भाई साहेब ! शुरू करें ये 12 महीने चलने वाला बिजनेस, मरते दम तक होगी छप्पर फाड़ कमाई 🤑🤑

Free join our 2k community
5/5 - (8 votes)

एक बड़ा नौकर बनने से बेहतर है,
एक छोटा मालिक बन जाए।

जॉब  करके केवल EMI और बिल ही भरा जा सकता हैं,
BMW और AUDI के लिये बिजनेस करना पड़ेगा।

आपने गौर किया होगा कि अक्सर हमें इंस्टाग्राम या फेसबुक पर इस तरह के लाइन देखने-सुनने को मिलते रहते है. भाई साहब , ये शब्द न सिर्फ आज के युवा पीढ़ी की सोच को बदलते हैं बल्कि उन्हें बिजनेस करने के लिए भी प्रेरित करते हैं। 💪💪

और आपका हमारे इस आर्टिकल में यहां पर होने का मतलब है कि आप भी खुद का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं और ऐसे बिजनेस आइडिया की तलाश में है जिससे मरते दम तक छप्पर-फाड़ कमाई हो सके तो इस पर हमारा मानना है कि आपको 12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू करना चाहिए। इसके 2 वजह है-

  • एक तो इस तरह के बिजनेस से संबंधित प्रोडक्ट की डिमांड हर सीजन में बनी रहती है, जिससे माल को बेचना नहीं पड़ता बल्कि ये अपने आप बिकते हैं।
  • और दूसरा ये कि इन बिजनेस को छोटी पूंजी के साथ कम लागत में शुरू किया जा सकता है, यानी कि अगर पहली-पहली बार बिजनेस में फेल भी हो गए तो लाखों-करोड़ों रुपए डूबने का रिस्क भी नहीं उठाना पड़ेगा।

साहेब , अगर आप बेसब्री से जानने के लिए तैयार हैं कि 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन-सा है? तो इस टॉपिक से संबंधित सभी बिजनेस आइडिया की जानकारी के लिए आज के इस ख़ास और स्पेशल आर्टिकल में हमारे साथ लास्ट तक बने रहे।

Also Read : cash payment receipt template

इस लेख में हम आपको दिन के 365 दिन चलने वाले ऐसे बिजनेस आईडिया की जानकारी देंगे जिसे शुरू करने पर आप सालों-साल मोटा मुनाफा कमाते रहेंगे।

Table of Contents

💡12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज 💡

1. 🕯️मोमबत्ती बनाने का बिजनेस 

साहेब आपने नोटिस किया होगा कि घर के छोटे-मोटे कामों से लेकर हर धार्मिक कार्य में मोमबत्ती की जरूरत पड़ती है। साल के 12 महीने चलने वाले इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको थोड़ी इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी लेकिन अगर आपके पास थोड़ा सा स्पेस भी है तो इस बिजनेस को आप कम लागत मे अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को करने के लिए आपको मोमबत्तियां को बनाने की स्किल की जरूरत पड़ेगी। अगर मोमबत्तियों को बेचने की बात करें तो आप अपने मोमबत्तियों का सही से पैकिंग करके ऑनलाइन या फिर लोकल मार्केट में बेच सकते हैं। 

2. 👚 कपड़ों का बिजनेस 

आप तो जानते हैं कपड़ा , रोटी और मकान इंसान की बुनियादी जरूरतें है लेकिन लोग आजकल सिर्फ अपने शरीर को ढकने के लिए कपड़े नहीं पहने बल्कि फैशन के लिए कपड़े पहनते हैं।  अगर आप साल के 12 महीने चलने वाले इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक अच्छे सप्लायर कांटेक्ट करना होगा जहां से आपको सस्ते दाम में बेहतरीन क्वालिटी के कपड़े मिल जाए। फिर आप इन कपड़ों को अपने शॉप के जरिए ऑफलाइन या फिर अमेजॉन फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन बेच सकते हैं, 

3. 💻 कंप्यूटर रिपेयरिंग का बिजनेस  

आज के टाइम पर लगभग सभी लोग कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह इलेक्ट्रिक डिवाइस है इसलिए कभी-कभी इनमें खराबी आ जाती है और यही वजह है कि यह बिजनेस दिन के 365 दिन चलता रहता है। 

कंप्यूटर रिपेयरिंग का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।  इस बिजनेस मे आप अपने सर्विस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से दे सकते हैं।  बिजनेस के शुरुआती टाइम में अगर आप अपने सर्विस के बदले थोड़े कम पैसे चार्ज करेंगे तो आपको ज्यादा कस्टमर्स मिलेंगे।   

4. ✍️ कंटेंट राइटिंग का बिजनेस

डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनी और वेबसाइट कंटेंट के जरिए अपने प्रॉडक्ट का प्रमोशन करती हैं। और इसके लिए जरूरत होती अच्छी क्वालिटी के कंटेंट जो लोगो को देखने , सुनने या पढ़ने में मजा जाए इसी आज इंटरनेट की दुनिया में कंटेंट राइटिंग की डिमांड बहुत बढ़ गई।  इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास राइटिंग स्किल और क्रिएटिविटी होना चाहिए। आप अपने कंटेंट राइटिंग सर्विस को upwork , fiverr aur freelancer.com जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रमोट कर सकते हैं। अगर आप अपने क्लाईंट को क्वालिटी कंटेंट लिख कर देते हैं तो रोज चलने वाले इस बिजनेस मे सफलता पाने की 100% गैरंटी है।  

5. 🐄 दूध डेयरी का बिजनेस 

बहुत से लोग पूछते हैं कि गाव मे कौन सा बिजनेस करें? तो उनके लिए यह बिजनेस एकदम सही रहेगा क्योंकि दूध और दूध से बने प्रोडक्ट जैसे पनीर और घी की हमेशा डिमांड रहती है। अगर आप गाय और भैंसों का पालन कर सकते हैं तो डेरी फार्मिंग बिजनेस साल के 12 महीने चलने वाला बेहतरीन बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है। 

इस बिजनेस को करने के लिए आपको सबसे पहले सही नस्ल के पशु खरीदने होंगे फिर उनके रहने के बंदोबस्त करना होगा और साथ मे चारा पानी का बंदोबस्त करने के कुछ और पैसे खर्च करने पड़ेंगे। शुरुआती डीनो मे आपको पशुओ की देखभाल मे थोड़ा मशक्कत करना पड़ेगा लेकिन बाद में आपको अच्छा मुनाफा भी देखने को मिलेगा।  

6. 🏠 रूम किराए पर देने का बिजनेस

बाहर रहकर पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स और जॉब करने वाले लोगों को अक्सर किराए पर रूम लेकर रहने की जरूरत होती है।  अगर आपके पास एक्स्ट्रा रूम है तो आप ऐसे लोगों को रूम किराए पर देकर है यह बिजनेस कर सकते हैं। बहुत से लोग पूंछते हैं कि बिना काम किए पैसे कैसे कमाए ? तो 12 महीने चलाने वाले इस बिजनेस की खासियत यह है कि इसमें आपको बिना कोई काम किए घर बैठे पैसे मिलता रहेगा। 

फिर से बता दें कि हमेशा चलने वाले इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक्सट्रा रूम होना चाहिए। आप अपनी रूम को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करके रेंट पर दे सकते हैं। अगर आप अपने रूम की साफ-सफाई और मेंटेनेंस पर ध्यान देंगे तो लोग आपके रूम को किराए पर लेना पसंद करेंगे। 

7. 📷 फोटोग्राफी का बिजनेस

शादी, पार्टी , इंगेजमेंट या फिर कोई भी फंक्शन हो। इन मौके पर खुशी के पलों को कैमरे में कैद करने के लिए लोग फोटोग्राफर को जरूर बुलाते हैं।  और सबसे अच्छी बात यह है कि इस तरह के कार्यक्रम आए दिन होते रहते हैं यही वजह की फोटोग्राफी का बिजनेस भी साल के 12 महीने चलने वाला बिजनेस में गिना जाता है। 

इस बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास फोटोग्राफी का स्किल होना चाहिए।  आप अपनी फोटोग्राफी सर्विस को ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से प्रमोट करके नए क्लाईंट पा सकते हैं। अगर आप लोगों को अच्छी क्वालिटी की फोटो क्लिक करके देंगे वो आपसे खुश रहेंगे साथ मे दूसरे लोगो को भी आपके सर्विस यूज करने का सलाह देंगे।  

8. 🍱 टिफिन सर्विस का बिजनेस

टिफिन सर्विस का बिजनेस खाने-पीने की चीजों से जुड़ा है और खाने पीने की चीजों से संबंधित बिजनेस मार्केट मे हमेशा चलती रहती है। अपने ऑफिस , बिजनेस से जुड़े कामकाज के कारण लोग काफी बिजी होते जा रहे हैं और उन्हें स्वादिष्ट खाना बनाने का टाइम नहीं मिल पाता है। इसके अलावा बाहर रहकर जॉब करने वालों तथा पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स का हाल भी कुछ ऐसा ही है। 

खाना बनाने की टेंशन से दूर रहने के लिए ये लोग किसी अच्छी टिफिन सर्विस की तलाश में रहते हैं।  ऐसे में आप इन लोगो के लिए टिफिन सर्विस का बिजनेस स्टार्ट करते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया हो सकता है। 

टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास कुकिंग स्किल होना चाहिए। बिजनेस शुरू करने के बाद आप अपने टिफिन सर्विस को ऑफलाइन या ऑनलाइन और प्रमोट कर सकते हैं। अगर आप लोगो को क्वालिटी फूड प्रोवाइड करते हैं तो वो आपके सर्विस को पसंद करेंगे साथ मे दूसरों को भी आपका सर्विस लेने का सलाह देंगे। 

9. 📝 ब्लॉगिंग बिजनेस 

अगर आप 12 महीने चलने वाले किसी ऐसे बिजनेस आइडिया की तलाश में है जिसे ऑनलाइन घर बैठे किया जा सके तो ब्लॉगिंग आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। बस इसके लिए आपको किसी भी टॉपिक पर अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। फिर आप उस  टॉपिक पर अपना ब्लॉग स्टार्ट करके गूगल एड्स या स्पॉन्सर्ड कंटेंट के जरिए पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके ब्लॉग पर डेली 50-100 यूजर आर्टिकल पढ़ने के लिए आने चाहिए। 

10. ▶️ यूट्यूब बिजनेस

यूट्यूब आने के बाद लोग-बाग वीडियो देखना बहुत ज्यादा पसंद करने लगे हैं, इसलिए वीडियो कंटेंट की मांग बढ़ती जा रही है। चाहे वह कार्टून वीडियो हो , फनी वीडियो हो या फिर एजुकेशनल वीडियो। हर तरह के दर्शक अपनी पसंद की चीजें देख रहे हैं। 

वीडियो कंटेंट्स की इस बढ़ती डिमांड को ध्यान में रखकर अगर आप यूट्यूब मे अपना विडियो अपलोड करना शुरू करते हैं आपके लिए हमेशा चलने वाला बिजनेस आइडिया हो सकता है। 

बताते चले कि इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको क्रिएटिव आइडियाज और वीडियो एडिटिंग स्किल की जरूरत होगी। जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम पूरा हो जाए तो आप google adsense से मोनेटाइज करके पैसे कमाना स्टार्ट कर सकते हैं।  

11. 🥚अंडो का बिजनेस

अंडा एक ऐसा चीज है जिसे लगभग सभी लोग हर दूसरे तीसरे दिन आमलेट के तौर पर या फिर सिम्पल मिर्च मसाला लगाकर खाते हैं।  इतना ही बल्कि होटलों रेस्टोरेंट और बेकरी शॉप में भी अलग-अलग आइटम बनाने के लिए अंडों का इस्तेमाल होता है।

यानी कि अंडे का बिजनेस भी रोज चलने वाला बिजनेस है। अगर आप अंडे का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी अच्छे सप्लायर से कांटेक्ट करना होगा जो आपको अच्छी क्वालिटी के अंडे सस्ते दाम में दें। इसके बाद आप इन अंडो को लोकल मार्केट में अंडे का दुकान चलाने वाले रिटेलर को बेच सकते हैं। अगर आप अंडों की क्वालिटी और फ्रेशनेस पर ध्यान देंगे तो लोग खुद-ब-खुद आपसे अंडे खरीदना पसंद करेंगे और इस तरह आपका यह बिजनेस चल पड़ेगा। 

12. 🏦 म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूशन बिज़नेस

साहेब ,आंकड़े बताते हैं कि साल 2019-20 में म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर ने कुल 6,138 करोड़ रु. कमीशन कमाया था जो साल 2022-23 में बढ़कर 12,049 करोड़ रु. हो गया है. इसका वजह ये है कि यूट्यूब , सोशल मीडिया आने के बाद लोगो में फाइनेंशियल जागरूकता बढ़ गई है और वे पैसे से पैसे कमाने के लिए स्टॉक मार्केट या म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं। एक म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर इन्ही लोगो के पैसों को इक्कठा करता है और उन्हें सुरक्षित तरीके से अलग-अलग चीजों में इन्वेस्ट करके रिटर्न जनरेट करता है। इस काम के बदले में म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर लोगो कमीशन के तौर पर मामूली-सा फीस लेते हैं जिनसे उनकी कमाई होती है।

अगर आप 12 महीने चलने वाले इस बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो इसके लिए म्यूच्यूअल फंड एजेंट बनने की प्रक्रिया बेहद आसान है। आपको बस कुछ बुनियादी योग्यता पूरी करनी होगी , NISM परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी , और ARN नंबर प्राप्त करना होगा। इस तरह से आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

ऐसे होगी कमाई 

  • मानकर चलते हैं आपके म्यूचुअल फंड में हर कस्टमर 10 हजार रु. इन्वेस्ट करता है. 
  • म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में आमतौर पर ब्रोकरेज कमीशन 1% होता है . इसलिए आप 10 हजार रु. पर 100 रु. का कमीशन कमायेगे. 
  • अगर आपके पास 100 लोग इन्वेस्ट करते हैं तो आपका कुल कमीशन 10000 बनेगा. 
  • मान लेते हैं कि इस बिजनेस को चलाने में 5000 रु. का खर्च आता है तो 10000 में से अब आपका नेट प्रोफिट होगा 5000 रु. 

साहेब , इस बिजनेस में होने वाली कमाई का यह एक एग्जांपल मात्र है. आप अपने म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने वाले कस्टमर की संख्या जितनी ज्यादा करेगे आपको उतना ही प्रॉफिट होगा. 

म्यूचुअल फंड रजिस्ट्रेशन फीस रु. 15,000/-
कमीशन 1% से 5%
Source: bseindia.com

13. 🎁 गिफ्ट स्टोर का बिजनेस

जब भी आप किसी से मिलने जाते हैं , और अगर वह इंसान आपके लिए इम्पोर्टेन्ट होता है , तो आप खाली हाथ जाना पसंद नहीं करेगे। Gift ले जाना व्यक्ति के अच्छी क्वालिटी को दर्शाता है.

बर्थडे पार्टी , मैरिज सेलिब्रेशन , किसी की रिटायरमेंट हुई हो। किसी स्टूडेंट ने एग्जाम मे अच्छे मार्क्स लाये हों।वाइलेंटाइन-डे और किसी लंबे अरसे के बाद आप किसी से मिल रहे हो। या फिर कोई और Special Voccation हो। इन मौकों पर लोग एक-दूसरे को Gift देना पसंद करते हैं। 

तो ऐसे मे आप Gift Shop का बारह महीने चलने वाला यह व्यापार शुरू कर सकते हैं। इसमे Investement भी कम है और Man Power की भी ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर बच्चो से लेकर बड़ो तक के लिए आपके पास सभी आइटम उपलब्ध हैं तो आप अच्छा Profit Generate कर सकते हैं। 

बस आपको इतना ध्यान रखना होगा कि Market मे Gift के क्या Trends चल रहे हैं? अगर आप अपने Customer के पसंद का ख्याल रख रहे हैं, तो आप आराम से इस Business मे तरक्की कर सकते हैं।

आवश्यक इन्वेस्टमेंट कम से कम 2 लाख रु.
प्रति माह आमदनी 50-70 हजार रु.
(Source:businesskhabar.com)

14. 🏪 किराने की दुकान का बिजनेस

हो सकता है कि आपको ये सुन के थोड़ा-सा बोरिंग Feel हो , कि Grocery Shop यानी किराने की दुकान का आइडिया, कुछ कॉमन नहीं है। या ग्रॉसरी (किराने) की दुकान तो मेरे बगल वाले भैया भी चलाते हैं। तो बात दरसल ये है कि मोहल्ले मे Grocery की दुकान होते हुये भी , आप कई बार शॉपिंग मॉल या सुपरमार्केट से सामान क्यूँ ले आते हैं? 

दरअसल , बात ये है कि इस सदाबहार बिजनेस आइडिया को अगले Level पर ले जाने के लिए अगर आपके Area मे कोई बड़ी Grocery Shop नहीं है। तो आपके पास ये मौका है कि आप ग्रोसरी शॉप की कोई दुकान खोली जाए , जहां पर लोगो की जरूरत का सारा समान मौजूद हो  और लोगो को यहाँ-वहाँ न पड़े। Supermarket वाला Concept इसलिए कामयाब है क्योंकि वहाँ पर लोगों को Discount मिलता है । और लोग एक ही बार मे हफ्ते या महीने भर का समान ले आते हैं। 

इससे आपको ज्यादा Business भी मिलेगा और Billing System होने से लोग उधार मे सामान भी नहीं मांगेंगे। है न? जैसा कि किसी मॉल या Supermarket मे होता है। बस इसके लिए आपको किसी अच्छे से Supplier की जरूरत पड़ेगी। जो आपको Bulk मे ,सीधे किसी बड़े Dealer से या किसी Company से माल दिलवाए। 

आवश्यक इन्वेस्टमेंट 50 हजार रु. (कम से कम )
प्रॉफिट 5% से 25%
Source : okcredit.in

15. 📏 📐स्टेशनरी शॉप का बिजनेस

लोगो के रोज की जरूरत की चीजें पूरी होती है Stationary Shop से , Chips Biscuits ,Pen, Paper ,Copy , Dairy, Notepad , साबुन सेम्पु से लेकर के Daily Use होने वाली सभी चीजें Stationary Shop पर मिल जाती है। Stationary Iteams मे Profit Margin भी ज्यादा होता है। और अपना Store खोलने के लिए आपको ज्यादा लागत भी नहीं लगानी पड़ेगी। 

इसके साथ अगर आप अपनी दुकान मे Xerox Machine , Lamination Machine या फिर Cold Drink Items रख लेते हैं। तो भी Customer के लिए आप One Point Solution Provider बन सकते हैं। 

आवश्यक इन्वेस्टमेंट 50 हजार रु. (कम से कम)
प्रॉफिट 30-40 प्रतिशत
Source : businessideashindi.com

लोगो ने ये भी पढ़ा: आपके पास है 10 गज जमीन तो शुरू करें ये बिजनेस, 40 हजार तक होगी इनकम

16. 📱मोबाइल शॉप का बिजनेस

क्या आपका ऐसा कोई दिन है, जो बिना Mobile के गुजरता है? नहीं ना। तो आप Mobile Shop खोल सकते हैं। क्योंकि आजकल Mobile हमारी जरूरत बन चुकी है। आयदिन Mobile के नए Model Market मे आ रहे हैं। और दो-तीन साल मे लोग अपना Phone बदल ही देते हैं। वैसे भी अगर Mobile Phone टूट गया , खो गया। तो ज़्यादातर लोग नया Mobile ले लेते हैं। 

Technology के Advance होने के चलते Repair और Replace होने वाले Spare Part कम ही बन रहे हैं। इसलिए लोग नया लेने की सोचते हैं। इसके अलावा भी Mobile एक Fashionable Item बन गया है। इसके Cover ,Protection Glass ,Accessories और Insurance पर लोग काफी खर्च करने लगे हैं। तो किसी भी Branded Company की Dealership लेकर के आप ये Business शुरू कर सकते हैं। 

आवश्यक इन्वेस्टमेंट 3-4 लाख रु.
प्रॉफिट 40 से 50 हजार रु.
Source : shubhvaani.com

लोगो ने ये भी पढ़ा: दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना

17. 🚒 फूड ट्रक का बिजनेस

कितना अच्छा लगता है न ,  जब आपके खाने की मन पसंद चीज घर के आस-पास या सामने ही मिल जाए। इसलिए Mobile Food Shop या Food On का Concept भी भारत मे भी बढ़ने लगा है। 

Momo Chaumine , इडली ,डोसा Drild item के साथ खोला गया Food Wan आजकल आपको हर शहर मे देखने को मिल जाएगे। और लोगों की भीड़ भी लगी ही रहती है। ऐसे कई Food Wan या Truck हैं जिन्होने पूरे हफ्ते का Schedule बना रखा होता है किस दिन कहाँ जाना है। 

किसी मॉल या Park के सामने , Office या Building के पास अपना Food Wan लगा दे और Quality Food Delivery करें तो कौन खाना नहीं चाहेगा? इस तरह के 12 महीने चलने वाला बिजनेस मे न तो ज्यादा Investment होता है और न ही कोई दुकान या Restorant किराये पर लेना पड़ता है। 

किसी Second Hand गाड़ी को Modified करवाके आप यह काम शुरू कर सकते हैं। साथ ही Online Delivery से खुद को Register करवा लेगे तो आपको वहाँ से भी Order मिलेगा। हैं न अच्छी बात ?

18. ✈ ट्रेवल एजेंसी का बिजनेस

घूमने-फिरने का शौक किसे नहीं होता है? दुनिया भर मे Turism Industry करोड़ो-अरबों का Business करती है। ऐसे मे अगर आप अपनी Travel Agency खोलते हैं तो Ticket Booking , Hotel Booking और Tour Packages के साथ आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

Travel agency पर पूरी जानकारी आपको हमारे Website पर मिल जाएगी। 

जहां आपको Travel Agency कैसे खोलनी है ,और  किन-किन बातों का ध्यान रखना है। की जानकारी मिल जाएगी। जरूर से पढ़ियेगा।  

19. 🎮 गेम पार्लर का बिजनेस

एक जमाना था जब 1991 मे Super Mario जैसे Game का Craze था। पर आज जमाना PUBG और Free Fire जैसे Hightech Game का है। Reality तो ये है कि आजकल बच्चे Ground पर कम और Mobile मे ज्यादा  खेलते हैं।Cricket , Football , Ludo , Action Game सभी Mobile मे आ रहे हैं। 

इनके अलावा भी Group मे खेले जाने वाले Games और Online खेले जाने वाले Games जिनके लिए अच्छे Computer System और Internet Connectivity चाहिए। उसके लिए आपको Game Parlour मे जाना होगा। जहां पर Headphone ,बड़े Screen और Sound Sytem हों। 

Game खेलने के लिए Game Parlour वाले घंटे के 20-50 रूपये तक Charge करते हैं। Game Parlour खोलने के लिए ये Setup आप अपने घर पर भी लगा सकते हैं। और इसकी Publicity भी नहीं करनी पड़ेगी। बच्चे खुद ही एक दूसरे को बताकर के आपके Business की Mouth Publicity कर देंगे। 

बस , आपको अपने यहाँ Latest Game ,अच्छी Internet Connectivity , Power Backup जैसी सुविधा रखनी पड़ेगी। 

लोगो ने ये भी पढ़ा: 25,000 में शुरू होने वाले बिजनेस

20. 💇‍ पुरुषों के लिए ब्यूटी पार्लर का बिजनेस

आपको Ladies Beauty Parlour तो हर कहीं देखने को मिल जाएगे। पर लड़कों का क्या? आज भी ज़्यादातर लोग सैलून मे ही जाते हैं , और जब अच्छी Service की बात आती है तो Basic Facility के साथ सैलून से काम नहीं बनता है। 

साथ ही आज Handsome और Good Looking दिखने के लिए लड़के भी पैसे खर्च कर रहे हैं। तो आप Proper Training लेकर Mens Beauty सैलून खोलेगे , तो Possibility ज्यादा है कि आपका ये Business Down तो बिल्कुल नहीं होगा। 

सिर्फ Service Quality बेहतर रखने से नहीं चलेगा। सैलून के Overall Looking पर थोड़ी Investment तो करनी होगी जहां पर आपके Customer को अच्छा Feel हो। 

Stylish Haircut , Facial , Hair Colour ,Spaw और Beauty Care  Services के साथ अगर आपने एक बार Market मे अपनी जगह बना ली। तो अच्छा मुनाफा कमाना कोई बड़ी बात नहीं है। अगर आप कोई Certificate Course ले लेते है तो आप आराम से अपने Customer का भरोसा जीत सकते हैं। 

और अब आगे बात करते हैं Dairy Shop की। 

21. 🍶 डेयरी शॉप का बिजनेस है बारह महीने चलने वाला व्यापार

Market मे Dairy Products की Demand कभी भी खत्म नहीं होगी। दूध , घी ,पनीर , चीज जैसे Dairy Products अगर आप Outlet खोलते हैं तो इसके लिए आपको Customer ढूँढने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं पड़ेगी। 

Market मे Amul Dairy जैसे ऐसे ढेर सारे National और Local Brands हैं जिनकी  Dealership लेकर इस Business की शुरुआत की जा सकती है। इनके साथ-साथ आप इसे Ice-cream मिठाइयाँ और Cake Items के साथ भी आगे बढ़ सकते हैं। और इसी साथ आगे बढ़ते हैं और अब बार करते हैं Book Stall की 

22. 📚 बुक स्टॉल का बिजनेस  

न ही लोग कभी पढ़ाई बंद करेगे और न ही कभी स्कूल बंद होगी। मतलब अगर आप Book Stall खोलते हैं तो Book Item , Office Item और School की किताबे, Sports Goods ,News Paper Agency जैसे कई सारे काम एक ही जगह से कर सकते हैं।

अगर आपके पास School मे पढ़ाई जाने वाली किताबों और Syllabus का अच्छा Collection है। साथ ही School मे आने वाली सभी चीजें Available हैं ,तो इस काम मे अच्छा Profit Margin है। किसी भी अच्छे Publisher ,Dealer या Wholesale Supplier से Bulk मे सामान मंगाते हैं तो आप घाटे मे नहीं रहेगे। 

तो ये तो हुई Book Stall  की बात ,और अब करते हैं बात  Gym & Fitness Center की। 

23. 🏋🏽 जिम & फिटनेस सेंटर का बिजनेस

Exercise करने के लिए , Body बिल्डिंग करने के लिए , Weight Loss करने के लिए आजकल लोग जिम जाना पसंद करते हैं। अगर आप किसी ऐसे शहर या Town मे हैं , जहां पर लोग जिम जाना पसंद करते हैं। और वे जिम Fees Afford कर सकते हैं , तो Gym खोलना अच्छा Business Module है। 

हालाकि इसमे Investment ज्यादा है , क्योकि आपको बड़ी  एक बड़े Space की जरूरत पड़ेगी। अच्छे Equipment लाने पड़ेंगे । बाथ रूम , शावर रूम जैसी Facility रखनी पड़ेगी। और 2-3 Trainer भी आपको हायर करने पड़ेंगे। तो आप इस बारे मे Plan कर सकते हैं। 

और जहां तक बात है , अगली Planning की। तो आप Tea Stall के बारे मे Plan कर सकते हैं 

24. ☕ चाय का बिजनेस भी है सदाबहार बिजनेस आइडिया

India मे ज़्यादातर लोगो के दिन की शुरुआत एक कप चाय से होती है। चाय पीने कर को लेकर के सबकी अपनी अलग-अलग आदते हैं। किसी को चाय बिस्तर पर चाहिए ,तो किसी को Brush करने के बाद। किसी को Breakfast Table पर , तो किसी को अखबार पढ़ते हुये चाय की चुस्की लेता है। 

इतना ही नहीं , Office के बाहर चाय की टपरी पर तो अक्सर लोगो की भीड़ ही लगी रहती है। कोई अदरक वाली चाय का दीवाना होता है ,तो कोई लेमन Tea का।किसी को लाल चाय तो किसी को दूध वाली चाय पसंद आती है। 

गाँव मे या शहर के हिसाब से ,एक कप चाय की कीमत 5 रूपये से लेकर 100-200 रूपये तक का हो सकता है। Tea Stall खोलना कोई बड़ी बात नहीं है, और न ही ज्यादा पैसों की जरूरत लगती है। 

अगर आपको चाय की दुकान खोलना छोटा Business लग रहा है तो आप Chayos , Chaay Shutta Baar और MBA चाय वाला जैसे Brands के चाय के बारे मे जरूर से जानिए जो चाय बेचकर ही करोडो का कारोबार कर रहे हैं। 

इनके अलावा भी आप  Insurance , Agent और Real Stale Agent बनकर के ,Catering Service शुरू करके , Event management और Wedding Planner बनकर के , Freelance Writer बनकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

25. 🍞 बेकरी शॉप 

आज के टाइम पर लगभग सभी लोग बेकरी से जुड़े हुए चीजें खाना पसंद करते हैं, इसलिए बेकरी शॉप का बिजनेस 12 महीने चलने वाला बेस्ट बिजनेस आइडिया माना जाता है। अगर आप बेकरी का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप अपनी शॉप में केक , पेस्ट्री ,बिस्किट ,ब्रेड और ऐसे बहुत सारे आइटम बेच सकते हैं। इसमे आपको अच्छी क्वालिटी और यूनिक टेस्ट की चीजें लोगों को बेचना होगा। अगर आप ऐसा कर पाते हैं हैं तो इस बिजनेस मे सफलता पाने की 100% गारंटी है।   

बारह महीने चलने वाले अन्य बिजनेस आईडिया 

26. 🛒ऑनलाइन सामान बेचने का बिजनेस 

27. कंप्यूटर टाइपिंग इंस्टीट्यूट

28. कबाड़ का बिजनेस

29. फर्नीचर का काम

30. किड्स प्ले स्कूल बिजनेस

31. कोचिंग सेंटर बिजनेस

32. कोल्ड ड्रिंक का बिजनेस

33. गाड़ी सर्विस कराने का बिजनेस

33. जानवरों के चारे की दुकान

34. टिफिन सर्विस बिजनेस

35. टिश्यू पेपर बनाने का बिजनेस

36. डांस क्लासेस

37. डिजिटल मार्केटिंग

38. डीजे ऑपरेटिंग बिजनेस

39. ड्राई फ्रूट शेक का बिजनेस

40. नमकीन का अचार/पापड़ का बिज़नेस

41. नर्सरी का बिजनेस

42. नाश्ते की दुकान

43. पेपर बैग/झोले का बिज़नेस

44. पोल्ट्री फार्म बिजनेस

45. फलों का बिजनेस

46. फॉर्म फिलिंग का बिजनेस

47. बिंदी बनाने का बिजनेस

48. मसाले बनाने का बिजनेस

49. मिनरल वाटर प्लांट

50. मोबाइल रिपेयरिंग शॉप बिजनेस

51. योगा इंस्टीयूट चलाने का बिज़नेस

52. रियल एस्टेट एजेंट

53. सब्जी बेचने का बिजनेस

54. सोलर पैनल का बिजनेस

55. होटल का बिज़नेस

क्यों शुरू करें 12 महीने चलने वाला बिजनेस ? 🤔

आगे हम आपको कुछ ऐसे वजह बता रहे हैं जिसके चलते आपको साल के 12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू करना चाहिए-

🛡️ कम रिस्क
हमेशा चलने वाला बिजनेस या कहें 12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू करने से उसमे कम रिस्क होता है क्योंकि इस तरह के बिजनेस समय के साथ-साथ ग्रो होते रहते हैं और इनकी डिमांड बढ़ती है। इससे आपको बिजनेस मे ज्यादा फायदा होता हैं और आपके बिजनेस मे घाटे की संभावना कम हो जाती है।

🔭 ज्यादा स्कोप
साल के 12 महीने चलने वाला बिजनेस में ज्यादा स्कोप होता है क्योंकि यह बिजनेस हमेशा चलते रहते हैं। अगर आप इस बिजनेस को ज्यादा बड़े एरिया में फैलाते हैं तो आपके इनकम आसानी से बढ़ सकती है।

लॉन्ग टर्म बेनिफिट
साल के 365 दिन यानी 12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू करने से लॉन्ग टर्म में बहुत फायदा मिलता है। इन बिजनेस कभी कभी भी मंदी नहीं आती है और समय के साथ-साथ इनसे जुड़े प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ती रहती है इसलिए आप अपने बिजनेस को long-term के लिए प्लान कर सकते हैं।

💰 कम इन्वेस्टमेंट
12 महीने यानी हमेशा चलने वाला बिजनेस शुरू करने के लिए कम इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है। इसलिए इस तरह के बिजनेस आइडिया को कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से शुरू कर सकता हैं।

📈 सालो-साल चलता है बिजनेस  
12 महीने चलने वाले बिजनेस से जुड़े प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में लम्बे समय तक बनी रहती है जिससे वह बिजनेस सालो-साल चलता है. इस तरह के बिजनेस से कई उस बिजनेसमैन के कई पीढ़ियों का भरण-पोषण हो जाता है. अगर आप भी अपने बच्चों के लिए पुस्तैनी बिजनेस खड़ा करना चाहते हैं तो आपको 12 महीने चलने वाला बिजनेस ही स्टार्ट करना चाहिए.

लोग अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछते हैं-

Q- सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस

Ans- सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस के नाम है-
1. रेस्टोरेंट्स का व्यापार 
2. कैटरिंग सर्विस का बिजेनस  
3. रेडीमेड नमकीन और नाश्ते की दुकान भी बहुत ज्यादा चलता है.
4. खेल और मनोरंजन पार्लर बिजेनस में है सबसे ज्यादा कमाई 
5. चाय की दुकान का बिजेनस 

Q- शहर में चलने वाला बिजनेस

Ans- आप शहर में चलने वाले ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं- 
1. पानी सप्लाई है शहर में चलने वाला बिजनेस 
2. रेस्टोरेंट बिजनेस है सिटी में चलने वाला बिजनेस 
3. मशीन रिपेयरिंग का बिजनेस भी शुरू कर सकते है शहर में· 4. मोबाइल शॉप का बिजनेस भी खूब चलता है।

Q- गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस

Ans- ये हैं Village में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस 
1. मुर्गी पालन का धंधा 
2.ब्याज पर पैसे देने का बिजेनस 
3. चाय की दुकान 
4. किराने का बिजनेस 
5. सब्जी का बिजनेस  

Q- गर्मी में चलने वाला बिजनेस

Ans- आप गर्मी में चलने वाले ये बिजनेस शुरू कर सकते है- 
1. लस्सी और छाछ बेचने का बिजनेस
2. गन्ने का जूस सेल करने का बिजनेस
3. आइसक्रीम पार्लर का बिजनेस 
4. जूस का व्यवसाय 
5. नारियल पानी बेचने का बिजनेस
6. एसी, कूलर और फ्रिज का शॉप
7. मिट्टी के बर्तन बनाने का बिजनेस

Q- इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

Ans-  “इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है” की लिस्ट 
1. ढाबा का बिजनेस 
2. रेडीमेड कपड़ों का बिजनेस 
3. कोचिंग सेंटर का बिजनेस 
4. यूट्यूब चैनल शुरू करने का बिजनेस 
5. कैटरिंग का धंधा 
6. डिजिटल मार्केटिंग का बिजेनस 
7. पोल्ट्री फॉर्म का बिजनेस 
8. मछली पालन का बिजनेस 
9. मशरूम फार्मिंग का बिजनेस

Q- सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है

Ans- चाय और सब्जियां बेचना का बिजनेस सबसे सस्ता बिजनेस है.

Q- गाँव मे मशीनरी बिजनेस

Ans- आप अपने गांव में ये मशीनरी बिजनेस शूरू कर सकते हैं- 
1. मशीनरी बिजनेस के लिए नारियल तेल का मशीन लगाए 
2. मशीनरी बिजनेस के लिए गाँव में आटा चक्की लगवाए. 
3. गांव में साबुन बनाने वाली मशीन भी लगवा सकते हैं. 
4. मशीनरी बिजनेस के लिए कॉपी बनाने का मशीन सेट करे. 
5. गांव में बिस्कुट, कुकीज मेकिंग बिजनेस के लिए भी मशीनरी बिजनेस शुरू कर सकते हैं. 
6. दोना पत्तल बनाने का मशीनरी बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं. 
7. गांव में चॉकलेट बनाने का मशीनरी बिजनेस 

Q- फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज

Ans- ये हैं कुछ फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज की लिस्ट  
1. इंटरनेट ऑफ थिंग्स है एक फ्यूचर बिजनेस 
2. बॉयोमीट्रिक सेंसर का बिजनेस 
3. रियल एस्टेट का बिजनेस 
4. 3D प्रिंटिग है फ्यूचर बिजनेस 

Q- नया व्यापार

Ans- ये है कुछ नया व्यापार लिस्ट 
1.कन्सल्टिंग 
2.ऑनलाइन रीसेलिंग 
3.ऑनलाइन टीचिंग 
4.ऑनलाइन बुककीपिंग 
5.मेडिकल कूरियर सर्विस 
6.ऐप डेवलपमेंट  

निष्कर्ष

12 महीने चलने वाला बिजनेस एक ऐसा बिजनेस होता है जिससे लगातार मुनाफा कमाया जा सकता है. इस तरह के बिजनेस पर किसी भी मौसम या बाजार में आने वाले आर्थिक उतार-चढाव का असर नहीं पड़ता है.  

आज के इस पोस्ट में हमने आपको 365 दिन चलने वाला बिजनेस यानि कि 12 महीने चलने वाला 12 बिजनेस के नाम बताए है। लेकिन इन सभी कामो को करने के लिए आपकी Communication Skills , Soft Skills  Customer Friendly Behaviour अच्छी होनी चाहिए। और अपने काम मे Best देने की Mentality आपको आगे लेकर जाएगी   

तो इन सभी बातों का ध्यान रखे और यह जानकारी आपको कैसा लगा Comment Box मे लिखकर जरूर बताइएगा।

Hi there! I'm a blogger and my main goal is to help people by sharing precise and valuable information through my blog.

2 thoughts on “भाई साहेब ! शुरू करें ये 12 महीने चलने वाला बिजनेस, मरते दम तक होगी छप्पर फाड़ कमाई 🤑🤑”

Leave a Comment