सट्टे का काम कैसे शुरू करें? ऐसे करें Satta Ka Kam

नमस्ते दोस्तों ! आज हम बात करेगे एक ऐसे टॉपिक के बारे मे जिसके बारे मे सुना तो बहुत सारे लोगो ने है , लेकिन ठीक-ठीक से जानते नहीं है। दरअसल हम सट्टा के बारे मे बात कर रहे हैं। सट्टे मे पैसा लगाकर पैसे कमाने का काम बहुत मशहूर है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सट्टा मे क्या काम होता है? अगर आप सट्टा का काम शुरू करना चाहते हैं तो कैसे आप इस काम की शुरुआत कर सकते हैं? 

आज के इस आर्टिकल मे हम आपको ऐसे ही सवालों के जवाब देने की कोशिश करेगे। तो बिना देरी , आइए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और स्टेप बाई स्टेप जानते हैं कि सट्टा से पैसे कैसे कमाए 

नोट- अगर आप सट्टे का काम करके पैसे कमाते हुए पुलिस द्वारा पकड़े जाते हैं तो, आपको  कठोर दंड भी मिल सकता है. इस पोस्ट को लिखने का उद्देश्य केवल जानकारी देना है , किसी भी तरह का नुकसान होंने पर इसकी जिम्मेदारी हम नहीं लेते हैं. 

*कृपया अपने विवेक के आधार पर ही सट्टे का काम शुरू करने का निर्णय ले.*

Satta ka Kam Kya Hai?

सट्टा काम का मतलब होता है जुआ खेलना। सट्टा का काम एक ऐसा बिजनेस या धंधा है जिसमे किसी भी गेम के रिज़ल्ट पर पैसे लगाया जाता है जैसे कि क्रिकेट मैच ,फुटबाल मैच , कसीनों गेम आदि। अगर आप इन किसी गेम मे पैसे लगाते हैं और वह टीम जीत जाता है तो आपको गेम के कंडिशन के अनुसार जीते हुए पैसे दिये जाते हैं। 

इसके अलावा सट्टा काम के अंतर्गत , खिलाड़ी को एक संख्या पर पैसा लगाना होता है और अगर वो संख्या निकल जाता है तो खिलाड़ी को पैसे मिल जाते हैं। बता दें कि सट्टे के काम को 2 नंबर का धंधा मे गिना जाता है। 

सट्टा का काम लीगल है या इलीगल 

सट्टा का काम हमारे देश मे इलीगल है। हालाकि कुछ राज्यों मे लॉटरी की परमिशन है लेकिन सट्टा के काम को कोई भी परमिशन नहीं है। इसलिए इसे पुलिस की नजरों से बचकर छुपते-छुपाते खेला जाता है। 

Satta Ka Kam Kaise Shuru Kare

सट्टा का काम शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको इसके बारे मे जानकारी होना चाहिए। आपको इसके प्रकार के बारे मे पता होना चाहिए और इसमे क्या रिस्क होते हैं ये भी आपको जानना चाहिए। 

अगर आप छोटे मोटे लेवल पर सट्टे का काम शुरू करना चाहते हैं तो आप कुछ पैसे लगाकर इसकी शुरुआत कर सकते हैं लेकिन अगर आप बड़े लेवल पर आप इसका धंधा स्टार्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी विश्वासनीय पार्टनर को ढूँढना होगा जिसके साथ मिलकर आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं। 

अगर आपके पार्टनर को सट्टे का काम के बारे मे पहले से जानकारी होगी या सट्टे का धंधा कैसे चलाते हैं के बारे मे अनुभव होगा तो इस बिजनेस को शुरू करने मे आसानी होगी। 

अच्छा पार्टनर चुनने के अलावा सट्टा का काम शुरू करने के लिए आपको एक मोबाइल फोन , अच्छे इंटरनेट की जरूरुत होगी जिससे आप अपने क्लाईंट से संपर्क कर सके।  साथ मे आपके पास एक अच्छा सॉफ्टवेयर भी होना चाहिए , ताकि आप सट्टे के रिकॉर्ड को मेंटेन करके रख सके। 

सट्टा का काम शुरू करने से पहले जरूरी जानकारी 

जैसा कि आप जानते हैं सट्टा का काम करना गलत है और इसे इलीगल एक्टिविटी मे गिना जाता है। इसलिए आपको इस बात का पूरा ध्यान रखना होगा कि आप किसी तरह से इलीगल काम मे न शामिल हो जाए। 

अगर आपको लीगल काम करना है तो अपने बिजनेस की रजिस्ट्रेशन , लाइसेन्स और टैक्स फोरमैलिटी को पूरा कीजिए।

रिसर्च करें

सट्टा काम काम काफी रिस्की होता है इसलिए सट्टा काम जुड़ी सारी इन्फॉर्मेशन इकठ्ठा कीजिए। इसके बारे मे आपको इंटरनेट मे बहुत सारी जानकारी मिल जाएगी और आप इसके बारे मे घर बैठे काफी कुछ सीख सकते हैं। एक और बात जो आपको ध्यान मे रखना है कि काफी भी अपने क्षमता से ज्यादा पैसे रिस्क मे न डालें। 

लोगो से Contact करें 

सट्टा का काम शुरू करने के लिए आपको लोगो से कांटैक्ट करना होगा। क्योकि आपके लोकल के लोग इसके बारे मे ज्यादा सटीक जानकारी दे सकते हैं। इसके लिए आप उन्ही व्यक्ति से संपर्क करें जिनके ऊपर विश्वास किया जा सके। आजकल सट्टा के बारे मे updated जानकारी देने  के लिए बहुत सारी whatsapp group और facebook page मौजूद है। आप इन group मे जुड़कर अपना नॉलेज बढ़ा सकते हैं। 

Strategy बनाए  

सट्टा मे पैसे कमाने के लिए स्ट्रेटजी बनाना बहुत इंपोर्टेंट होता है। आपको अपने रिस्क लेने की क्षमता और इनवेस्टमेंट का सावधानीपूर्वक संतुलन बनाए रखना होगा। इसके लिए आप अलग-अलग चार्ट का स्टडी कर सकते हैं। कभी भी अंतुक्का सट्टा न लगाए और हमेशा अपने स्ट्रेटजी के हिसाब से काम करें।  

financial planning करें

दोस्तों , सट्टा के काम मे Financial Planning करना बहुत जरूरी होता है। अपने प्रॉफ़िट और लॉस का रिकॉर्ड रखिए और हमेशा अपने खर्चों को कंट्रोल मे रखें। 

अगर आप चाहते हैं कि आप सट्टा से पैसे कमाने के लिए लक्ष्य जैसे कि 5 लाख , 10 लाख या 50 लाख तक पहुँच जाए तो इसके लिए अपने सेविंग और इनवेस्टमेंट को भी ध्यान मे रखकर पैसे सट्टा मे लगाए। 

सट्टा के काम मे सफलता पाने के लिए टिप्स  

सट्टा के काम मे सफलता पाने के लिए आगे कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं। अगर आप इन बातों को ध्यान मे रखते हैं तो काफी दिक्कतों से बच सकते हैं- 

  1. सबसे पहले आपको अपने Finance को मैनेज करना होगा। आपको पैसो को एक बैलेन्स शीट मे मैंटेन करना होगा, ताकि आपको पता रहे कि आप किस गेम मे और कितना पैसा लगा रहे हैं। 
  2. इसके अल्वा आपको रिस्क management का द्यान रखना होगा। अगर आपको कोई game risky लग रहा है तो उसमे पैसे लगाने से बचे। 
  3. सट्टा के काम मे सफलता पाने के लिए आपको एक स्ट्रॉंग नेटवर्क और पहचान बनानी होगी। आपको अपने क्लाईंट के साथ अच्छे से पेश आना चाहिए और उनके feedback और सुझावों को ध्यान मे रखना चाहिए। 

हम आपको फिर से बता दें कि सट्टा का काम इलीगल है , इसलिए इसमे हमेशा सावधानी रखें। इसमे आपको अपनी पहचान छुपाकर रखना होगा और अपने क्लाइंट्स को भी इन सावधानी के बारे मे समझाना होगा। 

निष्कर्ष 

तो दोस्तों , ये कुछ पॉइंट्स थे जिन्हे आपको Satta ka kam kaise shuru kare से पहले ध्यान मे रखना चाहिए।

एक बार फिर बता दे कि सट्टा का काम इलीगल है , इसलिए यह काम शुरू करने से पहले आपको अच्छे से सोच लेना चाहिए। 

अगर आपको सट्टा का काम शुरू करना है , तो आपको अपने Finance को manage करना होगा। risk management का ध्यान रखना होगा और लोगो के बीच अपनी पहचान बढ़नी होगी और सबसे महत्वपूर्ण बात आपको हर एक कदम बहुत सावधानी से उठाना होगा। अगर पुलिस को भनक लग गई की आप इस काम को करते हैं तो आपको लेने के देने पड़ जाएगे। 

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमे कमेंट करके सट्टा का काम कैसे शुरू करें आर्टिक्ल के बारे मे अपना राय बताए। 

अगर आपको किसी और टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना है , तो वो भी आप हमे कमेंट करके बता सकते हैं। आर्टिकल मे हमारे साथ यहाँ तक बने रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद । जय हिन्द 

नोट- अगर आप सट्टे का काम करके पैसे कमाते हुए पुलिस द्वारा पकड़े जाते हैं तो, आपको  कठोर दंड भी मिल सकता है. इस पोस्ट को लिखने का उद्देश्य केवल जानकारी देना है , किसी भी तरह का नुकसान होंने पर इसकी जिम्मेदारी हम नहीं लेते हैं. 

*कृपया अपने विवेक के आधार पर ही सट्टे का काम शुरू करने का निर्णय ले.*



13 thoughts on “सट्टे का काम कैसे शुरू करें? ऐसे करें Satta Ka Kam”

Leave a Comment