दोस्तों जब भी कोई नया बिजनेस शुरू करता है या किसी सेक्टर में पैसा इंवेस्ट करता है, तो सबसे पहले दिमाग में एक ही बात आती है, कि कहीं ये धंधा बंद तो नहीं हो जाएगा, कहीं इस धन्दे में मंदी तो नहीं आ जाएगी,कहीं मेरा पैसा बर्बाद तो नहीं हो जाएगा. लेकिन दोस्तों आज हम जिन 53 बिजनेस के बारे में बात कर रहे जा रहे हैं, उसमें ना तो मंदी आएगी, ना ही वो कभी बंद होगा, और हमेशा आपको प्राफिट दिलवाता रहेगा.
वैसे अगर आप लोग मूवीज देखने का शौक रखते है तो आप Business Ideas Movies in Hindi के लिंक पर क्लिक करके जानकारी ले सकते है की कौन सी मूवी बिज़नेस आइडियाज की जानकारी दे सकती है। तो बिना देरी किए चलिए आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं 53 ऐसे 12 महीने चलने वाला बिजनेस जो सदा ग्रोईंग हैं. ये बिजनेस हमेशा आपको प्रॉफिट देंगें और कभी भी बंद नहीं होंगें……..
पहले जानिए क्या होता है ‘ 12 महीने चलने वाला बिजनेस ‘
दोस्तों ऐसा कोई भी बिजनेस जिससे गर्मी, सर्दी,बरसात हर सीजन में कमाई होती रहे उसे 12 महीने चलने वाला बिजनेस कहते हैं. ये ऐसे बिजनेस होते हैं जिन पर किसी भी मौसम का असर नहीं पड़ता है. इसलिए इन्हे सदाबहार बिजनेस भी कहते हैं. उदाहरण के लिए किराने की दुकान का बिजनेस , कपड़ों का बिजनेस , फूड रिलेटेड बिजनेस वगैरह वगैरह.
12 महीने चलने वाले बिजनेस की क्या विशेषताएं होती हैं?
दोस्तों अगर 12 महीने चलने वाले बिजनेस के विशेषताओं की बात करें तो इनकी कई खूबिया होती है-
- इन बिजनेस की हमेशा मांग रहती है जिससे साल भर कमाई होती रहती और आय का स्रोत हमेशा बना रहता है.
- यह बिज़नेस आमतौर पर कम लागत में शुरू किया जा सकता है। 12 महीने चलने वाला बिजनेस कम लागत में शुरू किया जा सकता है,
- इन बिजनेस को चलाने में ज्यादा मेहनत मशक्कत करने की जरूरत नहीं पड़ता है फिर भी अच्छा मुनाफा मिल जाता है.
- इन बिजनेस में कम लागत और हमेशा कमाई होते रहने से लंबी अवधि में सफलता मिलती है यानी पुस्तैनी बिजनेस खड़ा क्रिया जा सकता है.
12 महीने चलने वाले बिजनेस के लिए क्या-क्या जरूरी है?
बात करें 12 महीने चलने वाले बिजनेस शुरू करने के लिए क्या क्या जरूरी है तो इसमें इन चीजों का नाम आता है-
- मांग: इस तरह के बिजनेस में ऐसी उत्पाद या सेवाएं होनी चाहिए जिनकी मांग साल भर रहती हो। आपको बिजनेस के लिए ऐसा प्रोडक्ट या सर्विस शुरू करना चाहिए जिसका मांग साल भर बना रहता हो.
- स्थान: इस तरह के बिजनेस के लिए ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए जहां मांग अधिक हो। इस तरह के बिजनेस को करने के लिए ऐसे जगह को चुनना चाहिए जहां संबंधित प्रोडक्ट या सर्विस की ज्याद डिमांड हो.
- विपणन: अपने बिजनेस के बारे में लोगो को बताने के लिए आपको अच्छे से मार्केटिंग करनी होगी.
12 महीने चलने वाले कुछ पापुलर बिज़नेस आइडियाज़ क्या हैं?
दोस्तों वैसे तो 12 महीना चलने वाला बिजनेस में बहुत सारे बिजनेस के नाम आते हैं जिनके बारे में आगे हम आपको विस्तार से बताएंगे है लेकिन अगर बात करें कि इनमे सबसे पापुलर बिजनेस आइडिया कौन से है तो इसमें इन बिजनेस का नाम आता है-
- किराना स्टोर
- मिठाई बिस्कुट का बिजनेस
- डेयरी प्रोडक्ट का बिजनेस
- कपड़े का बिजनेस
- मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस
- ऑनलाइन बिजनेस
- फूड बिजनेस
- ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
- पेंटिंग का बिजनेस
- पौधों का बिजनेस
12 महीने चलने वाले बिजनेस शुरू करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
दोस्तों चाहे आप कोई भी बिजनेस शुरू करें आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे आप नुकसान या रिस्क से बच जाए –
- जिस चीज का बिजनेस शुरू करने वाले उसके डिमांड और सप्लाई के बारे रिसर्च करें जानकारी लें
- आपके एरिया में संबंधित बिजनेस को लेकर कितना कंपेटिशन है इसका आंकलन करें.
- अपने बिजनेस को लेकर क्या कुछ करना है इसका एक प्लान तैयार करें .
- पैसों का बंदोबस्त कैसे होगा. इसके बारे में सोचें.
- बिजनेस के लिए ऐसी जगह चुने जहां ज्यादा कस्टमर मिले.
- बिजनेस करने के लिए आपको जिन स्किल की आवश्यकता होगी उसे सीखने पर ध्यान दें . जैसे कि सेलिंग स्किल , कम्युनिकेशन स्किल आदि.
12 महीने चलने वाले बिजनेस को सफल बनाने के लिए क्या करना चाहिए?
देखिए अगर आप अपने 12 महीने चलने वाला बिजनेस में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ ठोस कदम उठाने होंगे. हमारे इन खास सुझावों को अमल में लाकर आप अपने बिजनेस में सफलता हासिल कर सकते हैं-
- कस्टमर को अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट और सर्विस मुहैया करें.
- अपने ग्राहकों को खुश रखने पर ध्यान दें.
- बिजनेस की मार्केटिंग यानी प्रचार प्रसार पर फोकस करें. आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो तरीको से मार्केटिंग कर सकते है.
- बिजनेस के ग्रोथ में आने वाले अड़चनों जाने और इसे दूर करें
- मार्केट के कंपटीशन में आगे बने रहने के लिए कुछ नया आजमाएं और बिजनेस को अप टू डेट रखें.
- अपने व्यवसाय पर नजर रखे रहे .
💡12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज लिस्ट 2024💡
12 महीने चलने वाला बिजनेस | प्रतिमाह अनुमानित कमाई |
---|---|
किराने की दुकान का बिजनेस | ₹20,000 – ₹40,000 |
सब्जी का बिजनेस | 30-40% प्रॉफिट |
ब्लॉग्गिंग बिजनेस | ₹10,000 – ₹20,000 |
कपड़े का बिजनेस | ₹25,000 – ₹40,000 |
मोबाइल का बिजनेस | ₹30,000 – ₹50,000 |
भेल का बिज़नेस | ₹50,000-₹60,000 |
पानी पूरी का बिज़नेस | ₹40,000-₹60,000 |
चिप्स बनाने का बिज़नेस | ₹70,000-₹90,000 |
बैग का बिज़नेस | ₹60,000 |
अचार का बिज़नेस | ₹40,000 |
जूते चप्पल की दुकान | ₹40,000 |
ट्यूशन सेंटर का बिज़नेस | 30%-40% प्रॉफिट |
कंटेंट राइटिंग का बिजनेस | ₹30,000 |
नाश्ते की दुकान | ₹40,000 |
सूखा मेवा (ड्राई फ्रूट्स) का बिज़नेस | ₹50,000 |
वेब डिजाइनिंग का बिजनेस | ₹60,000 |
विडियो एडिटिंग बिजनेस | ₹40,000 |
फल का बिजनेस | ₹50,000 |
नारियल पानी का बिजनेस | ₹30,000 |
डिजिटल मार्केटिंग सर्विस | ₹90,000 |
किचन का सामान बेचें | ₹90,000 |
ग्राफ़िक डिज़ाइन का बिज़नेस | ₹50,000 |
पॉपकॉर्न का बिजनेस | ₹60,000 |
पैक्ड पीने का पानी | ₹1,00,000 |
टिश्यू पेपर का बिज़नेस | ₹30,000 |
मसालों का बिजनेस | ₹60,000 |
कंसल्टिंग का सर्विस | ₹50,000 |
यूट्यूब बिजनेस | ₹50,000 |
म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूशन बिज़नेस | ₹20,000 – ₹50,000 |
ब्यूटी पार्लर | ₹10,000 – ₹20,000 |
कंप्यूटर रिपेयरिंग का बिजनेस | ₹10,000 – ₹20,000 |
दूध डेयरी का बिजनेस | ₹50,000 – ₹100,000 |
चाय | ₹20,000 – ₹50,000 |
मोमो बिजनेस | ₹10,000 – ₹20,000 |
रूम किराए पर देने का बिजनेस | ₹10,000 – ₹20,000 |
फोटोग्राफी का बिजनेस | ₹10,000 – ₹20,000 |
टिफिन सर्विस का बिजनेस | ₹10,000 – ₹20,000 |
अंडो का बिजनेस | ₹10,000 – ₹20,000 |
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस | ₹10,000 – ₹20,000 |
गिफ्ट स्टोर का बिजनेस | ₹20,000 – ₹50,000 |
स्टेशनरी शॉप का बिजनेस | ₹10,000 – ₹20,000 |
फूड ट्रक का बिजनेस | ₹50,000 – ₹100,000 |
ट्रेवल एजेंसी का बिजनेस | ₹20,000 – ₹50,000 |
गेम पार्लर का बिजनेस | ₹50,000 – ₹100,000 |
डेयरी शॉप का बिजनेस | ₹50,000 – ₹100,000 |
बुक स्टॉल का बिजनेस | ₹10,000 – ₹20,000 |
किराने की दुकान का बिजनेस
💰आवश्यक निवेश: ₹60,000
🤑अनुमानित कमाई: ₹50,000 महीना
हो सकता है कि आपको ये सुन के थोड़ा-सा बोरिंग फील हो , कि ग्रॉसरी शॉप यानी किराने की दुकान का आइडिया, कुछ कॉमन नहीं है। या ग्रॉसरी (किराने) की दुकान तो मेरे बगल वाले भैया भी चलाते हैं। तो बात दरसल ये है कि मोहल्ले मे ग्रॉसरी की दुकान होते हुये भी , आप कई बार शॉपिंग मॉल या सुपरमार्केट से सामान क्यूँ ले आते हैं?
दरअसल , बात ये है कि इस सदाबहार बिजनेस आइडिया को अगले लेवल पर ले जाने के लिए अगर आपके एरिया मे कोई बड़ी ग्रॉसरी शॉप नहीं है। तो आपके पास ये मौका है कि सुपर मार्केट की तरह ग्रोसरी शॉप की कोई दुकान खोली जाए , जहां पर लोगो की जरूरत का सारा समान मौजूद हो और लोगो को यहाँ-वहाँ न जाना पड़े।
सुपरमार्केट वाला बिजनेस मॉडल इसलिए कामयाब है क्योंकि वहाँ पर लोगों को डिस्काउंट मिलता है । और लोग एक ही बार मे हफ्ते या महीने भर का समान ले आते हैं।
इससे आपको ज्यादा बिजनेस भी मिलेगा और बिलिंग सिस्टम होने से लोग उधार मे सामान भी नहीं मांगेंगे। है न? जैसा कि किसी मॉल या Supermarket मे होता है।
बस इसके लिए आपको किसी अच्छे से सप्लायर की जरूरत पड़ेगी। जो आपको थोक मे ,सीधे किसी बड़े डीलर से या किसी कंपनी से माल दिलवाए। किराने की दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें की जानकारी के लिए यह वीडियो देखें , उम्मीद करते हैं इससे आपको मदद मिलेगी.
सब्जी – 12 Mahine Chalne Wala Business
💰आवश्यक निवेश: ₹1000
🤑अनुमानित कमाई: 30-40% प्रॉफिट
दोस्तों चाहे कोई गरीब हो या अमीर हर इंसान अपने दो वक्त की रोटी के साथ में सब्जी जरूर खाता है. सब्जियां खाना हमारा शौक नहीं बल्कि एक जरूरत है. इसके बिना भोजन का एक निवाला भी मुंह में नहीं जाता है. यही वजह है कि मार्केट में साल के 365 दिन सब्जी बिकती है. और हर रोज लोग-बाग सब्जी खरीदते हैं.
सब्जी के बिजनेस की सबसे अच्छी बात है कि इसे गरीब आदमी और अमीर आदमी दोनो तरह के लोग शुरू एक सकते हैं. अगर आपके पास ज्यादा पूंजी है तो आप सब्जियों का थोक व्यापार शुरू कर सकते हैं. वहीं अगर आपके पास कम पूंजी है तो 1000 रु. के अंदर में आप सब्जियों का रिटेल बिजनेस यानी फुटकर मे बेचने का धंधा शुरू कर सकते हैं.
दोस्तों इस बिजनेस से आप बड़ी आसानी के साथ 30% से 40% का प्रोफिट कमा सकते हैं क्योंकि यह डेली चलने वाला बिजनेस आइडिया है. अगर आपको विस्तार से जानना है कि सब्जी बेचने का बिजनेस कैसे शुरू करें तो इस बिजनेस आइडिया के बारे में पूरी जानकारी के लिए यह वीडियो देखें, इससे आपको काफी कुछ समझ आ जायेगा कि सब्जी बेचने का बिजनेस कैसे शुरू करें .
ब्लॉग्गिंग – 365 दिन चलने वाला बिजनेस
💰आवश्यक निवेश: ₹5,000
🤑अनुमानित कमाई: ₹40,000 महीना
दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पढ़ने में मजा आता है तो आप यकीन मानिए ब्लॉगिंग का ऑनलाइन बिजनेस आपके लिए बेस्ट बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है.
दरअसल इस 12 महीने चलाने वाले बिजनेस में ऐसे टॉपिक पर ब्लॉग बनना होता है जिसके बारे में आपको जानकारी हो या रुचि हो. और जब उस टॉपिक से रिलेटेड चीज इंटरनेट यानी गूगल में सर्च की जाती हैं तो आपके ब्लॉग पर वे लोग आर्टिकल पढ़ने आते हैं जिस पर आपने जानकारी लिखी होती है.
जैसे की अभी आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं. इस बिजनेस में कमाई के कई सारे तरीके होते हैं लेकिन उनमें से गूगल एडसेंस के तरफ से ब्लॉग में दिखाए जा रहे विज्ञापन के जरिए मोटी कमाई होती है.
दोस्तों यह हमेशा चलने वाला बिजनेस है क्योंकि लोग साल के 12 महीन गूगल में कुछ न कुछ सर्च करते रहे हैं. बस आपको उन टॉपिक पर आर्टिकल लिखना होगा और गूगल में अपनी वेबसाइट को रैंक करा कर ज्यादा से जायदा ट्रैफिक अपने ब्लॉग पर लाना होगा. जितने ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर आयेगे आपकी उतनी ज्यादा कमाई होगी.
ब्लॉगिंग का बिजनेस ऑनलाइन तरीके से काम करता है इसलिए इसे गांव या शहर कहीं पर भी रहकर शुरू किया जा सकता है. ब्लॉगिंग बिजनेस की पूरी जानकारी के लिए यह वीडियो देखें, इस बिजनेस के बारे में आपको बहुत कुछ समझ आ जायेगा.
कपड़े – सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस
💰आवश्यक निवेश: कम से कम 15 से 20 हजार रु. अधिकतम 80 हजार रु.
🤑अनुमानित कमाई: ₹50,000 महीना
दोस्तों 12 महीने चलने वाला यह बिजनेस किसी परिचय का मोहताज नहीं है. न जाने कब से यह बिलनेस चलता आ रहा है और जब तक इस धरती पर इंसानों का बसेरा है जब तक यह यूं ही चलता रहेगा. दोस्तों 12 महीने चलने वाला इस बिजनेस के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है.
दोस्तों जिस तरह में मार्केट में खाने-पीने की चीजों में कई तरह की वैरायटी देखने को मिल जाती है उसी तरह अब कपड़ों में भी बहुत तरह की वैरायटी आने लगी है.
कोई ट्रेंड के अनुसार अपने कपड़े बदलता रहता हैं तो कोई सीजन के अनुसार. कहने का मतलब है बच्चों से लेकर बड़े तक हर कोई अपने पसंद और शौक का कपड़ा खरीदता है.
इस बिजनेस की खूबी है कि अगर इसमें किसी दिन आपका माल नहीं बिका तो वो खराब नहीं होगा और न ही आपके पैसे बर्बाद होंगे. बता दें कि 12 महीने चलने वाले इस बेस्ट बिजनेस को आप स्मॉल लेवल पर मात्र 15,000 से 20,000 रु. के लागत में शुरू कर सकते हैं और हर बार ऑर्डर किए हुए माल पर 20 से 30% की कमाई कर सकते हैं.
कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें की पूरी जानकारी हेतु आप यह वीडियो देख सकते हैं. उम्मीद करते हैं इससे आपको यह बिजनेस शुरू करने में काफी हेल्प मिलेगा.
मोबाइल शॉप – 365 दिन चलने वाला बिजनेस
💰आवश्यक निवेश: 1 लाख रु.
🤑अनुमानित कमाई: ₹40,000 महीना
दोस्तों जब बात हो 12 महीने चलने वाला बिजनेस की तो हम मोबाइल शॉप के बिजनेस आइडिया को कैसे भूल सकते हैं. आज के टाइम पर मोबाइल एक ऐसा चीज बना गया है जिसके दीवाने युवा तो युवा , बच्चे और बड़े उम्र के लोग भी हो चुके हैं.
दोस्तों हमारे में देश में जिस तेजी से जनसंख्या बढ़ रही है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले समय में जब ये लोग बड़े होंगे तो मोबाइल की डिमांड और भी जबरजस्त बढ़ जाएगी.
इसके अलावा आज हर कोई कीपैड मोबाइल से स्मार्टफोन में शिफ्ट हो रहा है और जिन लोगो के पास ऑलरेडी मोबाइल फोन है वो लोग मार्केट में लॉन्च हुए नए फोन को लेने के बारे में सोचते रहते हैं.
दोस्तों कुल मिलाकर कहा जाए तो साल के 12 महीने चलने वाला यह बिजनेस आज के टाइम पर अच्छा बिजनेस आइडिया तो है ही साथ में यह फ्यूचर के लिए भी मुनाफे वाला साबित होगा.
वैसे आप चाहे तो इस बिजनेस से ज्यादा पैसे कमाने के लिए फोन बेचने के अलावा ब्लूटूथ इयरफोन, स्पीकर, चार्जर जैसे मोबाइल एक्सेसरीज भी बेच सकते हैं.
मोबाइल शॉप का बिजनेस कैसे शुरू करें की विस्तृत जानकारी के लिए यह वीडियो देखे. इस वीडियो से आपको यह बिजनेस शुरू करने में मदद मिलेगी.
भेल का बिज़नेस
💰आवश्यक निवेश: ₹25,000
🤑अनुमानित कमाई: ₹50,000-₹60,000 महीना
दोस्तों खाने पीने वाली से चीजों से जुड़ा बिजनेस 12 महीने वाले धंधा की लिस्ट में आता है और भेलपुरी का बिजनेस भी उन्हीं में से एक है. भेलपुरी बहुत सारे लोगों का पसंदीदा फूड आइटम है. आप इस बिजनेस को मात्र ₹25,000 के कम लागत में शुरू कर सकते हैं और यहां से रोजाना अच्छी कमाई कर सकते हैं.
वैसे तो भेलपुरी बनाना बहुत आसान होता है लेकिन अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो ऑनलाइन वीडियो देखकर सीख सकते हैं . भेलपुरी बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत होगी.
- मुरमुरे
- सेव
- दाल नमकीन
- भुनी हुई मूंगफली
- कटा हुआ प्याज़
- कटा हुआ टमाटर
- कटी हुई हरी मिर्च
- कटा हुआ धनिया
- निम्बू
दोस्तों मानकर चलते हैं कि आप एक बेल ₹15 में बेचेंगे और आपके स्टॉल पर रोजाना लगभग 150 लोग भेलपुरी खाने आते हैं तो इस हिसाब से आप भेलपुरी बेचकर रोजाना ₹2,000 के आसपास कमाई कर सकते हैं. इसी आंकड़े को अगर महीने में देखा जाए तो हर महीने इस बिजनेस से करीबन ₹60,000 की कमाई हो सकती है.
दोस्तों देखा गया है की भेलपुरी का बिजनेस भीड़भाड़ वाले इलाके में अच्छा चलता है इसलिए इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप कोई ऐसा लोकेशन चुने जहां ज्यादा से ज्यादा पब्लिक का आना जाना बना रहता हो. भेलपुरी का बिजनेस कैसे शुरू करें के लिए यह वीडियो देखें, उम्मीद करते हैं इससे आपको यह बिजनेस शुरू करने में काफी सहायता मिलेगी .
पानी पूरी का बिज़नेस
💰आवश्यक निवेश: ₹25,000
🤑अनुमानित कमाई: ₹40,000-₹60,000 महीना
जब बात चल रही है 12 महीने चलने वाला व्यापार कौन सा है तो उसमें पानी पुरी के बिजनेस का नाम कैसे भूल सकते हैं. पानी पुरी को गोलगप्पा ,पुचका,फुल्का और न जाने किन-किन नाम से जाना जाता है लेकिन एक बात तो है कि पानी पुरी का नाम लेते ही लोगों के मुंह में पानी जरूर आ जाता है.
वैसे जब भी हम मार्केट में निकलते हैं तो अक्सर पानी पुरी की दुकान में इतनी भीड़ लगी होती है कि अगर हमें भी पानी पुरी खाने का मन हो तो लाइन में लगना पड़ेगा. यही एक ऐसा बिजनेस है जहां दुकानदार को ग्राहकों को बुलाना नहीं पड़ता बल्कि ग्राहक खुद आकर लाइन में लगते हैं.
दोस्तों इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक ठेला यानि स्टॉल की जरूरत होगी. अगर आपके पास ठेला खरीदने के लिए पैसों का जुगाड़ हो जाए तो अच्छी बात है , नहीं तो आप ठेला किराए पर भी ले सकते हैं.
दोस्तों मार्केट में एक प्लेट पानी पुरी लगभग ₹20 में बिकता है. अगर आपके पानी पुरी स्टॉल पर रोजाना 100 लोग भी आते हैं तो इस बिजनेस से आप डेली के ₹2000 से ₹3000 और मंथली ₹40,000 से ₹60,000 तक कमा सकते हैं. अगर आपको पानीपुरी का बिजनेस शुरू करने में इंटरेस्ट हैं तो इस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी के लिए यह वीडियो देखें, इससे आपको पानीपूरी का बिजनेस कैसे शुरू करें के बारे में काफी नॉलेज मिल जाएगा.
चिप्स बनाने का बिज़नेस
💰आवश्यक निवेश: ₹25,000
🤑अनुमानित कमाई: 70-90 हजार रु. महीना
दोस्तों जब भी कुछ चटपटा , नमकीन या खट्टेदार खाने का मन करता है तो ऐसे में ज्यादातर लोगो के दिमाग में चिप्स का नाम ही आता है. क्योंकि चिप्स ऐसी चीज है जो हर फ्लेवर में मिल जाती है. कोई टमाटर फ्लेवर की चिप्स खाता है तो कोई प्याज फ्लेवर वाली तो वहीं कोई नमकीन फ्लेवर में . चाहे जिसका पसंद जो हो लेकिन घूम फिराकर बोले तो पैकेट बंद चीजों में चिप्स सबका फेवरेट फूड आइटम है . इसलिए ये धड़ल्ले से बिक जाते हैं.
दोस्तों चिप्स बनाने का काम काफी आसान होता है. चिप्स बनाने की जानकारी के लिए आप ऑनलाइन यूट्यूब वीडियो की मदद ले सकते हैं. अगर बात करेंगे चिप्स बनाने के लिए आपको किन चीजों की जरूरत होगी तो इसमें आपको आलू, तेल, आवश्यक बर्तन के साथ पैकिंग मटेरियल की जरूरत होगी.
अगर मानकर चलें कि आप 10 किलो ग्राम आलू को ₹300 के भाव में खरीदते हैं और इन आलू से बने चिप्स को 30-30 ग्राम के पैकेट में भरकर ₹20 में बेचते हैं तो इससे आपको डेली ₹3,000 की कमाई होगी. वहीं अगर मंथली कैलकुलेट करें तो इस बिजनेस से आपको हर महीने ₹90,000 की कमाई होगी. चिप्स बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें की विस्तृत जानकारी के लिए यह वीडियो देखे. इस वीडियो से आपको यह बिजनेस शुरू करने में मदद मिलेगी.
बैग का बिज़नेस
💰आवश्यक निवेश: ₹40,000
🤑अनुमानित कमाई: ₹60,000 महीना
दोस्तों पॉलिथीन के इस्तेमाल पर बैन लगने के बाद से मॉल और शॉपिंग की जगहों पर पेपर, जूट, और कपास से बनें बैग की भारी डिमांड है. इसलिए यह बिजनेस रॉकेट की तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस बिजनेस को करने के लिए पहले आपको सीखना होगा कि पेपर, जूट, और कपास से बैग कैसे बनाते हैं. इसके बाद आप अपनी रचनात्मकता यानी क्रिएटिविटी और स्किल का इस्तेमाल करके अलग-अलग तरह के बैग बना सकते हैं.
दोस्तों बता दे की मार्केट में एक पेपर बैग 10 पैसे से के हिसाब से बिकते हैं. ऐसे में अगर आप डेली ₹2000 की कमाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रोजाना 20 हजार पेपर बैग बेचने होंगे.
दोस्तों भले ही आपको यह एक बड़ी संख्या लग रही है लेकिन आज ऑनलाइन तरीके से 20 हजार पेपर बैग क्या, आप 40 हजार पेपर बैग भी बेंच सकते हैं. कम लागत में बिजनेस शुरू करने के की इच्छा रखने वाले लोगो के लिए यह अच्छा बिजनेस आइडिया है. अगर आप डिटेल में जानना चाहते हैं कि पेपर बैग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें तो इस वीडियो से आपको काफी हेल्प मिल सकती है.
अचार का बिज़नेस
💰आवश्यक निवेश: ₹25,000
🤑अनुमानित कमाई: ₹40,000 महीना
हमारे देश के लोग अचार खाने के बहुत शौकीन है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जब वे भोजन करने बैठते हैं तो उनके थाली में कुछ हो या न हो लेकिन आपको अचार जरूर दिख जाएगा. यही वजह है कि अचार के इस जबरजस्त खपत के कारण यह बिजनेस भी 12 महीना चलने वाला कारोबार की लिस्ट में आता है.
अचार का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास कई ऑप्शन है. आप चाहे तो घर पर ही अचार बनाने का काम शुरू कर सकते हैं या फिर महिलाओं की टीम बनाकर किसी हाल में यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं.
वैसे अचार भी कई तरह के होते हैं जैसे कि- आम, नींबू , मिर्च , आंवला इत्यादि. आप इनमे से किसी तरह का अचार बना सकते हैं. अचार बनाने की पूरी जानकारी आपको गूगल या यूट्यूब में मिल जाएगी. दोस्तों अचार बनाने के लिए आपको जरूरी चीजों में आवश्यक कच्ची सामग्री, पैकिंग मटेरियल आदि की जरूरत होगी.
बात करें कि इस बिजनेस में आप कितना सफल होंगे तो यह पूरी तरह से आपके बनाए अचार की क्वालिटी पर निर्भर करेगा. अगर आपके बनाए अचार का स्वाद लोगो के दिल को छू जाता है तो फिर इस बिजनेस में सफल होने से आपको कोई माई का लाल भी नहीं रोक पायेगा. आचार का बिजनेस कैसे शुरू करें की पूरी जानकारी हेतु यह वीडियो देखें.
जूते चप्पल की दुकान
💰आवश्यक निवेश: ₹50,000
🤑अनुमानित कमाई: ₹40,000 महीना
दोस्तों भले ही देश की बढ़ती जनसंख्या एक बड़ी प्रॉब्लम है लेकिन इससे डेली लाइफ में इस्तेमाल होने वाले चीजों की डिमांड बढ़ रही है जिससे व्यापारियों को बड़ा फायदा हो रहा है. इन्ही प्रोडक्ट में से एक प्रोडक्ट है – जूते चप्पल.
12 महीना चलने वाले जूते चप्पल के बिजनेस को आप ₹60,000-₹70,000 की लागत लगाकर शुरू कर सकते हैं और फिर जैसे-जैसे आपके बिजनेस में फायदा होने लगे , कस्टमर की डिमांड बढ़े तो आप अलग-अलग वैरायटी के जूते-चप्पल का स्टॉक रख सकते हैं.
देखा गया है कि जब खरीदकर करने की बात आती है तो लोग उस दुकान में जाना पसंद करते हैं जहां उन्हें आवश्यक प्रोडक्ट के साथ आदर और दो मीठी वाणी सुनने को मिले. इसलिए इस बिजनेस में सफलता पाने के लिए आपको अच्छी क्वालिटी का जूते-चप्पल बेचने के अलावा कस्टमर के साथ प्रेम-भाव बनाकर रखना होगा. जूते चप्पल का बिजनेस कैसे शुरू करें के लिए यह वीडियो देखें , इससे आपको यह धंधा शुरू करने में बहुत हेल्प मिलेगी .
ट्यूशन सेंटर का बिज़नेस
💰आवश्यक निवेश: ₹0 से ₹15,000-₹20,000
🤑अनुमानित कमाई: 30%-40%
दोस्तों पढ़ाई लिखाई के क्या मायने है, ये चीज हर वो मां बाप समझते हैं जिन्होंने या तो खुद पढ़ाई नहीं की है या फिर वो लोग जो पढ़ाई के दम पर नौकरी हासिल करके आज आराम की जिंदगी जी रहे हैं.
लेकिन अब के टाइम पर पढ़ाई करके नौकरी पा लेना पहले जैसा आसान नहीं रह गया है. आज हर कहीं जबरजस्त कंपटीशन बढ़ गया है. इसलिए पढ़ाई-लिखाई में अपने अपने बच्चो का नीव मजबूत करने के लिए हर माँ बाप अपने बच्चों को कोचिंग के लिए भेजते हैं.
वैसे आप इस बिजनेस के बारे में इस तरह से भी सोच सकते हैं कि कोई भी बच्चा जन्म से ही पढ़कर लिखकर नहीं आता है , लेकिन देश को आगे बढ़ाने के लिए पढ़ाई-पढ़ाई हर बच्चे के लिए जरूरी है. और फिर दिन-प्रतिदिन हमारे देश की जनसंख्या बढ़ती जा रही है. इसलिए कहा जा सकता है कि यह कभी भी बंद न होने वाला बिजनेस आइडिया है.
इस बिजनेस में होने वाले कमाई का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अगर आपके यहां 20 बच्चे पढ़ते हैं और हर एक से आप हर महीने ₹500 फीस लेते हैं तो प्रतिमाह आपको ₹10,000 की कमाई बड़ी आसानी से हो जाएगी.
हर बच्चा किसी न किसी सब्जेक्ट में जरूर कमजोर होता है इसलिए आप अलग-अलग टाइम टेबल के हिसाब से हिंदी, इंग्लिश, साइंस, गणित जैसे सभी विषय की कोचिंग दे सकते हैं.
कोचिंग बिजनेस शुरू करने को लेकर शायद आपका यह शिकायत हो की मुझे ज्यादा कुछ पढ़ाना नहीं आता है तो ऐसे में कैसे इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है. दोस्तों चिंता मत कीजिए इसका भी एक जुगाड है. अगर आपको पढ़ाना नहीं आता है तो आप कुछ कॉलेज स्टूडेंट से इस संबंध में बात कर सकते हैं और उन्हे टीचर के तौर पर काम पर रख सकते हैं. इससे उन्हें भी कुछ आमदनी हो जायेगी और आपका बिजनेस भी चलने लगेगा. कोचिंग सेंटर का बिजनेस कैसे शुरू करें के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं.
कंटेंट राइटिंग का बिजनेस
💰आवश्यक निवेश: ₹10,000
🤑अनुमानित कमाई: ₹30,000 महीना
दोस्तों 12 महीना चलने वाले ऑनलाइन बिजनेस आइडिया में कंटेंट राइटिंग का बिजनेस बहुत ही ट्रेंड पर है. आजकल लोग सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब और गूगल तक सभी जगह किसी न किसी तरह का कंटेंट देख , सुन और पढ़ रहे हैं. इसलिए इन्फॉर्मेशनल कंटेंट से लेकर फनी चुटकुले पढ़ने वाले लोगो की कमी नहीं है.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कंटेंट राइटिंग स्किल की आवश्यकता होगी. अगर आपके अंदर कंटेंट राइटिंग का स्किल है तो बहुत अच्छी बात हैं, नहीं तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप कंटेंट राइटिंग सीखकर यह काम शुरू कर सकते हैं.
आपके जानकारी के लिए बता दें कि कंटेंट राइटिंग में सिर्फ टेक्स्ट फॉर्मेट में आर्टिकल वगैरह लिखना आता है. इस बिजनेस में आप अपने क्लाइंट से प्रति शब्द के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं.
उदाहरण के लिए अगर किसी क्लाइंट के लिए आपने 2,000 शब्दों का एक आर्टिकल लिखा है और आप 30 पैसे प्रति शब्द फीस लेते हैं तो अपने क्लाइंट से 2,000 शब्दों का आर्टिकल यानी कंटेंट लिखने के लिए ₹600 (2000*0.30) फीस ले सकते हैं.
मानकर चलते हैं की आप रोजाना 3,000 शब्दों का कंटेंट लिखते हैं तो ऐसे में 12 महीना चलने वाले इस ऑनलाइन बिजनेस से प्रति माह आप ₹30,000 से ₹40,000 आराम से कमा सकते हैं. अगर आपको हमेशा चलने वाला यह बिजनेस आइडिया पसंद आया है तो इसे शुरू करने के लिए तमाम आवश्यक जानकारी हेतु आप यह वीडियो देखें. इससे आपको काफी कुछ समझ में आ जायेगा की कंटेंट राइटिंग का बिजनेस कैसे शुरु करें और इससे पैसे कैसे कमाए.
नाश्ते की दुकान
💰आवश्यक निवेश: ₹30,000
🤑अनुमानित कमाई: ₹40,000 महीना
दोस्तों ऑफिस काम पर जाने वाले लोगो के साथ अक्सर ऐसा होगा कि वो कितना भी जल्दी करें उन्हे लेट हो ही जाता है. इन लोगो को घर पर खाना खाने का समय नहीं मिलता इसलिए ये लोग किसी तरह समय निकालकर नाश्ते की दुकान में ही जलपान करते हैं और अपनी भूख मिटाते हैं.
दोस्तों ऐसे में अगर आप डेली चलने वाले इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो इसमें आप पोहे, वडा , इडली जैसे चीजें नाश्ते के तौर पर बेच सकते हैं. इस बिजनेस को करने के लिए आपको एक छोटे स्टॉल का बंदोबस्त करना होगा. नाश्ते की दुकान का बिजनेस हमेशा चलने वाला धंधा है. इसलिए इस बिजनेस में किसी भी तरह के रिस्क की संभावना नहीं है.
हमारी माने तो आप अपने दुकान का टाइम सुबह 7 बजे से लेकर सुबह के 11 बजे तक रखें क्योंकि ये वो समय है जब आपको सबसे ज्यादा कस्टमर मिलेगे और इस समय सड़क पर आने जाने वाले लोगो की भीड़ भी बहुत होती है. अगर आपको नाश्ते की दुकान का बिजनेस शुरू करने में इंटरेस्ट हैं तो इस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी के लिए यह वीडियो देखें, इससे आपको नाश्ते की दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें के बारे में काफी नॉलेज मिल जाएगा.
सूखा मेवा (ड्राई फ्रूट्स) का बिज़नेस
💰आवश्यक निवेश: ₹60,000
🤑अनुमानित कमाई: ₹50,000 महीना
दोस्तों काजू, किशमिश, खजूर, बादाम, और अंजीर जैसी चीजें ड्राई फ्रूट्स या सूखे मेवे की लिस्ट में आते हैं. आजकल लोग अपने खान-पान को लेकर सतर्क हो रहे हैं और कुरकुरे चिप्स तथा पैकेट बंद फूड आइटम के जगह पर मूंगफली , भुना चना जैसे ड्राई फ्रूट की आदत डाल रहे हैं. लोगो के इस बदलते स्वभाव के कारण अब ड्राई फ्रूट आइटम की भी काफी डिमांड बढ़ी है.
आंकड़ों की माने तो 12 महीने चलने वाले इस बिजनेस का मार्केट साइज हमारे भारत में नहीं बल्कि विश्व में भी तेजी से बढ़ रहा है. अगर आपको यह बिजनेस आइडिया पसंद आ रहा तो इसमें सफलता पाने के लिए आपको सूखे मेवे की पैकिंग और ब्रांडिंग पर खास ध्यान देना होगा. क्योंकि आजकल के लोगो की मानसिकता ऐसी है कि वे खुले आइटम खरीदने के बजाय पैकेट बंद सामान खरीदना पसंद करते हैं, क्योंकि उन्हे पैकेट बंद सामान के क्वालिटी पर ज्यादा भरोसा होता है
ड्राई फ्रूट्स का बिज़नेस भी सबसे बढ़िया 12 महीने चलने वाले बिज़नेस आइडियाज में से एक है। आप अपने सूखे मेवे के बिज़नेस को ऑनलाइन भी प्रमोट कर सकते हैं और बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं। ड्राई फ्रूट्स यानी सूखे मेवे का बिजनेस कैसे शुरू करें की अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें , उम्मीद करते हैं इससे आपको यह बिजनेस शुरू करने में काफी मदद मिलेगा.
वेब डिजाइनिंग का बिजनेस
💰आवश्यक निवेश: ₹50,000
🤑अनुमानित कमाई: ₹60,000 महीना
दोस्तों मोबाइल और इंटरनेट की क्रांति ने पूरा दुनिया ही बदल डाला है. पढ़ने-लिखने से लेकर गेमिंग और इंटरटेनमेंट से लेकर शॉपिंग करने तक लगभग सब कुछ ऑनलाइन हो चुका है. ऐसे में छोटा-मोटा बिजनेस चलाने वाली कंपनी से लेकर बड़ी-बड़ी कंपनी तक हर किसी को ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए अपने बिजनेस नाम से वेबसाइट बनवाने की आवश्यकता महसूस हो रही है. इसलिए इन कंपनी को ऐसे लोगो की तलाश है जो इनके इस काम को आसान बना दें.
दोस्तों अगर आपके पास वेब डिजाइनिंग स्किल है तो आप 12 महीने चलने वाले इस बिजनेस से घर बैठे मोटी कमाई कर सकते हैं.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको वेब डिजाइनिंग स्किल के साथ लैपटॉप , अच्छे इंटरनेट कनेक्शन और कम्युनिकेशन स्किल की जरूरत होगी. इन सभी चीजों की मदद से आप आसानी से अपने क्लाइंट को वेब डिजाइनिंग सर्विस देकर यानी उनके लिए वेबसाइट तैयार करके अच्छे-खासे पैसे चार्ज कर सकते हैं.
अगर बात करें कि वेब डिजाइनिंग में आपको क्लाइंट कैसे मिलेगे तो इसके लिए आप fivver , freelancer , upwork और guru.com जैसे वेबसाइट में जाकर अपना क्लाइंट ढूंढ सकते हैं और आसानी से पहला ऑर्डर प्राप्त कर सकते हैं. इस बिजनेस की खूबसूरती यह है कि है कि इसमें आप अपने क्लाइंट को जितना अच्छी सर्विस देंगे , वो आपके काम से खुश होकर आपको उतना अधिक पैसा पे करेगे. वेब डिजाइनिंग बिजनेस कैसे शुरू करें की पूरी जानकारी हेतु आप यह वीडियो देख सकते हैं.
विडियो एडिटिंग बिजनेस
💰आवश्यक निवेश: ₹30,000
🤑अनुमानित कमाई: ₹40,000 महीना
दोस्तों वीडियो देखना किसे पसंद नहीं होता है? आजकल रोजाना लाखो लोग यूट्यूब , फेसबुक और इसी तरह के अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऑनलाइन वीडियो देखते है. लेकिन इन वीडियो को बनाने के पीछे बहुत सारी मेहनत लगी होती तब कहीं जाकर एक आकर्षक वीडियो बनता है जिस पर लाखो करोड़ो व्यूज आते हैं.
अगर आपको वीडियो एडिटिंग का काम आता है तो आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर हमेशा चलने वाले इस बिजनेस से भी मोटी कमाई कर सकते हैं. इस काम को करने के लिए बस आपको एक लैपटॉप/स्मार्टफोन, बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन, और किसी अच्छे विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर जैसे फिल्मोरा ( कंप्यूटर के लिए) या फिर Kinemaster (मोबाइल के लिए ) की जरूरत होगी. वीडियो एडिटिंग बिजनेस शुरू करने के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यह वीडियो देखे.
फल का बिजनेस
💰आवश्यक निवेश: ₹80,000
🤑अनुमानित कमाई: ₹50.000 महीना
दोस्तों फलों का बिजनेस 12 महीने चलने वाला धंधा तो है ही साथ में कम लागत में अच्छी कमाई वाला व्यापार भी है. फलों की उपयोगिता पहले से ही थी लेकिन लोग इसके फायदों को भूल बैठे थे. अब जब उनके सेहत पर आ बनी है तो लोग समझ चुके हैं कि पिज्जा , बर्गर जैसे तले भुने या मसालेदार चीजों को खाने से सेहत बिगड़ेगा , बनेगा नहीं . इसलिए अब मार्केट में फलों की जबरजस्त डिमांड रहती है.
मार्केट में कोई अच्छा-सा जगह देखकर आप कम लागत वाले इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं. फलों की मांग साल भर बनी रहती है इसलिए इसमें पैसे डूबने का रिस्क बहुत कम है. फल का बिजनेस कैसे शुरू करें की अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देखें.
नारियल पानी का बिजनेस
💰आवश्यक निवेश: ₹50,000
🤑अनुमानित कमाई: ₹30,000 महीना
दोस्तों चाहे ठंडी हो , गर्मी हो या फिर बरसात नारियल पानी एक ऐसी चीज है जिसका डिमांड साल के 12 महीने बना रहता है. इसलिए इसे हमेशा चलने वाला बिजनेस कहते हैं.
दरअसल , नारियल की गिरी में एक खास तरह का पारदर्शी तरल मौजूद होता है , इसे आम लोग नारियल के पानी के रूप में जानते हैं. माना जाता है कि इसे पीने से स्वास्थ्य लाभ मिलता है इसलिए लोग रोजाना इसे पीते है. नारियल पानी का बिजनेस कैसे शुरू करें की अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें , उम्मीद करते हैं इससे आपको यह बिजनेस शुरू करने में मदद मिलेगा.
डिजिटल मार्केटिंग सर्विस
💰आवश्यक निवेश: ₹70,000
🤑अनुमानित कमाई: ₹90,000 महीना
दोस्तों एक जमाना था जब सभी लोग अपना मनोरंजन करने के लिए सिर्फ टीवी देखते थे या फिर रेडियो वगैरह चलाकर गाना सुनते थे. इसलिए जब किसी कंपनी को अपने प्रोडक्ट का प्रचार करना होता था तो कंपनी की मार्केटिंग टीम टीवी या रेडियो आदि पर ही अपना विज्ञापन देती थी लेकिन आज के टाइम पर अधिकांश लोग (70 करोड़ से भी अधिक इंटरनेट यूजर) ऑनलाइन तरीके से ही अपने मोबाइल पर सारा कुछ देखते सुनते हैं.
इसलिए अब कंपनियों ने अपने बिजनेस की मार्केटिंग या एडवरटाइजिंग करने का तरीका बदल दिया है. ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए कंपनी को डिजिटल मार्केटिंग सर्विस देने वाले एजेंसी से संपर्क करना होता है जो इनके काम को आसानी से कर देती हैं.
मार्केट में अभी डिजिटल मार्केटिंग सर्विस देने वाले लोग कम हैं ऐसे में आप चाहे तो खुद का डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं.
अगर आप संदीप माहेश्वरी जी को जानते हैं तो उन्होंने अपने एक सेशन में कहा था कि अगर मुझे आज के टाइम पर कोई बिजनेस शुरू करना होता तो मैं डिजिटल मार्केटिंग का बिजनेस ही चुनता.
वैसे डिजिटल मार्केटिंग अपने आप में विस्तृत सब्जेक्ट है जिस पर आजकल ऑनलाइन कोर्स भी कराए जाते हैं. अगर आप इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो ऑनलाइन कोर्स लेकर या फिर अपने किसी नजदीकी इंस्टीट्यूट में दाखिला लेकर इसकी पढ़ाई कर करके इस फील्ड का एक्सपर्ट बन सकते हैं.
डिजिटल मार्केटिंग सीखने के बाद आप आसानी से इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं और इसमें अपना फ्यूचर बना सकते हैं. डिजिटल मार्केटिंग सर्विस का बिजनेस कैसे शुरू करें की पूरी जानकारी आपको इस वीडियो में मिल जाएगी. अगर आपको इस बिजनेस को शुरू करने में रुचि है तो यह वीडियो जरूर देखें.
किचन का सामान बेचें
💰आवश्यक निवेश: ₹10,000
🤑अनुमानित कमाई: ₹25,000 महीना
दोस्तों इस दुनिया में ऐसा कोई घर ना होगा जहां रसोई ना हो और बिना बर्तनों के रसोई का कोई भी काम नहीं किया जा सकता है. इसलिए लोग अपने रसोई में मिक्सर, छोटे डिब्बे, और अन्य जरूरी बर्तन अवश्य रखते हैं.
दोस्तों लोगों के इस जरूरत को पूरा करने के लिए आप रसोई के बर्तन की दुकान शुरू कर सकते हैं. अपने इस दुकान में आप बर्तन से संबंधित और कई सारे सामान बेच सकते हैं जैसे कि थाली , चम्मच. कटोरी , गिलास , कढ़ाई , टंकी आदि. अगर आपको हमेशा चलने वाला यह बिजनेस आइडिया पसंद आया है तो इसे शुरू करने के लिए तमाम आवश्यक जानकारी हेतु आप यह वीडियो देखें. इससे आपको काफी कुछ समझ में आ जायेगा की बर्तन का बिजनेस कैसे शुरु करें.
ग्राफ़िक डिज़ाइन का बिज़नेस
💰आवश्यक निवेश: ₹10,000
🤑अनुमानित कमाई: ₹50,000 महीना
दोस्तों ग्राफिक डिजाइनिंग एक ऐसा ऑनलाइन बिजनेस है जो साल के 12 महीने दिन इसके 365 दिन चलता रहता है. सबसे अच्छी बात है कि इस बिजनेस को आप अपने घर से बैठे-बैठे कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास इमेज एडिटिंग या डिजाइनिंग स्किल होना जरूरी है.
अगर आपको ग्राफिक डिजाइनिंग में रुचि है लेकिन यह काम नहीं आता तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आप ग्राफिक डिजाइनिंग को यूट्यूब की मदद से बिल्कुल फ्री में सीख सकते हैं और अगर थोड़े-बहुत पैसे हैं तो Udemy,Coursera जैसे वेबसाइट से कोर्स खरीद कर भी ऑनलाइन ग्राफिक डिजाइन सीखा जा सकता है.
ग्राफिक डिजाइनिंग सीख लेने के बाद इस बिजनेस से पैसे कमाने के लिए आपको क्लाइंट ढूंढना होगा. क्लाइंट आपको अलग-अलग फेसबुक ग्रुप , व्हाट्सएप ग्रुप से मिल सकते हैं. इसके अलावा आप चाहे तो ऑनलाइन वेबसाइट जैसे कि fiver, upwork, या फिर freelancer जैसे वेबसाइट से भी क्लाइंट ढूंढ सकते हैं. यहां पर क्लाइंट 24 घंटे एक्टिव रहते हैं.
इस बिजनेस की खूबसूरती है कि इसमें कम लागत की जरूरत होती है और आपको सिर्फ एक बार ही इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा. बार-बार बिल्कुल भी पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे. यह काम ऑनलाइन बिजनेस की तरह है इसलिए आपके पास लैपटॉप और कंप्यूटर का होना जरूरी है. अगर आपको ग्राफिक डिजाइनिंग का बिजनेस शुरू करने में इंटरेस्ट हैं तो इस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी के लिए यह वीडियो देखें, आपको काफी कुछ समझ आ जायेगा.
पॉपकॉर्न का बिजनेस
💰आवश्यक निवेश: ₹50,000
🤑अनुमानित कमाई: ₹60,000 महीना
दोस्तों पॉपकॉर्न का बिजनेस शहर में चलने वाला बिजनेस आइडिया आज की लिस्ट में आता है. अगर आप शहर में 12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है.
जब भी लोग सिनेमा घर में ही फिल्म देखने जाते हैं या कहीं घूमते-टहलते हैं तो ऐसे वक्त में और उनका मन पॉपकॉर्न खाने का होता है. बता दें कि इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको पॉपकॉर्न मशीन की आवश्यकता होगी. यह मशीन आपको लगभग ₹20,000 में मिल जाएगी.
अगर आप एक पॉपकॉर्न पैकेट ₹20 में बेचते हैं और दिन भर में टोटल 100 पैकेट बिकते हैं तो इस बिजनेस से आप रोजाना ₹2,000 की कमाई कर सकते हैं. इस हिसाब से देखा जाए तो इस बिजनेस से हर महीने आप ₹60,000 तक की कमाई कर सकते हैं. अगर आपको पॉपकॉर्न का बिजनेस कैसे शुरू करें की अधिक जानकारी चाहिए तो आप इस वीडियो को एक बार जरूर देखें
पैक्ड पीने का पानी
💰आवश्यक निवेश: ₹50,000
🤑अनुमानित कमाई: ₹1,00,000 महीना
दोस्तों कहते हैं कि जल ही जीवन है यानी कि अगर हम पानी नहीं पियेंगे तो जी नहीं पाएंगे. लोगों के पानी की जरूरत को पूरा करने में बिसलेरी का नाम सबसे आगे है. हालाकि बिसलेरी के अलावा और भी कई ब्रांड है जो पैकेज पानी का बिजनेस करती है.
पैकेज्ड पानी के बिजनेस के फ्यूचर का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस धरती में जब तक इंसानों का अस्तित्व रहेगा तब तक पानी की जरूरत रहेगी और इस जरूरत को पूरा करने के लिए पैकेज्ड पानी का बिजनेस भी चलता रहेगा. कहने का मतलब है कि यह है हमेशा चलने वाला बिजनेस आइडिया है.
मार्केट में आज फ्रेश मिनरल वाटर को 500एमएल, 1 लीटर और 5 लीटर के बोतल में बिकते हैं. इसका सीधा-मतलब है कि लोगों को पैकेज्ड वाटर की जरूरत है. ऐसे में आप चाहे तो खुद का यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
हमारा मानना है कि आपको यह बिजनेस किसी ऐसे लोकेशन पर शुरू करना चाहिए जहां लोगों की भीड़-भाड़ ज्यादा रहती हो इससे आपके पीने का पानी भी बिकेगा और बिजनेस में कॉन्फिडेंस आने पर आप इस कारोबार को दूसरे जगहों पर भी फैला सकेंगे. अगर आप डिटेल में जानना चाहते हैं कि पेकेज्ड वाटर बोतल का बिजनेस को कैसे शुरू करें के लिए यह वीडियो देखें, उम्मीद करते हैं इस वीडियो से आपको यह बिजनेस शुरू करने में काफी मिलेगी.
टिश्यू पेपर का बिज़नेस
💰आवश्यक निवेश: ₹70,000
🤑अनुमानित कमाई: ₹30,000 महीना
दोस्तों टिशू पेपर एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी खपत सुबह-शाम , दिन-दिन 24 घंटा, सातों दिन और 12 महीने होती रहती है. वैसे तो इसे ज्यादातर टॉयलेट में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इसका इस्तेमाल साफ सफाई भी में होता है. टिशू पेपर के भारी डिमांड को देखते हुए अगर आप यह बिजनेस शुरू करेंगे तो इसमें आपको अच्छा मुनाफा होगा.
आप इस बिजनेस को तो तरह से शुरू कर सकते हैं एक मैन्युफैक्चरिंग लेवल पर उर दूसरा रिटेल लेवल पर . टिशू पेपर का रिटेल बिजनेस से शुरू करने के लिए आपको बहुत बड़े दुकान की जरूरत नहीं पड़ेगी. छोटा-मोटा स्टॉल से भी काम चल जाएगा.इस बिजनेस में मुख्य रूप से आपको टिशू पेपर और स्टॉल के लिए ही पैसे खर्च करने होंगे.
टिशू पेपर के मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में जल्दी सफलता पाने के लिए आप ऑनलाइन मार्केटिंग की सहायता ले सकते है. मार्केटिंग में इतनी पावर होती है की यह ऐसी-ऐसी चीज बिकवा देती है ,जिसे लोग पूछते भी नहीं. आप चाहे तो टिशू पेपर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें की पूरी जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं.
मसालों का बिजनेस
💰आवश्यक निवेश: ₹1,00,000
🤑अनुमानित कमाई: ₹60,000 महीना
दोस्तों हर घर में रोजाना सुबह शाम ना जाने कितने मात्रा में का मसालों का खपत होता है. यही वजह है कि बाजार में हमेशा ही मसाले की मांग बनी रहती है. इसलिए भारी डिमांड वाले इस बिजनेस में कमाई भी अच्छी होती है.
इस बिजनेस को शुरू करने से पहले ध्यान देने वाली चीज यह है कि इस बिजनेस में अगर आप मसालों के क्वालिटी से समझौता करके उसे नजर अंदाज कर देते हैं तो ऐसे में आपका बिजनेस ठप्प हो सकता है. इसलिए मसालों को अच्छे से धुलना , सुखाना . धूप दिखाना और उन्हें सही आंच में भुनने के बाद अच्छे से पीसना चाहिए.
मसाले के बिजनेस को करने के लिए आप चाहे तो ड्रायर, क्लीनर , पावर क्रेटर जैसे मशीन ले सकते हैं. इसके अलावा मसालों के पैकेट को सील करने के लिए आपको सीलिंग मशीन की जरूरत होगी. अगर आपको मसालों का बिजनेस कैसे शुरू करें के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो यह वीडियो देख सकते हैं.
कंसल्टिंग का सर्विस
💰आवश्यक निवेश: ₹30,000
🤑अनुमानित कमाई: ₹50,000 महीना
जब भी हमे कोई प्रॉब्लम होती है , तो हम अपने मम्मी पापा या परिवार के दूसरे सदस्यों से बात करते हैं उसका प्रॉब्लम का सलूशन निकलने के लिए सलाह मशवरा लेते हैं, लेकिन दोस्तों में बहुत सी ऐसी चीजें होते हैं जो परिवार वालों के समझ से बाहर होती है. इन समय के समाधान के लिए हमे स्पेशलटिस्ट से बात करनी होती है.
अगर कोई कानूनी मामला हो तो इसके समाधान के लिए किसी वकील से सलाह मशवरा लेंगे वहीं अगर कोई हेल्थ प्रॉब्लम हो तो डॉक्टर से परामर्श लेते हैं आदि आदि ……
दोस्तों अगर आपके पास किसी खास तरह का टेलेंट या प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल हैं तो आप उससे संबंधित कंसल्टेंसी बिजनेस शुरू कर सकते हैं. कंसल्टेंसी का बिजनेस सर्विस बिजनेस आइडियाज के अंतर्गत आता है. लोगो को हमेशा कुछ न कुछ प्रॉब्लम बनी रहती है इसलिए यह बिजनेस भी हमेशा चलते रहता है.
12 महीने चलने वाले इस बेस्ट बिजनेस आइडिया को शुरू करके आप महीने का लाखों रु. कमा सकते हैं. आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो ही तरीको से बिजनेस को कर सकते हैं.
कुछ कंसल्टेंसी बिजनेस के नाम इस तरह से हैं-
- डिजिटल मार्केटिंग कंसल्टेंसी
- बिजनेस कंसल्टेंट
- कानूनी मुद्दों पर सलाह मशवरा देने का सर्विस
- कैरियर चुनने में मदद करने का बिजनेस
दोस्तों और भी ऐसे बहुत सारे कंसल्टेंसी बिजनेस आइडिया हैं , जिन्हे शुरू करके आप साल के 12 महीने पैसे कमा सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस बिजनेस को करने के लिए आपको कम्युनिकेशन स्किल इंप्रूव करना होगा. और लोगो को अच्छी से अच्छी सर्विस देने की कोशिश करनी होगी. अगर कभी दोबारा कोई प्रॉब्लम हो तो वे फिर से लौट कर आपके यहां आए.
अगर आपको और विस्तार से जानना है कि कंसल्टिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें तो इस बिजनेस आइडिया के बारे में पूरी जानकारी के लिए यह वीडियो देखें-
यूट्यूब बिजनेस
💰आवश्यक निवेश: ₹5,000
🤑अनुमानित कमाई: ₹50,000 महीना
यूट्यूब आने के बाद लोग-बाग वीडियो देखना बहुत ज्यादा पसंद करने लगे हैं, इसलिए वीडियो कंटेंट की मांग बढ़ती जा रही है। चाहे वह कार्टून वीडियो हो , फनी वीडियो हो या फिर एजुकेशनल वीडियो। हर तरह के दर्शक अपनी पसंद की चीजें देख रहे हैं।
वीडियो कंटेंट्स की इस बढ़ती डिमांड को ध्यान में रखकर अगर आप यूट्यूब मे अपना विडियो अपलोड करना शुरू करते हैं आपके लिए हमेशा चलने वाला बिजनेस आइडिया हो सकता है।
बताते चले कि इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको क्रिएटिव आइडियाज और वीडियो एडिटिंग स्किल की जरूरत होगी। जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम पूरा हो जाए तो आप google adsense से मोनेटाइज करके पैसे कमाना स्टार्ट कर सकते हैं।
अगर आपको यूट्यूब का बिजनेस शुरू करने में इंटरेस्ट हैं तो इस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी के लिए यह वीडियो देखें, आपको काफी कुछ समझ आ जायेगा.
हेयर सैलून – बिजनेस आइडियाज
दोस्तों हमारे सिर में उगने वाले बाल और दाढ़ी एक तरह के मैल ही है . अगर इन्हें ऐसे ही छोड़ दिया जाए तो आदमी भी किसी भालू से कम नहीं दिखेगा. इसलिए पुराने समय से लोग अपने आप को सभ्य दिखाने के लिए समय-समय पर इन्हें कटवाते आ रहे हैं.
आज के इस मॉडर्न जमाने में हर कहीं फैशन घुस गया है. इसलिए अब बालों में अलग-अलग तरह के हेयर कटिंग आने लगे हैं.
दोस्तों आपको बता दें कि साल के 12 महीने चलने वाले इस स्मॉल बिजनेस आइडिया से नाई हर महीने मोटी कमाई कर रहे हैं. अगर आपको हमेशा चलने वाला यह बिजनेस आइडिया पसंद आ रहा है तो आप अपने नजदीकी मार्केट में इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. हालाकि इसके लिए आपको पहले हेयर कटिंग सीखना होगा जो कि आप किसी और नाई के यहां जाकर ट्रेनिंग ले सकते हैं.
अगर आपको पहले से ही हेयर कटिंग आता है तो फिर कहना ही क्या ? आप आज से ही इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं, इस बिजनेस की खूसूरती यह है कि इसमें आपको सिर्फ एक बार ही इन्वेस्टमेंट लगाना होगा. इसके बाद आप अपने हेयर कटिंग स्किल के मदद से मरते दम तक पैसे कमाते रहेंगे.
अगर आप डिटेल में जानना चाहते हैं कि हेयर सैलून का बिजनेस कैसे शुरू करें तो इस वीडियो से आपको काफी हेल्प मिल सकती है.
बेकरी शॉप – शहर में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस
दोस्तों बेकरी का बिजनेस शहर में 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया है जिसमे पहले ही दिन से कमाई 2000-3000 की कमाई होने लगेगी. अगर आप शहर में रहते हैं तो यह बिजनेस शुरू करना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है.
बेकरी स्टोर में आप केक, पेस्ट्री, ब्रेड, रोल, पनीर, चोकलेट, बिस्कुट, और नमकीन तथा बर्थडे केक जैसे कई तरह के आइटम बनाकर बेच सकते हैं.
शहर चलने वाले इस बिजनेस को कैसे शुरू करें की पूरी जानकारी आपको इस वीडियो मिल जायेगी. इसलिए बेकरी का बिजनेस स्टार्ट करने से पहले यह वीडियो एक बार जरूर देखें.
नर्सरी का बिजनेस
दोस्तों मनुष्य के स्वभाव में है कि जब भी वो प्रकृति के करीब आता है तो खुद को ज्यादा शांत और आनंदित महसूस करता है. लेकिन आज के दौर में लोग इतने बिजी हैं कि वे खुद तो प्रकृति के करीब नहीं जा सकते लेकिन प्रकृति के बनाए पेड़-पौधों ,फूलों आदि को गमला में लगाकर अपने घर के आसपास या गलकनी में रखते हैं.
इसके अलावा जिन लोगो को बागवानी का शौक होता है वे लोग भी अपने घर के छत पर या फिर बाग-बगीचे में पौधे लगाते हैं.
दोस्तों लोगो का पेड़-पौधों से यह लगाव कभी भी कम नहीं हो सकता है और फिर पेड़ों की कटाई के चलते इनकी संख्या भी कम हो रही है जिससे पेड़ लगाओ धरा बचाओ या फिर सदगुरु के मिट्टी बचाओ अभियान को बढ़ावा मिलता है.
पेड़ पौधों की कमी को दूर करने के लिए आप नर्सरी का बिजनेस स्टार्ट करने के बारे में सोच सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप चाहे तो 10 फुट लम्बाई और 10 चौडाई वाले जगह पर आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
नर्सरी का बिजनेस कैसे शुरू करें की अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें , उम्मीद करते हैं इससे आपको यह बिजनेस शुरू करने में मदद मिलेगा.
जिम सेंटर – 12 महीने चलने वाला बिजनेस
दोस्तों आज के समय में हर कोई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रोल, हार्ट प्रॉब्लम, , हाइपरटेंशन, मोटापा जैसे किसी न किसी शारीरिक या मानसिक कष्ट से परेशान है जिससे इन लोगो का जीवन नर्क बन गया है.
अगर डॉक्टर के पास भी जाया जाए तो इन सब से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए वो भी योग , एक्सरसाइज करने की सलाह देते है. इसलिए आजकल जिम का चलन बढ़ गया है. और जो लोग स्वस्थ हैं वो भी खुद को बीमारी से बचाने के लिए जिम जा रहे हैं.
दोस्तों अगर आप ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जो आने वाले समय में हमेशा चलता रहे तो हमारे हिसाब से आपके लिए जिम सेंटर खोलने का बिजनेस आइडिया के बारे में जरूर सोचना चाहिए.
अगर बात करें इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आवश्यक पूंजी कितनी लगेगी तो यह आपके बिजनेस साइज पर निर्भर करेगा. अगर आप बड़ा जिम सेंटर खोलेंगे तो ज्यादा पैसे लगेंगे वहीं अगर आप स्माल जिम सेंटर खोलेंगे तो कम पैसों में भी इस बिजनेस की शुरुआत की जा सकती है.
मोटे तौर पर कहे तो इस बिजनेस लो शुरू करने के लिए आपको 10 से 12 लाख रु. का लागत तो लगाना ही पड़ेगा. एक बार बिजनेस शुरू हो जाने के बाद आपके लिए यह बहुत अच्छी कमाई वाला बिजनेस आइडिया बन जाएगा.
जिम सेंटर का बिजनेस कैसे शुरू करें की विस्तृत जानकारी के लिए यह वीडियो देखे. इस वीडियो से आपको जिम का बिजनेस शुरू करने में मदद मिलेगी.
बर्गर और चाउमीन का बिजनेस
दोस्तों बर्गर और चाउमीन का नाम सुनते ही बहुत से लोगो के मुंह में पानी आ जाता है. इसलिए लोग खुद ही इन चीजों को खाने के लिए खींचे चले आते हैं. अगर आप इस बिजनेस को शुरू करें तो बड़ी आसानी से आप रोजाना 3 हजार से 6 हजार की कमाई कर सकते हैं.
यह गांव और शहर दोनों जगह चलता है इसलिए आपको जगह की भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. किसी भी चौक-चौराहे के आसपास अपना ठेला लगाकर आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.
अगर आप लोगो को अच्छी क्वालिटी का बर्गर और चाउमीन बनाकर देंगे तो यकीन मानिए यह बिजनेस आपके लिए बहुत कमाई वाला व्यापार साबित होगा. क्योंकि इस बिजनेस आप 50% से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.
अगर आपको हमेशा चलने वाला यह बिजनेस आइडिया पसंद आया है तो इसे शुरू करने के लिए तमाम आवश्यक जानकारी हेतु आप यह वीडियो देखें. इससे आपको काफी कुछ समझ में आ जायेगा की चाउमीन का बिजनेस कैसे शुरु करें.
इलेक्ट्रोनिक आइटम रिपेयरिंग
दोस्तों आप अपने घर में जहां भी नजर दौड़ाएगे , आपको कूलर , पंखा , टीवी से लेकर मोबाइल फोन , मिक्सर आदि इलेक्ट्रॉनिक आइटम देखने को मिल जायेगा. ये चीजें सिर्फ आपके ही घर में नहीं है , बल्कि हर घर में ये चीजें देखने को मिल जायेगी.
वैसे इलेक्ट्रोनिक चीजों की एक खासियत है कि इनमे अक्सर कुछ न कुछ खराबी आती रहती है. ऐसे में आप चाहे तो इलेक्ट्रॉनिक आइटम रिपेयरिंग का बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं.
अगर आपके पास बजट है तो इस बिजनेस से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप अपने दुकान में इलेक्ट्रोनिक आइटम से जुड़े छोटे-मोटे चीजें जैसे बल्ब, फैन आदि भी बेच सकते हैं.
इलेक्ट्रोनिक आइटम रिपेयरिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें की पूरी जानकारी आपको इस वीडियो में मिल जाएगी. अगर आपको इस बिजनेस को शुरू करने में रुचि है तो यह वीडियो जरूर देखें.
चायपत्ती का बिजनेस – 12 Mahina Chalne Wala Business
दोस्तों जिस तरह चाय का बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस की लिस्ट में आता है उसी तरह चायपत्ती का बिजनेस भी इसी के अंतर्गत आता है. क्योंकि चाय का जो रॉ मटेरियल है वह चायपत्ती ही है. अगर चाय की डिमांड है तो सीधी सी बात है कि चायपत्ती की डिमांड तो होगी ही.
दोस्तों अगर आप चाय बेचने का बिजनेस शुरू नहीं कर सकते हैं या फिर आपको चाय बेचने का काम पसंद नहीं है तो यह बिजनेस आइडिया उसका एक अच्छा विकल्प है.
आपको बता दें कि चायपत्ती का बिजनेस भारत का नंबर 1 बिजनेस कहा जाता है. इस बिजनेस से आप हर महीने 50 हजार तक की कमाई कर सकते हैं. लेकिन इस बिजनेस में सफलता पाने के लिए आपको अच्छी क्वालिटी का चायपत्ती का बिजनेस बेचना होगा. आप असम से अच्छी क्वालिटी का चायपत्ती का ऑर्डर कर सकते हैं.
अगर आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग पर ध्यान देंगे तो आप चायपत्ती का बिजनेस करना आपके लिए काफी आसान हो जायेगा क्योंकि आपकी बिक्री अच्छी होगी.
अगर आपको चायपत्ती बिजनेस शुरू करने में इंटरेस्ट हैं तो इस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी के लिए यह वीडियो देखें, आपको काफी कुछ समझ आ जायेगा. ,
म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूशन बिज़नेस
साहेब ,आंकड़े बताते हैं कि साल 2019-20 में म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर ने कुल 6,138 करोड़ रु. कमीशन कमाया था जो साल 2022-23 में बढ़कर 12,049 करोड़ रु. हो गया है. इसका वजह ये है कि यूट्यूब , सोशल मीडिया आने के बाद लोगो में फाइनेंशियल जागरूकता बढ़ गई है और वे पैसे से पैसे कमाने के लिए स्टॉक मार्केट या म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं। एक Mutual Fund Distributer इन्ही लोगो के पैसों को इक्कठा करता है और उन्हें सुरक्षित तरीके से अलग-अलग चीजों में इन्वेस्ट करके रिटर्न जनरेट करता है। इस काम के बदले में म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर लोगो कमीशन के तौर पर मामूली-सा फीस लेते हैं जिनसे उनकी कमाई होती है।
अगर आप 12 महीने चलने वाले इस बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो इसके लिए म्यूच्यूअल फंड एजेंट बनने की प्रक्रिया बेहद आसान है। आपको बस कुछ बुनियादी योग्यता पूरी करनी होगी , NISM परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी , और ARN नंबर प्राप्त करना होगा। इस तरह से आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
- मानकर चलते हैं आपके म्यूचुअल फंड में हर कस्टमर 10 हजार रु. इन्वेस्ट करता है.
- म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में आमतौर पर ब्रोकरेज कमीशन 1% होता है . इसलिए आप 10 हजार रु. पर 100 रु. का कमीशन कमायेगे.
- अगर आपके पास 100 लोग इन्वेस्ट करते हैं तो आपका कुल कमीशन 10000 बनेगा.
- मान लेते हैं कि इस बिजनेस को चलाने में 5000 रु. का खर्च आता है तो 10000 में से अब आपका नेट प्रोफिट होगा 5000 रु.
म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन का बिजनेस कैसे शुरू करें की विस्तृत जानकारी के लिए यह वीडियो देखे. इस वीडियो से आपको यह बिजनेस शुरू करने में मदद मिलेगी.
ब्यूटी पार्लर – घर से चलने वाला बिजनेस
दोस्तों आज के टाइम पर जवान लड़के हो या लड़कियां, शादीशुदा महिला हों या फिर पुरुष हर कोई अपने आप आकर्षक दिखाना चाहता है. इसलिए लोग ब्यूटी पार्लर में पैसे खर्च करने से बिलकुल भी नहीं कतराते हैं.
यही वजह है दोस्तों कि मार्केट में यह नया बिजनेस बिजनेस आइडिया अब साल के 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया बनते जा रहा है. इस बिजनेस को आप छोटे लेवल पर मात्र 10 से 20 हजार रु. की पूंजी लगाकर शुरू कर सकते हैं. और प्रतिदिन अधिकतम 2,500 रु. तक की कमाई कर सकते हैं.
हालाकि यह कमाई कम या ज्यादा भी हो सकता है जो कि आपके पार्लर में आने वाले कस्टमर की संख्या तथा उनसे चार्ज किए जाने वाले फीस पर निर्भर करेगा.
अगर आप डिटेल में जानना चाहते हैं कि ब्यूटी पार्लर का बिजनेस को कैसे शुरू करें के लिए यह वीडियो देखें, उम्मीद करते हैं इस वीडियो से आपको यह बिजनेस शुरू करने में काफी मिलेगी .
कंप्यूटर रिपेयरिंग का बिजनेस
आज के टाइम पर लगभग सभी लोग कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह इलेक्ट्रिक डिवाइस है इसलिए कभी-कभी इनमें खराबी आ जाती है और यही वजह है कि यह बिजनेस दिन के 365 दिन चलता रहता है।
कंप्यूटर रिपेयरिंग का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इस बिजनेस मे आप अपने सर्विस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से दे सकते हैं। बिजनेस के शुरुआती टाइम में अगर आप अपने सर्विस के बदले थोड़े कम पैसे चार्ज करेंगे तो आपको ज्यादा कस्टमर्स मिलेंगे।
कंप्यूटर रिपेयरिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें की पूरी जानकारी आपको इस वीडियो में मिल जाएगी. अगर आपको इस बिजनेस को शुरू करने में रुचि है तो यह वीडियो जरूर देखें.
दूध डेयरी का बिजनेस
बहुत से लोग पूछते हैं कि गाव मे कौन सा बिजनेस करें? तो उनके लिए यह बिजनेस एकदम सही रहेगा क्योंकि दूध और दूध से बने प्रोडक्ट जैसे पनीर और घी की हमेशा डिमांड रहती है। अगर आप गाय और भैंसों का पालन कर सकते हैं तो डेरी फार्मिंग बिजनेस साल के 12 महीने चलने वाला बेहतरीन बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है।
इस बिजनेस को करने के लिए आपको सबसे पहले सही नस्ल के पशु खरीदने होंगे फिर उनके रहने के बंदोबस्त करना होगा और साथ मे चारा पानी का बंदोबस्त करने के कुछ और पैसे खर्च करने पड़ेंगे। शुरुआती दिनों मे आपको पशुओ की देखभाल मे थोड़ा मशक्कत करना पड़ेगा लेकिन बाद में आपको अच्छा मुनाफा भी देखने को मिलेगा।
अगर आपको हमेशा चलने वाला यह बिजनेस आइडिया पसंद आया है तो इसे शुरू करने के लिए तमाम आवश्यक जानकारी हेतु आप यह वीडियो देखें. इससे आपको काफी कुछ समझ में आ जायेगा की चाउमीन का बिजनेस कैसे शुरु करें.
चाय – 12 महीने चलने वाला बिजनेस
दोस्तों ठंडी हो, गर्मी हो या फिर बरसात. चाय हमारे भारत देश में एक ऐसा पेय पदार्थ जिसे साल के 12 महीने पिया जाता है. इसीलिए आजकल मार्केट में चाय दुकान , काफी शॉप आदि का बिजनेस धड़ल्ले से चल रहा है.
चाय न सिर्फ हमारे भूख को मिटाता है बल्कि यह रोज के भाग दौड़ भरी जिंदगी के टेंशन से भी राहत दिलाता है. बहुत सारे लोगो का कहना है कि चाय में एक अलग ही तरह का नशा होता है. अगर किसी दिन चाय नहीं पिया तो कुछ खाली खाली सा लगता है.
दोस्तों चाहे कुछ भी हो लेकिन चाय का बिजनेस भी बहुत जबरजस्त बिजनेस आइडिया है. आज चाय बेचकर न जाने कितने लोग रोडपति से करोड़पति बन चुके हैं. सिर्फ इसलिए क्योंकि यह बिजनेस साल के 12 महीने चलता है.
दोस्तों अगर आपको हमारी बातों पर यकीन नहीं हो रहा है तो आप खुद MBA चायवाला या फिर चाय सुट्टाबार के बारे में गूगल या यूट्यूब पर सर्च कर सकते हैं. अगर आपको यह बिजनेस को शुरू करने में रुचि है तो इस वीडियो को जरूर देखें.चाय का बिजनेस कैसे शुरू करें की पूरी जानकारी इस वीडियो में मिल जाएगी.
मोमो – घर से चलने वाला बिजनेस
दोस्तों मोमो बेचने का बिजनेस हमेशा चलने वाला एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जिससे आप रोजाना 2000 से 3000 हजार रू. की कमाई कर सकते हैं. बता दें कि मोमो का टेस्ट ही इतना लाजवाब होता है कि इसे खाने के लिए लोग लाइन में खड़े होने नहीं हिचकिचाते हैं.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले तो आपको टेस्टी मोमोज बनाना आना चाहिए. अगर आपको मोमोज बनाना नहीं आता है तो आप इसे सीख सकते हैं या फिर किसी ऐसे व्यक्ति को अपने साथ काम पर रख सकते जिन जिसे मोमोज बनाना आता है.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अन्य सामग्रियों के साथ एक ठेला या स्टाल की आवश्यकता होगी. रोजाना 4 से 5 घंटे काम करके आप इस बिजनेस से मोटी कमाई कर सकते हैं.अगर आप डिटेल में जानना चाहते हैं कि मोमोज का बिजनेस कैसे शुरू करें तो इस वीडियो से आपको काफी हेल्प मिल सकती है.
रूम किराए पर देने का बिजनेस
बाहर रहकर पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स और जॉब करने वाले लोगों को अक्सर किराए पर रूम लेकर रहने की जरूरत होती है। अगर आपके पास एक्स्ट्रा रूम है तो आप ऐसे लोगों को रूम किराए पर देकर है यह बिजनेस कर सकते हैं। बहुत से लोग पूंछते हैं कि बिना काम किए पैसे कैसे कमाए ? तो 12 महीने चलाने वाले इस बिजनेस की खासियत यह है कि इसमें आपको बिना कोई काम किए घर बैठे पैसे मिलता रहेगा।
फिर से बता दें कि हमेशा चलने वाले इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक्सट्रा रूम होना चाहिए। आप अपनी रूम को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करके रेंट पर दे सकते हैं। अगर आप अपने रूम की साफ-सफाई और मेंटेनेंस पर ध्यान देंगे तो लोग आपके रूम को किराए पर लेना पसंद करेंगे।
अगर आपको रूम रेंट पर देने का बिजनेस शुरू करने में इंटरेस्ट हैं तो इस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी के लिए यह वीडियो देखें, आपको काफी कुछ समझ आ जायेगा.
फोटोग्राफी का बिजनेस
शादी, पार्टी , इंगेजमेंट या फिर कोई भी फंक्शन हो। इन मौके पर खुशी के पलों को कैमरे में कैद करने के लिए लोग फोटोग्राफर को जरूर बुलाते हैं। और सबसे अच्छी बात यह है कि इस तरह के कार्यक्रम आए दिन होते रहते हैं यही वजह की फोटोग्राफी का बिजनेस भी साल के 12 महीने चलने वाला बिजनेस में गिना जाता है।
इस बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास फोटोग्राफी का स्किल होना चाहिए। आप अपनी फोटोग्राफी सर्विस को ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से प्रमोट करके नए क्लाईंट पा सकते हैं। अगर आप लोगों को अच्छी क्वालिटी की फोटो क्लिक करके देंगे वो आपसे खुश रहेंगे साथ मे दूसरे लोगो को भी आपके सर्विस यूज करने का सलाह देंगे।
फोटोग्राफी का बिजनेस कैसे शुरू करें की अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें , उम्मीद करते हैं इससे आपको यह बिजनेस शुरू करने में मदद मिलेगा.
टिफिन सर्विस का बिजनेस
टिफिन सर्विस का बिजनेस खाने-पीने की चीजों से जुड़ा है और खाने पीने की चीजों से संबंधित बिजनेस मार्केट मे हमेशा चलती रहती है। अपने ऑफिस , बिजनेस से जुड़े कामकाज के कारण लोग काफी बिजी होते जा रहे हैं और उन्हें स्वादिष्ट खाना बनाने का टाइम नहीं मिल पाता है। इसके अलावा बाहर रहकर जॉब करने वालों तथा पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स का हाल भी कुछ ऐसा ही है।
खाना बनाने की टेंशन से दूर रहने के लिए ये लोग किसी अच्छी टिफिन सर्विस की तलाश में रहते हैं। ऐसे में आप इन लोगो के लिए टिफिन सर्विस का बिजनेस स्टार्ट करते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया हो सकता है।
टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास कुकिंग स्किल होना चाहिए। बिजनेस शुरू करने के बाद आप अपने टिफिन सर्विस को ऑफलाइन या ऑनलाइन और प्रमोट कर सकते हैं। अगर आप लोगो को क्वालिटी फूड प्रोवाइड करते हैं तो वो आपके सर्विस को पसंद करेंगे साथ मे दूसरों को भी आपका सर्विस लेने का सलाह देंगे।
अगर आपको विस्तार से जानना है कि टिफिन सर्विस का बिजनेस कैसे शुरू करें तो इस बिजनेस आइडिया के बारे में पूरी जानकारी के लिए यह वीडियो देखें-
🥚अंडो का बिजनेस
अंडा एक ऐसा चीज है जिसे लगभग सभी लोग हर दूसरे तीसरे दिन आमलेट के तौर पर या फिर सिम्पल मिर्च मसाला लगाकर खाते हैं। इतना ही बल्कि होटलों रेस्टोरेंट और बेकरी शॉप में भी अलग-अलग आइटम बनाने के लिए अंडों का इस्तेमाल होता है।
यानी कि अंडे का बिजनेस भी रोज चलने वाला बिजनेस है। अगर आप अंडे का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी अच्छे सप्लायर से कांटेक्ट करना होगा जो आपको अच्छी क्वालिटी के अंडे सस्ते दाम में दें। इसके बाद आप इन अंडो को लोकल मार्केट में अंडे का दुकान चलाने वाले रिटेलर को बेच सकते हैं। अगर आप अंडों की क्वालिटी और फ्रेशनेस पर ध्यान देंगे तो लोग खुद-ब-खुद आपसे अंडे खरीदना पसंद करेंगे और इस तरह आपका यह बिजनेस चल पड़ेगा।
अगर आपको 365 दिन चलने वाला यह बिजनेस आइडिया पसंद आया है तो इसे शुरू करने के लिए तमाम आवश्यक जानकारी हेतु आप यह वीडियो देखें. इससे आपको काफी कुछ समझ में आ जायेगा की अंडे का बिजनेस कैसे शुरु करें.
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
साहेब , इस बिजनेस में होने वाली कमाई का यह एक एग्जांपल मात्र है. आप अपने म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने वाले कस्टमर की संख्या जितनी ज्यादा करेगे आपको उतना ही प्रॉफिट होगा.
साहेब आपने नोटिस किया होगा कि घर के छोटे-मोटे कामों से लेकर हर धार्मिक कार्य में मोमबत्ती की जरूरत पड़ती है। साल के 12 महीने चलने वाले इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको थोड़ी इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी लेकिन अगर आपके पास थोड़ा सा स्पेस भी है तो इस बिजनेस को आप कम लागत मे अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को करने के लिए आपको मोमबत्तियां को बनाने की स्किल की जरूरत पड़ेगी। अगर मोमबत्तियों को बेचने की बात करें तो आप अपने मोमबत्तियों का सही से पैकिंग करके ऑनलाइन या फिर लोकल मार्केट में बेच सकते हैं।
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें की पूरी जानकारी आपको इस वीडियो में मिल जाएगी. अगर आपको इस बिजनेस को शुरू करने में रुचि है तो यह वीडियो जरूर देखें.
गिफ्ट स्टोर का बिजनेस
जब भी आप किसी से मिलने जाते हैं , और अगर वह इंसान आपके लिए इम्पोर्टेन्ट होता है , तो आप खाली हाथ जाना पसंद नहीं करेगे। Gift ले जाना व्यक्ति के अच्छी क्वालिटी को दर्शाता है.
बर्थडे पार्टी , मैरिज सेलिब्रेशन , किसी की रिटायरमेंट हुई हो। किसी स्टूडेंट ने एग्जाम मे अच्छे मार्क्स लाये हों।वाइलेंटाइन-डे और किसी लंबे अरसे के बाद आप किसी से मिल रहे हो। या फिर कोई और Special Voccation हो। इन मौकों पर लोग एक-दूसरे को Gift देना पसंद करते हैं।
तो ऐसे मे आप Gift Shop का बारह महीने चलने वाला यह व्यापार शुरू कर सकते हैं। इसमे Investement भी कम है और Man Power की भी ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर बच्चो से लेकर बड़ो तक के लिए आपके पास सभी आइटम उपलब्ध हैं तो आप अच्छा Profit Generate कर सकते हैं।
बस आपको इतना ध्यान रखना होगा कि Market मे Gift के क्या Trends चल रहे हैं? अगर आप अपने Customer के पसंद का ख्याल रख रहे हैं, तो आप आराम से इस Business मे तरक्की कर सकते हैं। अगर आप डिटेल में जानना चाहते हैं कि गिफ्ट स्टोर का बिजनेस को कैसे शुरू करें के लिए यह वीडियो देखें, उम्मीद करते हैं इस वीडियो से आपको यह बिजनेस शुरू करने में काफी मिलेगी
स्टेशनरी शॉप का बिजनेस
लोगो के रोज की जरूरत की चीजें पूरी होती है Stationary Shop से , Chips Biscuits ,Pen, Paper ,Copy , Dairy, Notepad , साबुन सेम्पु से लेकर के Daily Use होने वाली सभी चीजें Stationary Shop पर मिल जाती है। Stationary Iteams मे Profit Margin भी ज्यादा होता है। और अपना Store खोलने के लिए आपको ज्यादा लागत भी नहीं लगानी पड़ेगी।
इसके साथ अगर आप अपनी दुकान मे Xerox Machine , Lamination Machine या फिर Cold Drink Items रख लेते हैं। तो भी Customer के लिए आप One Point Solution Provider बन सकते हैं। स्टेशनरी शॉप का बिजनेस कैसे शुरू करें की विस्तृत जानकारी के लिए यह वीडियो देखे. इस वीडियो से आपको यह बिजनेस शुरू करने में मदद मिलेगी.
लोगो ने ये भी पढ़ा:
- आपके पास है 10 गज जमीन तो शुरू करें ये बिजनेस, 40 हजार तक
- दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना
फूड ट्रक का बिजनेस
कितना अच्छा लगता है न , जब आपके खाने की मन पसंद चीज घर के आस-पास या सामने ही मिल जाए। इसलिए Mobile Food Shop या Food On का Concept भी भारत मे भी बढ़ने लगा है।
Momo Chaumine , इडली ,डोसा Drild item के साथ खोला गया Food Wan आजकल आपको हर शहर मे देखने को मिल जाएगे। और लोगों की भीड़ भी लगी ही रहती है। ऐसे कई Food Wan या Truck हैं जिन्होने पूरे हफ्ते का Schedule बना रखा होता है किस दिन कहाँ जाना है।
किसी मॉल या Park के सामने , Office या Building के पास अपना Food Wan लगा दे और Quality Food Delivery करें तो कौन खाना नहीं चाहेगा? इस तरह के 12 महीने चलने वाला बिजनेस मे न तो ज्यादा Investment होता है और न ही कोई दुकान या Restorant किराये पर लेना पड़ता है।
किसी Second Hand गाड़ी को Modified करवाके आप यह काम शुरू कर सकते हैं। साथ ही Online Delivery से खुद को Register करवा लेगे तो आपको वहाँ से भी Order मिलेगा। हैं न अच्छी बात ? अगर आपको विस्तार से जानना है कि फूड ट्रक का बिजनेस कैसे शुरू करें तो इस बिजनेस आइडिया के बारे में पूरी जानकारी के लिए यह वीडियो देखें.
ट्रेवल एजेंसी का बिजनेस
घूमने-फिरने का शौक किसे नहीं होता है? दुनिया भर मे Turism Industry करोड़ो-अरबों का Business करती है। ऐसे मे अगर आप अपनी Travel Agency खोलते हैं तो Ticket Booking , Hotel Booking और Tour Packages के साथ आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Travel agency पर पूरी जानकारी आपको हमारे Website पर मिल जाएगी। जहां आपको Travel Agency कैसे खोलनी है ,और किन-किन बातों का ध्यान रखना है। की जानकारी मिल जाएगी। जरूर से पढ़ियेगा। अगर आपको इस टॉपिक पर वीडियो देखना है तो आप ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस कैसे शुरू करें के लिए यह वीडियो देखें, उम्मीद करते हैं इससे आपको यह बिजनेस शुरू करने में काफी सहायता मिलेगी .
गेम पार्लर का बिजनेस
एक जमाना था जब 1991 मे Super Mario जैसे Game का Craze था। पर आज जमाना PUBG और Free Fire जैसे Hightech Game का है। Reality तो ये है कि आजकल बच्चे Ground पर कम और Mobile मे ज्यादा खेलते हैं।Cricket , Football , Ludo , Action Game सभी Mobile मे आ रहे हैं।
इनके अलावा भी Group मे खेले जाने वाले Games और Online खेले जाने वाले Games जिनके लिए अच्छे Computer System और Internet Connectivity चाहिए। उसके लिए आपको Game Parlour मे जाना होगा। जहां पर Headphone ,बड़े Screen और Sound Sytem हों।
Game खेलने के लिए Game Parlour वाले घंटे के 20-50 रूपये तक Charge करते हैं। Game Parlour खोलने के लिए ये Setup आप अपने घर पर भी लगा सकते हैं। और इसकी Publicity भी नहीं करनी पड़ेगी। बच्चे खुद ही एक दूसरे को बताकर के आपके Business की Mouth Publicity कर देंगे।
बस , आपको अपने यहाँ Latest Game ,अच्छी Internet Connectivity , Power Backup जैसी सुविधा रखनी पड़ेगी। अगर आप जानना चाहते हैं कि गेम पार्लर का बिजनेस कैसे शुरू करें के लिए यह वीडियो देखें , इससे आपको यह धंधा शुरू करने में बहुत हेल्प मिलेगा.
डेयरी शॉप का बिजनेस है बारह महीने चलने वाला व्यापार
Market मे Dairy Products की Demand कभी भी खत्म नहीं होगी। दूध , घी ,पनीर , चीज जैसे Dairy Products अगर आप Outlet खोलते हैं तो इसके लिए आपको Customer ढूँढने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं पड़ेगी।
Market मे Amul Dairy जैसे ऐसे ढेर सारे National और Local Brands हैं जिनकी Dealership लेकर इस Business की शुरुआत की जा सकती है। इनके साथ-साथ आप इसे Ice-cream मिठाइयाँ और Cake Items के साथ भी आगे बढ़ सकते हैं। डेयरी शॉप का बिजनेस कैसे स्टार्ट करें की पूरी जानकारी के लिए यह वीडियो देखें, इस बिजनेस के बारे में आपको काफी कुछ समझ आ जायेगा.
बुक स्टॉल का बिजनेस
न ही लोग कभी पढ़ाई बंद करेगे और न ही कभी स्कूल बंद होगी। मतलब अगर आप Book Stall खोलते हैं तो Book Item , Office Item और School की किताबे, Sports Goods ,News Paper Agency जैसे कई सारे काम एक ही जगह से कर सकते हैं।
अगर आपके पास School मे पढ़ाई जाने वाली किताबों और Syllabus का अच्छा Collection है। साथ ही School मे आने वाली सभी चीजें Available हैं ,तो इस काम मे अच्छा Profit Margin है। किसी भी अच्छे Publisher ,Dealer या Wholesale Supplier से Bulk मे सामान मंगाते हैं तो आप घाटे मे नहीं रहेगे। बुक स्टॉल का बिजनेस कैसे शुरू करें की अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें , उम्मीद करते हैं इससे आपको यह बिजनेस शुरू करने में मदद मिलेगा.
क्यों शुरू करें 12 महीने चलने वाला बिजनेस ? 🤔
आगे हम आपको कुछ ऐसे वजह बता रहे हैं जिसके चलते आपको साल के 12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू करना चाहिए-
🛡️ कम रिस्क
हमेशा चलने वाला बिजनेस या कहें 12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू करने से उसमे कम रिस्क होता है क्योंकि इस तरह के बिजनेस समय के साथ-साथ ग्रो होते रहते हैं और इनकी डिमांड बढ़ती है। इससे आपको बिजनेस मे ज्यादा फायदा होता हैं और आपके बिजनेस मे घाटे की संभावना कम हो जाती है।
🔭 ज्यादा स्कोप
साल के 12 महीने चलने वाला बिजनेस में ज्यादा स्कोप होता है क्योंकि यह बिजनेस हमेशा चलते रहते हैं। अगर आप इस बिजनेस को ज्यादा बड़े एरिया में फैलाते हैं तो आपके इनकम आसानी से बढ़ सकती है।
⏳ लॉन्ग टर्म बेनिफिट
साल के 365 दिन यानी 12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू करने से लॉन्ग टर्म में बहुत फायदा मिलता है। इन बिजनेस कभी कभी भी मंदी नहीं आती है और समय के साथ-साथ इनसे जुड़े प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ती रहती है इसलिए आप अपने बिजनेस को long-term के लिए प्लान कर सकते हैं।
💰 कम इन्वेस्टमेंट
12 महीने यानी हमेशा चलने वाला बिजनेस शुरू करने के लिए कम इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है। इसलिए इस तरह के बिजनेस आइडिया को कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से शुरू कर सकता हैं।
📈 सालो-साल चलता है बिजनेस
12 महीने चलने वाले बिजनेस से जुड़े प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में लम्बे समय तक बनी रहती है जिससे वह बिजनेस सालो-साल चलता है. इस तरह के बिजनेस से कई उस बिजनेसमैन के कई पीढ़ियों का भरण-पोषण हो जाता है. अगर आप भी अपने बच्चों के लिए पुस्तैनी बिजनेस खड़ा करना चाहते हैं तो आपको 12 महीने चलने वाला बिजनेस ही स्टार्ट करना चाहिए.
लोग अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछते हैं-
Q- सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस
Ans- सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस के नाम है-
1. रेस्टोरेंट्स का व्यापार
2. कैटरिंग सर्विस का बिजेनस
3. रेडीमेड नमकीन और नाश्ते की दुकान भी बहुत ज्यादा चलता है.
4. खेल और मनोरंजन पार्लर बिजेनस में है सबसे ज्यादा कमाई
5. चाय की दुकान का बिजेनस
Q- शहर में चलने वाला बिजनेस
Ans- आप शहर में चलने वाले ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं-
1. पानी सप्लाई है शहर में चलने वाला बिजनेस
2. रेस्टोरेंट बिजनेस है सिटी में चलने वाला बिजनेस
3. मशीन रिपेयरिंग का बिजनेस भी शुरू कर सकते है शहर में· 4. मोबाइल शॉप का बिजनेस भी खूब चलता है।
Q- गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस
Ans- ये हैं Village में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस
1. मुर्गी पालन का धंधा
2.ब्याज पर पैसे देने का बिजेनस
3. चाय की दुकान
4. किराने का बिजनेस
5. सब्जी का बिजनेस
Q- गर्मी में चलने वाला बिजनेस
Ans- आप गर्मी में चलने वाले ये बिजनेस शुरू कर सकते है-
1. लस्सी और छाछ बेचने का बिजनेस
2. गन्ने का जूस सेल करने का बिजनेस
3. आइसक्रीम पार्लर का बिजनेस
4. जूस का व्यवसाय
5. नारियल पानी बेचने का बिजनेस
6. एसी, कूलर और फ्रिज का शॉप
7. मिट्टी के बर्तन बनाने का बिजनेस
Q- इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
Ans- “इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है” की लिस्ट
1. ढाबा का बिजनेस
2. रेडीमेड कपड़ों का बिजनेस
3. कोचिंग सेंटर का बिजनेस
4. यूट्यूब चैनल शुरू करने का बिजनेस
5. कैटरिंग का धंधा
6. डिजिटल मार्केटिंग का बिजेनस
7. पोल्ट्री फॉर्म का बिजनेस
8. मछली पालन का बिजनेस
9. मशरूम फार्मिंग का बिजनेस
Q- सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है
Ans- चाय और सब्जियां बेचना का बिजनेस सबसे सस्ता बिजनेस है.
Q- गाँव मे मशीनरी बिजनेस
Ans- आप अपने गांव में ये मशीनरी बिजनेस शूरू कर सकते हैं-
1. मशीनरी बिजनेस के लिए नारियल तेल का मशीन लगाए
2. मशीनरी बिजनेस के लिए गाँव में आटा चक्की लगवाए.
3. गांव में साबुन बनाने वाली मशीन भी लगवा सकते हैं.
4. मशीनरी बिजनेस के लिए कॉपी बनाने का मशीन सेट करे.
5. गांव में बिस्कुट, कुकीज मेकिंग बिजनेस के लिए भी मशीनरी बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
6. दोना पत्तल बनाने का मशीनरी बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं.
7. गांव में चॉकलेट बनाने का मशीनरी बिजनेस
Q- फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज
Ans- ये हैं कुछ फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज की लिस्ट
1. इंटरनेट ऑफ थिंग्स है एक फ्यूचर बिजनेस
2. बॉयोमीट्रिक सेंसर का बिजनेस
3. रियल एस्टेट का बिजनेस
4. 3D प्रिंटिग है फ्यूचर बिजनेस
Q- नया व्यापार
Ans- ये है कुछ नया व्यापार लिस्ट
1.कन्सल्टिंग
2.ऑनलाइन रीसेलिंग
3.ऑनलाइन टीचिंग
4.ऑनलाइन बुककीपिंग
5.मेडिकल कूरियर सर्विस
6.ऐप डेवलपमेंट
निष्कर्ष
12 महीने चलने वाला बिजनेस एक ऐसा बिजनेस होता है जिससे लगातार मुनाफा कमाया जा सकता है. इस तरह के बिजनेस पर किसी भी मौसम या बाजार में आने वाले आर्थिक उतार-चढाव का असर नहीं पड़ता है.
आज के इस पोस्ट में हमने आपको 365 दिन चलने वाला बिजनेस यानि कि 12 महीने चलने वाला 12 बिजनेस के नाम बताए है। लेकिन इन सभी कामो को करने के लिए आपकी Communication Skills , Soft Skills Customer Friendly Behaviour अच्छी होनी चाहिए। और अपने काम मे Best देने की Mentality आपको आगे लेकर जाएगी
तो इन सभी बातों का ध्यान रखे और यह जानकारी आपको कैसा लगा Comment Box मे लिखकर जरूर बताइएगा।
Nice information sir kafi acchi jankari apne di hai
Job business