पंचायत लेवेल गैस एजेंसी | Apply और कमाई की पूरी जानकारी

क्या आप पंचायत लेवेल गैस एजेंसी लेनी की सोच रहे हैं , लेकिन जानकारी न होने की वजह से आप इस कन्फ़्युशन मे है कि पता नहीं पंचायत लेवेल गैस एजेंसी कैसे लेते हैं , इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और क्या कुछ Process होगा? 

तो अब आप इन सारी उलझनों से बाहर आ जाइए क्योकि आज के इस पोस्ट मे आपको पंचायत लेवेल गैस एजेंसी कैसे कैसे लेना है पूरी जानकारी दी जाएगी।

तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं-

फ्री पंचायत लेवल गैस एजेंसी कैसे खोले के लिए काबिलियत [Eligibility]

अगर आप पंचायत लेवेल गैस एजेंसी लेना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ पैरामीटर बनाए गए हैं। अगर आप इन पैरामीटर पर खरा उतरते हैं तो आपको पंचायत लेवेल गैस एजेंसी मिल सकता है। वो पैरामीटर या Eligibility Criteria इस तरह है- 

  • Age- आपकी Age 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। 
  • पढ़ाई-लिखाई- आपने किसी मान्यता प्राप्र्त यानि Recognised Bord से अपनी 10 th या 12 th की पढ़ाई पूरी की होनी चाहिए । 
  • गाँव का निवासी होना- आप जिस गाँव मे पंचायत लेवेल गैस एजेंसी लेना चाहते हैं तो इसके लिए जरूर है कि आप वहाँ के निवासी हो। नहीं तो आपको पंचायत लेवेल गैस एजेंसी मिलने के Chances कम है। 
  • Computer Knowledge- जी हाँ , पंचायत लेवेल गैस एजेंसी लेने के आपको Computer चलाने का Basic Knowledge तो होना ही चाहिए। इसके साथ ही आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन, एक फिंगर प्रिंट स्कैनर और प्रिंटर होना चाहिए।
  • CSC सर्टिफिकेट – अगर आप पंचायत लेवेल गैस एजेंसी कैसे ले? के लिए Apply करना चाहते हैं तो आपके पास एक CSC यानि Common Service Center की ID होना चाहिए। 

अगर आपके पास यह ID है तो अच्छी बात  है ,नहीं तो आप इसे बनवा सकते हैं या खुद से बना सकते है ।

लेकिन कैसे ? तो चलिए अब जानते हैं कि-

पंचायत लेवेल गैस एजेंसी कैसे ले? के लिए CSC ID कैसे बनाए?  

तो CSC ID बनवाने के लिए आपके कुछ Important Documents होना चाहिए तभी आप CSC ID बनवा सकते हैं और फिर पंचायत लेवेल गैस एजेंसी ले सकते हैं। 

CSC ID बनवाने के लिए Documents- 

ये Documents की जरूरत आपको तब पड़ेगी जब आप CSC ID के लिए Online Application Form भरेगे। 

CSC ID बनवाने के लिए Documents के नाम इस तरह से है- 

क्र.Documents Name 
1.आधार कार्ड या वोटर कार्ड 
2.पैन Card 
3.Passport Size फोटो 
4.Bank Account Detail 
5.कैंसिल चेक (बैंक पासबुक का )

अगर आपके पास ये सभी Documents हैं तो अब जानते हैं कि-

CSC ID से पंचायत लेवेल गैस एजेंसी कैसे ले? के लिए Apply करने का Process क्या है?

CSC ID से पंचायत लेवेल गैस एजेंसी कैसे ले? के लिए आपको Online Apply करना होगा। वो कैसे करना है आगे बताया जा रहा है- 

स्टेप-1  Official Website मे जाइए।

तो CSC ID से पंचायत लेवेल गैस एजेंसी के लिए Apply करने के लिए आप सबसे पहले आपको services.csccloud.in की वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप-2 Detail भरिए।

यहाँ आपके बारे मे कुछ Basic और Important Information मागी जाएगी। CSC ID के लिए आपको ये जानकारी भरनी होगी।पूरी जानकारी देने के बाद एक बार चेक जरूर कर ले कि सब कुछ सही से भरा है या नहीं। 

स्टेप-3 Payment करिए।

CSC ID बनवाने का यह सबसे Last और Important Step है ,क्योकि अगर आप इसे 

मिस कर देते हैं तो आपकी CSC ID नहीं बनेगी। और न ही आपको पंचायत लेवल गैस एजेंसी मिल पाएगा। 

तो यहाँ आपको 1,000 रूपए का Payment करना होगा। अगर आप Online Payment कर सकते हैं तो ठीक है नहीं तो ये Process आप किसी दूसरे CSC Center मे जाकर करवा सकते हैं। वो अपने CSC Wallet से Online Payment कर देगे। लेकिन इसके लिए कुछ Extra पैसे देने पड़ेगे क्योकि यही उनकी कमाई का जरिया। 

स्टेप-4 Verification करिए

CSC ID के लिए Payment वगैरह हो जाने के बाद एक-आध दिन मे CSC वालों की की तरह से आपको एक फोन कॉल आयेगा जिसके जरिए वो आपका CSC ID वेरिफ़ाई करेगे।  

जब आपके CSC ID मिल जाए तो आप ग्राम पंचायत लेवल गॅस एजेंसी ले सकते है।

CSC Registration Status कैसे चेक करे?

अगर आप जानना चाहते हैं कि जिस CSC ID के लिए आपने 1000 रूपए का Payment किया है , उसका Status क्या है? तो आपकी आगे इसी की जानकारी दी जा रही है-  

स्टेप-1 Official Website मे जाइए।

अपने CSC ID का Status चेक करने के लिए उसी Website मे जाइए जहां से आपने CSC ID के लिए Apply किया है। 

स्टेप-2 Apply Now या आवेदन करे का ऑप्शन ढूंढिए। 

Website मे आ जाने के बाद आपको Apply Now या आवेदन करे का ऑप्शन ढूँढना है और फिर इस पर क्लिक कीजिए। 

स्ट्पे-3 चेक Status

इसके बाद आपके सामने चेक स्टेटस का Option भी दिखाई देगा। अब इस पर क्लिक कीजिए। 

स्टेप-4 Reference Number डालिए।

चेक Status पर क्लिक करते ही आपके समाने एक छोटा सा Form खुलकर आएगा। इसमे आपको वह Reference Number डालना है जो आपको CSC ID के लिए Apply करते समय मिला है। और स्क्रीन पर दिख रहे है Captcha Code लिखकर Submit कर दीजिए। 

स्टेप-5 CSC Registration Status चेक करिए।

जब आप स्टेप-4 को Successfully Complete कर लेते हैं तो आपके सामने आपके CSC Registration का Status खुलकर आ जाएगा।  

Note- जब आपका  CSC ID बन जाए तो इसे आपको Time-Time पर Renew करवाना होगा, क्योकि इसका एक Expiry Date होता है। जो उसी Official Website से हो जाता है। 

अगर आपने अपना CSC ID Renew नहीं कराया तो आप CSC के Eligible नहीं रहेगे। 

जब आपका CSC ID बन जाए तो आप अपने जिले के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से Contact करिए कि सर मै CSC ID के जरिए अपने गाँव मे पंचायत लेवल गैस एजेंसी खोलना चाहता हूँ। 

ध्यान रहे कि आपको अपने जिले के उसी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से Contact करना जिसकी आप गैस एजेंसी लेना चाहते हैं। 

For Example – अगर आप भारत गैस की गैस एजेंसी लेना चाहते हैं तो अपने जिले के भारत गैस डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से Contact करेगे। 

इसी तरह अगर आप इंडेन गैस की गैस एजेंसी खोलना चाहते है तो आप अपने जिले के इंडेन गैस डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से Contact करेगे। 

ये डिस्ट्रिक्ट मैनेजर Related Company के गैस एजेंसी Distributor से आपका Agreement करा देगे। 

फिर Distributor आपको गैस की टंकी Supply करेगा। तो इसके लिए आप Godown और एक Office बनवा लीजिएगा। 

और हाँ ,CSC ID के जरिए पंचायत लेवल गैस एजेंसी लेने के लिए आप तभी Contact करे जब आपके Area के 10-12 किलो मीटर मे कोई दूसरा बंदा CSC ID से पंचायत लेवल गैस एजेंसी न लिया हो।  

नोट:- CSC ID  से पंचायत लेवल की गैस एजेंसी के लिए Apply करने से पहले एक बार इसकी Term Condition और Eligibility Criteria को ध्यान से जरूर पढ़ लें।

FAQ : अक्सर लोग इस तरह के Questions पूछा करते हैं- 

CSC का Full Form क्या है?

Ans: CSC का फुल फॉर्म “Common Service Center” होता है।

CSC किसे कहते हैं?

Ans: यह एक ऐसा Computer Center है जिसके जरिए सरकार की ई-सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों या जो पहुँच से दूर हैं , उन तक पहुंचाया जाता है।   

CSC (Common Service Center) मे क्या काम करने होते हैं? 

Ans: CSC मे कई तरह के Online काम किए जाते हैं जैसे कि- 
पासपोर्ट बनाना। 
बीमा, सरकारी और अर्धसरकारी से जुड़े काम। 
जन्म प्रमाण पत्र बनाना। 
मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार करना। 
सरकारी स्कीम के लिए आवेदन जमा करना।
ई-नागरिक और ई-जिला से जुड़ी सेवाए देना। 
पेंशन सेवा, NIOS  रजिस्ट्रेशन। 

पंचायत लेवेल गैस एजेंसी [निष्कर्ष] 

जब आपका CSC ID बन जाए तो इसके जरिए आप पंचायत लेवल गैस एजेंसी ले सकते हैं। और पंचायत लेवल गैस एजेंसी लेकर महीने 10-15 हजार रूपए तक कमा सकते हैं।  वैसे आपकी यह कमाई ज्यादा भी हो सकती है जो कि आपके Sell पर Depend करेगा। 

अगर आप मुफ्त में CSC गैस एजेंसी की डीलरशिप लेना चाहते है तो आपको CSC ID बनवाना होगा। आप CSC ID बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है।और CSC ID कैसे बनवाना है इसकी जानकारी आपको मिल चुकी है।  

इसके अलावा आप इन कंपनी की Agency लेकर भी Agency Business शुरू कर सकते हैं

क्र.Product / Service Name Company Name
1.और Cement Agency मे अल्ट्राटेक सीमेंट की एजेंसी ले सकते हैं।
2.Other Agency BusinessFortune Oil की एजेंसी, मेडिकल एजेंसी, राजश्री पान मसाला की एजेंसी

Agency का Business करने के लिए आप इनमे से किसी भी Company की Agency ले सकते हैं।

Leave a Comment