OYO Ki Franchise Kaise Le 2024 [100% सही जानकारी]

दोस्तों साल 2013 में रिश्तेश अग्रवाल ने OYO रूम (Own Your Own) की शुरूआत की थी तब से यह इंडिया का सबसे जाना-माना हॉस्पिटैलिटी फर्म बन गया है. आज के टाइम पर OYO 230 से भी ज्यादा इंडियन सिटी के अलावा मलेशिया और नेपाल में अपना सर्विस दे रहा है. 

दोस्तों इस कंपनी का मकसद लोगो के नजरों में दुनिया का सबसे भरोसेमंद और पसंदीदा ब्रांड बनाना है. इसके लिए OYO अपना बिजनेस फैलाना चाहता है और उन लोगो को फ्रैंचाइज़ी दे रहा है जो उनके साथ मिलकर काम करना चाहते हैं. 

अगर आप OYO की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो आप 100% सही आर्टिकल पढ़ रहें है. आइए हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताते हैं कि आप OYO की फ्रेंचाइज कैसे ले सकते हैं लेकिन सबसे पहले जानते हैं है कि OYO फ्रेंचाइज किसे कहते हैं-

क्या होता है OYO Franchise ?

दोस्तों OYO का Full Form Own Your Own Hotel. जिसे OYOH भी कहते हैं. यह कंपनी मौजूदा होटलों के मालिक के साथ टाई-अप करने के लिए जानी है यानी यह एक Global Business Partner है. जो कि लोगो को अपनी ऐप और वेबसाइट के जरिए रूम रेंट पर लेने जैसे सुविधाए देती है.

दोस्तों OYOH TM  DLM TECHNOLOGIES INC का रजिस्टर्ड ब्रांड नाम है। OYOH, आपके बिल्डिंग या लीज पर ली गई कमर्शियल जगह को OYO ROOMS में बदलने में हेल्प करता है।

ओयो की फ्रेंचाइजी कैसे ले| How to get oyo franchise in india

दोस्तों आपको बता दें कि OYO कंपनी ने एग्रीगेटर बिजेनस Model के तरह अपना बिजेनस शुरू किया था लेकिन साल 2018 के बाद से इनका मॉडल कुछ चेंज हो गया है.  पहले के Time पर कंपनी होटल के साथ मिलकर उन्हें ऑर्गनाइज करती थी , कुछ रूम को लीज पर देती थी और अपने Brand के नाम से उन्हें बेचती थी . हालांकि अभी भी वही प्रोसेस है. लेकिन कंपनी का फोकस सर्विस की क्वालिटी को बढ़ाने पर है. 

OYO ऐप ने यूजर को रूम Browse करने , Book करने , Room सर्विस Order करने और नजदीकी OYO होटल को जांच करने का Permission देकर बिजनेस को थोड़ा बदल-सा दिया है. 

OYO की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए इन्वेस्टमेंट | OYO franchise cost

दोस्तों OYO Townhouse फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको अपनी इन्वेस्टमेंट रिसोर्स और ऑपरेटिंग पूंजी के अलावा आपको 2-5 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा . इस इन्वेस्टमेंट पर आपको 20-40% ROI मिलेगा. 

यूनिट

इन्वेस्टमेंट2-5 लाख रुपए
Franchise/ब्रांड फीस5 लाख

मल्टी यूनिट्स

State wise-

इन्वेस्टमेंट2-5 लाख रुपए
यूनिट/ब्रांड फीस5 लाख
मास्टर/ब्रांड फीस5 लाख रुपए
रॉयल्टी/कमीशन10%

OYO Franchise Model In Hindi . 

ओयो का बिजनेस मॉडल जनरल एग्रीगेटर से मिलता जुलता है. कस्टमर के लिए यह ज्यादा मायने नहीं रखता है कि सर्विस OYO रूम के तरफ से दिया जा रहा है या फिर किसी थर्ड- पार्टी के द्वारा. OYO का बिजनेस Uber के जैसा ही है. क्योकि इसमे मिलने वाले रूम की सर्विस और प्राइस पहले से तय होती है.  OYO Rooms का बिजनेस मॉडल सिर्फ अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए पार्टनर की तलाश करना ही नहीं बल्कि अपने कस्टमर को बेहतरीन सर्विस देना भी है. 

OWN YOUR OWN HOTELSTM

अगर आप OYO की Franchise लेना चाहते हैं तो आपको OYO के तरफ से आपको ये Business Model के Option मिलते हैं-

1. Independent Hotel Set up

  • साइट की पहचान
  • कंस्ट्रक्शन कंसल्टेंसी
  • लाइसेंस और अप्रूवल
  • ऑनलाइन ट्रैवलिंग एजेंटों और एग्रीगेटर्स ऐप्स के साथ बिजनेस जनरेशन टाई अप
  • मार्केटिंग और प्रमोशन
  • प्राइसिंग स्ट्रेटेजी

अगर आप OYO के इस Model के साथ बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 2 लाख रुपये का फीस देना होगा.

2. Smart Business Model (ओयो रूम्स के साथ सेल्फ ऑपरेटेड मॉडल)

  • OYO के साथ होटल टाई अप.
  • आपके पास कम से कम 10 कमरे होने चाहिए.
  • होटल के मालिक होटल को ऑपरेट करेंगे.
  • 20% कमाई शेयर करना पड़ेगा.
  • होटल मालिक को मिलेगा 80% रेवेन्यू मिलेगा.
  • होटल मालिक को वेतन, किराया और रखरखाव जैसे खर्चे खुद से उठाना पड़ेगा.

अगर आप इस बिजनेस मॉडल के साथ OYO की Franchise लेते हैं तो इसके लिए आपको 2 लाख रुपये फीस देना होगा.

3. OYO Rooms Operated Fix Rental Model

  • इस मॉडल के तहत मौजूदा होटल का ओयो रूम्स में ट्रांसफार्मेशन किया जाएगा.
  • होटल टाई अप
  • इसमे OYO आपके होटल को ऑपरेट करेगा और कर्मचारियों के वेतन, बिजली और रखरखाव जैसे सभी खर्चे खुद उठाएगा.
  • इस मॉडल में OYO , होटल के मालिक को फिक्स मंथली रेंट का पेमेंट करेगा.
  • इस मॉडल से oyo की Franchise लेने के लिए आपके पास कम से कम 10 कमरे होने चाहिए.
  • इसमे Franchise एग्रीमेंट की अवधि 3 साल, 5 साल और 9 साल की होगी।
  • OYO डिपाजिट के तौर पर 5 महीने का रेंट पेमेंट एडवांस में करेगा।

अगर आप इस बिजनेस मॉडल के साथ OYO की Franchise लेते हैं तो इसके लिए आपको 2 लाख रुपये फीस देना होगा.

4. अपने कमर्शियल जगह को Rooms या Hotel कॉन्ट्रैक्ट में बदलना

  • इसमे अपने कमर्शियल जगह को होटलों और ओयो रूम्स के लिए पूरी तरह से सुसज्जित कमरों में बदलना होगा.
  • इस मॉडल में समय सीमा के अंदर सभी जरूरतों को खुद से पूरा करना होगा .

अगर आप इस बिजनेस मॉडल के साथ OYO की Franchise लेते हैं तो इसके आपके इन चीजो का फीस देना होगा-

  • 50 कमरे के प्रोजेक्ट के लिए तक 5 लाख रुपये
  • 50 से 100 कमरों तक के प्रोजेक्ट के लिए 10 लाख

OYO Franchise Income Model In Hindi 

OYO होटल के किसी एक कमरे को Rent पर देता है. इन कमरों में फ्री Wifi और बेदाग टॉयलेट जैसे सुविधाओ का पैकेज भी दिया जाता है. 

कस्टमर को इन कमरों के उपलब्धता की जानकारी OYO के ऐप या वेबसाइट से मिलती है. 

जो कस्टमर OYO के सर्विस का इस्तेमाल करते हैं उनसे OYO एक Fix पैसे फीस के तौर पर चार्ज करता है.  

और इस तरह OYO पैसे कमाता है.  

OYO की फ्रेंचाइजी कैसे ले- स्टेप बाई स्टेप जानकारी. 

स्टेप1  OYO के वेबसाइट में जाए. 

सबसे पहले OYO की वेबसाइट पर जाए और List Your Property Area में अपने Name के साथ Mobile Number और निवास स्थान के पता के साथ शहर की जानकारी देकर . OYO Rooms रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरे. 

फिर Become An OYO पर क्लिक करके इस फॉर्म को जमा कर दें. 

अन्य तरीका-  आप OYO Franchise के लिए Apply करने के लिए Partner@oyorooms.com पर ईमेल भी भेज सकते हैं. 

या फिर आप OYO Franchise के लिए इन Number पर संपर्क कर सकते हैं- 

oyo franchise contact number

+91 70530 70530

स्‍टेप 2: OYO टीम के साथ डिस्कसन 

जब आप OYO के वेबसाइट पर जाकर , ईमेल के जरिए या फोन नंबर पर कॉल करके फ्रेंचाइजी के लिए बात करेगे तो  फ्रैंचाइज़ देने के लिए वे आपको अपने Term & Condition के अनुसार आपकी योग्यता चेक करेगे.  जैसे कि क्या आपने अपने पते और पहचान का प्रमाण दिया है? इसके साथ ही फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए OYO रूम्स Partnership Agreement पर आपको सिग्नेचर करने के लिए कहा जाएगा .   

स्‍टेप 3: लिस्टिंग

जब आप ऊपर के स्टेप को पूरा कर लेते हैं तो आपके Business प्रॉपर्टी, Hotel या घर को ओयो रूम्स ऐप और वेबसाइट में List कर दिया जाएगा और इस तरह से आप ओयो रूम्स के जरिए गेस्‍ट को एक्सेप्ट कर सकेंगे .  

 ट्रेनिंग 

जब आप OYO का Franchise ले लेंगे तो Customer को सर्विस देने से जुड़ी ट्रेनिंग आपको दिया जाएगा साथ ही फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए हेड ऑफिस से इंडक्शन ट्रेनिंग और Professional मदद की जाएगी .  

OYO आपको इन चीजों में हेल्प करता है-  

  •  होटल ब्रांड टाई-अप,
  •  होटल प्रोजेक्ट और साइट फिजिबिलिटी  
  •  होटल लीज,
  •  ऑप्टिमम ब्रांड सर्च,
  • बिजनेस मॉडल का सिलेक्शन 
  • एग्रीमेंट के मेन कंपोनेंट पर जोर देने के साथ कानूनी दस्तावेजों को सुगम बनाना।
  •  प्री- ओपनिंग फॉर्मेलिटीज  
  •  पोस्ट लीज साइनिंग असिस्टेंस आदि. 

एग्रीमेंट की समय सीमा  

जब आप OYO की Franchise ले लेंगे तो Franchise एग्रीमेंट डेट से लेकर 5 साल तक इसका Agreement समय सीमा रहेगा . 

जब यह टाइम पूरा हो जाएगा तो आप Franchise को फिर से Renew करा सकते हैं.  

लोकेशन एक्सप्लेनेशन

  • नार्थ इंडिया – दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, उत्तरांचल, उत्तर प्रदेश
  • साउथ इंडिया – केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना
  • ईस्ट इंडिया – असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा
  • वेस्ट इंडिया – गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा
  • सेंट्रल इंडिया – छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड
  • केंद्र शासित प्रदेश – अंडमान और निकोबार, पांडिचेरी, चंडीगढ़, लक्षद्वीप, दमन और दीव

अक्सर लोग इस तरह के प्रश्न पूछते हैं-

OYO की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए किस तरह का प्रोपर्टी होना चाहिए?

OYO की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए घरेलू (Domestic) प्रोपर्टी होना चाहिए.

OYO Franchise लेने के लिए कितना स्पेस होना चाहिए?

OYO Franchise लेने के लिए 300 – 3000 वर्ग फुट स्पेस होना चाहिए.

यूनिट फ्रैंचाइज़ी आउटलेट खोलने के लिए किस तरह का लोकेशन होना चाहिए?

यूनिट फ्रैंचाइज़ी आउटलेट खोलने के लिए
किसी भी तरह का लोकेशन चल जाएगा.

क्या फ्रेंचाइजी के लिए डिटेल ओपरेटिंग मैनुअल दिया जाएगा?

जी हां, फ्रेंचाइजी के लिए डिटेल ओपरेटिंग मैनुअल दिया जाएगा.

Franchise ट्रेनिंग का लोकेशन क्या होगा?

Franchise ट्रेनिंग का लोकेशन हेड ऑफिस होगा.


क्या फ्रेंचाइजी के लिए फील्ड असिस्टेंस दिया जाएगा ?

जी हाँ, franchise के लिए फील्ड असिस्टेंस दिया जाएगा.

Franchise खोलने के लिए फ्रेंचाइजी को हेड ऑफिस से विशेषज्ञ का मार्गदर्शन मिलेगा या नहीं?

जी , बिल्कुल मिलेगा.

आज के समय में जिन टेक्नोलॉजी/ आई टी सिस्टम का यूज किया जाता है , क्या उसे फ्रैंचाइज़ी में शामिल किया जाएगा?

आज के समय में जिन टेक्नोलॉजी/ आई टी सिस्टम का यूज किया जाता है , उसे फ्रैंचाइज़ी में शामिल किया जाएगा.

क्या OYO के पास Standard Franchise Agreement है?

जी हाँ, OYO के पास Standard Franchise Agreement है.

फ्रैंचाइज़ी कब तक के लिए दिया जाता है?

OYO अपनी Franchise 5 साल के लिए देता है?

क्या Franchise को रिन्यू कराया जा सकता है?

हाँ , आप 5 साल बाद Franchise को रिन्यू करा सकते हैं.

OYO की Franchise लेने पर कितना रिटर्न मिल सकता है?

OYO की Franchise लेने पर आपको जो इन्वेस्टमेंट आएगा उस पर आपको 20-40% का रिटर्न मिल सकता है .

दोस्तों उम्मीद करते हैं हमारे यहाँ तक बने रहने के बाद आपको OYO Franchise Kaise Le से जुड़ी तमाम जानकारी मिल गई होगी और आपके सारे डाउट क्लियर हो गए होंगे. अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत हो तो Comment करके जरूर बताए.

धन्यवाद.

11 thoughts on “OYO Ki Franchise Kaise Le 2024 [100% सही जानकारी]”

Leave a Comment