पान मसाला का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप लोगो को उनकी जरूरत नहीं बल्कि तलब बेचते हैं.
तलब एक ऐसा चीज है जो लोगो को कपड़ा, रोटी और मकान से पहले और खाना खाने के बाद भी चाहिए
और ये तलब पान मसाला , गुटखा-बीड़ी जैसी चीजो का सेवन करने से पूरा होता है.
ऐसे में अगर आप पान मसाला के अंतर्गत राजश्री पान मसाला का एजेंसी लेकर इसका बिजनेस करना चाहते हैं तो आज हम आपको यही बताने वाली है कि आप Rajshree Pan Masala ki Agency Kaise Le सकते हैं.
लेकिन सबसे पहले राजश्री ब्रांड को चलाने वाली कंपनी के बारे में जान लेते हैं –
राजश्री ब्रांड कंपनी प्रोफाइल
राजश्री ब्रांड का गुटखा एवं पान मसाला बनाने वाली कंपनी काइपान लिमिटेड गुटखा किंग कमलकांत चाैरसिया व शशिकांत चाैरसिया की भोपाल के गाेविंदपुरा में स्थित कायपान पान मसाला लिमिटेड कंपनी है. इस कंपनी के बारे में संक्षिप्त जानकारी इस तरह से है –
कंपनी नाम | KAIPAN PAN PRODUCT PRIVATE LIMITED |
प्रोडक्ट | पान मसाला से जुड़े प्रोडक्ट , बीड़ी, तंबाकू , सिगरेट आदि |
कैटेगरी | मैन्युफैक्चरर |
मालिक | कमलकांत चाैरसिया |
डारेक्टर | विभव पांडे और शेख मोहम्मद आरिफ |
हेडक्वार्टर एड्रेस | 12/1, Sector D Industrial Area, Govindpura Bhopal MP 462023 India |
Email address | kpppltdbhopal@gmail.com |
राजश्री पान मसाला एजेंसी कैसे लें? | How To Get Rajshree Pan Masala Agency
आगे Rajshree Pan Masala Agency लेने से जुड़ी तमाम जानकारी स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी रही है.
राजश्री पान मसाला एजेंसी लेने के लिए जरूरी चीजें-
अगर आप राजश्री पान मसाला की एजेंसी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास ये चीज होना चाहिए –
- शॉप और गोडाउन
- प्रॉपर इन्वेस्टमेंट
- वर्कर
- व्हीकल
- इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स होना चाहिए .
राजश्री पान मसाला का एजेंसी लेने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट होना चाहिए?
अगर आप राजश्री पान मसाला का एजेंसी लेना चाहते हैं तो इस कंपनी के तरफ से आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है कि कितना इन्वेस्टमेंट लग सकता है.
राजश्री जैसी किसी भी पान मसाला कंपनी का एजेंसी खोंलने के लिए 3-5 लाख का इन्वेस्टमेंट लगता है तो आप यह मानकर चलिए की यहाँ भी आपको इसी के आसपास पैसे Invest करने होंगे.
राजश्री कंपनी का एजेंसी लेने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा यह जमीन और बिजनेस पर निर्भर करेगा.
क्योकि अगर राजश्री एजेंसी खोंलने के लिए खुद की जमीन होगी तो आपको कम इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा और अगर खुद की जमीन नहीं है तो किराए पर लेने या जमीन खरीदने में ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे.
बिजनेस साइज – अगर आप बड़े एरिया में राजश्री पान मसाला का एजेंसी लेते हैं तो आपको ज्यादा स्टॉक खरीदना पड़ेगा या ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत होगी. वहीं अगर आप छोटे एरिया में एजेंसी लेते हैं तो आपको कम स्टॉक लेना पड़ेगा और ऐसे में आपको इन्वेस्टमेंट भी कम करना पड़ेगा.
राजश्री पान मसाला एजेंसी लेने में दोनों चीजो के ऊपर आपका इन्वेस्टमेंट निर्भर करेगा.
इन दोनों इन्वेस्टमेंट के अलावा आपको कंपनी को कुछ सिक्योरिटी फीस देना होता है और माल की सप्लाई के लिए आपको व्हीकल भी खरीदना पड़ेगा.
इन सभी चीजो के लिए आपको अलग-अलग इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा जो इस प्रकार से है-
- सिक्योरिटी फीस – 3-5 लाख (लगभग)
- शॉप और व्हीकल कॉस्ट
टोटल इन्वेस्टमेंट – 15-20 लाख रुपए (लगभग)
राजश्री पान मसाला की एजेंसी लेने के लिए कितना जगह होना चाहिए?
अगर आप राजश्री पान मसाला की एजेंसी खोंलना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कम से कम 150-200 स्क्वायर फ़ीट का शॉप होना चाहिए जहां पर आप अपने कस्टमर हो हैंडल करेगे.
और 500-700 स्क्वायर फ़ीट का गोडाउन होना चाहिए जहां पर आप अपना स्टॉक रखेगे.
दोनों चीजो को मिलाकर अगर आपके पास 500 से 1000 स्क्वायर फ़ीट का जमीन है तो आप राजश्री पान मसाला की एजेंसी ले सकते है. और अपना यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
जैसे कि हमने आपको पहले बताया था कि अगर आप बड़े एरिया में यह बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको ज्यादा जगह की जरूरत होगी.
राजश्री पान मसाला एजेंसी लेने के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स होने चाहिए?
राजश्री पान मसाला की एजेंसी लेने के लिए आपके पास पर्सनल डाक्यूमेंट्स और बिजनेस के डाक्यूमेंट्स होने चाहिए.
पर्सनल और बिजनेस डाक्यूमेंट्स के अंदर ये दस्तावेज आते हैं –
पर्सनल डाक्यूमेंट्स
- आई डी प्रूफ- आधार कार्ड, पैनकार्ड या वोटर कार्ड
- एड्रेस प्रूफ – राशन कार्ड , इलेक्ट्रिसिटी बिल
- बैंक अकॉउंट पासबुक
- फोटोग्राफ
- ईमेल आई डी
- और फोन नंबर
बिजनेस डाक्यूमेंट्स
- GST नंबर
- बिजनेस रजिस्ट्रेशन नंबर
दोस्तों अगर आपके पास ये सभी डॉक्यूमेंट , प्रॉपर इन्वेस्टमेंट और शॉप या शॉप के लिए जमीन वगैह है तो आप राजश्री पान मसाला एजेंसी ले सकते हैं.
राजश्री पान मसाला एजेंसी के लिए अप्लाई कैसे करें?
दोस्तों , अगर आप घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करके राजश्री पान मसाला की एजेंसी लेना चाहते हैं तो आपके जानकारी के लिए बता दें कि यह Kaipan Pan Masala Limited कंपनी के तरफ से कोई भी ऑफिसियल जानकारी या वेबसाइट मौजूद नहीं है जिससे आप एजेंसी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सके.
इनका एक ईमेल एड्रेस पता है – जो कुछ इस तरह से है –
इस ईमेल एड्रेस पर आप मेल करके उनसे जानकारी ले सकते हैं.
लेकिन जब मैंने इस मेल पर पिछले दिन उनसे कांटेक्ट करने की कोशिश की थी तो इस आर्टिकल को आज यहां तक लिखने के बाद भी उनका कोई रिप्लाई नहीं आया है.
इसलिए राजश्री पान मसाला की एजेंसी लेने के लिए आपके पास दो ही ऑप्शन है.
- कंपनी के हेडक्वार्टर जाए
- या अपने एरिया के राजश्री पान मसाला सेल्स मैनेजर से कांटेक्ट करें.
राजश्री पान मसाला ब्रांड को बनाने वाली कंपनी Kaipan Pan Masala Limited के हेडक्वार्टर का एड्रेस कुछ इस तरह से है –
12/1, Sector D Industrial Area, Govindpura Bhopal MP 462023 India.
राजश्री पान मसाला एजेंसी लेने पर प्रॉफिट मार्जिन
दोस्तों Kaipan Pan Masala Limited कंपनी राजश्री पान मसाला की तरह और भी कई तरह के प्रोडक्ट बनाकर बेचती है.
हर प्रोडक्ट पर कंपनी अलग-अलग कमीशन देती है. इसलिए यह बता पाना मुश्किल है कि राजश्री पान मसाला की एजेंसी लेने पर आपको कितना कमीशन मिल सकता है.
लेकिन इस बिजनेस में बहुत प्रॉफिट है क्योकि इसमे आप ग्राहकों की जरूरत नहीं बेंच रहे हैं बल्कि उनकी तलब बेच रहे हैं.
वैसे कंपनी एजेंसी देने से पहले या देते समय आपको प्रॉफिट-मार्जिन से जुड़ी सारी जानकारी दे देगी.
राजश्री पान मसाला की एजेंसी कैसे ले? [निष्कर्ष]
दोस्तों , इस तरह से आप राजश्री पान मसाला की एजेंसी ले सकते हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोई भी कंपनी अपनी एजेंसी देने से पहले देखती है कि आप जिस एरिया में एजेंसी खोलना चाहते हैं वहां ऑलरेडी कंपनी का एजेंसी है या नहीं.
अगर पहले से किसी ने एजेंसी ले रखी होगी तो आपको वहां एजेंसी मिलने के चान्सेस कम है क्योकि कंपनी किसी शहर या एरिया में कम से कम एक एजेंसी देती है अगर डिमांड कम है और सप्लाई ज्यादा है तो ज्यादा से ज्यादा 2 या 3 एजेंसी ही देती है.
इसलिए राजश्री पान मसाला एजेंसी के लिए आवेदन करने से पहले आपको ध्यान में रखना होगा कि आपके एरिया में पहले से एजेंसी है या नहीं. अगर है तो कंपनी आपको तभी एजेंसी देगी जब उस एरिया में और एजेंसी की जरूरत होगी.
उम्मीद करते हैं आपको पूरी बात अच्छे से समझ में आई गई होगी.
Rajshree Agency chahiye hai sir
Mujhe rajshre ki agemncy chahiye
Kaha se ho
Hyderabad
Hi sir
Mujhe bhi Job karna hai company mein
Mujhe Raj Nivas gutkha ka holsale kam karna hai
मुझे लखनऊ इंदिरा नगर में राजश्री पान मसाले की एजेंसी चाहिए कोई टोल फ्री नंबर या कोई माध्यम हो तो बताने का कष्ट करें। मैं लखनऊ में स्थित ट्रांसपोर्ट नगर कंपनी के पास गया था लेकिन वहां से मुझे कोई मदद या कोई दिशानिर्देश या कोई माध्यम नहीं मिला मैं लेना चाहता हूं एजेंसी । कैसे मिलेगी
Rajshree ghutka wale ke pass paise ki kami ho gyi hai kya???? Jo kankad-padhad dal rahe hai … Rajshre banana band kar do
I want to know how to set up Rajshree Pan Masala agency in my area
Mujhe rajshre ki agency chahiye
Kitne ka investment hai jara bataiye
Mujhe es company mein judna hai
मैं जानना चाहता हूं कि मेरे क्षेत्र में राजश्री पान मसाला एजेंसी कैसे स्थापित करें
Mujhe Raj shree pan masala ka holsel kholna hai sir Raipur me location achha hai
Rajshree pan masala agency lena chahte hai apne area ke liye ajency lene ka ky prosess hai
Mujhe agency chahiye surat me
Mujhe nangal raya Delhi cantt me agency laney mujhe koi numbar milega
Muja nangal raya Delhi cantt ma Rajshree masal ki agency chaya
Mujhe bhi ajency chahiye
mujhe frenchise chahiya sir plss contact me
Sir mujhe job chaiye aap ki company me marketing me
mishramanoj0111984@gmail.com