अगर आप बिजनेस करने की सोच रहे हैं लेकिन बिज़नेस में रिस्क लिए बिना जल्दी सक्सेस पाना चाहते हैं, तो आप एजेंसी बिजनेस आइडिया को अपना सकते हैं।
आज ऐसे कई कंपनी है जो आपने प्रोडक्ट की एजेंसी देते हैं।
इन्हीं जानी-मानी कंपनियों में नाम आता है अदानी ग्रुप के फॉर्चून ऑयल प्रोडक्ट का।
आज फार्च्यून ब्रांड के नाम से अदानी विल्मर ग्रुप सोयाबीन तेल, पाम तेल, सूरजमुखी तेल, चावल की भूसी का तेल, सरसों का तेल, मूंगफली का तेल, बिनौला तेल, मिश्रित तेल से लेकर वनस्पति तेल तक का बिजनेस करता है।
अगर आप अदानी ग्रुप के फॉर्चून ऑयल की एजेंसी लेकर अपने बिजनेस का बॉस बनना चाहते हैं
तो आज के इस पोस्ट में Earning Mitra आपको बताएगा कि आप Fortune Oil Ki Agency Kaise Le सकते हैं.
तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले अदानी ग्रुप कंपनी पर एक नजर डालते हैं –
Contents
Adani Group Profile fortune oil company details
Company Name | Adani Group |
Product Brand Name | Fortune Oil |
Founder | गौतम अडानी |
Founded | 1988 |
Headquarter | अहमदाबाद |
Contact Number | 1800 572 9999 |
Website | www.adanienterprises.com www.adaniwilmar.com |
क्यों लें फार्च्यून ऑयल की एजेंसी।
आपको इन वजहों से अदानी ग्रुप के Fortune Oil Ki Agency लेनी चाहिए-
No.1 Market leader in edible oil
अदानी ग्रुप का Fortune OIl India का सबसे बढ़िया खाद्य तेल माना जाता है। इसीलिए यह Company Edible Oil का लीडर है।
Top 10 Consumer FMCG companies in India
अदानी Group के Product का नाम India के Top 10 Consumer FMCG [Fast Moving Consumer Goods] मे आता है।
22 Manufacturing units
इस Company के पास खुद के 22 Manufacturing Unit है। यानि Company के तरफ से आपकू जो माल मिलेगा। वो खुद के Manufacturing Unit से बना बनाया मिलेगा।
5500 + Distributors network
अदानी ग्रुप से 5,500 से भी ज्यादा Distributor जुड़ है। जो यह बताता है कि इसके Oil का एजेंसी लेना फायदेमंद है। अगर आप इस Company के Oil की एजेंसी लेते हैं तो बहुत बड़े लोगो के Network के साथ आप जुड़ जाएगे।
India largest range of edible oil
Adani Group फॉर्च्यून ऑइल ब्रांड नेम से कई तरह और Oil बेचती है। जैसे कि सोयाबीन तेल, पाम तेल, सूरजमुखी तेल, चावल की भूसी का तेल, सरसों का तेल वगैरह।
यानि यह Company हर तरह के Customer के पसंद का ध्यान रखती है। तो अगर आप इस Company के Oil की एजेंसी लेते हैं। तो आप भी बहुत फायदे मे रहेगे।
Best quality food products
यह Company अपने ग्राहकों को अलग-अलग वैरायटी मे Product देती है। साथ ही इनके Product High Quality के भी होते हैं। तो ग्राहक कभी भी इनके Product से निराश नहीं होता है।
Bring smile to 30 million families
इस Company के Product को 30 मिलियन यानि 3 करोड़ से भी ज्यादा लोग Use करते हैं। क्योकि इनके Product मे वो बात है जो लोगो को चाहिए। ये 30 मिलियन लोग Company के Product बहुत खुश है।
यानि कि Fortune Oil की एजेंसी लेना एक ऐसे Product की Agency लेना है जिसे लोग हमेशा Use करते हैं और जिस पर लोगो का भरोसा भी है।
और अब स्टेप बाय स्टेप तो जानेंगे कि-
Fortune Oil की एजेंसी कैसे ले?
फॉर्चून ऑयल एजेंसी लेने के लिए जरूरी चीजें
अगर आप अदानी ग्रुप के परिवार की एजेंसी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको काफी चीजों की जरूरत पड़े की एक उम्मीद से इंपॉर्टेंट चीजों की जानकारी दी जा रही है-
- स्पेस रिक्वायरमेंट्स
- डॉक्युमेंट रिक्वायरमेंट
- वर्कर रिक्वायरमेंट
- इन्वेस्टमेंट रिक्वायरमेंट
अब इन सब के बारे में डिटेल में बताया जा रहा है-
स्पेस रिक्वायरमेंट्स-
इस बिजनेस को करने के लिए आपको गोडाउन और शॉप के लिए जगह की जरूरत पड़ेगी। इनमें से किस चीज के लिए कितनी जमीन की जरूरत पड़ सकती है उसके बारे में नीचे बताया गया है-
Shop :- 150 Square Feet से 200 Square Feet
Godown :- 300 Square Feet से 500 Square Feet
Total Space :- 500 Square Feet से 700 Square Feet
वैसे आप अपने हिसाब से भी तय कर सकते हैं कि आप कितने जगह में शॉप और गोडाउन बनवाना चाहते हैं।
डॉक्यूमेंट रिक्वायरमेंट्स-
एजेंसी बिजनेस शुरू करने के लिए कहीं डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है। इसी तरह में फॉर्च्यूनर लेने के लिए भी आपको कुछ डाक्यूमेंट्स चाहिए होंगे उनके नाम इस तरह से हैं-
वर्कर्स रिक्वायरमेंट-
आप इस बिजनेस को अकेले नहीं कर सकते हम इसके लिए आपको कुछ वर्कर भी साथ में रखने होंगे आप अपनी जरूरत के हिसाब से 2-3 वर्कर रख सकते है।
इन्वेस्टमेंट रिक्वायरमेंट्स-
कोई भी बिजनेस बिना इन्वेस्टमेंट के शुरू नहीं किया जा सकता है। फॉर्च्यूनर एजेंसी लेने के लिए भी आपको पैसे इन्वेस्टमेंट करने होंगे।
अगर जमीन नहीं है तो जमीन खरीदने में और साथ में वर्कर की सैलरी देने के लिए शुरू-शुरू में आपको अपनी जेब से पैसे खर्च करने होंगे
इसके अलावा शॉप और गोडाउन बनाने में पैसे Invest करना पड़ेगा।
किसी भी कंपनी की एजेंसी लेते समय सिक्योरिटी फीस के नाम पर कुछ पैसे जमा करने होते हैं तो इसके लिए भी आपको पैसे इन्वेस्ट करने होंगे
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आने वाले इन्वेस्टमेंट का Detail इस तरह से हैं-
Distributorship Fees:- Rs. 2 Lakhs से Rs. 3 Lakhs
Shop/Godown Cost :- Rs. 5 Lakhs से Rs.10 Lakhs
Other Charges:- Rs. 1 Lakhs से Rs. 1.5 Lakhs
Total Investment :- Rs. 15 Lakhs से Rs. 20 Lakhs
नोट– इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आने वाला इन्वेस्टमेंट इस बात पर बहुत ज्यादा डिपेंड करता है कि आपके पास खुद की जमीन है या नहीं क्या आप जमीन किराए पर ले रहे हैं या फिर खरीद रहे हैं।
इतना सब जानने के बाद अब बारी आती है यह जानने की कि-
एक नजर इधर भी : कोल्ड ड्रिंक एजेंसी कैसे लें?
फार्च्यून ऑइल एजेंसी लेने के लिए आवेदन कैसे करें
How to apply for fortune oil agency in hindi
अगर आपको फॉर्चून ऑयल की एजेंसी लेना चाहते हैं तो फॉर्चून ऑयल एजेंसी के लिए स्टेप में अप्लाई करें-
- सबसे पहले फॉर्चून ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट में आइए।
- मेनू बार मैं आपको कांटेक्ट आज का ऑप्शन दिख जाएगा।
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज पर खुल कर आएगा।
- इस पेज में आपको कंपनी का ईमेल,फोन नंबर जैसी बहुत सारी चीजें मिल जाएगी आप चाहे तो फोन नंबर यही मिल भी कर सकते हैं या फिर नीचे दिए गए अप्लाई बटन पर क्लिक करके फॉर्म भरकर भी फॉर्चून ऑयल एसएससी अप्लाई कर सकते हैं।
अगर आप फॉर्म भरकर एजेंसी की अप्लाई करना चाहते हैं तो फ्लाइट चार्ज पर क्लिक करिए आपके सामने इस तरह का पेज खोलकर आएगा।
यह वही फॉर्म है जिसके जरिए आप फॉर्चून ऑयल एजेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- यहां पर आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
- एक Franchise खोलने के लिए और दूसरा डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए।
- फॉर्चून की डिस्ट्रीब्यूटरशिप या एजेंसी लेना चाहते हैं तो पहले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
- और अगर आप यह रिटेल franchise खोलना चाहते हैं तो दूसरे ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिए
- मांगी सभी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए।
अब आपकी रिक्वेस्ट कंपनी के पास पहुंच चुकी है। जैसे ही कंपनी को इसका नोटिफिकेशन मिलेगा तो कंपनी के एंप्लॉय आपसे कांटेक्ट करेंगे।
इसके बाद फार्च्यून ऑयल एजेंसी कैसे ले? के आगे का प्रोसेस क्या होगा? यह कंपनी आपको बताएगी।
आप गैस एजेंसी लेकर भी बिज़नेस शुरू कर सकतें हैं।
फॉर्चून ऑयल एजेंसी लेने पर कितना प्रॉफिट मार्जिन मिल सकता है?
फार्च्यून ब्रांड अलग-अलग तरह ऑयल का प्रोडक्शन करती है हर प्रोडक्ट पर कंपनी ने अलग-अलग के प्रॉफिट मार्जिन फिक्स किया है आपको किस प्रोडक्ट पर कितना प्रॉफिट मार्जिन मिल सकता है। यह एजेंसी देते समय आपको बता दिया जाएगा।
वैसे ही इस फॉर्म को फिल करने के बाद हनी अप्लाई करने के बाद जब कंपनी का कॉल आए तो आप खुद ही पूछ सकते हैं।
आइए जानें: सीमेंट एजेंसी कैसे लें?
फॉर्चून ऑयल एजेंसी कैसे ले [निष्कर्ष]
तो दोस्त इस तरह से आप फॉर्चून ऑइल एजेंसी के लिए अप्लाई कर फॉर्चून की एजेंसी ले सकते हैं।
एजेंसी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद भी कंपनी के तरफ से आपको कोई कॉल या कोई जवाब नहीं आ रहा है तो आप ईमेल के जरिए भी अप्लाई कर सकते हैं। उनका ईमेल एड्रेस आपको कंपनी के वेबसाइट में contact us पेज में ही मिल जाएगा।
तो उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट की जानकारी आपको पसंद आई होगी और इससे काफी कुछ सीखने को भी मिला होगा। अगर आप आगे भी इसी तरह की और जानकारी चाहते हैं तो Earningmitra के टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करना ना भूले।
यहाँ तक बने रहने के लिए धन्यवाद।
fortune agency
Hi
What will be the details of what will have to be done to take the franchise of Fortune Oil?
Hii
फॉर्चून ऑयल की डीलरशिप लेनी है
Mera naam Prem Singh district Ghaziabad UP Delhi NCR mujhe fortune oil ki dealership leni hai