कंपनी नाम आइडियाज जनरेटर & लिस्ट इन हिंदी 2023

Free Join Our Telegram

इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप किस चीज की कंपनी खोल रहे हैं लेकिन आपके कंपनी के नाम से आपके Brand इमेज पर जरूर फर्क पड़ेगा. 

इसीलिए आपको अपने कंपनी का नाम सोच-समझकर रखना चाहिए. 

और आज के इस पोस्ट में हम आपको कंपनी नाम आइडियाज लिस्ट के साथ बिजनेस नाम आइडिया जनरेट करने का टूल भी देंगे जिससे आप अपने बिजनेस का एक अच्छा-सा नाम रख सके। तो चालिए इस आर्टिकल को फटाफट शुरू करते हैं और सबसे पहले ये जानते हैं-  

कंपनी नाम रखने से पहले किन बातों का ध्यान रखें-

अगर आज से 50-60 पहले की बात की जाए तो उस टाइम पर किसी भी कंपनी का नाम अपने फैमिली के नाम पर रख दिया जाता था जैसे टाटा, बिरला 

या फिर अपने फैमिली के किसी मेंबर के नाम पर रख दिया जाता था. जैसे मर्सडीज कार का नाम कंपनी के मालिक ने अपने बेटी के नाम पर रखा था , इसी तरह निरमा कंपनी के मालिक ने भी अपने कंपनी का नाम अपनी बेटी के नाम पर रखा गया था. 

लेकिन आज के टाइम पर कम्पटीशन इतना बढ़ गया है कि इन तरीको से कंपनी का नाम रखने पर बिजनेस को सक्सेसफुल नहीं बनाया जा सकता है. इसलिए कंपनी का नाम रखने से पहले इन बातों का खास ध्यान रखिए-

1. कंपनी का नाम छोटा रखे- 

अगर आपके कंपनी का नाम छोटा होगा तो लोगो को कंपनी का नाम एक-दूसरे से बताने में आसानी होगा. 

for Example- paytm , TATA, OYO , Hero, OLA ,LAKME ये सभी ऐसे Brand है जिनका नाम छोटा ही है. 

2. टारगेट ऑडियंस 

आपके कंपनी के नाम की मीनिंग कुछ ऐसा होना चाहिए जिससे आपके प्रोडक्ट और Company Name बीच कुछ कनेक्शन समझ में आए. यानी कंपनी के नाम में Product/ Service झलकना चाहिए. 

और वह नाम आपके कस्टमर को कंपनी से भी कनेक्ट करता हो. 

आपको कुछ कंपनी का नाम बता रहा हूँ जो इस बात का जीत-जागता उदाहरण है कि कंपनी नाम के मीनिंग से कस्टमर के सोच पर क्या फर्क पड़ सकता है- 

1. नाइके (NIKE)              = विनिंग 

2. एमाज़ॉन (AMAZON)    = नदी 

3. गूगल (GOOGLE)        = 100 जीरो 

4. स्विगी (SWIGGY)        = फ़ूड फेस्टिवल 

5. रिलाइंस (RELIANCE)  = रिस्पांसिबल 

जब जेफ बोजोस अपने कंपनी का नाम सोच रहे थे तो सबसे पहले इन्होंने इसका नाम कडाब्रा (Cadabra) रखा था लेकिन कुछ लोग इसका गलत उच्चारण कर रहे थे इसलिए इन्होंने बहुत रिसर्च करने के बाद इसे बदलकर Amazon रख दिया. 

बता दें कि Amazon दुनिया की सबसे बड़ी नदी के रूप में जानी जाती है और आज Amazon कंपनी भी दुनिया का सबसे बड़ा ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म है. 

3. पॉजिटिव एनर्जी 

अपने कंपनी के लिए आपने जो नाम चुना है अगर आप उससे खुश नहीं है तो इससे आप पॉजिटिव एनर्जी के साथ काम नहीं कर पाएंगे. 

इसीलिए जेफ बेजोस से अपने कंपनी का नाम चेंज कर दिया था क्योकि इससे खुश नहीं थे. 

अपने कंपनी का नाम फाइनल करने से पहले एक बार खुद से जरूर सोच-विचार कर ले कि क्या सचमुच यह नाम आपको पसंद है. 

अगर आपको लगता है कि आपके कंपनी नेम से आपका कॉफिडेंट नहीं बढ़ पा रहा है तो आप उस नाम को मत रखिए क्योकि इससे आप पूरी मेहनत के साथ बिजनेस नहीं कर पाएंगे. कंपनी नेम को लेकर आपके मन में कुछ कमी खटकती रहेगी.

4 अपने कंपनी नाम आईडिया को टेस्ट करे. 

4.1 चेक करे आपका सोचा हुआ कंपनी नाम आईडिया अवेलेबल है या नही 

अपने कंपनी नाम के आइडियाज को Test करने के लिए आपको ministry of company Affairs के वेबसाइट में जाना होगा.

यहां आप टाइप करके सर्च करके देख सकते हैं कि कंपनी के लिए आपने जो भी नाम डिसाइड किया क्या आप उसे ले सकते हैं या नहीं , क्योकि अगर आप से किसी ने आप से पहले से ही उस नाम से कंपनी बना लिया होगा और जाने-अनजाने में आप भी वही नाम रख लेगे तो वो कंपनी आपके ऊपर क्लेम कर सकती है. 

4.2 ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन है जरूरी 

जब आप कन्फर्म कर ले कि इस नाम को पहले से किसी ने नहीं लिया है. तो इस नाम को बुक करने के लिए आप गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के ट्रेड मार्क रजिस्ट्रेशन वेबसाइट में आकर वह नाम रजिस्टर कर दे ताकि अगर भविष्य में कोई उसी नाम से कंपनी खोलता है तो आप क्लेम कर सके कि आपने इस नाम को पहले से ही रजिस्टर करवा रखा था. और यह कंपनी नाम आपके अलावा कोई दूसरा व्यक्ति यूज नहीं कर सकता है.  

4.3 डोमेन नेम रजिस्टर कीजिए. 

वेबसाइट के नाम को दूसरे शब्दों में डोमेन नेम कहते हैं. आज जितनी भी छोटी-बड़ी कंपनी हैं. उन सबका एक वेबसाइट है. जैसे coca cola.com, acccement. com , jio.com आदि. 

इस ऑनलाइन के युग में आपको अपना बिजनेस ऑनलाइन दिखाने के लिए एक वेबसाइट बनवाना पड़ेगा जो काफी आसान होता है. लेकिन आपके वेबसाइट का नाम आपके और कंपनी नाम का एकदम सेम होना चाहिए. 

इसके लिए आपको किसी Domain Name चेकर वेबसाइट में जाकर चेक करना होगा कि आपने आपने कंपनी के लिए जो वेबसाइट का नाम सोचा है, वह नाम अवेलेबल है या नहीं. 

 जब आपका कंपनी नेम आईडिया तीनो टेस्ट को पास कर ले तो आप अपने कंपनी के लिए उस नाम को फाइनल कर सकते हैं. 

Business Name Generator

Business Name Generator

कंपनी का नाम कैसे डिसाइड करे?

1. अपना विज़न क्लियर कीजिए.  

आपके कंपनी का बिजनेस जिस भी इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ हैं उसमे आपका टारगेट मार्केट क्या है ,अपने टारगेट मार्केट को आप क्या वैल्यू देने वाले हैं? जैसे चीजों का जवाब अगर आपको पता होगा तो आप बड़े ही आसानी से अपना विज़न बना लेगे

For Example– Amazon का विज़न कुछ इस तरह से है-  

To Be Earth Most Centric Company Where Customer Can Find And Discover Anything They Might Want To Buy Online.”

जैसे कि हमने आपको बताया था Amazon का नाम दुनिया की सबसे बड़ी नदियों में आता है , इसलिए Amazon कंपनी का विज़न भी कुछ ऐसा ही है-

“हम इस दुनिया की एक ऐसी Company होंगे जहां से Customer को अपने जरूरत की वो हर चीज मिल सके जिसे वो Online खरीद चाहता है।” 

इस Business Vision मे उन्होने ये नहीं कहा है कि हम खूब पैसा कमाएंगे। 
 
क्योकि पैसा तो By Product चीज है। 

इसीलिए आपको भी अपना कंपनी नाम कुछ ऐसा रखना चाहिए जिसमें आपका Business Vision झलकता हो

2. अपना मिशन क्लियर कर ले

क्या आप अपने बिजनेस को किसी एक राज्य तक ही सीमित रखना चाहते हैं? अगर आप आने वाले 10 सालो में अपने बिजनेस को दूसरे राज्यों में भी शुरू करना चाहते है. तो कंपनी का नाम रखने से पहले अपना मिशन जरूर से क्लियर कर ले. 

कंपनी नाम आइडियाज लिस्ट इन हिंदी

Clothing Brands Company name ideas

  • Kapda Junction
  • Rangmanch
  • Swagatam Wear
  • Astitva Fashion
  • Taaza Trends
  • Khushiyon Ki Dukaan
  • Style Ki Duniya
  • Chhaap Jaisa
  • Khaas Collection
  • Bindaas Boutique
  • Rangrez
  • Chhavi Fashion
  • Nakhrebaaz
  • Lajawaab Look
  • Khaas Pehchan
  • Aapki Pasand
  • Baat Ban Jaaye
  • Dil Ki Baat
  • Jazbaa Style
  • Khushnuma Fashion

Company name ideas for Food Brands

  • Khana Peena
  • Chatpati Baat
  • Tasty Treats
  • Bhookh Laga Li
  • Swad Anusaar
  • Khana Khajana
  • Masaledar Mantra
  • Rasoi Rani
  • Desi Delights
  • Kitchen Express
  • Dilli Ka Swaad
  • Mummy Ki Rasoi
  • Shuddh Swad
  • Desi Tadka
  • Mast Maza
  • Chatkara Kitchen
  • Tasty Twist
  • Foodie Frenzy
  • Bhookh Mitao
  • Haath Ka Khana

Beauty and Wellness company name ideas

  • Khoobsurat Kadam
  • Aarogya Aapki Seva Mein
  • Khushiyo Ki Udaan
  • Sundar Safar
  • Khubsoorat Zindagi
  • Rangmanch of Beauty
  • Khubsurat Andaaz
  • Khubsoorat Ehsaas
  • Aapki Sehat
  • Mantra of Beauty
  • Sundar Sapne
  • Arogya Aapke Hath Mein
  • Dil Se Sundar
  • Rangmanch of Wellness
  • Naye Andaaz
  • Beauty Box
  • Sundar Sapno Ki Duniya
  • Fit and Fine
  • Saundarya se Surkshit
  • Sundar Sapne, Swasth Jeevan

Technology company name ideas

  • Smart Sahayak
  • Jeevan Ki Dori
  • Shakti Ke Sathi
  • Vidyut Shakti
  • Gyan Ganga
  • Tech Seva
  • E-Shakti
  • Smart Kadam
  • Swasth Silicon
  • Gyan ki Urja
  • Smart India
  • Yug Ujaala
  • Naye Zamaane ka Sahi Raasta
  • Genius se Samriddhi
  • Tech Karo Dil Se
  • Khud ka Talaash
  • Apni Pahchaan
  • Shakti ko Jano
  • Gyan se Samriddhi
  • Smart Solutions

Fitness company name ideas

  • Khud Ki Sehat
  • Fit Hamesha
  • Swasth Duniya
  • Sampoorna Sehat
  • Fit Mind Fit Body
  • Health on Track
  • Healthy Hub
  • Nirog Jivan
  • Fit Rahenge Hum
  • Khushiyon Ki Sehat
  • Fit Dost
  • Swasth Saathi
  • Hamesha Fit
  • Health Ka Khazana
  • Fit and Fabulous
  • Health on Point
  • Swasth Zindagi
  • Fit N Fine
  • Healthy Living
  • Fit Hai to Hit Hai

Travel and Hospitality company name ideas

  • Musafir Dil Ke
  • Safarnama
  • Jahaan Safar Ho, Wahaan Manzil
  • Swagatam Hospitality
  • Safar Ke Saathi
  • Paryatan Prabandhan
  • Khoobsurat Safar
  • Yatra Sahayak
  • Anand Ka Safar
  • Naye Andaaz Se Safar
  • Rangmanch of Hospitality
  • Aao Ghar Chalein
  • Safar Ki Khushiyan
  • Musafir Humsafar
  • Yatra Ke Rang
  • Paryatan Sutra
  • Khwabon Ka Safar
  • Paryatan Kriti
  • Paryatan Ki Duniya
  • Swagatam Tours

Education company name ideas

  • Gyaan ki Duniya
  • Udaan: Shiksha ke Naam
  • Shiksha ka Uday
  • Padhai Ka Safar
  • Gyan Sangam
  • Shiksha ki Disha
  • Seekho India
  • Shiksha Sahayak
  • Naye Andaz Mein Padhai
  • Saarthak Shiksha
  • Learning Curve
  • Shiksha ka Sutra
  • Paryavaran Mein Shiksha
  • Gyanodaya
  • Pustak Ke Saathi
  • Gyaan Ki Roshni
  • Shiksha Ke Rang
  • Shiksha Se Sambandhit
  • Naye Savera

Sports company name ideas

  • Khel Manch
  • Khel Ke Rang
  • Khel Ki Duniya
  • Khel Ke Saathi
  • Khel Vikas
  • Khel Sahayak
  • Khel ki Udaan
  • Khel Yatra
  • Khel Ka Safar
  • Khel Sehat Ke Liye
  • Khel Se Suraksha
  • Khel Ka Shauk
  • Khel Ki Taaqat
  • Khel Se Safalta
  • Khel ke Anmol Ratna
  • Khel Ke Sang
  • Khel Ki Jang
  • Khel Ke Pujari
  • Khel Prerna

Media and Entertainment company name ideas

  • Manch Sangeet
  • Manoranjan Ki Duniya
  • Rangmanch of Entertainment
  • Masti ki Paathshala
  • Pratibha ke Rang
  • Manch ka Magic
  • Manch Mantra
  • Taaza Tamasha
  • Rangmanch of Media
  • Abhinay Ki Duniya
  • Manch Se Mohabbat
  • Naye Andaaz Mein Manoranjan
  • Khushiyon Ka Manch
  • Manch ke Taare
  • Manch ki Kahaniya
  • Manch se Shiksha
  • Manch ke Sur
  • Manch Seva
  • Manch Ka Josh
  • Manch ki Taaqat

Home and Decor company name ideas

  • Sajawat Seva
  • Ghar Ki Kahaniya
  • Rangmanch of Home Decor
  • Swagatam Home
  • Ghar Ke Rang
  • Astitva Seva
  • Naye Andaaz Mein Ghar Sajao
  • Khushiyo Ka Ghar
  • Sajawat ki Duniya
  • Ghar Ke Sang
  • Ghar ki Udaan
  • Swasth Ghar
  • Ghar ki Hifazat
  • Naye Pehchaan

कंपनी नाम आइडियाज लिस्ट In English

  • Airvin 
  • Advic
  • Azyo 
  • BigWish
  • Blaze 
  • Bliss
  • Bloom
  • Blue Cigar
  • Bravo
  • Brown Bee
  • Butterbox
  • Circle Hub
  • DailyFit
  • Davi’s
  • Desi fit
  • Estonia
  • Twince
  • health plus
  • Head Siv
  • Lumi

अगर आप और भी कंपनी नाम आइडियाज in English में चाहते हैं तो इसके लिए आपको इंटरनेट में कई Website मिल जाएगे जो आटोमेटिक कंपनी नाम जनरेट कर देती  है. 

आप इनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं- Company Name Ideas Generator In English

जब आप अपने कंपनी के लिए 30-40 कंपनी नेम आईडिया की लिस्ट तैयार कर तो इसके बारे में अपने फैमिली या आस-पड़ोस के लोगो से फीडबैक जरूर ले ले.  

अक्सर लोग इस तरह के प्रश्न पूछते हैं-

कंपनियों के नाम कैसे होते हैं? 

किसी भी कंपनी का नाम कई तरह से रखा जा सकता हैं लेकिन यह नाम आमतौर पर उनके बिजनेस और ब्रांडिंग से रिलेटेड होते हैं। हम आपको कुछ कॉमन तरीको के बारे मे बता रहे हैं जिससे आप अपने कंपनी का नाम रख सकते हैं-  
1. Founder के नाम से : कई कंपनियों का नाम उनके फाउंडर के नाम से रखा जाता है जैसे कि माइक्रोसॉफ्ट, टाटा, बिरला आदि. 
2. Descriptive नाम : यह नाम उनके प्रोडक्ट लया बिजनेस से रिलेटेड होता है जैसे Apple, Amazon, PayPal आदि. 
3. नया नाम : कई कंपनी ने खुद के लिए एक नया नाम बनाया है जैसे कि Google, Yahoo, Kodak आदि. 
4. संक्षित्प नाम : कई कंपनी अपने नाम को शार्ट फॉर्म में रखते हैं जैसे IBM (International Business Machines), HP (Hewlett-Packard) आदि 
5. Geographic location: कुछ कंपनी अपने नाम में अपने हेडक्वार्टर का नाम शामिल करते हैं जैसे   Tokyo Disneyland, New York Times आदि .
इसके अलावा भी कई कंपनी ने अपने नाम को और भी यूनीक तरीके से रखा है जैसे  FedEx, Coca-Cola, Nike आदि. 

मैं कंपनी का नाम कैसे ढूंढूं?

कंपनी का नाम ढूँढने के लिए काफी क्रिएटिव और स्ट्रैटेजिक थिंकिंग की जरूरत होती है। आगे हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने कंपनी के लिए अच्छा नाम ढूंढ सकते हैं-
1. समझिए कि आपकी कंपनी किस सेक्टर मे है और क्या काम करती है।  आपका नाम इस फील्ड से रिलेटेड होना चाहिए। 
2. आपके टार्गेटेड आडियन्स को ध्यान मे रखते हुए नाम ढूढ़ें और आप अपने कंपनी के लिए जो भी नाम चुने वह आसानी से याद रखने वाला होना चाहिए। 
3. Company के Logo और Tagline को ध्यान मे रखते हुए सोचे कि कौन-सा कंपनी नाम सबसे अच्छा रहेगा। 
4. ऑनलाइन Domain Availability का भी ध्यान रखें। जब आप अपने कंपनी के लिए कुछ नाम आइडिया सोच ले तो चेक करें कि वो नाम ऑलरेडी किसी और ने रजिस्टर तो नहीं कर रखा है।  
5. Naming experts और Branding Professional से सलाह लें।उनके पास ऐसी टैक्नीक होते हैं जो आपको अच्छा नाम Suggest कर सकते हैं।  
6. एक बार नाम Decide करने के बाद , उसका  Copyright और Trademark भी Register कर लें। 
इन सभी Tips को ध्यान मे रखते हुए आप अपने Company के लिए अच्छे नाम ढूंढ सकते हैं।  

मैं अपनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का नाम कैसे रख सकता हूं?

Private Company का नाम रखने के लिए आपको कुछ Tips दे रहे हैं आप इन्हे Follow करें- 
1. Name Availability Check: सबसे पहले आपको अपने राज्य के Department Of Corporations Website पर जाकर Company name availability चेक करना होगा। अगर आपका नाम वहाँ Available है तो आगे बढ़ने के लिए तैयार हो जाए।  
2. Relevant Name: आप अपने Company का नाम Industry के हिसाब से रखें, जिससे कि आपकी कंपनी का नाम सुनते ही आपके द्वारा दिए जाने वाले सर्विस या प्रॉडक्ट के बारे मे लोगो को समझ आ जाए। 
3. Unique Name: आपके Company का नाम Unique होना चाहिए, ताकि कोई दूसरी कंपनी आपके नाम को इस्तेमाल न कर सके। इसलिए , नाम डिसाइड करने एक पहले दूसरी कंपनियों और Trademarks का रिसर्च कर लें। 
4. Short and Simple: नाम सिम्पल और शॉर्ट होना चाहिए, ताकि लोग उसे आसानी से याद रख सके। साथ ही ऐसा नाम रखने जो बोलने मे भी आसान हो। 
5. Legal Considerations: कंपनी का नाम फ़ाइनल करने से पहले कानूनी मुद्दो का भी ध्यान रखें। जैसे कि Trademark और Copyright के लिए नाम Available है या नहीं।  
इन सब बातों को ध्यान मे रखकर आप अपने Private Company के लिए एक अच्छा सा नाम रख सकते हैं। 

ये भी पढ़े:

5/5 - (1 vote)

Table of Contents

Hi there! I'm a blogger and my main goal is to help people by sharing precise and valuable information through my blog.

6 thoughts on “कंपनी नाम आइडियाज जनरेटर & लिस्ट इन हिंदी 2023”

Leave a Comment

x