मेडिकल एजेंसी कैसे खोलें 2024 में | How To Start Medical Agency

गांव हो या शहर , चाहे लॉकडाउन फिर से लग जाए लेकिन मेडिसिन का बिजनेस ऐसा बिजेनस है जो कभी बंद नहीं हो सकता है।

दोस्तों इस बिजनेस में प्रॉफिट बहुत ज्यादा है। यह एक लांग टाइम चलने वाला बिजनेस है।   

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे कि Medical Agency बिजनेस को शुरू करने के लिए कौन-कौन से कागजात लगेंगे? एजेंसी कैसे लेना है , कंपनी से कांटेक्ट कैसे करे? यानी यहां पर आपको इस टॉपिक से जुड़े हर एक चीज की जानकारी देने वाले हैं।

तो चलिए शुरू करते हैं…..

Medical Agency खोलने के लिए इम्पोर्टेट डॉक्यूमेंटन्स 

अगर हम दोस्तों कागजात की बात कर लेते हैं कि आपको कौन-कौन सा लाइसेंस लेना पड़ेगा- 

  1. MSME रजिस्ट्रेशन – दोस्तों, अगर आप इसमें रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं तो सरकार से इस स्टार्टअप के अंतर्गत आपको कम ब्याज पर बैंकों से लोन मिल जाता यह प्रॉफिट होता है।
  2. FSSAI नंबर – दोस्तों अगर आप फूड प्रोडक्ट रख रहे हैं तो फूड प्रोडक्ट के लिए आपको यह लाइसेंस नंबर लेना पड़ेगा।
  3. Current Account- माल लाने के लिए कंपनियों को चेक देना पड़ता है। इसलिए आपको करंट अकाउंट खुलवाना पड़ेगा और इसमें आप ऑनलाइन पेमेंट भी ले सकते हैं।  

अन्य लाइसेंस 

मेडिकल एजेंसी खोलने के लिए जरूरी चीजें

जब आप ये सब डाक्यूमेंट्स बनवा लेंगे तो इसके बाद आपको अपने शॉप के लिए इन चीजो की तैयारी करनी होगी- 

  • शॉप के लिए रूम – आपका दुकान 120 स्क्वायर फ़ीट से नीचे नहीं होना चाहिए। आप 200 स्क्वायर फ़ीट का जगह लेकर चल सकते हैं। आपको कामर्शियल एरिया में स्टॉक लेना पड़ेगा। 
  • शॉप नाम – आपको अपनी दुकान का एक नाम रखना पड़ेगा। दुकान का नाम रखना पड़ेगा। उस नाम से आल लेडी निश्चित नहीं होना चाहिए। आप ध्यान दीजिएगा जैसे आप जो भी नाम रख रहे हैं उस नाम से उस डिस्टिक में कोई मेडिकल मशीन नहीं होना चाहिए। इसलिए दोस्तों आपको इसी नाम से आपको जो है डिग्री चलान होगा। इसी नाम से आपसे फिर टैक्स जमा होगा। सब कुछ ही आपके दुकान के नाम पर जमा होता है। 
  • डेकोरेशन और इंटीरियर डिजाइन – कमरा लेने के बाद सब आपको उसके अंदर इंटीरियर डिजाइनिंग अच्छे से कराना होगा 
  • लैपटॉप और प्रिंटर – आपको एक लैपटॉप और प्रिंटर रखना पड़ेगा। लैपटॉप में आपको इस बिजनेस से कुछ इम्पोर्टेन्ट सॉफ्टवेयर डलवाना पड़ेगा।
  • डिस्प्ले – डिस्प्ले देखने में लगे कि कोई मेडिकल एजेंसी है
  • इन्वेस्टमेंट – आपको इन्वेस्टमेंट कितना करना पड़ेगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप एक कंपनी की एजेंसी लेना चाहते है या दो या तीन कंपनी की एजेंसी लेना चाहते हैं।  

मेडिकल एजेंसी कैसे ले?

दोस्तों जब आपकी दुकान ओपन हो जाए तो डायरेक्ट आपको एजेंसी नहीं मिल सकती है। 

लेकिन क्यों? 

क्योकि कोई भी कंपनी अपनी मेडिकल एजेंसी देने से पहले देखती है कि पूरे जिले में आप किस-किस बाजार में सप्लाई करते है , किस  डॉक्टर के यहां माल भेजेते है आदि । 

लेकिन अभी तो आप मार्केट में एकदम नए-नए ही है और  आपका कोई सप्लाई नहीं है तो आपको एजेंसी मिल पाना मुश्किल है। 

यानी साल-छह महीने बाद जब आपकी दुकान धीरे धीरे पुरानी हो जाएगी तभी आपको ब्रांडेड कंपनियों या अच्छी कंपनियों की  एजेंसी मिल पाएगी। । 

इसलिए जब तक आपको मेडिकल कंपनी की एजेंसी नहीं मिलती है आप होलसेलर या किसी दूसरी एजेंसी वाले के यहां से थोक में  माल उठाइए।  

2 चार लड़कों को काम पर रखकर डॉक्टरों के यहां सप्लाई करिए और आपना मार्केट बनाइए। 

धीरे धीरे जब आपका प्रोडक्ट पूरे जिले में सप्लाई हो होने लगेगा तो अलग-अलग मेडिकल कंपनी के एमआर , उनके मैनेजर खुद आप से कॉन्टैक्ट करेगे। 

और इस तरह से आपको एजेंसी जैसी मिल सकती

वैसे कुछ फ्रेंचाइजी बेस्ड कंपनियां काम करती है। उनका फ्रैंचाइज़ी तो दुकान खोलने के पहले दिन से ही मिल सकता है  लेकिन जो अच्छी-अच्छी कंपनियां हैं उनकी एजेंसी आपको नहीं मिलेगी। 

शायद ऐसे मिल जाए कोई मेडिकल एजेंसी  

अगर आप फिर भी एजेंसी लेना ही चाहते हैं तो आपके एरिया में जो एजेंसी वाले हैं, उनसे जाकर मिलिए और कहिए कि अगर आपके जानकारी में कोई ऐसी कंपनी है जो एजेंसी देना चाहती है तो हमे उसके बारे में बताइए, हम भी मेडिकल एजेंसी का काम करना चाहते हैं।  

पहले क्या था कि एक जिले में एक ही एजेंसी होती लेकिन अब ऐसा नहीं है। क्योकि उन लोगों को सील करने के लिए कई एजेंसी बनाते हैं तो 

अगर कोई खाली कंपनी आपको एजेंसी देना चाहती है तो आपका दुकान देखेगे है ऊपर जो भी डाक्यूमेंट्स बताए गए हैं वो चेक करेगे  

अगर सब कुछ सही पाया जाता है तो आपको जरूर सहमति दे देंगे  

लेकिन एजेंसी लेने के लिए मेन बात यही है जब आपकी दुकान धीरे-धीरे पुरानी होगी तभी मिल आपको एजेंसी मिल पाएगा। 

हालांकि नई कंपनियों का मेडिकल एजेंसी आराम से मिल सकता है इसके लिए आप उस कंपनी के साइट पर जाकर के उनका टोल फ्री नंबर ले सकते हैं और एजेंसी लेने के लिए कॉल कर सकते हैं।

लेकिन अच्छी कंपनियों का एजेंसी आपको तभी  मिलेगा जब आपके पास मार्केट हो। 

अब उसमें आप एक कंपनी ,दो कंपनी या तीन कंपनी का एजेंसी ले सकते हैं क्योकि इसमे कोई बाउंडेशन नहीं नहीं होता। 

और चाहे जितने का कंपनियों को ही ले लीजिए, उसी हिसाब से आपको इन्वेस्टमेंट करना होगा।

इसके अलावा आप इन कंपनी की Agency लेकर भी Agency Business शुरू कर सकते हैं

लेकिन कौन-सी Company क्या Product या Service देती है? तो इसकी जानकारी भी आपको इस Table से मिल जाएगी-

क्र.Product / Service Name Company Name
1.Delivery agency मे-1. Amazon और Flipkart की एजेंसी ले सकते हैं।
2. या फिर Swiggy या Zomato की Agency ले सकते हैं।
2.Biskuit Agency मे-1.Parle-G Distributorship
4.दूध Agency मे –1. Mother Dairy Agency
2. या Amul Dariy Agency की एजेंसी ले सकते हैं।
5..कोल्ड ड्रिंक Agency मे 1. Coca cola Agency
2. या Pepsi-co Distributorship ले सकते हैं।
6.Paint Agency मे Asian Paints Dealeship ले सकते हैं।
7.नमकीन Agency मे Haldiram नमकीन डीलरशिप ले सकते हैं, या हल्दीराम की फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं।
8.और Cement Agency मे अल्ट्राटेक सीमेंट की एजेंसी ले सकते हैं।
9.Other Agency BusinessFortune Oil की एजेंसी, राजश्री पान मसाला की एजेंसी

Agency का Business करने के लिए आप इनमे से किसी भी Company की Agency ले सकते हैं

अंतिम शब्द 

तो दोस्तो उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपके काम आई होगी और अब आप जान चुके है आपको मेडिकल एजेंसी कैसे मिल सकती है. 

अगर आपके मन में कोई डाउट हो तो बेझिझक पूँछिए हम जल्द से जल्द आपका संदेह दूर करने की कोशिश करेंगे। 

धन्यवाद………….. 

Leave a Comment