[Hindi] कंपनी नाम आइडियाज लिस्ट & जनरेटर 2024

company name ideas hindi

दोस्तों इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप किस चीज की कंपनी खोल रहे हैं लेकिन आपके कंपनी के नाम से आपके Brand इमेज पर जरूर फर्क पड़ेगा. इसीलिए आपको अपने कंपनी का नाम सोच-समझकर रखना चाहिए. 

अगर आपको अपने नए कंपनी के कोई अच्छा सा नाम आईडिया नहीं सूझ रहा हैं तो यह पोस्ट में आपकी मदद जरूर करेगा. यहां आपको कम्पनी नाम आईडिया लिस्ट के साथ बिजनेस नेम आइडिया जनरेट करने का टूल भी देंगे जिससे आप अपने बिजनेस का एक अच्छा-सा नाम रख सके। तो चालिए इस आर्टिकल को फटाफट शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं-  

कंपनी नाम रखने से पहले किन बातों का ध्यान रखें-

दोस्तों अगर आज से 50-60 पहले की बात की जाए तो उस टाइम पर किसी भी नई कंपनी के नाम in hindi में अपने फैमिली के नाम पर रख दिया जाता था जैसे टाटा, बिरला  या फिर अपने फैमिली के किसी मेंबर के नाम पर रख दिया जाता था. जैसे मर्सडीज कार का नाम कंपनी के मालिक ने अपने बेटी के नाम पर रखा था , इसी तरह निरमा कंपनी के मालिक ने भी अपने कंपनी का नाम अपनी बेटी के नाम पर रखा था. 

लेकिन आज के टाइम पर कम्पटीशन इतना बढ़ गया है कि इन तरीको से company ka naam रखने पर बिजनेस को सक्सेसफुल नहीं बनाया जा सकता है. इसलिए कंपनी का नाम रखने से पहले इन बातों का खास ध्यान रखिए-

1. कंपनी का नाम छोटा रखे- 

अगर आपके कंपनी का नाम छोटा होगा तो लोगो को कंपनी का नाम एक-दूसरे से बताने में आसानी होगा. उदाहरण के लिए– Paytm , TATA, OYO , Hero, OLA ,LAKME ये सभी ऐसे Brand है जिनका नाम छोटा ही है. 

2. टारगेट ऑडियंस 

आपके कंपनी के नाम की मीनिंग कुछ ऐसा होना चाहिए जिससे आपके प्रोडक्ट और Company Name बीच कुछ कनेक्शन समझ में आए. यानी कंपनी के नाम में Product/ Service झलकना चाहिए. और वह नाम आपके कस्टमर को कंपनी से भी कनेक्ट करता हो. मान लीजिए आप कपड़ा व्यवसाय के लिए अच्छा सा नाम ढूंढ रहे हैं तो आपको अपने कपड़े के व्यवसाय के लिए ऐसा नाम रखना चाहिए जो उस बिजनेस को पॉइंट करता हो इसके लिए आप बिजनेस नाम में कलेक्शन, फैशन, वस्त्रालय जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन अगर आप अपने कपड़ों के व्यवसाय के नाम में मिठाई वाले दुकान से संबंधित नाम रखेंगे तो वह बिल्कुल भी नहीं जमेगा क्योंकि वह नाम बिजनेस को पॉइंट ही नहीं कर रहा है. कहने का मतलब है कि आपको अपने कंपनी का नाम मीनिंगफुल रखना चाहिए जो आपके बिजनेस को दर्शाता हो. आपको कुछ कंपनी का नाम बता रहे है जो इस बात का जीता -जागता उदाहरण है कि कंपनी नाम के मीनिंग से कस्टमर के सोच पर क्या फर्क पड़ सकता है- 

1. नाइके (NIKE)              = विनिं
2. एमाज़ॉन (AMAZON)    = नदी 
3. गूगल (GOOGLE)        = 100 जीरो 
4. स्विगी (SWIGGY)        = फ़ूड फेस्टिवल 
5. रिलाइंस (RELIANCE)  = रिस्पांसिबल 

जब जेफ बोजोस अपने कंपनी का नाम सोच रहे थे तो सबसे पहले इन्होंने इसका नाम कडाब्रा (Cadabra) रखा था लेकिन कुछ लोग इसका गलत उच्चारण कर रहे थे इसलिए इन्होंने बहुत रिसर्च करने के बाद इसे बदलकर Amazon रख दिया.  बता दें कि Amazon दुनिया की सबसे बड़ी नदी के रूप में जानी जाती है और आज Amazon कंपनी भी दुनिया का सबसे बड़ा ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म है. 

3. पॉजिटिव एनर्जी 

अपने कंपनी के लिए आपने जो नाम चुना है अगर आप उससे खुश नहीं है तो इससे आप पॉजिटिव एनर्जी के साथ काम नहीं कर पाएंगे. इसीलिए जेफ बेजोस से अपने कंपनी का नाम चेंज कर दिया था क्योकि इससे खुश नहीं थे.  अपने कंपनी का नाम फाइनल करने से पहले एक बार खुद से जरूर सोच-विचार कर ले कि क्या सचमुच यह नाम आपको पसंद है. 

अगर आपको लगता है कि आपके कंपनी नेम से आपका कॉफिडेंट नहीं बढ़ पा रहा है तो आप उस नाम को मत रखिए क्योकि इससे आप पूरी मेहनत के साथ बिजनेस नहीं कर पाएंगे. कंपनी नेम को लेकर आपके मन में कुछ कमी खटकती रहेगी.

4 अपने कंपनी नाम आईडिया को टेस्ट करे. 

4.1 चेक करे आपका सोचा हुआ कंपनी नाम आईडिया अवेलेबल है या नही 

अपने कंपनी नाम के आइडियाज को Test करने के लिए आपको ministry of company Affairs के वेबसाइट में जाना होगा.

यहां आप टाइप करके सर्च करके देख सकते हैं कि कंपनी के लिए आपने जो भी नाम डिसाइड किया क्या आप उसे ले सकते हैं या नहीं , क्योकि अगर आप से किसी ने आप से पहले से ही उस नाम से कंपनी बना लिया होगा और जाने-अनजाने में आप भी वही नाम रख लेगे तो वो कंपनी आपके ऊपर क्लेम कर सकती है. 

4.2 ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन है जरूरी 

जब आप कन्फर्म कर ले कि इस नाम को पहले से किसी ने नहीं लिया है. तो इस नाम को बुक करने के लिए आप गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के ट्रेड मार्क रजिस्ट्रेशन वेबसाइट में आकर वह नाम रजिस्टर कर दे ताकि अगर भविष्य में कोई उसी नाम से कंपनी खोलता है तो आप क्लेम कर सके कि आपने इस नाम को पहले से ही रजिस्टर करवा रखा था. और यह कंपनी नाम आपके अलावा कोई दूसरा व्यक्ति यूज नहीं कर सकता है.  

4.3 डोमेन नेम रजिस्टर कीजिए. 

वेबसाइट के नाम को दूसरे शब्दों में डोमेन नेम कहते हैं. आज जितनी भी छोटी-बड़ी कंपनी हैं. उन सबका एक वेबसाइट है. जैसे coca cola.com, acccement. com , jio.com आदि. 

इस ऑनलाइन के युग में आपको अपना बिजनेस ऑनलाइन दिखाने के लिए एक वेबसाइट बनवाना पड़ेगा जो काफी आसान होता है. लेकिन आपके वेबसाइट का नाम आपके और कंपनी नाम का एकदम सेम होना चाहिए. 

इसके लिए आपको किसी Domain Name चेकर वेबसाइट में जाकर चेक करना होगा कि आपने आपने कंपनी के लिए जो वेबसाइट का नाम सोचा है, वह नाम अवेलेबल है या नहीं. 

 जब आपका कंपनी नेम आईडिया तीनो टेस्ट को पास कर ले तो आप अपने Company Ka Name Kya Rakhe के लिए उस नाम को फाइनल कर सकते हैं. 

Business Name Generator

Business Name Generator

कंपनी का नाम कैसे डिसाइड करे?

1. अपना विज़न क्लियर कीजिए.  

आपके कंपनी का बिजनेस जिस भी इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ हैं उसमे आपका टारगेट मार्केट क्या है ,अपने टारगेट मार्केट को आप क्या वैल्यू देने वाले हैं? जैसे चीजों का जवाब अगर आपको पता होगा तो आप बड़े ही आसानी से अपना विज़न बना लेगे

For Example– Amazon का विज़न कुछ इस तरह से है-  

To Be Earth Most Centric Company Where Customer Can Find And Discover Anything They Might Want To Buy Online.”

जैसे कि हमने आपको बताया था Amazon का नाम दुनिया की सबसे बड़ी नदियों में आता है , इसलिए Amazon कंपनी का विज़न भी कुछ ऐसा ही है- “हम इस दुनिया की एक ऐसी Company होंगे जहां से Customer को अपने जरूरत की वो हर चीज मिल सके जिसे वो Online खरीद चाहता है।” 

इस Business Vision मे उन्होने ये नहीं कहा है कि हम खूब पैसा कमाएंगे। क्योकि पैसा तो By Product चीज है। इसीलिए आपको भी अपना कंपनी नाम कुछ ऐसा रखना चाहिए जिसमें आपका Business Vision झलकता हो

2. अपना मिशन क्लियर कर ले

क्या आप अपने बिजनेस को किसी एक राज्य तक ही सीमित रखना चाहते हैं? अगर आप आने वाले 10 सालो में अपने बिजनेस को दूसरे राज्यों में भी शुरू करना चाहते है. तो कंपनी का नाम रखने से पहले अपना मिशन जरूर से क्लियर कर ले. 

कंपनी नाम आइडियाज लिस्ट | Company Name Suggestions In Hindi

names for construction company

names for cleaning company + website name

names for interior design company

names for trading company

names for travel company

Clothing Brands Company name ideas

Hindi Names For Real Estate Company

Company name ideas for Food Brands

Beauty and Wellness company name ideas

Technology company name ideas

Fitness company name ideas

Education company name ideas

Travel and Hospitality company name ideas

Home and Decor company name ideas

Sports company name ideas

Media and Entertainment company name ideas

कंपनी नाम आइडियाज लिस्ट In English

अगर आप और भी कंपनी नाम आइडियाज in English में चाहते हैं तो इसके लिए आपको इंटरनेट में कई Website मिल जाएगे जो आटोमेटिक कंपनी नाम जनरेट कर देती  है. 

आप इनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं- Company Name Ideas Generator In English

जब आप अपने कंपनी के लिए 30-40 कंपनी नेम आईडिया की लिस्ट तैयार कर तो इसके बारे में अपने फैमिली या आस-पड़ोस के लोगो से फीडबैक जरूर ले ले.  

अक्सर लोग इस तरह के प्रश्न पूछते हैं-

कंपनियों के नाम कैसे होते हैं? 

किसी भी कंपनी का नाम कई तरह से रखा जा सकता हैं लेकिन यह नाम आमतौर पर उनके बिजनेस और ब्रांडिंग से रिलेटेड होते हैं। हम आपको कुछ कॉमन तरीको के बारे मे बता रहे हैं जिससे आप अपने कंपनी का नाम रख सकते हैं-  
1. Founder के नाम से : कई कंपनियों का नाम उनके फाउंडर के नाम से रखा जाता है जैसे कि माइक्रोसॉफ्ट, टाटा, बिरला आदि. 
2. Descriptive नाम : यह नाम उनके प्रोडक्ट लया बिजनेस से रिलेटेड होता है जैसे Apple, Amazon, PayPal आदि. 
3. नया नाम : कई कंपनी ने खुद के लिए एक नया नाम बनाया है जैसे कि Google, Yahoo, Kodak आदि. 
4. संक्षित्प नाम : कई कंपनी अपने नाम को शार्ट फॉर्म में रखते हैं जैसे IBM (International Business Machines), HP (Hewlett-Packard) आदि 
5. Geographic location: कुछ कंपनी अपने नाम में अपने हेडक्वार्टर का नाम शामिल करते हैं जैसे   Tokyo Disneyland, New York Times आदि .
इसके अलावा भी कई कंपनी ने अपने नाम को और भी यूनीक तरीके से रखा है जैसे  FedEx, Coca-Cola, Nike आदि. 

मैं कंपनी का नाम कैसे ढूंढूं?

कंपनी का नाम ढूँढने के लिए काफी क्रिएटिव और स्ट्रैटेजिक थिंकिंग की जरूरत होती है। आगे हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने कंपनी के लिए अच्छा नाम ढूंढ सकते हैं-
1. समझिए कि आपकी कंपनी किस सेक्टर मे है और क्या काम करती है।  आपका नाम इस फील्ड से रिलेटेड होना चाहिए। 
2. आपके टार्गेटेड आडियन्स को ध्यान मे रखते हुए नाम ढूढ़ें और आप अपने कंपनी के लिए जो भी नाम चुने वह आसानी से याद रखने वाला होना चाहिए। 
3. Company के Logo और Tagline को ध्यान मे रखते हुए सोचे कि कौन-सा कंपनी नाम सबसे अच्छा रहेगा। 
4. ऑनलाइन Domain Availability का भी ध्यान रखें। जब आप अपने कंपनी के लिए कुछ नाम आइडिया सोच ले तो चेक करें कि वो नाम ऑलरेडी किसी और ने रजिस्टर तो नहीं कर रखा है।  
5. Naming experts और Branding Professional से सलाह लें।उनके पास ऐसी टैक्नीक होते हैं जो आपको अच्छा नाम Suggest कर सकते हैं।  
6. एक बार नाम Decide करने के बाद , उसका  Copyright और Trademark भी Register कर लें। 
इन सभी Tips को ध्यान मे रखते हुए आप अपने Company के लिए अच्छे नाम ढूंढ सकते हैं।  

मैं अपनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का नाम कैसे रख सकता हूं?

Private Company का नाम रखने के लिए आपको कुछ Tips दे रहे हैं आप इन्हे Follow करें- 
1. Name Availability Check: सबसे पहले आपको अपने राज्य के Department Of Corporations Website पर जाकर Company name availability चेक करना होगा। अगर आपका नाम वहाँ Available है तो आगे बढ़ने के लिए तैयार हो जाए।  
2. Relevant Name: आप अपने Company का नाम Industry के हिसाब से रखें, जिससे कि आपकी कंपनी का नाम सुनते ही आपके द्वारा दिए जाने वाले सर्विस या प्रॉडक्ट के बारे मे लोगो को समझ आ जाए। 
3. Unique Name: आपके Company का नाम Unique होना चाहिए, ताकि कोई दूसरी कंपनी आपके नाम को इस्तेमाल न कर सके। इसलिए , नाम डिसाइड करने एक पहले दूसरी कंपनियों और Trademarks का रिसर्च कर लें। 
4. Short and Simple: नाम सिम्पल और शॉर्ट होना चाहिए, ताकि लोग उसे आसानी से याद रख सके। साथ ही ऐसा नाम रखने जो बोलने मे भी आसान हो। 
5. Legal Considerations: कंपनी का नाम फ़ाइनल करने से पहले कानूनी मुद्दो का भी ध्यान रखें। जैसे कि Trademark और Copyright के लिए नाम Available है या नहीं।  
इन सब बातों को ध्यान मे रखकर आप अपने Private Company के लिए एक अच्छा सा नाम रख सकते हैं। 

ई कॉमर्स बिजनेस के लिए क्या नाम रखें?

बात करें आपको ई कॉमर्स बिजनेस का क्या नाम रखना चाहिए तो यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करेगा कि आप क्या बेचना चाहते हैं. अगर आपको ई कॉमर्स बिजनेस के लिए नाम चाहिए तो आप इस फार्मूला के इस्तेमाल कर सकते हैं
फॉर्मूला कुछ इस तरह से है बिजनेस का प्रकार + बोलचाल में सबसे बड़ा इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द + उस  बिजनेस के लिए मौजूद डोमेन एक्सटेंशनअन्य पोर्टल का नाम. आइए आपको ई-कॉमर्स बिजनेस के लिए कुछ बिजनेस नेम आईडियाज देते हैं- 
BuySasta.com
 Kharidari.com
ShopDost.com
SaleSathi.com
DealMela.com
BargainBazaar.com
PurchaseParade.com
TradeTadka.com
DiscountDukaan.com
BuyNJoy.com
ShopSangam.com

ये भी पढ़े:

17 thoughts on “[Hindi] कंपनी नाम आइडियाज लिस्ट & जनरेटर 2024”

Leave a Comment