अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए आपको ऐसा प्लान बनाना चाहिए जिससे लोगों ध्यान आपके शॉप की तरफ को आकर्षित हो और लोग आपकी शॉप से कपड़े खरीदना चाहे।  

एक अच्छे मार्केटिंग प्लान में इतना दम होता है कि वह अपने competitor को भी मात देकर उसके कस्टमर को कन्वेंस करके अपना कस्टमर बना सकता है।

आपकी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी कैसी होगी? यह पूरी तरह से आपके बिजनेस प्लान के ऊपर डिपेंड करेगा। 

For example- अगर आप 40 साल से ऊपर के पुरूषों को कोई गारमेंट बेचना चाहते हैं तो आपको अपने एरिया के लोकल मैग्निज में मैग्निज पढ़ने वाले इस ग्रुप के लोगों को टारगेट करके एडवरटाइजिंग करना होगा।

अगर आप सोशल मीडिया मार्केटिंग का यूज करते हैं तो इससे भी आप अपने टारगेट कस्टमर तक पहुंचे सकते हैं। 

कपड़ों का बिजनेस शुरू करने जाने वाला इन्वेस्टमेंट

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आने वाला इन्वेस्टमेंट कई चीजों पर डिपेंड करता है। 

जैसे कि आप बड़े लेवल पर कर रहे हैं या फिर छोटे लेवल पर।

खुद का शॉप बनवा कर रहे हैं या फिर किराए पर लेकर। 

अगर आपको इस बिजनेस को चोट लेवल पर करना चाहते हैं तो आप इसे लाख डेढ़ रूपए में आराम से शुरू कर सकते हैं।

 वहीं पर बड़े लेवल पर जाना चाहेंगे तो इसमें आपको 5 से 6 लाख रुपए तक का investment करना पड़ सकता है। 

वैसे यह इन्वेस्टमेंट माल खरीदने बस का है।

 इसमें शॉप बनवाने या इसके किराए का खर्चा और इंटीरियर डिजाइनिंग के साथ स्टाफ के सैलरी तो खर्चा भी जोड़ लीजिएगा

कपड़ों के बिजनेस से मिलने वाला प्रॉफिट

अपनों के बीच में से बहुत ज्यादा प्रॉफिट मार्केट में इनका MRP फिक्स में रहता है। 

अगर लोग मार्केट में ₹100 का कोलकाता लेकर आते हैं तो उसे आम लोगों को यूज मी 200 से ढाई ₹100 तक में भेज देते हैं यानी कि बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन की बिल्कुल भी कमी नहीं है। 

अगर आप अपने बिजनेस को वापिस ले जाना चाहते हैं जो शुरू में आप और उसके कम दाम पर ही कपड़े भेजिए ताकि लोगों को पता चले कि आप के कपड़े काफी सस्ते होते हैं इसे ज्यादा से ज्यादा लोग तो आपकी दुकान में आना चाहेंगे और मेरे दुकान के पहचान बनने लगेगी फिर आप बाद में चाहे तो अपना रेट बढ़ा भी सकते हैं। 

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

Q- कपड़े की दुकान खोलने में कितना खर्च आता है?

Ans- अगर आप छोटे लेवल पर लोकल ब्रांड के कपड़े लेकर इस बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो आप इसे 1 से 1।5 लाख रुपए में शुरू कर सकते हैं। 

Q- कपड़े के बिजनेस में कितना फायदा है?

Ans- कपड़े के बिजनेस 60%-70% तक का प्रॉफिट कमा सकते हैं। क्योकि कपड़ों के बिजनेस इनका MRP फिक्स नहीं रहता है। 

Q- कपड़ा कैसे बेचा जाता है?

Ans- कपड़ा बेचने के लिए आप पहले कस्टमर को देखकर परखें मेंटेलिटी चेक करे कि ये कितना रुपए दे सकता है उस हिसाब से उसे कपड़े दिखाए और उसका कीमत फिक्स करें। 

Q- कपड़े की दुकान कैसे शुरू करें?

Ans- कपड़े की दुकान शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले तय करना होगा कि आप किस तरह के कस्टमर को टारगेट करना चाहते हैं उस हिसाब में माल आर्डर करे फिर बाद में जब बिज़नेस ग्रो करने लगे तो आप वैराइटी रख सकते हैं। 

Q- कपड़े का होलसेल व्यापार कैसे करें?

Ans- कपड़े का होलसेल बिजनेस करने के लिए आपको अपने आसपास के कपड़ा मैन्युफैक्चरर से कॉन्टेक्ट करना होगा। 

Q- भारत में सबसे सस्ते कपड़े कहाँ मिलते हैं?

Ans- कहते हैं भारत में सबसे सस्ते कपड़े सूरत में मिलते  हैं। 

कपड़ा का बिजनेस कैसे शुरू करे [निष्कर्ष]

कपड़ा का बिजनेस करना एक फायदें मंद बिजनेस है क्योकि इंसान की तीन जरूरतों (कपड़ा,रोटी और मकान) में से कपड़े का नाम सबसे पहला आता है। 

और आज के टाइम पर लोग कपड़ा सिर्फ तन ढकने के लिए नहीं बल्कि फैशन के लिए भी पहनते है। 

यह एक तरह से 12 महीने चलने वाला बिज़नेस है। 

और इस पोस्ट को यहां तक पढ़ने के बाद हम उम्मीद करते हैं कि आप जान चुके हैं कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करे। 

तो अब Earningmitra टीम को दीजिए इजाजत , मिलेंगे किसी नए पोस्ट में नई जानकारी के साथ तब तक के लिए बने रहिए Earningmitra के साथ। 

धन्यवाद। 

5/5 - (1 vote)

Table of Contents

Hi there! I'm a blogger and my main goal is to help people by sharing precise and valuable information through my blog.

Leave a Comment

x