नहीं पता 2024 में – StarMaker Se Paise Kaise Kamaye [अभी जाने 5 धांसू तरीके]

अगर आप Starmaker App से पैसे कमाना चाहते हैं, लेकिन आपको पता नहीं है कि Starmaker Se paise kaise kamaye जाते हैं तो आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही यूजफुल होने वाला है. 

क्योकि आज के इस आर्टिकल में आपको Starmaker App से पैसे कमाने के 5 धांसू तरीके बताने वाले हैं जिससे आप सचमुच पैसे कमा सकते हैं. 

तो पूरी जानकारी के लिए बने रहिए लास्ट तक. 

पहले जानिए – ‘ Starmaker App Kya Hai ‘ 

Star maker App अमेरिका देश में बना हुआ एक Social Media ऐप है ,जिससे लोग Karaoke Music (यानी बिना सिंगर की आवाज के गाने का म्यूजिक) के जरिये अपने पसंदीदा Songs को अपनी खुद की आवाज में गा सकते है। 

और फिर अपने गाए हुए इस न्यू Music को Audio या Video के फॉरमेट में रिकॉर्ड करके अपने दोस्तों और रिलेटिव के साथ फेसबुक,इंस्टाग्राम ,ट्विटर जैसे दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करके पैसे कमा सकते हैं. 

स्टार मेकर से पैसे कैसे कमाए

अगर आप StarMaker से मनी कमाना चाहते हैं तो शुरू- शुरू में Starmaker से पैसे कमाना आपके लिए थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है लेकिन नामुमकिन नही. इस App से आप इन तरीको से पैसे कमा सकते हैं-   

  • StarMaker app में diamond collect करके
  • StarMaker कांटेस्ट में भाग लेकर 
  • Brand sponsorship करके
  • StarMaker रॉयलिटी से पैसे कमाए 
  • StarMaker में बनाए हुए अपने Song को यूट्यूब पर अपलोड करके से पैसे कमाए 

प्रश्न- StarMaker App में Diamond कलेक्ट करके पैसे कैसे कमाए जाते है?

जब लोग आपके बनाए हुए गाने को सुनेंगे और अगर उन्हें आपका गाना पसंद आता है तो वो आपको Likes और Gift देंगे। आपको जितना ज्यादा LIke मिलेगा आपकी पॉपुलरिटी  और लोगो से पहचान बढ़ेगी। 

आपके जितने ज्यादा Followers बढ़ते जाएगे StarMaker से आप उतने ही ज्यादा Dimond कलेक्ट करके पैसे कमा पाएंगे.  

Starmaker App में एक Dimond की कीमत 10 पैसे के आसपास होती है. अगर आपको 200 डिमांड मिल जाते हैं तो इन्हें रिडीम करके पास इसे 20 रुपए कमा सकते हैं. 

ये पैसे आपको थोड़े कम लग सकते हैं लेकिन अगर आपके हजारो-लाखो में Follower होंगे तो आपको ज्यादा Dimond मिलेंगे और इस तरह से आपकी ज्यादा कमाई होगी. 

Starmaker app से कमाया हुआ पैसा कैसे निकालें?

अपने कलेक्ट किए हुए Dimond को रुपए में बदलने के लिए Apply करना होगा.  फिर StarMaker से पैसे निकालने के लिए आपको अपना वह Account Number डालना होगा जिसमे आप पैसे पाना चाहते हैं.  

ये पैसे आपको 30 से 60 दिन के अंदर बैंक Account में मिल जाएगे. 

प्रश्न- StarMaker कांटेस्ट में भाग लेकर पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

StarMaker में अकसर कई ऑनलाइन कॉन्टेस्ट होते रहते हैं. इस Contest में StarMaker के User एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करते हैं. 

कांटेस्ट में जीतने वाले विनर को StarMaker के तरफ आकर्षके इनाम तो मिलते ही हैं साथ में पॉपुलर इंडियन सिंगर  से मिलने का मौका भी मिलता है. हाल ही में, StarMaker पर एक कांटेस्ट हुआ था, जिसमें नेहा कक्कर, शान और हिमेश रेशममिया पार्टिसिपेट किए थे. 

प्रश्न- StarMaker में Brand sponsorship करके पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

अगर आपके अच्छे-खासे फॉलोवर हैं तो लोग आपसे अपने बिजनेस को प्रमोट करवाने के लिए आपको स्पोंशर करेगे.  आप इस तरह के काम के लिए पैसे चार्ज करके पैसे कमा सकते है. 

प्रश्न- StarMaker रॉयलिटी से पैसे कैसे कमाए जाते हैं 

अगर दूसरे यूजर आपके सांग को स्ट्रीम करते हैं तो इससे स्टारमकेर अपने यूजर को रॉयलिटी देता है. इस तरह आप Starmaker से रॉयलिटी के रुपए में भी पैसे कमा सकते हैं.  

प्रश्न- StarMaker में बनाए हुए अपने Song को यूट्यूब पर अपलोड करके से पैसे कमाए 

आप अपने गए हुए गाने के Youtube पर Upload कीजिए और स्टारमकेर के प्रोफाइल में अपने यूट्यूब चैनल का लिंक अटैच कर दीजिए. 

जब आपके यूट्यूब पर 1 साल के अंदर आपके 1,000 subscriber और 4,000 घंटे वाच टाइम आ जाएगा तो आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं. अगर आपके पास पहले से Starmaker में Follower होंगे तो यह काम आपके लिए और भी आसान हो  जाएगा. 

प्रश्न- StarMaker में अपने फॉलोवर कैसे बढ़ाए?

आगे हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिसकी मदद से आप स्टार मेकर में अपने फॉलोअर की संख्या बढ़ा सकते हैं-

1. Duet (युगल)  

अपने स्टारमेकर्स ऐप के Duet सेक्शन को खोलिए. यह ऑप्शन आपको आपकी ID के राइट साइड में दिए Moments और Cover सेक्शन में देखने को मिल जाएगा.  

अगर आप एक अच्छे सिंगर है और अपने म्यूजिक के साथ अपने Viewer को एंटरटेन रख सकते हैं तो गैरंटी है कि वो आपसे जरूर Collab करना चाहेगे. और फिर इससे स्टारमेकर ऐप के अंदर आपकी पॉपुलैरिटी बढ़ती जाएगी। 

अगर आपके Collab को बहुत सारे यूजर LIke और Comment करते हैं तो इससे आपका Song ऐप के Recommended सेक्शन में दिख सकता है जिससे आपको Follower भी खूब बढ़ सकते हैं.  

 2. ट्रेंडिंग और पॉपुलर चीजों पर गाने बनाइए 

आपको हमेशा ट्रेंडिंग सॉन्ग फॉलो करना चाहिए। इतना ही नहीं आपको अपना फोकस उस ट्रेंडिंग गानों की तरफ भी देना चाहिए जिसे आप बहुत पसंद करते हैं.  

जैसे ही वे बेस्ट म्यूजिक के साथ कवर के लिए अपलोड किए जाते हैं, सभी ट्रेंडिंग गानों को खुद से गाने का कोशिश करे।  

अगर आप जानना चाहते हैं कि कौन से Music इस समय बहुत ट्रेंड में हैं तो इसके लिए हॉट सेक्शन में जाएं और अपना फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए नया कवर सॉन्ग गाएं।

3. ऑफिसियल इवेंट में शामिल हो.  

पॉपुलर सिंगर के प्रीमियर न्यू Song आपको Event सेक्शन में देखने को मिल जाएगा. तो आप ऐसे इवेंट में पार्टिसिपेट करके अपने फॉलोवर बढ़ाने में इनका फायदा उठा सकते हैं.  

अपने Song को Popular बनाने के लिए आपको हैश टैग इवेंट में भी पार्टिसिपेट करना चाहिए। 

पार्टिसिपेट करने के लिए #होली स्पेशल##स्टारमेकर फॉलोअर्स# को लाइक करें।

4 New Users Party Room

लेवल 10 तक के जो भी नई यूजर हैं वो New Users Party Room में शामिल हो सकते हैं. 

अगर आपका भी यही लेवल है तो अपना Follower बढ़ाने के लिए आपको यहाँ जरूर शामिल होकर जरूर Song गाना चाहिए.  और नए यूजर पार्टी रूम में गाने के लिए टाइम निकाले.  

अपना Follower बढ़ाने के लिए हर नए यूजर के लिए यह अच्छा मौका है जो स्टारमेकर के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। इस नए यूजर पार्टी रूम में आपको कई Gift मिलेंगे जो स्टारमेकर ऐप में पॉपुलर होने में आपका हेल्प करेगे.  

5. फॉलोवर बढ़ाने के लिए लाइव आइए. 

अगर आप अपना Follower बढ़ाना चाहते हैं तो लाइव आकर नए यूजर के साथ बातचीत करें। 

अगर लोगो को आपका परफॉर्मेंस पसंद आता है तो वो आपको जरूर फॉलो करेगे और आपके फॉलोअर्स आसानी से बढ़ जाएगे.   

आप अपने आप को Viewer के सामने कुछ स्पेशल अंदाज में पेश करे.  

FAQ- लोग अक्सर इस तरह के Question पूछते हैं-

Q- Starmaker से क्या फायदा मिलता है?

Ans- Starmaker एक सोशल मीडिया ऐप होने के वजह से आप यहाँ खुद का म्यूजिक बनाकर अपने इस टैलेंट को दूसरो के साथ Share कर सकते हैं. और इस काम के लिए आपसे कोई भी Fees या पैसे नहीं लिए जाते हैं. यह पूरी तरह से फ्री है. 

इस App की खासियत यह है कि इसमे बहुत सारे Song , Effect और फ़िल्टर दिए हुए जिसे कोई भी User आसानी से यूज़ कर सकता है.  

इस App में दिए “instrument”फीचर जैसे कि- ड्रम , कीबोर्ड ,गिटार ,होर्न्स बेस ,पियानो और स्ट्रिंग का यूज़ करके कोई भी खुद का Music बना सकता है. 

Q- StarMaker में फेमस कैसे हो?

Ans- StarMaker एक म्यूजिक App होने के कारण इसमें आप खुद का सांग बना सकते हैं.  और इस इस Song को आप StarMaker App में अपलोड कर सकते हैं. फिर आपके Song पर जितने ज्यादा Star मिलेंगे , आपका Song उतना ही ज्यादा Popular होता जाएगा और लोग इसे एक-दूसरे के साथ शेयर भी करेगे. 

तो इस तरह से आप Star Maker आप में फेमस हो जाएगे.  आप चाहे तो Star खरीद भी सकते हैं जिससे आप और जल्दी फेमस हो जाएगे.  

Q- क्या StarMaker के लाइक फेक होते है?

Ans- कई लोगो ने यह नोटिस किया है कि StarMaker ऐप के Like फेक होते हैं या इनके खरीदा जाता है. तो ऐसा इसलिए है क्योकि StarMaker में Like करने के लिए जो एल्गोरिदम बनाया गया है वो पूरी तरह से पारदर्शी या ट्रांसपैरेंट नहीं है ऐसे में इनके बारे साफ -साफ कह पाना मुश्किल है कि StarMaker के लाइक फेक होते हैं या रियल होते है.  

Q- StarMaker में सबसे टॉप सिंगर कौन है?  

Ans- StarMaker में ऐसे बहुत से सिंगर हैं जो टॉप पर हैं लेकिन उनमे से Meghan Trainor और प्रतिभा चौहान सबसे आगे हैं. 

Q- क्या StarMaker कोई चाइनीज ऐप है? 

Ans- जी नहीं , StarMaker चाइनीज ऐप नहीं है. StarMaker एक अमेरिकी कम्पनी है, जिसके CEO या co- founder “Jeff Daniel” है। लेकिन इसे Entertainment Ltd ने अधिग्रहित किया है, जो कि चीनी मोबाइल गेम्स लीडर बीजिंग Kunlun Tech से जुड़ाव रखता है। ऐप में मौजूद सभी गाने कॉपीराइट हैं। यह ऐप Google Play Store और Apple Store दोनों पर मौजूद है.  

Q- क्या StarMaker ऐप इंडिया में बैन हो चुका है? 

 Ans- अगर कोई App किसी Country में Ban हो जाता है तो उस App के नीचे Google Play स्टोर में लिखा होता है “This App Is Not Available In Your Country” या फिर सर्च करने पर वह ऐप मिलता ही नहीं. 

अगर Starmaker App की बात करे तो यह App इंडिया में अभी Ban नहीं हुआ है. क्योकि  Google Play Store में इस App को सर्च करने पर Install करने का ऑप्शन दे रहा है. 

Q- गाना गाकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?  

Ans- आज ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप गाना गाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. उन्ही में से एक तरीका यह है कि आप अपने गाए हुए गाने को Youtube पर अपलोड करना और यूट्यूब से पैसे कमाना. इसके अलावा आप Facebook पर भी अपने Song को वीडियो के रूप में अपलोड करके Facebook पेज से पैसे कमा सकते हैं.  

और Slicethepie जैसे वेबसाइट में Sign-Up करने के बाद गाना अपलोड लोगो के द्वारा आपके Song Clip को सुने जाने पर पैसे कमा सकते हैं. 

Q- StarMaker में PK क्या होता है? 

Ans- यह दो अलग-अलग लोगो के जन्मदिन सेम होने के संभावना को मेजर करने वाला इकाई है.  
इसे कैलकुलेट करने के लिए कम्पेयर किए जाने वाले लोगो की संख्या को 365 से भाग देकर 100 से गुना करते हैं.     

तो दोस्तो , हम उम्मीद करते हैं कि यहाँ तक बने रहने के  बाद StarMaker और इससे पैसे कैसे कमाए से जुड़े आपके सारे डाउट क्लियर हो गए होंगे. 

अगर फिर भी कोई क्वेश्चन आपके मन में आ रहा है तो आप बेझिझक हमसे पूछ सकते हैं. 

धन्यवाद………………🙏🙏🙏🙏

अन्य पढ़ें-

4 thoughts on “नहीं पता 2024 में – StarMaker Se Paise Kaise Kamaye [अभी जाने 5 धांसू तरीके]”

  1. Mera starmaker me gaya hua game kuchh dino she you tube And Facebook pe upload nahi ho raha hai. Select Marne me bad click karte hi download zero hoker mit jata hai . kya hua hai samajh me nahi aata. Please koi trika ho to batayen.

    Reply

Leave a Comment