घड़ी साबुन एजेंसी कैसे लें 2024 में | Ghari Detergent Distributorship Cost

‘पहले इस्तेमाल करें ,फिर विश्वास करें’।  यह लाइन आपने TV Channel या Radio मे बहुत बार सुना होगा। जी हाँ , हम बात कर रहे हैं RSPL ग्रुप के घड़ी Brand की। 

आज से लगभग 33 साल पहले वर्ष 1987 में दो भाई मुरली बाबू और बिमल ज्ञानचंदानी ने UP के फजलगंज फायर स्टेशन के पीछे घड़ी डिटरजेंट बनाने की छोटी सी फैक्ट्री लगाई। इसका नाम श्री महादेव सोप इंडस्ट्री रखा। 

साइकिल पर सवार होकर खुद UP के घर-घर मे अपना Detergent Powder और Shope बेचते थे, और आज इनका बिजनेस इतना Successful हो गया है कि अरबपतियों मे इनका नाम आता है। जब घडी को लॉन्च किया गया था, तब बाजार में पहले से ही सर्फ और निरमा जैसे बड़े ब्रांडों का बोलबाला था ।

और देश की कुल मांग का 18 प्रतिशत यूपी से आता है, इसलिए खामोशी के साथ घड़ी ने पहले यूपी का किला फतह किया, फिर मध्य प्रदेश , दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार में जंग जीती। आज पूरे देश में घड़ी का शोर तो है ही विदेश मे भी दर्जनो कंपनी है , जहां पर कई प्रोडेक्ट बनाए जाते हैं। आंकड़ो के मुताबिक देश मे बिक रहा हर चौथा Detargent घड़ी का है। 

तो ऐसे मे अगर आप Ghadi Sabun Agency लेनी की सोच रहे तो यह एक फायदेमंद सौदा ही होगा। इसीलिए आज के इस Post मे आपको Earningmitra आपको बताएगा कि How To Take Ghadi Sabun Agency In Hindi यानि घड़ी साबुन की एजेंसी कैसे ले? 

तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले Company के Profile पर एक नजर डालते हैं – 

Company Name RSPL Group 
Product Brand Name घड़ी 
Product typeLaundry detergent
Founder मुरलीधर ज्ञानचंदानी (RSPL ग्रुप के चेयरमैन) 
और बिमल कुमार ज्ञानचंदानी (वाइस चेयरमैन)
Foundedवर्ष 1987 
Headquatarकानपुर,उत्तर प्रदेश ,भारत 
Detergent Manufacturing unit 21 [All India मे ]
Detergent Production Capacity8 लाख मीट्रिक टन
Company Turnover4,500+ करोड़ रूपए (वर्ष 2018-19)
Websitewww.rsplgroup.com

घड़ी साबुन एजेंसी क्या है? (What Is Ghadi Detergent Agency)

हर Company चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक उनका Product पहुंचे और लोग उसे Use करते रहे। 

लेकिन Problem ये आती है कि Company के पास इतना Manpower नहीं होता है कि वो हर कहीं से अपना Business शुरू कर सके। 

और यही समस्या घड़ी जैसी Branded Company को भी सामना करना पड़ता है। Company सभी जगह से अपना बिजनेस तो नहीं कर सालती लेकिन अगर कोई उनके साथ मिलकर उनके प्रॉडक्ट को अपने Area मे पहुंचाये तो इससे Company का Business जरूर बढ़ेगा। 

इसीलिए Company उन लोगो को अपने Product का एजेंसी देती है जो उनके साथ बिजनेस करना चाहते हैं। 

इसी तरह घड़ी भी अपने Product की एजेंसी देती है। 

घड़ी साबुन एजेंसी  के लिए जरुरी चीजे

अगर आप घड़ी साबुन एजेंसी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जिन चीजों की जरूरत पड़ेगी, उनका Detail इस तरह से है- 

  • घड़ी साबुन एजेंसी खोलने के लिए Documents 
  • घड़ी साबुन एजेंसी खोलने के लिए जमीन 
  • घड़ी साबुन एजेंसी  के लिए Worker 
  • और घड़ी साबुन एजेंसी खोलने के लिए Investment  

घड़ी साबुन एजेंसी खोलने के लिए किन Documents की जरूरत पड़ेगी?

Ghadi Sabun Agency Kaise Le? के लिए आपको जिन Important Document की जरूरत पड़ेगी , उनका List इस तरह है- 

Photographs2 पीस (कम से कम)
Identity Proofपैन कार्ड ,पासपोर्ट, आधार कार्ड , वोटर कार्ड , ड्राइविंग लाइसेन्स  वगैरह। 
Address Proofपासपोर्ट,ड्राइविंग लाइसेन्स, आधार कार्ड ,वोटर आई डी वगैरह
Age Proofपासपोर्ट, पैन कार्ड 
Bank Statementsपिछले 6 महीने का  
IFSC Code Proofकैन्सल्ड /स्कैनड चेक , पासबुक की कॉपी  
Business Documentsटी आई एन (TIN) नंबर और जीएसटी नंबरOutlet Trade licence
Property DocumentRent agreement (अगर जमीन किराये पर ली है तो)Shop agreement NOC 
Other ईमेल आई डी फोन नंबर 

घड़ी साबुन एजेंसी खोलने के लिए कितने जमीन की जरूरत पड़ेगी?

Ghadi Sabun Agency Kaise Le? के लिए आपको दो चीजों के लिए जमीन की जरूरत पड़ेगी। 

पहला शॉप या स्टोर के लिए और दूसरा Godown के लिए। 

तो दोनों के लिए आपको अलग-अलग जमीन की जरूरत पड़ेगी-

Shop के लिए200 स्क्वायर फीट- 500  स्क्वायर फीट
Godown के लिए 500  स्क्वायर फीट-700 स्क्वायर फीट
Total  जगह की जरूरत1000 स्क्वायर फीट-1200 स्क्वायर फीट 

घड़ी साबुन एजेंसी खोलने के लिए कितने Worker की जरूरत पड़ सकती है?  

घड़ी साबुन एजेंसी  के लिए आपको 1- 2 Worker रखने पड़ सकते हैं। ये Worker शॉप और Godown की साफ-सफाई और Company के तरफ से आने वाले माल की Loading-Unloading करने के काम आएगे।  

जब आपका बिजनेस बढ़ने लगे और आपको ज्यादा Staff रखने की जरूरत महसूस हो तो आप और लोगो को भी काम पर रख सकते हैं। 

घड़ी साबुन एजेंसी खोलने मे कितना Investment आएगा? 

अगर आप घड़ी साबुन की एजेंसी खोलते हैं तो आने वाला Investment कई चीजों पर Depend करता है। जैसे कि- जमीन खुद है है या नहीं। अगर नहीं है तो क्या आप कोई रूम किराए पर ले रहे हैं या फिर जमीन खरीदने के बाद Store और Godown बनवाते हैं। 

अगर आप कोई रूम किराए पर लेकर उसे Shop की शक्ल देते हैं तो जाहिर-सी बात है कि जमीन खरीदकर Godown और Store बनवाने के कम्पेरिजन मे कम Investment ही आएगा। 

Shop और Godown के अलावा आपको घड़ी साबुन एजेसी लेने के लिए Company को कुछ Security Fee भी देना पड़ सकता है। और अगर आप कुछ Worker रखते हैं तो शुरू-शुरू मे उनका सैलरी भी आपको अपने जेब से ही देना होगा।  

तो घड़ी साबुन एजेंसी कैसे ले ? मे आपको जो-जो Investment आएगा, उनका ब्योरा इस तरह है- 

Security Fees3-5 लाख रूपए (लगभग)
Shop & Storage/Godown Cost2-5 लाख रूपए 
Other Charges 1 से 1.5 लाख रूपए 
Total Investment10-15 लाख रूपए (लगभग )

घड़ी साबुन एजेंसी कैसे ले? के लिए आवेदन करने का तरीका

घड़ी साबुन एजेंसी लेने के लिए कई तरीके हैं जिनसे आप Apply कर सकते हैं। जैसे कि- 

  • Email के जरिए। 
  • Company के Toll Free Number पर Call करके। 
  • और अगर आप घड़ी साबुन के हेडक्वार्टर के नजदीक रहते हैं तो आप सीधे Company के Office मे जा सकते हैं। 

Email के जरिए Apply करके घड़ी साबुन एजेंसी लेने के लिए Company का Email Address क्या है? 

अगर आप Company के Official Email Address पर मेल करके घड़ी साबुन Agency के लिए Apply करना चाहते हैं तो उनका Official Eamail Address ये है- 

Email – info@rsplgroup.com 

आप इस Email पते पर कंपनी को मेल भेज सकते हैं। 

Company के Toll Free Number पर Call करके घड़ी साबुन एजेंसी लेने के लिए Company का Contact Number क्या है? 

घड़ी साबुन एजेंसी लेने के लिए अगर आप Direct Company से बात करना चाहते हैं तो आप इस Number पर कॉल कर सकते हैं। कंपनी का Phone Number है- 

Phone Number  +91-512-2221201

Company के Headquarter का Address क्या है?  

अगर आप घड़ी साबुन के हेडक्वार्टर के नजदीक रहते हैं और Ghadi Sabun Agency Kaise Le? के लिए Company से Face To Face बात करना चाहते हैं  तो आप Company के Office मे जा सकते हैं। 

उनका Headquarter का Address है- 

 RSPL Limited Registered. & Corporate Office, Address

119 – 121, Block P&T Fazalganj, Kalpi Road,.

घड़ी डिटर्जेंट पाउडर एजेंसी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Ghadi Sabun Agency Kaise Le? के अंतर्गत बहुत से लोग पूछते हैं कि घड़ी डिटर्जेंट पाउडर एजेंसी लेने पर कितना प्रॉफिट-मार्जिन मिलेगा? 

हो न हो आपके भी दिमाग मे ये सवाल आ रहा होगा। 

है न? 

तो इसका जवाब कुछ Clear नहीं है क्योकि घड़ी Brand के नाम से Company कई तरह के Product बनाती है जैसे कि-  

  • Ghadi Detergent Cake
  • Ghadi Detergent Powder
  • Xpert Dishwash Bar 
  • Xpert Ultra Gel (Liquid)
  • Uniwash Detergent Powder
  • Personal Care Products
  • Venus Toilet Soap
  • Hygiene Care Products
  • और Pro-ease Sanitary Pad

तो इन सभी Product पर Company अलग-अलग Commission देती है। वैसे आपको ज्यादा फिक्र करने की जरूरत नहीं है क्योकि एजेंसी देने से पहले Company आपको Profit Margin के बारे मे सब बता देगी कि किस Product पर आपको कितना Commission मिलेगा। आप चाहें तो खुद भी काल करके पूछ सकते हैं।

FAQ: अक्सर लोग इस तरह के Question पूंछा करते हैं- 

RSPL ग्रुप का Full Form क्या है?

Ans: RSPL का Full Form है- Rohit Surfactants Private Limited 
जो FMCG [Fast Moving Consumer Good ] मे घड़ी का बहुत बड़ा Brand है। 

क्या घड़ी डिटर्जेंट एक Indian Company है? 

Ans: जी हाँ , घड़ी डिटर्जेंट एक Indian Company है। 

घड़ी डिटर्जेंट कंपनी का मालिक कौन है? 

Ans: RSPL Group के मुरलीधर ज्ञानचंदानी और बिमल कुमार ज्ञानचंदानी जी घड़ी डिटर्जेंट कंपनी के मालिक है। 

Ghari Detergent company का Contact Number क्या है?

 Ans: +91-512-2221201 Ghari Detergent company का Contact Number है। 

घड़ी डिटर्जेंट का Brand Ambassador कौन है?  

Ans: Amitabh Bachchan जी घड़ी डिटर्जेंट के Brand Ambassador हैं। 

इसके अलावा आप इन कंपनी की Agency लेकर भी Agency Business शुरू कर सकते हैं

लेकिन कौन-सी Company क्या Product या Service देती है? तो इसकी जानकारी भी आपको इस Table से मिल जाएगी-

क्र.Product / Service Name Company Name
1.Delivery agency मे-1. Amazon और Flipkart की एजेंसी ले सकते हैं।
2. या फिर Swiggy या Zomato की Agency ले सकते हैं।
2.Biskuit Agency मे-1.Parle-G Distributorship
4.दूध Agency मे –1. Mother Dairy Agency
2. या Amul Dariy Agency की एजेंसी ले सकते हैं।
5..कोल्ड ड्रिंक Agency मे 1. Coca cola Agency
2. या Pepsi-co Distributorship ले सकते हैं।
6.Paint Agency मे Asian Paints Dealeship ले सकते हैं।
7.नमकीन Agency मे Haldiram नमकीन डीलरशिप ले सकते हैं, या हल्दीराम की फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं।
8.और Cement Agency मे अल्ट्राटेक सीमेंट की एजेंसी ले सकते हैं।
9.Other Agency BusinessFortune Oil की एजेंसी, मेडिकल एजेंसी, राजश्री पान मसाला की एजेंसी

Agency का Business करने के लिए आप इनमे से किसी भी Company की Agency ले सकते हैं।

घड़ी एजेंसी कैसे लें?  [निष्कर्ष]

तो इतना कुछ पढ़ने के बाद अब आप जान ही गए होंगे कि आप Ghadi Sabun Ki Agency Kaise Le? कितना Investment आयेगा और क्या कुछ करना पड़ेगा? तो आपको इस Post की जानकारी कैसे लगी , हमे Comment करके बताइए। और आगे किस चीज के बारे में जानना चाहते हैं वो भी लिख भेजिए। 

और हाँ , अगर आपने तभी तक Earnignmitra के Telegram Channel को Join नहीं किया  तो तुरंत जॉइन कर लीजिए क्योकि नए-नए Post की जानकारी वहाँ Publish की जाती है। तो इससे होगा ये कि नए Post की Notification आपको मिल जाएगी। 

Prakash को दीजिए इजाजत , मिलेगे नए Post मे नई जानकारी के साथ तब तक बने रहिए Earningmitra के साथ।

11 thoughts on “घड़ी साबुन एजेंसी कैसे लें 2024 में | Ghari Detergent Distributorship Cost”

Leave a Comment